Muzaffarnagar-युवाओं व किसानों के लिए बजट में रखा गया विशेष प्रावधानः सोमेंद्र तोमर
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)उत्तर प्रदेश के उर्जा राज्यमंत्री एवं जनपद मुजफ्फरनगर के प्रभारी सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि केन्द्रिय सरकार द्वारा घोषित बजट मे सभी वर्गो के लिए विशेष ध्यान रखा गया है। खासकर किसानो एवं युवा वर्ग के लिए बजट मे विशेष प्रावधान किया गया है।
गांधी नगर स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए मंत्री सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा जो बजट जारी किया गया है। उसमे 2047 भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की कोशिश की गई है। केन्द्र सरकार द्वारा बीपीएल कार्ड धारकों के लिए खाद्यान्न योजना एवं आयुष्मान योजना चलाई जा रही है। अगले पांच वर्षो तक खाद्यान्न निशुल्क वितरित किया जाएगा।
जारी बजट मे एक करोड घरों को सोलर उर्जा मुफ्त देने लक्ष्य रखा गया है। जिसमें प्रत्येक घर को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का प्रावधान रखा गया है। उन्होने बताया कि 2014 मे हम देश की 10 वीं अर्थ व्यवस्था थे और जीडीपी बढने के कारण हम पांचवे स्थान पर आ गए हैं। हमारा प्रयास है कि 2029 तक हम विश्व की तीसरी अर्थ व्यवस्था बन जाएगे। उन्होने कहा कि एक करोड युओ को रोजगार देने का लक्ष्य है। उन्हे शिक्षा ऋण भी उपलब्ध कराया जाएगा। सरकार ने पांच सौ कम्पनियों को युवाओं को इंटरशिप देने का लक्ष्य रखा हैं।
उन्होने कहा कि किसानों को उनकी फसल के लिए एमसीपी बढाकर दी जाएगी। तथा किसान की औसत आये बढाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होने यह भी कहा कि किसानो को ऑर्गेनिक खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
जिससे अच्छी-फसल तो मिलेगी ही नागरिकों का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। प्रेसवार्ता मे भाजपा जिलाध्यक्ष डा.सुधीर सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल, पालिकाध्यक्ष श्रीमति मीनाक्षी स्वरूप, भाजपा नेता गौरव स्वरूप, पूर्व विधायक अशोक कंसल, भाजपा नेता पवन अरोरा, मीडिया प्रभारी अचिन्त मित्तल, हरीश अहलावत, विजय सैनी आदि मौजूद रहे।