मीरापुर/Muzaffarnagar की मुन्तजिर कॉलोनी में जलभराव का आतंक! गंदे पानी के तालाब में तब्दील हुई सड़कें, बढ़ रहा डेंगू-मलेरिया का खतरा
मीरापुर। (Muzaffarnagar)। कस्बे की मुन्तजिर कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर जलभराव की समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है। स्थानीय निवासियों का जीवन दूभर हो चुका है, क्योंकि बीते एक साल से जलनिकासी व्यवस्था पूरी तरह से ठप पड़ी है। यह सड़क मीरापुर हाईवे के थाना क्षेत्र के सामने स्थित है, लेकिन गंदे पानी के जमाव ने इसे एक बदबूदार तालाब में बदल दिया है।
बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी परेशान
स्थानीय लोगों का कहना है कि घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर जमा होकर एक भयानक दृश्य पैदा कर देता है। स्कूली बच्चों को कीचड़ और गंदे पानी में से गुजरना पड़ता है, जबकि बुजुर्गों के लिए तो यह स्थिति और भी दर्दनाक है। राहगीरों को भी इस जलभराव से गुजरने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
मच्छरों का अड्डा बनी कॉलोनी, बीमारियों का बढ़ता खतरा
गंदे पानी के लगातार जमा रहने से मच्छरों और अन्य हानिकारक कीटों ने यहां डेरा जमा लिया है। डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया और अन्य जलजनित बीमारियों का खतरा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि नगर पंचायत मीरापुर ने इस गंभीर समस्या की ओर से आँखें मूंद रखी हैं।
कई बार शिकायत के बाद भी नहीं हुआ कोई समाधान
कॉलोनी के लोगों ने बार-बार नगर पंचायत और प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायत पत्र भेजकर इस समस्या के समाधान की मांग की है। विधायक मिथलेश पाल और उपजिलाधिकारी जयेंद्र सिंह को भी ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
स्थायी समाधान की मांग
निवासियों का कहना है कि निजाम के मकान से लेकर एहसान के मकान तक करीब 500 मीटर के दायरे में दोनों ओर नालियों का निर्माण किया जाए। साथ ही, सड़क की मरम्मत कराई जाए ताकि लोगों को आवागमन में दिक्कत न हो।
प्रशासन से उम्मीद
क्षेत्रवासियों को उम्मीद है कि प्रशासन जल्द ही इस समस्या पर संज्ञान लेगा और आवश्यक कदम उठाएगा। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो स्थानीय लोग बड़े प्रदर्शन की तैयारी में हैं।
इस मामले में दानिश कुरैशी, निजाम सक्का, वशिला सलमानी, अनस कुरैशी, अहसान कुरैशी, अमन कुरैशी, कमर जहां, समीर, इमरान, अंजुम, बाबू, आशीष, दिलशेर मालिक सहित कई लोगों ने अपनी आवाज बुलंद की है।