उत्तर प्रदेश

Prayagraj News: हंडिया से सपा प्रत्याशी Hakim Lal Bind पर लोगों को पैसा बांटने का आरोप

Prayagraj News:  समाजवादी पार्टी  के उम्मीदवार और मौजूदा विधायक हाकिम लाल बिंद (Hakim Lal Bind) पर वोटरों के बीच पैसे बांटकर उन्हें लुभाए जाने का आरोप लगा है. वोटरों को पैसे बांटे जाने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो और विपक्षी प्रत्याशी की शिकायत पर पुलिस ने सपा के तीन नेताओं समेत करीब दर्जन भर लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इन सभी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के तहत केस दर्ज किया गया है.

 मामला प्रयागराज के हंडिया विधानसभा क्षेत्र के हंडिया कस्बे का ही है और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो दस फरवरी का बताया जा रहा है. हंडिया सीट से विधायक और सपा उम्मीदवार हाकिम लाल बिंद ने कस्बे में स्थित अपने चुनाव कार्यालय में एक इलाके के लोगों की बैठक बुला रखी थी. बैठक कार्यालय की छत पर हुई. बैठक खत्म होने के बाद जितने लोग सीढ़ी से नीचे उतर रहे थे, उन सभी को पांच-पांच सौ रुपये के नोट बांटे जा रहे थे.

Viral वीडियो में नहीं दिख रहे हैं Hakim Lal Bind

इस दौरान किसी ने पैसे बांटे जाने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि हंडिया सीट के सपा नेता रमाकांत विश्वकर्मा, अभिमन्यु यादव और भवन यादव समेत कई दूसरे लोग सीढ़ियों से नीचे उतरते लोगों में पैसे बांट रहे हैं.

हालांकि वायरल वीडियो में विधायक हाकिम लाल बिंद नजर नहीं आ रहे हैं. वायरल वीडियो के आधार पर हंडिया के ही पूर्व विधायक और इस चुनाव में निषाद पार्टी से चुनाव लड़ रहे बीजेपी गठबंधन के उम्मीदवार प्रशांत सिंह ने ट्विटर और ई-मेल के जरिये चुनाव आयोग और स्थानीय अफसरों को शिकायत भेजकर उनसे कार्रवाई की मांग की है.

प्रशांत सिंह की शिकायत

प्रशांत सिंह की शिकायत के बाद सरकारी अमला हरकत में आया और उसने सपा के तीन नेताओं रमाकांत विश्वकर्मा, अभिमन्यु यादव और भुवन यादव को नामजद करते हुए दस अज्ञात लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया है. अफसरों का कहना है कि इस मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

शिकायतकर्ता पूर्व विधायक और निषाद पार्टी के उम्मीदवार प्रशांत सिंह का कहना है कि मौजूदा विधायक अपनी हार की डर से बौखला गए हैं, इसी वजह से अब वोटरों के खरीद-फरोख्त में जुट गए हैं.

बीजेपी की साजिश 

Hakim Lal Bind ने इसके पीछे बीजेपी की साजिश बताई है. उनका कहना है कि जिस समय उनके दफ्तर में कोई नहीं था, उसी दौरान बीजेपी के लोगों ने वहां पहुंचकर ड्रामा रचा और उसका वीडियो बना लिया. हालांकि उनके पास इस बात का कोई जवाब नहीं था कि वीडियो में उनके पदाधिकारी कैसे नजर आ रहे हैं.

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20054 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × three =