नगरपालिका परिषद की बोर्ड बैठक मे सभी नगर के सौन्दर्य तथा विकास कराये जाने आदि प्रस्ताव हुए पास
मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद की बोर्ड बैठक मे सर्वसम्मति से सभी प्रस्ताव पास हुए। पालिका बोर्ड बैठक के मे नगर के सौन्दर्य तथा विकास कराये जाने आदि विभिन्न प्रस्ताव शामिल रहे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज नगर पालिका सभागार मे आयोजित पालिका बोर्ड बैठक पेश हुए सभी 29 प्रस्तावों को सर्व सम्मति के साथ पास कर दिया गया।
बोर्ड बैठक मे पहुंचने पर पालिकाध्यक्ष श्रीमति अंजू अग्रवाल के भाजपा मे शामिल होने पर पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया। बोर्ड बैठक मे सर्वसम्मति से तय हुआ कि नगर मे 7 स्थानो पर पालिका की दुकानो का निर्माण किया जायेगा।
तथा नगर क्षेत्र मे 27 पार्को गांधी पार्क प्रेमपुरी,सदर बाजार पार्क, मुनीम कालोनी पार्क, कचहरी आफिसर कालेनी पार्क, पालिका भवन पार्क, गायत्री पार्क जाट कालोनी, लक्ष्मण विहार-1, लक्ष्मण विहार पार्क-2, लक्ष्मण विहार पार्क-3, कल्याणपुरी पार्क-1,श्याम विहार कालोनी पार्क,स्टेट बैंक कालोनी पार्क, फ्रैण्ड कालोनी पार्क आदि के सौन्दर्यकरण का कार्य भी जल्द ही शुरू होगा।
बैठक के दौरान नगर के अहिल्याबाई चौक के सौन्दर्यकरण पर हुए खर्च के भुगतान का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पास हो गया। बैठक के दौरान नगर के ईदगाह के समीप महाराणा प्रताप की मुर्ति स्थापित कराये जाने का प्रस्ताव भी पेश किया गया।
बताया जाता है कि बैठक मे मौजूद कुछ सभासदो ने इसका विरोध किया। जिस कारण एक बार को हंगामे की स्थिती बन गई।
लेकिन बाद मे वोट के आधार पर इस पर निर्णय की सहमति बनी। बताया जाता है कि ईदगाह पर महाराणा प्रताप की मुर्ति की स्थापना के प्रस्ताव के पक्ष मे 36 सभासदो ने सहमति जताई
विपक्ष मे 17 सहमति शामिल रहे। जिसके चलते आपसी सहमति बनने पर यह प्रस्ताव भी पारित हो गया।
इस दौरान पालिकाध्यक्ष सहित पालिका प्रशासन से जुडे अधिकारी,स्टैनो गोपाल त्यागी तथा सहित समस्त सभासदगण मौजूद रहे।
