Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत ऑनलाईन आवेदन की अर्हताएं

पिछडा वर्ग कल्याण विभाग के अन्तर्गत संचालित पूर्वदषम् छात्रवृत्ति/दषमोत्तर छात्रवृत्ति योजना वर्श 2020-21 मे अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक वर्ग को छोडकर) के छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत ऑनलाईन आवेदन करने की प्रक्रिया षिक्षण सत्र माह 01 जुलाई 2020 से गतिमान है, जिसकी अर्हताएं निम्नलिखित हैः-

1. ऐसे अभ्यार्थी जिनके माता-पिता/अभिभावकों की समस्त स्त्रोतां से वार्षिक आय रूपये 2.00/- लाख से अधिक न हो।
2. एक ही माता-पिता/अभिभावको के सभी बच्चे योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
3. इस योजना के अधीन छात्रवृत्ति पाने वाला कोई भी छात्र अन्य कोई छात्रवृत्ति नही लेगा। यदि छात्र को पहले से ही कोई अन्य छात्रवृत्ति मिल रही है या वह अन्य छात्रवृत्ति लेना चाहता है तो उसे दोनो मे से एक छात्रवृत्ति, जो उसके लिए अधिक लाभप्रद हों, के लिए अपना विकल्प देना होगा।
4. बैंक खाता छात्र/छात्रा के नाम से ही होना चाहिए।
5. आवेदन पत्र मे उपजाति का उल्लेख अवश्य होना चाहिए।
6. आय, सामान्य निवास व जाति प्रमाण पत्र बोर्ड ऑफ रेवेन्यू से ऑनलाइन सत्यापित होना चाहिए तथा हाई स्कूल का अनुक्रमांक प्रत्येंक दशा में सही हो जिसका सत्यापन माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाईट से सत्यापित होना चाहिए।
7. छात्र द्वारा ऑनलाईन आवेदन पत्र मे आय एवं जाति का क्रमांक एवं आवेदन संख्या तथा हाईस्कूल का अनुक्रमांक व बैंक खाता का कोई भी अंक छूटना नही चाहिए।
8. छात्र द्वारा ऑनलाईन आवेदन पत्र मे भरी जाने वाली समस्त सूचनाएं त्रुटि रहित व पूर्ण रूप से सत्य हों।

इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र शासन की वेबसाईट Scholarship.up.nic.in पर लॉगिन करके ऑनलाईन आवेदन आवेदन किया जायेगा। शासन द्वारा निर्गत समय सारिणी के अनुसार पूर्वदशम् छात्रवृत्ति कक्षा 09-10 के छात्र/छात्राओं द्वारा आवेदन करने की अन्तिम तिथि 20 अगस्त 2020 नियत है।

एवं छात्रों द्वारा किये गये ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कापी वांछित संलग्नको सहित शिक्षण संस्था मे जमा कराने की अंतिम तिथि, आवेदन पत्र भरने के 06 दिन के अन्दर विलम्बतम 26 अगस्त 2020 तक नियत है। एवं शिक्षण संस्थान द्वारा 25 जुलाई से 31 अगस्त 2020 तक ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित किया जाना है।

इसी प्रकार दशमोत्तर छात्रवृत्ति कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के छात्र/छात्राओं द्वारा आवेदन करने की अन्तिम तिथि 25 अगस्त 2020 नियत है। एवं छात्रों द्वारा किये गये ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कापी वांछित संलग्नको सहित शिक्षण संस्था मे जमा कराने की अंतिम तिथि, आवेदन पत्र भरने के 07 दिन के अन्दर विलम्बतम 01 सितम्बर 2020 तक नियत है।

एवं शिक्षण संस्थान द्वारा 02 अगस्त से 07 सितम्बर 2020 तक ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित किया जाना है। आवेदन पत्र मे सही-सही प्रविष्टियों को भरने का उत्तरदायित्व सम्बन्धित छात्र/छात्राओं का होगा। छात्रों द्वारा ऑनलाईन भरे गये आवेदन का फाईनल प्रिन्ट आउट लिया जायेगा। उक्त लिया गया

प्रिन्ट आउट आवश्यक अभिलेखों सहित शिक्षण संस्था मे निर्धारित तिथि तक अनिवार्य रूप से छात्र द्वारा जमा किया जायेगा, जिसकी पावती (रसीद) शिक्षण संस्था द्वारा अभ्यार्थी को प्रदान की जायेगी। इस योजना की विस्तृत जानकारी कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, विकास भवन, मुजफ्फरनगर से प्राप्त की जा सकती है।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15080 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + 3 =