Rahul Gandhi ने प्रज्वल रेवन्ना को लेकर मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को पत्र लिखा
Rahul Gandhi ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े मामले में पीड़िताओं को हर तरह की सहायता मुहैया कराने को कहा है. Rahul Gandhi ने पत्र में लिखा कि मैं आपसे पीड़ितों को हर संभव सहायता देने का अनुरोध करता हूं. यह सुनिश्चित करना हमारा सामूहिक कर्तव्य है कि इन जघन्य अपराधों के लिए जिम्मेदार सभी पक्षों को सजा दी जाए.
कर्नाटक के पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना और उनके बेटे प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ एक और मामला दर्ज किया गया है जो अपहरण का है. पुलिस की ओर से इस संबंध में जानकारी दी गई है. पुलिस ने कहा है कि नया मामला गुरुवार रात को दर्ज किया गया है. हासन जिले की होलेनरसीपुरा सीट से जनता दल (सेक्यूलर) विधायक रेवन्ना देश के पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा के पुत्र और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बड़े भाई हैं.
इससे पहले कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने शुक्रवार को कहा कि जनता दल (सेक्युलर) के विधायक एवं पूर्व मंत्री एच डी रेवन्ना को उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न और अपहरण के मामलों के सिलसिले में दूसरा नोटिस भेजने का काम किया गया है. उल्लेखनीय है कि रेवन्ना के बेटे एवं हासन से जद (एस) सांसद प्रज्वल रेवन्ना भी बलात्कार और यौन उत्पीड़न के मामलों का सामना कर रहे हैं.