खेल जगत

International T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ 100 विकेट हासिल करने वाले Rashid Khan

Rashid Khan  टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज़ 100 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ शारजाह के मैदान पर मोहम्मद हाफिज का विकेट हासिल करते ही राशिद 100 विकेटों के माइलस्टोन तक पहुंच गएं. राशिद इस माइलस्टोन तक पहुंचने के लिए 53 मैच खेले हैं.

दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पिनर ने 6.18 की इकॉनमी रेट के साथ अब तक गेंदबाजी की हैं और उनका स्ट्राइक रेट 11.8 की है. दुनिया के बहुत ही कम गेंदबाज़ों की इकॉनमी और स्ट्राइक रेट इतनी अच्छी है.

https://twitter.com/ESPNcricinfo/status/1454132695055933441?ref_src=twsrc%5Etfw

पाकिस्तान के खिलाफ हाफिज को पवेलियन भेजने से पहले राशिद खान ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म को लगभग आउट कर दिए थें. अम्पायर ने बाबर आज़म को एलबीडब्ल्यू करार देने  के बाद बल्लेबाज़ ने रिव्यु लिया , और इसमे देखा गया कि गेंद लेग स्टंप के बाहर जा रही थी. 

Rashid Khan की गेंद पर बाद मे एक आसान कैच भी छूटा. लेकिन इसके बाद भी अपने स्पेल की आखरी गेंद पर उन्होंने बाबर आज़म को क्लीन बोल्ड कर दिया. Rashid Khan ने पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद हफीज को पवेलियन भेजकर टी20 इंटरनेशनल मैच में विकेटों का शतक पूरा कर लिया. 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 14898 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × five =