आतंकियों से मुठभेड में मुजफ्फरनगर का लाल मोहित बालियान शहीद, शोक में डूबा पूरा जनपद
मुजफ्फरनगर। जम्मू कश्मीर के राजौरी पुंछ में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड में जनपद के भौराकलॉ थाना क्षेत्र के गांव गढी नौआबाद निवासी जवान मोहित बालियान शहीद हो गया। आज सुबह जम्मू कश्मीर – हेड क्वार्टर से फोन पर परिजनों को जानकारी दी गई।
इसके बाद से पूरे गांव व क्षेत्र में शोक की लहर है। मुजफ्फरनगर के ग्राम गढीनौआबाद का निवासी मोहित बालियान पुत्र तारा सिंह वर्ष 2015 में सेना में भर्ती हुआ था वर्तमान में उनकी पोस्टिंग पुंछ राजौरी सेक्टर में थी।शहीद मोहित बालियान के पारिवारिक सदस्य जिला पंचायत सदस्य अजय बालियान ने बताया कि सुबह परिवारजनों को राजोरी से मोहित के बेस कैंप से आए फोन पर बताया गया कि मोहित बालियान आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हो गया है।
इसके अलावा कोई अन्य जानकारी नहीं दी गई। वह लगातार इधर से फोन मिला रहे हैं लेकिन विस्तृत जानकारी नहीं हो पा रही है। मोहित के शहीद होने के समाचार के बाद गांव गढ़ी नौआबाद सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। जिला पंचायत सदस्य अजय बालियान ने बताया कि अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिली है और न ही यह पता चला है कि मोहित का शव गांव में किस समय तक पहुंचेगा।
मोहित का एक बड़ा भाई है जो विकलांग है। अभी किसी भाई की शादी नहीं हुई है। एक बहन है जिसकी शादी हो चुकी है।गढी नौआबाद निवासी ताराचंद सिंह के 23 वर्षीय पुत्र मोहित बालियान वर्ष 2015 में मुजफ्फरनगर के चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में कराई गई सैन्य भर्ती में शामिल हुए थे।
यहां से चयन होने के बाद वह सेना में जवान बन गए। पहली तैनाती राजस्थान में हुई थी। बताते हैं कि डेढ़ वर्ष पूर्व मोहित को जम्मू-कश्मीर भेजा गया था। वर्तमान में वह जम्मू के पुंछ में 39-आरआर राष्ट्रीय बटालियन में तैनात थे।
