देश के शहीद हुए जवानों को सादर श्रद्धांजलि, चायनीज उत्पाद का उपयोग न करें – सुधीर गर्ग एडवोकेट
चीन की सेना के साथ हुए खूनी संघर्ष में अपने अदमय साहस व वीरता का परिचय देते हुए देश के शहीद हुए जवानों को सादर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर चीन सरकार के खिलाफ लोगों ने जमकर आक्रोश व्यक्त किया।
पूर्व नगर विधायक श्री अशोक कसंल ने चायनीज सामान का बहिष्कार करने का आह्वान किया। उन्हांने लोगो को संकल्प दिलाया कि भविष्य में चीन निर्मित किसी भी सामान व मोबाईल एप का प्रयोग नहीं करेंगे
इस अवसर पर सभी ने एक सुर में चीन को आर्थिकनुकसान पहुंचाकर सबक सिखाने का आह्वान करते हुए अपने मोबाईल से सभी चीन निर्मित एप को मोबाइल से डिलीट कर दिया।भारत विकास परिषद विवेक शाखा द्वारा समाज के विभिन्न प्रबुद्धजनों को साथ लेकर भारतीय सैनिकों की शहादत को नमनकरते हुए मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की, इस दोरान शहीदों के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
सभा की अध्यक्षता भारतविकास परिषद विवेक शाखा के संस्थापक श्री सुधीर गर्ग के द्वारा की गई, उन्होंने अपने सम्बोधन में देश के वीर जवानों पर कायरता पूर्ण हुए हमले की निंदा की। साथ ही चायनीज उत्पाद का उपयोग न करने के लिए लोगां को जारूगक करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर पूर्व नगर विधायक श्री अशोक कंसल ने कहा कि चीन के इस कृत्य की कडे शब्दों में निंदा की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश एकमत है ऐसे में उन्होंने चीन का उत्पादों का बहिष्कार करने की अपील की तथा लोगों से मोबाइल से सभी चायनीजएप के प्रयोग न करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर भाविप के जिला अध्यध्क्ष शशिकांत मित्तल ने भारतीय सैनिकां की धोखे से जानलेने वाले चीनी सैनिकों के विरूद्ध कार्यवाही व चायनीज सामान के आयात पर रोक लगाने की भारत सरकार से मांग की। कार्यक्रम कासंचालन शाखा अध्यक्ष श्री अचिन कंसल ने किया
उन्होंने कहा कि जनता सरकार के साथ है, चीन को उसी की भाषा में जवाब दियाजाना चाहिए तथा शाखा सचिव श्री राजीव गर्ग ने सभी का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री मुकेश बिदं ल, श्री निधिशराज गर्ग, श्री राजीव गर्ग, श्री राजकुमार अग्रवाल, श्रीमती सगींता अग्रवाल, श्रीमती अलका सिंह, अजय शर्मा का सहयागे रहा।
इस अवसर पर श्री अनिल लोहिया, श्री पवन सिंघल,श्री आशुतोष स्वरूप, डा0 ओमबीर सिंह, शैशव अग्रवाल, अमित सिंघल, संजय अग्रवाल, मनोज गोयल, प्रवीण शर्मा, वैभव त्यागी, रक्षित,तरूण त्यागी, आशीष गोयल, आशु रहेजा सहित बडी संख्या में भारत विकास परिषद के लोग उपस्थित रहे।

