Sant Kabir Nagar: कैबिनेट मंत्री Sanjay Nishad पर हमला, नाक पर चोट आई
Sant Kabir Nagar कैबिनेट मंत्री Sanjay Nishad पर हमला किया गया है जिसमें उन्हें चोट पहुंची है. बताया जा रहा है कि मंत्री की नाक पर चोट आई है. समाजवादी पार्टी के समर्थकों पर हमले का आरोप लगाया जा रहा है. रात में मंत्री और उनके समर्थक आरोपियों पर एक्शन को लेकर अस्पताल में धरने पर बैठ गए.
कैबिनेट मंत्री Sanjay Nishadने अपने ऊपर हुए हमले को लेकर कहा कि पुलिस ने पर्याप्त सुरक्षा नहीं दी हुई थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वे एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए संत कबीर नगर पहुंचे थे. इस दौरान निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री निषाद व उनके समर्थकों पर अज्ञात लोगों ने अचानक हमला कर दिया.
#WATCH संतकबीरनगर में कैबिनेट मंत्री पर हमला मंत्री संजय निषाद की नाक पर लगी चोट #SantKabirNagar #SanjayNishad pic.twitter.com/cp31acRm6i
— News & Features Network (@newsnetmzn) April 22, 2024
हमले में Sanjay Nishad को नाक में चोट आई जिसकी तस्वीर सामने आई है. वहीं, घटना से नाराज सांसद प्रवीण निषाद व पार्टी के तीनों विधायक अपने समर्थकों के साथ जिला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने हमलावरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, Sanjay Nishad पर 20-25 लोगों ने हमला किया जिसके बाद नाक से ब्लीडिंग होने लगी. हमले के तुरंत बाद समर्थक उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. डॉक्टरों ने उनका इलाज किया और नाक पर पट्टी लगाई. इसके बाद संजय निषाद और उनके समर्थक अस्पताल और पुलिस चौकी के बाहर धरना देने के लिए बैठ गये.

