वैश्विक

Italy के राष्ट्रपति बने रहेंगे Sergio Mattarella, 759 वोट हासिल किए.

Italy में Sergio Mattarella को ही फिर से राष्ट्रपति के तौर पर चुना गया है. सर्जियो मत्तारेल्ला दूसरे कार्यकाल के लिए भी चुन लिए गए हैं. राष्ट्रपति सर्जियो मत्तारेल्ला के पहले कार्यकाल का समय फरवरी की शुरुआत में ही खत्म होने वाला था. इटली की पार्टियों ने शनिवार को निवर्तमान राष्ट्रपति सर्जियो मत्तारेल्ला के लिए एक और कार्यकाल के लिए भारी मतदान किया.

चुनाव में जीत के लिए 505 से अधिक वोट हासिल करने थे लेकिन 80 वर्षीय मत्तारेल्ला ने आश्चर्यजनक रूप से 759 वोट हासिल किए. संवैधानिक अदालत के पूर्व न्यायाधीश  ने कई बार राष्ट्रपति सर्जियो मत्तारेल्ला (Sergio Mattarella ) को दूसरे कार्यकाल के लिए सेवा देने से इनकार किया था.

बेहतर उम्मीदवार को खोजने में विफल

लेकिन शनिवार को इटली के राजनीतिक दलों की ओर से बेहतर उम्मीदवार को खोजने में विफल रहने के बाद उनका रास्ता साफ हो गया. सर्जियो मत्तारेल्ला राष्ट्रपति पद के दूसरे कार्यकाल के लिए बुधवार या फिर गुरुवार को शपथ ले सकते हैं.

संवैधानिक विशेषज्ञ गेटानो अजजारिटी (Gaetano Azzariti) ने पहले बताया था कि सर्जियो मत्तारेल्ला को पूरे सात साल के कार्यकाल के लिए चुना जाएगा लेकिन वो इससे पहले इस्तीफा दे सकते हैं.

मैक्रॉन ने Sergio Mattarella को बधाई दी

उधर इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी (Mario Draghi) ने कहा कि देश के लोगों के लिए बहुत ही चौंकाने वाली खबर है. वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन (Emmanuel Macron ) ने सर्जियो मत्तारेल्ला को बधाई दी है.

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15035 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 3 =