उत्तर प्रदेश

Shamli: विदाई मीटिंग में नेताजी Mulayam Singh Yadav ने मोदी को फिर से सत्ता में आने का आशीर्वाद दिया था: Sanjeev Balyan

Meerut Karnal Highway पर  केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि Mulayam Singh Yadav का निधन बड़ी क्षति है। उन्हें धरतीपुत्र कहा जाता था, वह पीढ़ी के नेता थे, जहां नेता आम आदमी से मिलकर चलते थे।

Sanjeev Balyan ने कहा कि संसद परिसर में लगातार उनसे बातचीत होती रहती थी और पार्टी लाइन से हटकर कई मुद्दों पर चर्चा होगी। बालियान ने कहा कि उनका बहुत बड़ा हृदय था पार्लियामेंट के आखिरी सत्र के आखिरी दिन उन्होंने विदाई मीटिंग में मोदी को फिर से सत्ता में आने का आशीर्वाद दिया था। ऐसा कार्य कोई बड़े दिल वाला व्यक्ति भी कर सकता।

Sanjeev Balyan ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ Mulayam Singh Yadav  के व्यक्तिगत रिश्ते थे और प्रधानमंत्री उनका बेहद सम्मान करते थे और मुलायम सिंह यादव भी पार्टी लाइन से हटकर उनके पास जो भी जाता था सभी को स्नेह व अपना आशीर्वाद प्रदान करते थे। साथ में उन्होंने कहा कि नेताजी को धरती पुत्र इसलिए कहा का है

क्योंकि एक जमीन से जुड़े हुए नेता थे। Mulayam Singh Yadav  पहलवान उसके बाद एक शिक्षक के रूप में सेवा करने के बाद वे राजनीति के उस मुकाम तक पहुंचे, फिर भी जमीन से जुड़े रहे। आज बहुत से नेता पुत्र ऐसे हैं जिन्हें राजनीति विरासत में मिली है। लेकिन मुलायम सिंह यादव संघर्ष से नेता बने तीन बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने बड़े नेता रहे.

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − four =