वैश्विक

Sheik Hasina का तीन दिवसीय कार्यक्रम तय, बांग्लादेश में 2023 में हैं आम चुनाव

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री Sheik Hasina के पांच सितंबर से तीन दिवसीय भारत दौरा करने की संभावना है और इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी बातचीत के केंद्र में क्षेत्रीय स्थिरता और रक्षा सहयोग का मुद्दा प्रमुख रहेगा. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.  इस दौरे की जानकारी रखने वाले विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, ‘हमने Sheik Hasina का कार्यक्रम लगभग तय कर लिया है और उनके तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर पांच सितंबर को दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है. वर्ष 2019 के बाद यह हसीना का पहला भारत दौरा है.’

नाम न उजागर करने की शर्त पर अधिकारी ने कहा कि श्रीलंका के आर्थिक हालात और रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच वार्ता के दौरान लंबित और नियमित द्विपक्षीय मुद्दों के अलावा दक्षिण एशिया में रक्षा सहयोग और स्थिरता के मुद्दे पर सबसे अधिक जोर रहेगा. वैश्विक आर्थिक संकट के कारण अपनी अर्थव्यवस्था पर मंडराते खतरे के मद्देनजर ढाका ने अपने विदेशी मुद्रा भंडार को स्थिर करने के लिहाज से कर्ज के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आइएमएफ) का दरवाजा खटखटाया है. इसके पहले अधिकारियों ने कहा था कि बांग्लादेश चाहता है कि भारत-बांग्लादेश व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (सीईपीए) के लिए बातचीत की पहल शुरू हो.

दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग पिछले महीने उस समय बातचीत का केंद्र बना, जब भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने इस अटकल के बीच बांग्लादेश का दौरा किया कि बांग्लादेश के सैन्य बलों को और अधिक भारतीय हथियार मिल सकते हैं.

अधिकारी ने कहा कि साझा तीस्ता जल समेत सीमा पार बहने वाली अन्य नदियों की धाराओं के अनसुलझे मामलों के साथ-साथ भारतीय क्षेत्र के रास्ते नेपाल और भूटान से मोटर चालित वाहनों की आवाजाही को वार्ता के दौरान पेश करने की योजना है. उन्होंने कहा कि ढाका रेल संपर्क बढ़ाने और दोनों देशों के बीच तीन और ट्रेन सेवाओं को बहाल करने के लिए भी उत्सुक है. इसके अलावा बांग्लादेश वर्ष 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध तक इस्तेमाल किये गये पुराने मार्गों के पुनरुद्धार काे इच्छुक है.

अधिकारी ने कहा कि दूसरी ओर भारत भी स्पष्ट रूप से संपर्क के मुद्दे खासकर पारगमन मुद्दे पर चर्चा करने के लिए इच्छुक है, ताकि हाल ही में बनाये गये पद्मा सेतु से लाभ उठाया जा सके. यह सेतु मोंगला बंदरगाह सहित दक्षिण-पश्चिमी बांग्लादेश को देश के बाकी हिस्सों के साथ-साथ भारत से जोड़ता है.

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15066 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 − 1 =