Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

भजन संध्या में शनि की महिमा का हुआ गुणगान

मु6 2 |जफ्फरनगर। चरथावल मोड स्थित सिद्धपीठ श्री शनिधाम मंदिर के प्रागंण में वार्षिकोत्सव (मेले) के सातवें दिन प्रातः के समय हवन पूजन के साथ सम्पन्न यज्ञ में पूर्ण आहूति दी गयी तत्पश्चात महाआरती हुई और इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य यजमान के रूप में मनमोहन जैन, राजीव जैन उपस्थित हुए।
उपरोक्त जानकारी देते हुए शनिधाम मंदिर समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं मेला प्रभारी शरद कपूर ने बताया कि विगत रात्रि श्री शनिधाम मंदिर के प्रागंण में शनि भजन संध्या सम्पन्न हुई। जिसमें मंच का संचालन रमेश केस्टो ने किया। टी सीरिज के कलाकारों अर्जुन वासु, गायक जनेश्वर शर्मा, प्रिया श्रीवास्तव दिल्ली ने शनिदेव की स्तुति-महिमा पर आधारित धार्मिक भजन व नृत्य प्रस्तुत किये। इस अवसर पर अंकित झा के ग्रुप ने शनिदेव के ऊपर आधारित अनेक झाकियां प्रस्तुत की। इस कार्यक्रम में वेदी पूजन व महाआरती में मुख्य यजमानों के रूप में समाजसेवी सुनील ग्रोवर, डा. संतवीर पुंडीर, सभासद विकल्प जैन, रिषी सागर, वेदपाल गहलौत, प्रदीप अरोरा उपस्थित हुए। देर रात्रि तक चली इस भजन संध्या में शनि भक्तों ने धार्मिक भजनों का भरपूर आंनद लिया। रमेश केस्टो आर्ट ग्रुप की ओर से इस धार्मिक संध्या का आयोजन किया गया था।

                       शनिधाम में हवन-पूजन, विशाल भंडारा आयोजित                                                     
श्री शनि मंदिर समिति के अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा, महासचिव मुकेश चौहान, कोषाध्यक्ष नरेंद्र पंवार ने मेले की समाप्ति व सफल आयोजन में योगदान हेतु सभी धर्म प्रेमी जनता का आभार व्यक्त किया। मेला समिति की ओर से वरिष्ठ उपाध्यक्ष शरद कपूर, विपिन ढींगरा, अनिल तोमर, प्रियांशु तोमर, प्रबुद्ध भारद्वाज, संदीप मित्तल, डा. संजय अग्रवाल, देवेंद्र चौहान, राजीव धीमान, मलखान सैनी, शैलेंद्र शर्मा, मुख्य सेवक अमित कश्यप, सतीश, आशीष, रवि, अनिल, सेवक सुंदरलाल शर्मा सहित अन्य सदस्यों ने व्यवस्था बनाये रखी एवं मंदिर में आये हुए सभी शनिभक्तों को प्रसाद का वितरण कराया।

शनिदेव का पंचामृत अभिषेक, महाआरती के साथ छप्पन भोग लगाये

मुजफ्फरनगर। श्री शनिधाम मंदिर के वार्षिकोत्सव (मेले) के छठे दिन चरथावल मोड स्थित श्री शनिधाम मंदिर प्रागंण में प्रातः के समय मानव कल्याण परिषद द्वारा सुंदरकांण्ड महायज्ञ सम्पन्न हुआ। जिसके मुख्य यजमान ठेकेदार अशोक तायल रहे। इसके उपरांत दोपहर में भगवान शनिदेव का पंचामृत अभिषेक किया गया। 31 यजमानों ने घी, नील, दूध, दही, शहद आदि से शनिदेव को स्नान कराया। नवरात्रों के प्रथम शनिवार होने के कारण श्रद्धालुओं की आज शनिधाम पर भारी भीड़ रही। समस्त पूजन आदि कार्य पंडित संतोष मिश्रा व पंडित केशवानंद ने सम्पन्न कराये। कार्यक्रम में महाआरती के उपरांत भगवान शनिदेव को छप्पन प्रकार का भोग लगाया गया और बाद में प्रसाद का वितरण किया गया।
इससे पूर्व पांचवे दिन की रात्रि में धार्मिक रागिनियों का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें वेदी पूजन व महाआरती में मुख्य यजमान डा. संजीव बालियान, कपिल देव अग्रवाल, सत्यप्रकाश रेशू, सत्यपाल सिंह पाल, सत्येंद्र चौधरी, सुधीर सैनी और विकल्प जैन ने पूजा अर्चना में भाग लिया। मुख्य कलाकार ईश्वर शर्मा, पूनम चौधरी ने विभिन्न ऐतिहासिक धार्मिक प्रसंगों पर रागिनियां प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन रमेश केस्टो ने किया।
मेला समिति की ओर से इस अवसर पर दर्शकों के लिए शानदार व्यवस्था बनाये रखी गयी। संरक्षक अशोक ढींगरा, अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शरद कपूर, महामंत्री मुकेश चौहान, कोषाध्यक्ष नरेंद्र पंवार के अलावा राजीव धीमान, देवेंद्र चौहान, डा. संजय अग्रवाल, अनिल तोमर, अनुज चौधरी, मलखान सैनी, संजय गोयल, विपुल शर्मा, संदीप मित्तल, अमित कश्यप, सतीश, आशीष, रवि, अनिल, सेवक सुंदरलाल शर्मा आदि ने पूरे समय मेले में रहकर अपना योगदान दिया। मंच का संचालन रमेश केस्टो ने किया।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

One thought on “भजन संध्या में शनि की महिमा का हुआ गुणगान

  • Hi! I could have sworn I’ve been to this website before but after browsing through some of the post I realized it’s new to me. Nonetheless, I’m definitely glad I found it and I’ll be book-marking and checking back often!

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + 19 =