Religious

व्यापार, दुकान की प्रगति हेतु कुछ साधन

ग्यारह गोमती चक्रों , तीन कोड़िया , एक ताम्बे या अन्य धातु का कोई सिक्का को लाल कपड़े में बांधकर कार्यस्थल की चौखट पर लटका दें ताकि ग्राहक उसके नीचे से निकलें ।

यह कार्य सोमवार , बुधवार या शुक्रवार के ही दिन करे ।

उपरोक्त वस्तुओं को लाल वस्त्र में बांधते हुए
।।ॐ गं गणपतये।। तीन बार ,
।।ॐ नमः शिवाय।। पांच बार ,
।।ॐ नमो भगवते वासुदेवाय ।।तीन बार ,
।।ॐ नमो महालक्ष्मी।। पाँच बार

जाप करते हुए बांधना चाहिए इससे व्यापार में तेजी आने लगती हैं ।

🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸

🌼 दुकान अथवा व्यवसाय की शुरुआत करते समय चांदी की एक कटोरी में धनिया व एक कपूर की टिक्की डालकर उसमें चांदी की लक्ष्मी – गणेश की मूर्ति रख दें ।

इस कटोरी को पूर्व दिशा की ओर स्थापित करें । दुकान खोलते ही पांच अगरबत्तियों से इनका पूजन करने से दुकान और व्यवसाय में उत्तरोत्तर वृद्धि होती है ।

🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸

🌼लाभ की प्राप्ति कपूर और रोली को जलाकर उसकी राख बना लें । फिर उस राख को गल्ले में रखें । इससे व्यापार में वृद्धि होगी ।

🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸

🌼 यदि व्यवसाय में निरंतर हानि हो रही हो तो वट वृक्ष की जड़ लाकर उसे रेशमी धागे में बांधकर दुकान के मुख्य द्वार के पास लटका दें ।

अगर रेशमी धागे को लाल चंदन से रंग लिया जाए तो शीघ्र ही हानि दूर होकर लाभ होने लगता है ।

🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸

🌼 दुकान, व्यायसायिक स्थान ,निवास स्थान पर झाड़ू कोई स्थान निश्चित करे ।

स्थान ऐसा होना चाहिए जिससे कि झाड़ू किसी को भी दिखाई नहीं देनी चाहिए । ऐसा करने से व्यपारिक हानि जो हो रही होगी वह रुक जायेगी

 

Contact- Guru Ji- 9837131872 

Religious Desk

हमारे धार्मिक सामग्री संपादक धर्म, ज्योतिष और वास्तु के गूढ़ रहस्यों को सरल और स्पष्ट भाषा में जनमानस तक पहुँचाने का कार्य करते हैं। वे धार्मिक ग्रंथों, आध्यात्मिक सिद्धांतों और पारंपरिक मान्यताओं पर आधारित लेखन में विशेषज्ञता रखते हैं। उनका उद्देश्य समाज में सकारात्मकता फैलाना और लोगों को आध्यात्मिकता के प्रति जागरूक करना है। वे पाठकों को धर्म के विविध पहलुओं के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं, ताकि सभी लोग अपने जीवन में मूल्य और आस्था का समावेश कर सकें।

Religious Desk has 278 posts and counting. See all posts by Religious Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 − nine =