व्यापार, दुकान की प्रगति हेतु कुछ साधन
ग्यारह गोमती चक्रों , तीन कोड़िया , एक ताम्बे या अन्य धातु का कोई सिक्का को लाल कपड़े में बांधकर कार्यस्थल की चौखट पर लटका दें ताकि ग्राहक उसके नीचे से निकलें ।
यह कार्य सोमवार , बुधवार या शुक्रवार के ही दिन करे ।
उपरोक्त वस्तुओं को लाल वस्त्र में बांधते हुए
।।ॐ गं गणपतये।। तीन बार ,
।।ॐ नमः शिवाय।। पांच बार ,
।।ॐ नमो भगवते वासुदेवाय ।।तीन बार ,
।।ॐ नमो महालक्ष्मी।। पाँच बार
जाप करते हुए बांधना चाहिए इससे व्यापार में तेजी आने लगती हैं ।
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
🌼 दुकान अथवा व्यवसाय की शुरुआत करते समय चांदी की एक कटोरी में धनिया व एक कपूर की टिक्की डालकर उसमें चांदी की लक्ष्मी – गणेश की मूर्ति रख दें ।
इस कटोरी को पूर्व दिशा की ओर स्थापित करें । दुकान खोलते ही पांच अगरबत्तियों से इनका पूजन करने से दुकान और व्यवसाय में उत्तरोत्तर वृद्धि होती है ।
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
🌼लाभ की प्राप्ति कपूर और रोली को जलाकर उसकी राख बना लें । फिर उस राख को गल्ले में रखें । इससे व्यापार में वृद्धि होगी ।
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
🌼 यदि व्यवसाय में निरंतर हानि हो रही हो तो वट वृक्ष की जड़ लाकर उसे रेशमी धागे में बांधकर दुकान के मुख्य द्वार के पास लटका दें ।
अगर रेशमी धागे को लाल चंदन से रंग लिया जाए तो शीघ्र ही हानि दूर होकर लाभ होने लगता है ।
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
🌼 दुकान, व्यायसायिक स्थान ,निवास स्थान पर झाड़ू कोई स्थान निश्चित करे ।
स्थान ऐसा होना चाहिए जिससे कि झाड़ू किसी को भी दिखाई नहीं देनी चाहिए । ऐसा करने से व्यपारिक हानि जो हो रही होगी वह रुक जायेगी
Contact- Guru Ji- 9837131872

