चेयरपर्सन श्रीमती अंजू अग्रवाल का लक्ष्य, शहर में लगेंगे 5296 वृक्ष
मुज़फ्फरनगर। आज पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया। प्रदेश सरकार के द्वारा वृक्षारोपण कार्य हेतु निर्धारित लक्ष्य के अनुसार १ जुलाई से ७ जुलाई तक वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा हुआ है
इसके तहत नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर का ५२९६ वृक्षों को लगाने का लक्ष्य निर्धारित है इस कड़ी में १ जुलाई से ही शहर के विभिन्न स्थानों पर पालिका द्वारा वृक्ष लगाने का कार्य चल रहा है
आज पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल के द्वारा गांधी वाटिका प्रेमपुरी में क्षेत्रीय सभासद प्रवीण पीटर एवं हेमराज सिंह अधिशासी अधिकारी, डॉ अतुल कुमार नगर स्वास्थ्य अधिकारी, राजेंद्र योगी वाटिका सुपरवाइजर, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी, कार्यालय अधीक्षक पुरन चंद के साथ वृक्षारोपण किया गया
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष द्वारा अपने संबोधन में कहा गया की वृक्षों से हमें ऑक्सीजन मिलती है और ऑक्सीजन से ही जीवन चलता है द्यइसलिए हम सभी को वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभागी होना चाहिए तथा वृक्षों का संरक्षण करना हम सब का परम कर्तव्य होना चाहिए।

