सरकारी स्कूल के बच्चो को भी शिक्षको ने ऑनलाइन पढ़ाना किया शुरू
चरथावल। ग्राम नगला राई स्थित कम्पोजिट विद्यालय में आनलाइन कक्षा चलाने की पहल शुरू हो गई है ग्राम नगला राई के शिक्षकों ने इस अभियान को शुरू किया है।
चरथावल के ग्राम नंगला राई स्थित कम्पोजिट विद्यालय प्राईमरी व जूनियर हाईस्कूल में आनलाइन कक्षा चलाने की पहल शुरू की गयी है स्कूल के शिक्षक मास्टर मौ०आसिफ ने बताया कि लोकडाउन में पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए स्कूल के शिक्षकों ने बच्चों का ग्रुप बनाकर उन्हें वाट्सएप के जरिए पढ़ाने की योजना बनाई है।
व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सर्वप्रथम सभी बच्चों को पहले पाठ पढने को दिया जाता है,फिर उसे अच्छी तरह से समझने के लिए वीडियो की मदद ली जाती है उसके बाद अभ्यास कार्य दिया जाता है
और ग्रुप पर ही कार्य देखा जाता है। बच्चों को अपने नए सत्र की शिक्षा व्हाटसप पर ही पढ़ने को मिल रही है किताबों के पाठों को आसानी से पढाने,समझाने व समझने के लिए सभी को व्हाटसप ही पढ़ाया जा रहा है ।
बच्चे व्हाटसप की सहायता से कक्षा एक से पांच तक के सभी विषयों को आसानी से वीडियो के माध्यम से अपने मोबाइल में ही पढ़ रहे हैं। साथ ही विद्यालय के सभी शिक्षकों के सहयोग से प्रतिदिन बच्चों को हर विषय के कुछ प्रश्नों को करने के लिए दिया जाता है। बच्चे अपनी कापी पर प्रश्नों को हल कर के उसकी फोटो खींच कर पुनः विद्यालय ग्रुप पर डाल देते हैं।
जिससे संबंधित विषय के अध्यापक कापी को चेक करते हैं। सहायक अध्यापक अपने अपने घर से बच्चों को पढ़ा रहे हैं।प्रधानाध्यापक मौ०इकराम ने बताया कि बच्चो की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए यह बहुत अच्छी पहल है। अन्य स्कुलो को भी इसका अनुसरण करना चाहिए।
