पूर्णतः खंडन – बीडीसी धर्मेन्द्र कुमार प्रजापति का अपहरण नहीं हुआ
मुजफ्फरनगर। बीडीसी धर्मेन्द्र कुमार प्रजापति ने अपने अपहरण के आरोपों का पूर्णतः खंडन करते हुए कहा कि उनका किसी ने भी कोई अपहरण नहीं किया है वे अपनी मर्जी से अपने मामा के यहां रह रहे है।उल्टे उन्होंने आरेप लगाया कि उनके अपहरण का प्रचार करने वालो ने खुद की माता और पत्नी को बंधक बना रखा है और उनसे उनकी फोन पर बात नहीं होने दे रहे है।
मुजफ्फरनगर।बघरा प्रमुख चुनाव में @OfficialBKU व @RLDparty का सँयुक्त प्रदर्शन. बीडीसी सदस्य को अगवा किये जाने के नाम पर प्रदर्शन, अगवा बताया गया बीडीसी सदस्य धर्मेंद्र कुमार ने वीडियो जारी कर लगा रहा परिजनों से बात करवाने की गुहार। @muzafarnagarpol pic.twitter.com/evB9yLDaep
— News & Features Network (@mzn_news) June 14, 2021
महावीर चौक स्थित एक रेस्टोरेंट में भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला की मौजूदगी में बघरा क्षेत्र के गांव ढिंढावली निवासी एवं वार्ड 69 से बीडीसी मैम्बर धर्मेन्द्र कुमार प्रजापति ने कहा कि कुछ विपक्षी लोग उनके अपहरण के आरोप लगाते हुए तितावी थाने पर धरना प्रदर्शन कर रहे है।
उनका अपहरण नहीं हुआ है वे अपनी मर्जी से सुरक्षा की दृष्टि से अपने मामा के यहां जौहली स्थित गांव में रह रहे है। उल्टे उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि उनके बार-बार फोन करने के बावजूद उनकी पत्नी और माता से बात नहीं होने दी जा रही है।
उनका फोन विपक्षियों ने अपने कब्जे में कर रखा है। उनका तो अपहरण नहीं हुआ उनकी माता और पत्नी को बंधक बना रखा है यही नहीं गत दिवस उसकी माता व पत्नी को उनके गांव ढिंढावली से बुलाकर तितावी में अरविंद प्रधान के घर पर रखा गया।
उन्होंने कहा कि वे भाजपा के कार्यकर्ता है और अपनी मर्जी से भाजपा को वोट देंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने कहा कि भाजपा एक अनुशासन की पार्टी है। इस पार्टी में जो भी समर्थन देने आता है उसका स्वागत है।
बीडीसी धर्मेन्द्र ने भाजपा में आस्था व्यक्त करते हुए उनके ही प्रत्याशी को वोट देने की बात की है। बघरा क्षेत्र से प्रमुख पद के दांवेदार गौरव पीनना ने कहा कि धर्मेन्द्र के अपहरण के बाद पूरी झूठी है। जबकि विपक्षीगणों ने उनके परिवार को बंधक बना रखा है। एसओ तितावी सहित विपक्ष के लोग टेलीफोन पर उनकी धर्मेन्द्र के परिवार से बात नहीं होने दे रहे है।
प्रशासन इस बात की जांच करे। उन्होंने यह भी बताया कि बीडीसी धर्मेन्द्र विपक्षियों के खिलाफ मंगलवार को एसएसपी के यहां एक तहरीर देगा और अपने परिजन जिन्हे विपक्षियों ने बंधक बना रखा है उन्हे छुडाने की मांग करेंगे और विपक्षियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही कराने की बात होगी। प्रेसवार्ता में धर्मेन्द्र एवं गौरव के समर्थक व भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।