संपादकीय विशेष

कमर तोड़ महंगाई: आसमान छू रहे खाद्य सामग्रियों के दाम, गरीब की हांडी में दाल नहीं

मुजफ्फरनगर। बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है। महंगाई का सबसे अधिक असर घर की रसोई पर पड़ रहा है। पिछले दो माह में रसोई गैस सिलेंडर में तीन बार पचास-पचास रुपये की वृद्धि हो चुकी है।

खाद्य तेल, खाद्य वस्तुएं खासकर दालें, प्याज-लहसुन व चायपत्ती के दाम भी आसमान छू रहे हैं। आम आदमी की हांडी में तो दाल गलनी भी बंद हो गई है। खाद्य सामग्रियों में महंगाई की मार पड़ने से आम आदमी की जेब और ढीली होती जा रही हैं। महंगाई ने आम आदमी की कमर को तोड़कर रख दिया है। पिछले दो माह में खाद्य तेल व रिफाइंड के दाम में 50 रुपये प्रति लीटर, चायपत्ती के दाम में 100 रुपये प्रति किलोग्राम तथा दालों के दामों में 10 रुपये प्रति किलोग्राम तक की बढ़ोतरी हो गई है।

बढ़ती महंगाई से गरीब, मजदूर व आम आदमी परेशान है। पिछले दो माह से दलहन व तिलहन के दाम आसमान छू रहे हैं। गरीब की हांडी में दाल नहीं पक रही है। सब्जी, घी, तेल, रिफाइंड, चाय, गैस सिलेंडर आदि के दामों में भारी बढ़ोतरी हो चुकी है। महंगाई की मार से आम जन परेशान है। सरसों तेल 95 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 150 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है।

पीली सरसों का तेल तो 200 रुपये लीटर मिल रहा है। सरसों तेल का टीन (15 किलोग्राम) जो 1200 रुपये का था, वह अब बढ़कर 1900 रुपये में मिल रहा है। रिफाइंड तेल के एक लीटर का पैक 80 रुपये से बढ़कर 130 रुपये, चाय के 250 ग्राम के पैकेट पर 25 से 30 रुपये की बढ़ोतरी हो गई।

दालों के दामों में तो दो माह पूर्व ही बढ़ोतरी हो गई थी। फल व सब्जियों के दाम भी पीछे नहीं हैं। मध्यम दर्जे की दाल के थोक व फुटकर भाव दाल थोक भाव फुटकर भाव दाल मलका 62-66 70-75 मसूर दाल 84-88 90-95 दाल चना 57-60 65-68 उड़द काली 87-92 95-100 उड़द धुली 95-100 100-110 अरहर 82-86 95-100 मूंग धोया 95-98 105-115 मूंग छिलका 92-97 105-110 देशी चना 53-55 60-65 राजमा 84-88 90-100 छोले 70-73 80-85 (नोट- भाव प्रति किलोग्राम रुपये में हैं।)

फलों के फुटकर भाव फल भाव अनार 150-200 सेब 125-150 संतरा 100-120 अंगूर 80-100 अमरूद 50-60 चीकू 50-60 (नोट- भाव प्रति किलोग्राम रुपये में हैं।) सब्जियों के फुटकर भाव सब्जियां भाव प्याज 45-50 लहसुन 125-150 गोभी 12-15 गाजर 20-25 भिडी 80-100 टमाटर 20-25 खीरा 35-40 बैंगन 35-40 अरवी 50-60 (नोट रू भाव प्रति किलोग्राम रुपये में है)

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 3 =