संपादकीय विशेष

नवरात्र व रमजान माह शुरू होने के साथ ही फल-सब्जियों के दामों में भारी उछाल

मुजफ्फरनगर। नवरात्र व रमजान माह शुरू होने के साथ ही फल-सब्जियों के दामों में अचानक उछाल आ गया है। सब्जियों में जहां आलू व नींबू के दामों में एक ही दिन में दाम के काफी बढ़ोतरी हुई है।

वहीं, लगभग सभी फलों में दस से ३० रुपये किलो तक का इजाफा हो गया है।नवरात्र महोत्सव मंगलवार से शुरू हो गए हैं। वहीं, बुधवार से मुस्लिमों का पवित्र रमजान माह भी शुरू हा गया।

इन दोनों प्रमुख त्योहारों में आलू व नींबू सब्जियों के साथ ही फलों की भी सर्वाधिक खपत होती है। इसके मद्देनजर पिछले दो दिन की अवधि में ही इनके दामों में भारी इजाफा हो गया है।

सब्जियों की बात करें तो आलू के दाम में दो से तीन रुपये प्रति किलो का इजाफा हो गया है और इसके दाम दस रुपये किलो से बढ़कर १२ व १५ रुपये किलो तक हो गए हैं। वहीं, नींबू के दाम में २० से ३० रुपये किलो की बढ़ोतरी हुई है। इसके दाम दो दिन में १००-११० रुपये प्रति किलो से बढ़कर १२०-१४० रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं।

फलों की बात करें तो केले के दाम ५० रुपये प्रति दर्जन से बढ़कर ६०-७० रुपये दर्जन, अंगूर ८० रुपये किलो से बढ़कर १२० रुपये प्रति किलो, खरबूजा ४५ रुपये किलो से बढ़कर ५५-६० रुपये किलो और पपीते के दाम ३० रुपये किलो से बढ़कर ५० रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। वहीं, अनार, संतरा व कीनू के दाम में भी करीब २० रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है।

भगतसिंह रोड स्थित सब्जी मंडी के सब्जी विक्रेता महेंद्र सैनी व मोहम्मद अजीम ने बताया कि इन दिनों आलू व नींबू की खपत अधिक होने के साथ ही मंडी में आवक कम हो जाती है।

अधिक मांग के चलते आपूर्ति नहीं हो पाती, जिससे दाम स्वतरू ही बढ़ जाते हैं। फल विक्रेता नौशाद व सुलेमान ने बताया कि नवरात्र व रमजान माह में फलों की खपत बढ़ जाती है। इसके चलते ऊपर मार्केट से ही फलों के दाम बढ़े हुए हैं।

Dr. Sanjay Kumar Agarwal

डॉ. एस.के. अग्रवाल न्यूज नेटवर्क के मैनेजिंग एडिटर हैं। वह मीडिया योजना, समाचार प्रचार और समन्वय सहित समग्र प्रबंधन के लिए जिम्मेदार है। उन्हें मीडिया, पत्रकारिता और इवेंट-मीडिया प्रबंधन के क्षेत्र में लगभग 3.5 दशकों से अधिक का व्यापक अनुभव है। वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों, चैनलों और पत्रिकाओं से जुड़े हुए हैं। संपर्क ई.मेल- [email protected]

Dr. Sanjay Kumar Agarwal has 288 posts and counting. See all posts by Dr. Sanjay Kumar Agarwal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − 4 =