वैश्विक

1400 वॉट्सएप यूजर्स की जासूसी- वॉट्सएप ने भेजा सरकार को जवाब

करीब 1400 वॉट्सएप यूजर्स की जासूसी के मामले में वॉट्सएप ने सरकार को अपना जवाब भेज दिया है। वॉट्सएप प्रवक्ता ने कहा कि हमारी उच्च प्राथमिकता यूजर्ज की निजता और सुरक्षा है। मई में हमने सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा सुलझा लिया था और भारतीय व अंतरराष्ट्रीय सरकारों को इसके बारे में बता दिया था।  प्रवक्ता ने कहा कि हम भारत सरकार से पूरी तरह सहमत है, हम दोनों मिलकर सुरक्षा को कमजोर करने के हैकर्स के प्रयासों को नाकाम कर यूजर्स की सुरक्षा कर सकते हैं।  

प्रवक्ता ने कहा कि वॉट्सएप ने सीईआरटी-इन (CERT-IN) को सूचित कर दिया था जो कि एक सरकारी एजेंसी है। आप इस चित्र में इसे देख भी सकते हैं। ये पूरी तरह से एक तकनीकी संवाद है जिसमें पीगासस का जिक्र नहीं है। 

Image

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15094 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk