भोपा रोड स्थित एक पेपर मिल मे हादसे मे मजदूर की मौत
मुजफ्फरनगर। हादसे मे मजदूर की मौत से साथी मजदूरो मे हडकम्प मच गया। युवा मजदूर की मौत की खबर से परिजनो मे कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव गादला निवासी करीब 18 वर्षीय अक्षित पुत्र अशोक पिछले कुछ समय से भोपा रोड स्थित एक पेपर मिल मे मजदूरी करता था।
बताया जाता है कि रोजाना की भांति आज सुबह अपनी डयूटी पर पहुंचा अक्षित फैक्ट्री मे मशीन पर काम करते वक्त हादसे के तहत अचानक मशीन की चपेट मे आकर बुरी तरह घायल हो गया। इस हादसे से फैक्ट्री मे काम कर रहे अन्य मजदूरो मे हडकम्प मच गया।
साथी मजदूरो ने मिल प्रशासन को इसकी जानकारी दी। हादसे की जानकारी मिलते ही मिल अधिकारी मौके पहुंचे तथा मशीन मे फंसे मजदूर को निकलवाकर तुरंत ही अस्पताल भिजवाने का प्रयास किया। लेकिन उसने मौके पर ही दम तोड दिया
इस मामले की जानकारी मिलते ही नई मन्डी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं दूसरी और युवक अक्षित की मौत की खबर से उसके परिजनो मे कोहराम मच गया तथा रोआराट शुरू हो गई।
परिजन तथा कुछ अन्य ग्रामीण तुरंत ही मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हो गए। पुलिस ने परिजने की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। युवक की मौत से ग्रामीणो मे शोक छा गया।
