वैश्विक

World Hindu Federation: योगी आदित्यनाथ ही वास्तविक रामराज्य के पुरोधा: हिन्दू समाज एकजुट है और रहेगा: प्रमोद त्यागी

Pk News |
प्रमोद त्यागी

World Hindu Federation उत्तर प्रदेश गाजियाबाद कार्यकारिणी ने आज गाजियाबाद स्तिथ बाबा दूधेश्वर नाथ मंदिर में राष्ट्र संत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी की पुण्यतिथि मनाई गई।कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्र संत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की फोटो के सामने दीप जलाकर सादर पुष्पांजलि अर्पित की गई

विश्व हिन्दू महासंघ प्रदेश अध्यक्ष मुख्य प्रवक्ता भिखारी प्रजापति ने महंत अवेधनाथ जी के आदर्शों पर चलते हुए सामाजिक समरसता के साथ हिंदुत्व के लिए समाज के दबे कुचले व्यक्तियो को जाति धर्म का भेदभाव मिटाकर एकजुट होने का आह्वान किया।

प्रदेश मंत्री प्रमोद त्यागी ने कहा कि आज हिंदू समाज अलग अलग जातियो में बंटा हुआ है हिंदुत्व की रक्षा के लिए जाति धर्म छोड़कर सभी को हिंदू कहने का आह्वान करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ जी को पूर्ण सहयोग व समर्थन से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने से ही रामराज्य का सपना पूरा होगा।

सहारनपुर मण्डल प्रभारी श्रीकांत शर्मा ने कहा कि ब्रह्मलीनब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ ने हिंदुत्व का जो दीपक जलाया था उसको हम प्राणों की आहुति देकर भी प्रजवलित रखेंगे।मुख्य अतिथि दूधेश्वर नाथ मंदिर के महंत नारायण गिरी महाराज, ने कार्यक्रम के सफलता के लिए आशीर्वचन दिया ।प्रदेश मंत्री प्रमोद त्यागी,विष्णु कांत चोबे,गो रक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष चौधरी योगेन्द्र,अलीगढ़ मंडल प्रभारी शरद प्रजापति,मंडल प्रभारी श्रीकांत शर्मा ,गाजियाबाद मंडल प्रभारी अजय पाल नागर, गाजियाबाद जिला प्रभारी आदेश त्यागी व आगरा से आए हुए जिला अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष शरद परमार साथियों सहित उपस्थित रहे।

कार्यक्रम संयोजक महानगर अध्यक्ष दीप गौतम और उनकी महानगर कार्यकारिणी मातृशक्ति और महा नगर वार्ड .9. की समस्त कार्यकारिणी ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान किया।कार्यक्रम में मातृ शक्ति भी भारी संख्या में उपस्थित रहीं।कार्यक्रम का श्रीगणेश राष्ट्र गान एवम समापन वन्दे मातरम् से हुआ।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15080 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 2 =