समाचार
इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन, मु0नगर चैप्टर द्वारा ‘‘दीपोत्सव-2018‘‘ पारिवारिक मिलन का आयोजन मूलचन्द रिर्सोट मेरठ रोड,मु0नगर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथि श्री सुनील रावला(ए.जी.एम.पी0एन0बी0) व नगर पालिका की चेयरमैन श्रीमती अंजू अग्रवाल एवं आई0आई0ए0 के चैप्टर चेयरमैन श्री कुश री,कोषाध्यक्ष श्री मनीष जैन,सचिव श्री पवन कुमार गोयल, श्री सन्दीप जैन,आई0आई0ए0 के पूर्व चेयरमैन श्री सुधीर चन्द्र गोयल,,श्री नवीन जैन (सदस्य सी.ई.सी आई.आई.ए.) श्री विपुल भटनागर ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुम्बई से आये मशहूर कलाकार श्री वसीम अहमद द्वारा पुराने सदाबाहर बॉलीवुड गीत की प्रस्तुती दी गयी जिस पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्य परिवार झूम उठे। वहीं देहरादून से आये मशहूर बैण्ड की मधुर धून ने भी कार्यक्रम में समा बांधे रखा जिसने उपस्थित सभी सदस्य परिवारो का भरपूर मनोरंजन किया। कार्यक्रम के बीच-2 में अनेक प्रकार के गेम्स भी खिलाये गये और विजेताओं को पुरूस्कृत किया गया। उपस्थित सभी सदस्य परिवारो द्वारा कार्यक्रम को बहुत सराहा गया। कार्यक्रम के अन्त में आई0आई0ए0 मु0नगर के चैप्टर चेयरमैन कुश पुरी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्य परिवारो व अतिथियों का आभार व्यक्त किया व ’’दीपावली’’ की शुभकामनाऐं दी। कार्यक्रम का संचालन श्री विपुल भटनागर ने किया गया। कार्यकम में सर्वश्री अश्वनी खण्डेलवाल,सन्दीप जैन,अमित जैन, इफ्तिखार हुसैन,नवीन अग्रवाल,मनीष भाटिया,विशाल सिंघल,अभय केडिया,रजत जैन,अंकित मित्तल,ललित अग्रवाल,सुधीर अग्रवाल,शरद जैन,पंकज मोहन गर्ग,यशपाल सिंह,अशोक अग्रवाल,नईम चॉद,राज शाह,कपिल मित्तल,हर्ष पुरी,अरविन्द गुप्ता,अनिल त्यागी,उमेश गोयल,जे0के0मित्तल,यशपाल सिंह,जगमोहन गोयल,दीपक मित्तल,मनोज गुप्ता,विनोद जल्होत्रा,आर0सी0मिश्रा,प्रमोद अरोरा,राकेश जैन,आर0एस0 बंसल,तुषार जैन,हिमांशु गर्ग,संजय अग्रवाल,विवेक गोयल,कौशल अग्रवाल,सुनील अग्रवाल आदि अनेको सदस्य सपरिवार उपस्थित रहे।
और अधिक प्रदूषित हुई जनपद की हवा
मुजफ्फरनगर। जनपद में वायु प्रदूषण की स्थिति औेर भी गंभीर होती जा रही है। आज शाम नगर में वायु प्रदूषण का मानक एक्यूआई 343 पर पहुंच गया। उल्लेखनीय है कि रविवार को एक्यूआई लेवल 337 पर था, जब मुजफ्फरनगर वायु प्रदूषण के मामले में पूरे देश के शहरों की सूची में 10वें नम्बर पर आ गया था। रविवार को मुजफ्फरनगर वायु प्रदूषण के मामले में देश के टॉप टेन शहरों की लिस्ट में 10वें नंबर पर आ गया था। रविवार को जहां वायु प्रदूषण का मानक एक्यूआई 337 आंका गया था, वहीं आज शाम यह 343 आंका गया, जिसके चलते मुजफ्फरनगर की वायु ओर भी ज्यादा प्रदूषित होती नजर आ रही है। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्राण बोर्ड ने मुजफ्फरनगर में भी बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर कार्यवाही के निर्देश जारी थे। निर्देशों में 10 साल पुराने समस्त डीजल चालित वाहनों तथा 15 साल पुराने पेट्रोल चालित वाहनों को जब्त किए जाने सहित 12 सख्त कदम उठाए जाने के निर्देश दिए गए थे। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्राण बोर्ड के क्षेत्राय कार्यालय मुजफ्फरनगर के सहायक वैज्ञानिक डॉक्टर डीसी पांडेय दो दिन पूर्व बताया था कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण के प्रभावी नियंत्रण हेतु विभिन्न विभागों के स्तर से 12 मुद्दों पर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जानी है। 10 साल पुराने समस्त डीजल चालित वाहनों तथा 15 साल पुराने पेट्रोल चालित वाहनों को जब्त किए जाने की कार्यवाही के लिए परिवहन विभाग व यातायात पुलिस को निर्देशित किया गया है। उल्लेखनीय है कि 10 साल पुराने वाहनों में ट्रैक्टर भी शामिल है, जिसे इस दायरे से बाहर किए जाने को लेकर किसान लम्बे समय से आंदोलनरत हैं। कृषि अवशेषों को जलाए जाने से रोकने के लिए जिला प्रशासन में कृषि विभाग को निर्देशित किया गया था। पेट कोक व फर्नेस ऑयल पर प्रतिबंध् लागू कराए जाने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन व यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को दी गई थी। इसके अलावा लैंडफल साइट्स व अन्य स्थानों पर कूड़ा जलाए जाने से रोकने तथा दोषी व्यक्ति के विरुद्ध जुर्माने की कार्रवाई किए जाने, स्टोन क्रेशर एवं हॉट मिक्स प्लांट व अन्य उद्योगों को बंद कराए जाने तथा प्रदूषण नियंत्रण को कड़ाई से लागू किए जाने, हेवी ट्रेफिक वाली सड़कों पर समयबद्ध रूप से मैकेनाइज्ड स्वीपिंग व पानी का छिड़काव 2 दिन के अंतराल पर किए जाने, प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों की निगरानी रखने उनका संचालन बंद किए जाने तथा उन पर भारी जुर्माना आरोपित किए जाने, वाहनों पर पीयूसी पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल मानको का कड़ाई से अनुपालन किए जाने, निर्माण में धूल उत्सर्जन के नियमों को कड़ाई से लागू किए जाने तथा नियमों का उल्लंघन करने वाले निर्माण स्थलों पर कार्य बंद कराए जाने, चिन्हित संवेदनशील स्थानों पर वाहनों के निर्बाध आवागमन हेतु ट्रैफिक पुलिस को तैनात किए जाने, सर्वोच्च न्यायालय के आदेश अनुसार राष्ट्रीय राजधनी क्षेत्र में ट्रकों को डायवर्ट किए जाने तथा वर्ष 2005 के बाद रजिस्टर्ड ट्रकों को ही अनुमति दिए जाने तथा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आतिशबाजी पर प्रतिबंध् के आदेश को कड़ाई से लागू कराए जाने की जिम्मेदारी नगर पालिका परिषद, जिला प्रशासन, खनन विभाग, यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, लोक निर्माण विभाग, परिवहन विभाग, यातायात पुलिस, मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण तथा कृषि विभाग आदि को दी गई थी। हालांकि जिस प्रकार से वायु प्रदूषण बढा है, उससे साफ है कि इस दिशा में अभी तक कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया है। डीसी पांडेय द्वारा बताया गया कि जनपद मुजफ्फरनगर में हवा बेहद प्रदूषित स्थिति में पहुंच चुकी है, जिस पर प्रभावी रूप से नियंत्राण के लिए प्रदूषण नियंत्राण बोर्ड द्वारा संबंध्ति विभाग को पत्रा प्रेषित किए गए हैं तथा उद्योगों को भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि स्मॉग जैसी स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि जो विभाग दिए गए निर्देशों का पालन न करते हुए लापरवाही बरतेंगे, उनकी जानकारी शासन को भेजी जाएगी।
अवैध रूप से लगने वाली सब्जी मंडी को लेकर हुआ हंगामा, पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ा

मुजफ्फरनगर। प्रशासनिक अधिकारियों के मना करने के बाद भी स्थानीय लोगों ने जबरदस्ती सब्जी मंडी लगा ली। आज सब्जी लगाने वालों ने मंडी लगाने को लेकर जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही थाना शहर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से लगने वाली सब्जी मंडी को वहां से हटवाकर सब्जी लगाने वालों को खदेड़ दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना शहर कोतवाली पुलिस ने आलाधिकारियों के आदेशानुसार शहर के ईदगाह के सामने अवैध रूप से लगने वाली सब्जी मंडी को बीते दिनों हटवा दिया था। लेकिन आज सुबह कुछ आढ़तियों की मिलीभगत के चलते सब्जी मंडी को जबरदस्ती लगाने को लेकर मौके पर अच्छा खासा हंगामा हो गया। हंगामे की सूचना मिलते ही थाना शहर कोतवाली प्रभारी मय फोर्स मौके पर पहुंचे और हंगामा करने वाले सब्जी आढ़तियों को समझा बुझाकर शांत किया। वहीं आलाधिकारियों के दिशानिर्देशनों के अनुपालन में यहां लगने वाली अवैध सब्जी मंडी को हटवा दिया। मौके पर कुछ किसान नेता भी पहुंचे और सब्जी आढ़तियों की पैरवी करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस के सामने किसी की भी एक न चली और पुलिस ने मौके से सभी सब्जी लगाने वालों को खदेड़ दिया । वहीं जब थाना प्रभारी से इस सम्बन्ध में बातचीत की गई तो उन्होंने आलाधिकारियों के निर्देश का हवाला देते हुए बताया कि यहां अवैध रूप से लगाई गई सब्जी मंडी को हटवा दिया गया है। यहां किसी भी सूरत में यह सब्जी मंडी नहीं लगेगी।
चोरी की बाइकों व तमंचे सहित किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। मीरांपुर पुलिस ने मुठभेड मे ंएक शातिर बदमाश को गिरफ्तार करने कर लिया। मुठभेड के दौरान एक बदमाश मौके से भागने में सफल हो गया। पकडे गये बदमाश के कब्जे से शस्त्र और आठ चोरी की बाइके पुलिस ने बरामद की है। एसएसपी ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि मीरांपुर पुलिस क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु रात्रि गश्त पर थी। गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि जानसठ की ओर से बाइक पर सवार दो बदमाश आ रहे है। इस सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष मनोज चौधरी ने पुलिस टीम के साथ बैरियर लगाकर जानसठ की ओर से आ रहे बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों को रूकने का इशारा किया तो वह पुलिस पर फायरिंग करते हुए सम्भलहेडा नहर के पुल की ओर भागने लगे। इस बीच बदमाशों की बाइक स्लिप हो गयी। एक बदमाश पुलिस पर फायरिंग कर भाग निकला जबकि दूसरे के पुलिस ने दबोच लिया। उसके पास से एक तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद हुई। पकडे गये बदमाश ने अपना नाम साहिल उर्फ राहुल पुत्र मुस्तकीम निवासी भैसाना थाना बुढ़ाना तथा हाल निवासी लद्दावाला बताया तथा अपने फरार साथी का नाम शहजाद निवासी सुजडू बताया। पुलिस ने पकडे गये बदमाश की निशानदेही पर चोरी की आठ बाइके और बरामद की है। एसएसपी ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। पुलिस ने पकडे गये बदमाश को जेल भेज दिया है और फरार बदमाश की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
पुलिस मार्डन स्कूल में यातायात माह का किया शुभारंभ
मुज़फ्फरनगर। पुलिस अधीक्षक नगर ओमवीर सिंह व एस पी ट्रैफ़िक बी बी चौरसिया व आर टी ओ संजीव कुमार एवं एस पी क्राइम चौरसिया,सी ओ मंडी योगेंद्र सिंह,महिला थाना प्रभारी मीनाक्षी शर्मा ने रिजर्व पुलिस लाइन के पुलिस मॉडर्न स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में फीता काटकर व दिपप्रज्ज्वलित करके यातायात माह का शुभारंभ किया। तो वहीं एस पी सिटी ओमवीर सिंह ने कहा कि वाहन चालकों से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात के नियमों का पालन करने की अपील भी की तो वहीं इस अवसर पर पुलिस लाइन्स में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पुलिसअधिकारियों द्वारा वाहन चालकों व वाहनों का प्रयोग करने वाले लोगों का जागरूक किया गया। कार्यक्रम में बताया गया कि वाहनों को सावधानी पूर्वक व नियमानुसार चलाएं। बाईक ड्राइव करने के दौरान हेलमेट का उपयोग अवश्य करें व तेज वाहन न चलाएं ओर चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करें साथ ही वाहन चलाते समय नशीली सामाग्रीयों का सेवन न करने को लेकर जागरूक किया गया। यातायात माह पूरे नवम्बर तक चलाया जायेगा और इस दौरान विशेष तौर पर स्कूली वाहनों पर निगरानी रखी जायेगी व स्कूल संचालकों को इसके प्रति निर्देशित किया जायेगा। माना जा रहा है कि हर साल की तरह इस साल भी यातायात के माध्यम से काफी हद तक दुर्घटनाओं पर रोक लगाने में सहायता मिलेगी तो वहीं पुलिस अधीक्षक यातायात बी.बी.चौरसिया ने छात्र – छात्राओं से आह्वान किया कि जिस तरह वह अपने माता-पिता से जिद कर वस्तु हासिल करते हैं, उसी तरह वह अपने अभिभावकों से यातायात के नियमों का पालन करने, हेलमेट लगाने तथा दुपहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठाने, सीट बेल्ट बांधने की भी जिद करें तथा अपने अभिभावकों से यातायात के नियमों का पालन कराने का काम करें जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों में कमी लाई जा सके,यातायात का नियमों का पालन करें और सुरक्षित घर पहुंचे तो वही पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर हरीश भदोरिया ने कहा कि हेलमेट और सीट बेल्ट न लगाने वालों पर कसेगा शिकंजा व वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट न लगाने वालों पर जिला पुलिस एक बार फिर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है तो वहीं इस अवसर पर यातायात प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि डग्गामार वाहनों और यातायात नियमों को दरकिनार कर चल रहे वाहनों पर जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा की इस पूरे यातायात माह के दौरान वह स्कूल कॉलेजों में भी जाकर यातायात संबंधी आवश्यक जानकारी देंगे इस बार पुलिस बिना हेलमेट और सीट बेल्ट व बाइक पर तीन सवारियों पर चलने वाले वाहन स्वामियों के पकड़े जाने पर स्वामियों व चालकों के लाइसेंस निरस्त कराने और वाहन को सीज करने की कार्रवाई भी करेगी इस दौरान पुलिस लाइन मॉडर्न व विभिन्न स्कूलों से आए छात्र-छात्राएं व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।पुलिस अधीक्षक नगर ओमवीर सिंह ने पुलिस लाइन से शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा व यातायात के नियमों से आम जनता को जागरूक करने के लिए निकाली गई रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ’इस अवसर पर समाजसेवी नादिरा राणा,बबलू शर्मा,वकील अहमद, सहित गणमान्य लोग आदि उपस्थित रहें।’
जालसाज को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। नई मंडी पुलिस ने विभिन्न मामलों में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान विशेष के तहत धोखाधडी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नईमंडी के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक नईमंडी द्वारा थाना नईमंडी पुलिस द्वारा अभियुक्त विशाल पुत्र सतीश कुमार निवासी नंदिफ़िरोजपुर थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर, जो ओएलएक्स पर मोटरसाइकिल बचने का झांसा देकर पार्टी को बुलाकर उनको कचहरी में ले जाकर अपने अन्य साथी को फर्जी वकील तैयार कर लोगो से रुपये लेकर डुप्लीकेट चाबी लगाकर भाग जाता था, जो आज फर्जी आईडी,फर्जी रेजिस्ट्रेशन व अन्य परिपत्रों के साथ दो चोरी की मोटरसाइकिल समेत भोपा रोड से गिरफ्तार किया गया है।इसके और इसके साथी के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर, हरिद्वार व डोईवाला, गंगनहर हरिद्वार में भी अभियोग पंजीकृत हैं। थाना नई मण्डी पर इस संबंध में मुकदमा अपराध संख्या १०३९/१८ धारा ४२०,४६७,४६८,४७१ भादवी व अपराध संख्या १०४०/१८ धारा ४१/१०२ सीआरपीसी व ४१४ आईपीसी् पंजिकृत है, इसके अतिरिक्त १० हजार के इनामी अभियुक्त अशोक पुत्र जयसिंह निवासी बिलासपुर थाना नईमण्डी ,जो थाना हाजा के अपराध संख्या ६५७/१८ धारा २/३ गैंगस्टर अधिनियम व सिविल लाइन के अपराध संख्या ६५१/१७ धारा ४२०, ४६७,४६८,४७१ आईपीसी में वांछित चल रहा था। बिलासपुर कट के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
दीपावली पर्व धूमधाम के साथ मनाया
मुजफ्फरनगर। नई मंडी स्थित आइडियल किडस प्रीपेटरे स्कूल में दीपावली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, पूर्व सदस्य श्रीमती गीता जैन के साथ सीओ मंडी क्षेत्र योगेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर रेवतीनंदन सिंघल, राकेश गर्ग, नरेश जैन, संदीप जैन, सुधीर जैन आदि भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर नन्हे मुन्हों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति में वंदना अतिथि सत्कार, ओमकार मयी, दीवाली आई, गुरू गौतम, डांडिया नृत्य सबके लिए हैप्पी दीवाली आदि से सभी को मंत्रमुग्ध कर दियां उपस्थित मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में सहभागी नन्हे मुन्नों के साथ अध्यापिकाओं की मेहनत को सराहा एवं दीपावली की शुभकामनाओं के साथ कहा कि बचपन के संस्कार ही जीवन का निर्माण करते है। स्कूल निर्देशक पीके जैन ने भी कहा कि जैसे सभी दीपों का प्रकाश एक जैसा होता है उसमे कोई भेद नहीं होता इसी प्रकार हम सभी को परस्पर भेदभाव को भुलाकर एकजुट होकर अपने सम्यक ज्ञान और संस्कारों द्वारा इस वसुध को प्रकाशित करना चाहिए। आइडियल किडस द्वारा इन नन्हे मुन्हे दीपों में संस्कारों का तेल भरने का जो प्रयास किया जा रहा है। वह निश्चित ही समाज में एक दिव्य प्रका फैलायेगा। आइडियल किडस की इंचार्ज श्रीमती नीता अग्रवाल ने बच्चें को दीपावली का महत्व बताया व उन्हे शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त् स्टाफ का सहयोग रहा।
श्रीराम कॉलेज की छात्राओं का हैंडबॉल नोर्थ जोन प्रतियोगिता के लिये हुआ चयन
मुजफ्फरनगर। नोर्थ जोन हैंडबॉल महिला वर्ग प्रतियोगिता हेतु चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय की टीम में श्रीराम कॉलेज की छात्राओं ने अपना स्थान पक्का किया। एस0डी0कॉलेज आफ मैनेजमेंट, मुजफ्फरनगर में आयोजित अंतरमहाविद्यालयी हैंडबॉल चयन प्रतियोगिता के महिला वर्ग में श्रीराम कॉलेज मुजफ्फरनगर की रूकसार चौधरी व चॉंदनी के उम्दा प्रदर्शन के आधार पर चयनकर्ताओं द्वारा इनका चयन 2 से 5 नवम्बर, 2018 तक जींद विश्वविद्यालय, हरियाणा में होने वाली नोर्थ जोन प्रतियोगिता के लिये किया गया। इस प्रतियोगिता में सम्पूर्ण भारत से विभिन्न विश्वविद्यालयों की टीमें प्रतिभाग करेंगी।
चौ0 चरण िंसह विश्वविद्यालय की हैंडबॉल टीम में चयनित छात्राओं रूकसार चौधरी व कु0 चॉदनी के महाविद्यालय आगमन पर उनको प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा प्रवक्तागण द्वारा इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम ने हर्ष व्यक्त करते हुये कहा कि यह हमारे लिये गर्व की बात है कि हमारे महाविद्यालय के छात्रों के साथ-साथ छात्रायें भी खेलो में शानदार प्रदर्शन कर रही है। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्तागण प्रमोद कुमार, भूपेन्द्र कुमार, डा0 अब्दुल अजीज खान, सन्दीप कुमार, आशु शर्मा, अनुज कुमार आदि उपस्थित रहे।
स्वेटर वितरण में उच्च गुणवत्ता न होने का आरोप
मुजफ्फरनगर। समाज एकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष प्रहलाद कुमार सिंह ने रूड़की रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारोंसे वार्ता करते हुए आरोप लगायाकि स्कूली बच्चों को जो स्वेटर वितरित किये जा रहे है वे बहुत ही निम्न स्तर के है उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर बीते दिवस जिलाधिकारी से भी मिले थे तथा जिलाधिकारी ने इस मामले में जांच का आश्वासन दिया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि जिस माल को प्रशासन किसी फर्म से खरीदकर देने के आदेश दे रहा है वह माल समूह खुद बाजार से 65 रूपये का खरीदकर 135 रूपये प्रति कमा रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि शासन द्वारा 200 रूपये प्रति स्वेटर खरीदने के निर्देश स्कूल प्रबंध समिति के दिये गेय है लेकिन इसके बावजूद स्कूल प्रबंध समिति निम्न स्तर के स्वेटर खरीद रही है। प्रेसवार्ता के दौरान प्रहलाद कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री को भी शिकायती पत्र भेजा है। प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त रूहेला, प्रदेश संगइन मंत्री सूर्य प्रताप राणा, प्रदेश सचिव मौ. इजराईल, एडवाईजर एडवोकेट अशरफ त्यागी, जिला महासचिव अंकुर शर्मा, जिला सचिव कमल, नगर सचिव मोहसीन अली आदि मौजूद रहे।

