खबरें अब तक...

समाचार

बस की चपेट मे एक युवती की मौत2 15 |

जानसठ। बस की चपेट मे एक युवती की मौत हो गई। युवती की मौत से परिजनो मे कोेेरराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।इस दुखद हादसे से ग्रामीणो मे शोक छाया हुआ है।
जानकारी के अनुसार जानसठ कोतवाली क्षेत्र के निकटवर्ती गांव जटवाडा निवासी युवती सना पुत्री युनुस की आज सुबह तहसील के ठीक सामने बस की चपेट मे आकर मौत हो गई। सडक हादसे मे युवती की मौत पर आसपास के अनेक लोग मौके पर एकत्रित हो गए। नागरिको की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मृतका के सम्बन्ध मे जानकारी लेनी चाही तो मृतक युवती की पहचान गांव जटवाडा निवासी सना पुत्री युनुस के रूप मे हुई। पुलिस ने मृतका के परिजनो को इस दुखद हादसे से अवगत कराया। जैसे ही परिजनो को यह दुखद समाचार मिला तो घर मे कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन व कुछ अन्य ग्रामीण तुरन्त ही कस्बे मे पहुंंच गए। पुलिस ने परिजनो की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। वहीं परिजनो की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ तहरीर लेते हुए मामले की छानबीन शुरू की।

 

नागरिक संशोधन कानून के समर्थन मे  गोष्ठी एवं हस्ताक्षर अभियान आयोजितDr Sanjeev Kumar Balyan 36450 |
मुजफ्फरनगर। भाजपा समाज को जोडने मे विश्वास रखती है। सरकार द्वारा आमजन के हितों मे विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया है। जिनका समाज के सभी वर्गो को लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के तहत सीएए के समर्थन में आयोजित कार्यक्रम का उददेश्य आमजन को नागरिक सुरक्षा संशोधन अधिनियम के विषय मे उचित जानकारी देना है। ताकि नागरिको मे कोई भ्रम ना रहे।
नगर के जानसठ रोड स्थित दर्पण वेंकटहॉल मे नागरिक संशोधन कानून के समर्थन मे आयोजित गोष्ठी एवं हस्ताक्षर अभियान में बतौर मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान ने उक्त उदगार व्यक्त किए। मंत्री डा.संजीव बालियान ने कहा कि नागरिक संशोधन अधिनियम जन जागरण अभियान के समर्थन में चल रहे हस्ताक्षर अभियान का भी यही उददेश्य है।

मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि सरकार द्वारा जो भी कानून लागू किए गए हैं। वो सभी देश के नागरिको के हित मे हैं। इस लिए सरकार द्वारा लागू किए गए किसी भी कानून से किसी व्यक्ति को कोई खतरा नही है।

इसलिए वे सीएए एवं अन्य कानूनो का समर्थन करें। कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, देवव्रत त्यागी, सत्यपाल सिंह पाल, राजीव गर्ग, प्रवीन शर्मा ट्रांसपोर्ट, जगदीश पांचाल, नितिन मलिक, हिमांशु सैनी, अतुल सैनी, रमेश खुराना, रोहित खुराना, बशेश्वर दयाल, ब्रिजेश दीक्षित, मनीष ऐरन, पूर्व विधायक अशोक कंसल आदि ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान श्री मोहन तायल,वरिष्ठ नेता सुनील सिंघल, श्याम सिह सैनी, पवन सिंघल, जिला मीडिया प्रभारी अचिन्त मित्तल, वरिष्ठ नेता संजय गर्ग, संजय अग्रवाल, अशोक बाठला,सुशील शर्मा,सुभाष शर्मा आदि अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

2 3 |जनसेवा के जुडे कार्यो से आत्मिक सुख मिलता है -कपिलदेव अग्रवाल
मुजफ्फरनगर। नर सेवा ही नारायण सेवा है। जनसेवा के जुडे कार्यो से आत्मिक सुख मिलता है तथा समाज मे अन्य लोगों मे भी इस प्रकार के आयोजनो से जनसेवा की भावना जागृत होती है। अतः समय समय पर परमार्थ से प्रेरित जनसेवा को समर्पित कार्यक्रम आयोजित होते रहने चाहिए।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दोपहर कचहरी स्थित जिला पंचायत सभागार मे राज्यमंत्री कौशल विकास एवं तकनीकि शिक्षा मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उक्त उदगार व्यक्त किए। कार्यक्रम मे विचार व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि परमार्थ से बडा कोई धर्म नही है। अतः प्रत्येक व्यक्ति मे जनसेवा की भावना होनी चाहिए। विदित हो कि जनपद के सैंकडो हॉकरो को सर्दी के मौसम के दृष्टिगत जिला पंचायत सभागार मे कम्बल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें न्यूज पेपर बांटने वाले हॉकर राज्यमंत्री कपिलदेव अग्र्रवाल के हाथो से कम्बल पाकर खुश नजर आए। इस अवसर पर डीएम सेल्वा कुमारी जे., एडीएम प्रशासन अमित सिह, सिटी मजिस्टै्रट अतुल कुमार, अरविन्द भारद्वाज, रविन्द्र चौधरी, भाजपा नेता शिवराज त्यागी, मनु मलिक एड., विशाल गर्ग, सुनील शर्मा आदि मौेजूद रहे।

 

पाकिस्तान का पूतला दहन
3 3 |मुजफ्फरनगर। शिव सैनिको ने पाकिस्तान के गुरूद्वारे पर पथराव के विरोध मे नगर के शिव चौक पर एकत्रित होकर पाकिस्तान का पूतला दहन कर रोष व्यक्त किया। इस दौरान शिव सैनिको ने आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
शिवसेना नेता लोकेश सैनी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे बताया कि शिव सेना नेता ललित मोहन शर्मा के आहवान पर आज दोपहर शिव चौक पर एकत्रित शिवसैनिको ने पाकिस्तान के ननकाना साहब गुरूद्वारे पर पथराव की घटना के विरूद्ध जोरदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान का पूतला फूंका। इस अवसर पर शिव सेना नेता लोकेश सैनी ने कहा कि सरकार को तत्काल सीएएए और एनआरसी जैसे कानून को लागू करना चाहिए। इस अवसर पर अनुज चौधरी, आलोक अग्रवाल, संजय चौधरी, वैभव यादव, आशीष मिश्रा, जोनी पण्डित, बंटी चौधरी, अभय वर्मा, विशाल पण्डित, अभिषेक शर्मा,शुभम शर्मा, गोविन्द कश्यप सहित दर्जनो शिव सैनिक मौजूद रहे।

4 3 | प्रवीण भाई तोगड़िया का मुजफ्फरनगर आगमन

मुजफ्फरनगर। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदू हृदय सम्राट डॉक्टर प्रवीण भाई तोगड़िया के मुजफ्फरनगर आगमन पर कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत उपस्थित रहे प्रांत संगठन मंत्री प्रमोद विभाग संगठन मंत्री निर्देश, जिला अध्यक्ष देशराज चौहान, जिला संरक्षक सुभाष चौहान जिला महामंत्री सतेंद्र एडवोकेट,जिला अध्यक्ष ऑल इंडिया एंटी करप्शन एंटी क्राइम सेल के जिलाध्यक्ष विक्की चावला नगर अध्यक्ष मनोज वर्मा अखिलेश शर्मा राष्ट्रीय बजरंग दल अतुल त्यागी, जिला उपाध्यक्ष सुमित बजरंगी,हिंदू संघर्ष समिति के जिला संरक्षक मनीष चौधरी,जिला प्रमुख शिवसेना नरेंद्र पवार मौजूद रहे।

 

पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल द्वारा शहर में हो रहे विकास कार्यों का तूफानी दौरा5 3 |

मुजफ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा शहर में हो रहे विकास कार्यों का तूफानी दौरा किया सबसे पहले गांधी कॉलोनी शिव मंदिर निकट रेलवे फाटक के पास जलभराव की समस्या का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया स्थिति सचमुच में काफी खराब थी पालिका अध्यक्ष ने तुरंत संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया की मशीन के जरिए तुरंत पानी निकलवाया जाए जिससे मोहल्ले वासियों की समस्या का तुरंत समाधान हो मौके पर ही ठेकेदार को बुलाकर पालिका अध्यक्ष द्वारा कल ही नाली निर्माण कराने के निर्देश दिए गए

पालिका अध्यक्ष के इस रूप को देखकर गांधी कॉलोनी वासी बहुत ही खुश नजर आए और अंजू अग्रवाल जिंदाबाद के नारे लगाएं इसके बाद गांधी वाटिका का निरीक्षण किया गया रविवार होने के कारण बहुत से बच्चे झूले एवं पार्क में लगाई गई अन्य चीजों पर खेल रहे थे पालिका अध्यक्ष ने बच्चों से उनका हालचाल जाना और कुछ देर बच्चों से बातें की इसके बाद लाला लाजपत राय की मूर्ति का हो रहा सौंदर्य करण को जाकर देखा और कार्य कर रहे संबंधित ठेकेदार का मार्गदर्शन किया और उसे टेक्निकल बातें बताई और स्पष्ट शब्दों में कहा लाला लाजपत राय जी हमारे देश की एक धरोहर हैं

उनकी मूर्ति में किसी भी चीज की कोई कमी पेशी बर्दाश्त नहीं की जाएगी इसके बाद पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी द्वारा साईं धाम के सामने बनवाई गई सड़क का निरीक्षण किया गया सड़क के साइड में कुछ कमी पेशी पाए जाने पर पालिका अध्यक्ष ने तुरंत मौके पर ही कर्मचारियों एवं संबंधित ठेकेदार को बुलाकर अपनी नाराजगी जताई और उसे तुरंत ठीक करने के निर्देश दिए साईं धाम मंदिर के सामने कूड़ा पाए जाने पर पालिका अध्यक्ष ने दौड़ भास्कर नगर स्वास्थ्य अधिकारी से नाराजगी जताई और इसे तुरंत साफ कराने के निर्देश दिए

उसके बाद महावीर चौक स्थित बनवाए जा रहे यात्री शेड का निरीक्षण किया गया ठेकेदार को मानक एवं गुणवत्ता में किसी भी लापरवाही ना होने केले से किए गए और कहा गया इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने कहा जिस दिन मैंने शपथ ली थी तभी मैंने ठान लिया था शहर में जितने भी महापुरुष हैं मुख्य चौराहे हैं उन सभी का सौंदर्य करण मैं करवाऊंगी और इसी उद्देश्य के साथ मैं लगी हुई हूं जनता का भी पूरा सहयोग मुझे मिल रहा है

इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल सभासद विवेक इस्पेक्टर उमाकांत संजय पुंडीर बड़े बाबू पूरण चंद लिपिक विजेंद्र सिंह राजीव बालियान सचिन त्यागी जानकीदास यशवंत छाबड़ा जी तिलक पाल त्यागी अमित महेंद्रु एसके बिट्टू एवं बहुत से लोग उपस्थित रहे।

ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौत 

मुजफ्फरनगर। गांधी कालोनी के सरवट फाटक पर ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गयी। युवक को गम्भीर रूप से घायल अवस्था में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में ले जाया गया था। जहां उसने दम तोड दिया।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात्रि एक युवक गांधी कालोनी सरवट फाटक पर ट्रेन की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक युवक की शिनाख्त सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मौहल्ला साकेत कालोनी निवासी 35 वर्षीय मयंक त्यागी पुत्र स्व. राकेश त्यागी के रूप में हुई। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को परीक्षण के लिए भेज दिया है।

युवक बेहोश मिला
मुजफ्फरनगर। जिला अस्पताल में एक युवक बेहोशी की हालत में पडा मिला। कुछ लोगों द्वारा उपचार हेतु उसे जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी कक्ष में पहुचाया गया। युवक की हालत गम्भीर बनी हुई है। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला महिला चिकित्सालय के सामने एक 26 वर्षीय युवक बेहोशी की हालत में पडा मिला। कुछ लोगों ने युवक को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी कक्ष में पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि पीडित युवक की पहचान छपार थाना क्षेत्र के गांव परई निवासी जोगेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर को स्टेट में ५४वी रैंकिंग व नेशनल स्तर ३७१वां स्थान प्राप्तMuzaffarnagar Nagar Palika |

मुजफ्फरनगर। स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण के मद्देनजर जो के पूरे भारत में निकायों के मध्य स्वच्छता के मानकों पर प्रतिस्पर्धा होने जा रही है पिछले वर्ष स्वच्छ सर्वेक्षण में नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर को स्टेट में ५४वी रैंकिंग व नेशनल स्तर ३७१वां स्थान प्राप्त हुआ था जो कि निराशाजनक था। इस वर्ष स्वच्छ सर्वेक्षण२०२० दिनांक ४ जनवरी से ३१ जनवरी २०२० तक प्रस्तावित है। स्वच्छ सर्वेक्षण में नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर को बेहतर स्थान दिलाने के लिए अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी सरदार बलजीत सिंह के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सात समाजसेवियों को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है जिसमें चीफ ब्रांड एंबेस्डर के रूप में श्री समर्थ प्रकाश अध्यक्ष प्रयत्न संस्था, एवं अन्य ब्रांड अम्बेसडर श्री गौहर सिद्धकी सेकुलर फ्रंट,श्री नीतीश राज गर्ग उदय वेलफेयर सोसाइटी सतनाम सिंह हंसपाल प्रधान खालसा दल ,श्रीमती अनुराधा वर्मा बेसिक शिक्षा विभाग टीचर ट्रेनर ,श्री अनुराग सिंघल स्टेट अध्यक्ष एंटी करप्शन एवं श्रीमती चंद्रमुखी यादव लोक आस्था अध्यक्ष समस्त को स्वच्छ सर्वेक्षण २०२० हेतु नियुक्त किया है और इन सभी ब्रांड एंबेस्डर को स्वच्छ भारत मिशन के तहत पत्र भी जारी किया गया है कि स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन के लिए नगर पालिका परिषद के साथ मिलकर स्वच्छता संबंधित कार्य करेंगे एवं समस्त नागरिकों के बीच में जाकर स्वच्छता की अलख जगाने एवं टीमवर्क करके सिटीजन फीडबैक व स्वच्छ सर्वेक्षण के कार्यों में अपना योगदान देंगे.. स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतिस्पर्धा कुल ६००० अंकों पर होनी है इसके लिए जनपद मुजफ्फरनगर के सभी निकाय अपनी तैयारियों की ओर अग्रसर हो रहे हैं.. आज एक मीटिंग सरदार बलजीत सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन के द्वारा आयोजित की गई जिसमें स्वच्छता ऐप ,सिटीजन फीडबैक और स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन करने हेतु ट्रेनिंग का आयोजन किया गया विशेष सहयोग असद फारूकी जी प्रयत्न संस्था की टीम के द्वारा किया गया सभी ने वचन दिया कि कि नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर को स्वच्छ सर्वेक्षण के बेहतर प्रदर्शन हेतु जिम्मेदारी निभाते हुए अपनी सेवाएं देंगे…

7 4 |सीमेन्ट रोड का फीता काटकर उद्घाटन

जानसठ। भारतीय जनता पार्टी मंडल तिसंग के ग्राम नगंली महासिह , सैदीपुर, मन्तोडी एवं तिसंग मे विधायक विक्रम सिंह सैनी खतौली विधानसभा की उपस्थिति एवं तिसंग मण्डल अध्यक्ष अमित कसाना ने नागरिकता संशोधन अधिनियम २०१९ महत्वपूर्ण बिन्दू पर विस्तार से विचार विमर्श व वार्ता की ओर ग्राम मे सैदीपुर सीमेन्ट रोड का फीता काटकर उद्घाटन किया ओर बैठक मे उपस्थित जानसठ मण्डल उपाध्यक्ष राजन वालिया, सुनील चाहल, शोवीर सिंह डायरेक्टर गन्ना समिति खतौली , तिसंग सैक्टर संयोजक रामपाल पाल, राजकुमार मंतोडी, जोनी कुमार अन्तवाडा, अभिजीत सैनी ग्राम प्रधान सैदीपुर, मोनू प्रधान ग्राम मन्तोडी, रितिक सैनी जानसठ मण्डल उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, तिसंग बूथ अध्यक्ष मूलचंद शर्मा, विमल वालिया, जितेंद्र प्रजापति, बूथ उपाध्यक्ष राकेश सैनी, कपिल गुप्ता, ऋषि पाल सैनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

L |सड़क सुरक्षा पर भाषण प्रतियोगिता हुई

सिसौली। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये गए सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिले भर के छात्रों ने सड़क सुरक्षा पर हुई भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।इस दौरान किसान इंटर कॉलिज अलीपुर खेड़ी के कक्षा ग्यारह के छात्र अक्षय कुमार पुत्र ओमपाल सिंह निवासी मोहम्मदपुर ने भी जिले में होने वाली सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता में हिस्सा लिया ।उक्त प्रतियोगिता का आयोजन मुज़फ्फरनगर के डी०ए०वी० इंटर कॉलिज में किया गया था। जहां पर लगभग चार सौ पचास छात्रों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। इस दौरान किसान इंटर कॉलिज अलीपुर खेड़ी के छात्र अक्षय कुमार ने सड़क सुरक्षा पर अपना ओजस्वी भाषण दिया जिसके फलस्वरूप अक्षय कुमार ने प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त करते हुए क्षेत्र व अपने कॉलिज का नाम रोशन किया ।प्रतियोगिता में जीत दर्ज करने के बाद लौटे छात्र को किसान इंटर कॉलिज के प्रबन्धक सतेंद्र कुमार व प्रधानाचार्य वीरेंद्र वर्मा के द्वारा सम्मानित किया गया ।इस दौरान भगत सिंह,सतेंद्र सिंह,फुलजारी,आलोक चंद,ब्रह्मसिंघ,रविकांत,विनोद कुमार दिनेश कुमार,सलेक चंद,जितेंद्र,रविन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।

 

नागरिकताः तोड़फोड़-हिंसा मामले में गिरफ्तार 40 आरोपियों की न्यायिक हिरासत बढ़ी
सीएए को लेकर हुए उपद्रव में प्रशासन ने 46 लोगों को चिन्हित कर किये नोटिस जारी12 2 |
मुजफ्फरनगर। नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में विगत 20 दिसम्बर को नगर में हुई हिंसा व तोड़फोड़ के मामले में गिरफ्तार 40 आरोपियों की कोर्ट ने न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। इस मामले में जिला प्रशासन ने 46 लोगों को चिन्हित कर नोटिस जारी किये हैं, जबकि जिला प्रशासन के समक्ष 48 लोगों ने एक करोड़ रूपये के नुकसान का क्लेम प्रस्तुत किया है।
केन्द्र सरकार द्वारा देश में लागू किये गये नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में विगत 20 दिसम्बर को नगर में जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज द्वारा हिंसक विरोध प्रदर्शन किया गया था, उत्तेजित भीड़ ने नगर में कई स्थानों पर तोड़फोड़ व पथराव व आगजनी कर दी थी। इस घटना के दौरान खालापार निवासी नूर मौहम्मद की गोली लगने से मौत हुई थी। पुलिस ने शहर कोतवाली व थाना सिविल लाइन में दर्जनों मुकदमे दर्ज किये और सैकडों लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इस मामले में गिरफ्तार 40 आरोपियों की न्यायिक हिरासत कोर्ट ने बढ़ा दी है। जेल में बंद 40 आरोपियों की वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये न्यायिक हिरासत 20 आरोपियों की 17 जनवरी तक तथा 20 आरोपियों की 16 जनवरी तक न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है, सीजेएम रविकांत यादव ने सभी 40 आरोपियों की न्यायिक हिरासत आगामी 16 व 17 जनवरी तक वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये बढाई है। इस बीच जिला जज की कोर्ट में नियत जमानत अर्जियों पर भी आज सुनवाई नहीं हो सकी और अग्रिम तिथि तक सुनवाई स्थगित हो गई है। इस मामले में जिला प्रशासन ने भी बेहद सख्त रवैया अपनाया है और दोषियों को कडी सजा दिलाने के प्रयास तेज कर दिये है।
सीएए हिंसा मामले में जिला प्रशासन ने 46 लोगों को चिन्हित कर नोटिस जारी किये है। नोटिस में क्षतिग्रस्त सम्पत्ति की क्षतिपूर्ति का जवाब मांगा गया है और जवाब के अनुसार ही क्षतिपूर्ति की कार्यवाही की जायेगी। इस मामले में डीएम द्वारा तय की गई कमैटी के समक्ष कुल 48 लोगों ने क्षतिग्रस्त सम्पत्ति का क्लेम किया है। 20 दिसम्बर को हुई हिंसा में लगभग 1 करोड़ रूपये की सरकारी व निजी सम्पत्ति का नुकसान होने का अनुमान है। अपर जिलाधिकारी ई अमित कुमार सिंह ने बताया कि 46 लोगों को नोटिस जारी कर प्रशासन की ओर से आगजनी व उपद्रव में क्षतिपूर्ति की मांग की गई है और सात दिन में जवाब मांगा गया है। इस मामले में एडीएम के पास 48 लोगों ने उपद्रव में हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिये साक्ष्य समेत प्रत्यावेदन दिये है। सीएए कानून के विरोध की हिंसा में शहर कोतवाली व थाना सिविल लाइन में अभी तक 48 मुकदमे दर्ज हुए है, जिसमें 258 नामजद है और लगभग 6 हजार अज्ञात लोग भी शामिल है, सबसे अधिक नुकसान मीनाक्षी चौक, खालापार, मदीना कोलानी, हाजीपुरा, रूड़की रोड़ व कच्ची सड़क पर हुआ था।
नोटिस में कहा गया है कि पुलिस की आख्या के अनुसार आप उपद्रव में शामिल थे, क्यों न नुकसान की क्षतिपूर्ति आप से की जाये। इसके लिये सात दिनों में जवाब मांगा गया है। शहर कोतवाली में नामजद 19 और सिविल लाइन थाने में नामजद 27 समेत कुल 46 लोगों को नोटिस जारी किये गये है, जिसमें सिविल लाइन क्षेत्र के लोगों से 9 जनवरी तक तथा कोतवाली क्षेत्र के लोगों 10 जनवरी तक जवाब मांगा गया है।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − ten =