खबरें अब तक...

समाचार

नशा खोरी का साजोसामान अब ग्रामीण अंचलों में भी बिक रहा है खुलेआम1 3 |
नव युवकों सहित नाबालिग बच्चों के जीवन से हो रहा खिलवाड सब कुछ जानकारी होने के बाद भी पुलिस बन रही है अनजान
मुज़फ्फरनगर। जनपद मु नगर के शहरी क्षेत्र के साथ ही अब ग्रामीण अंचलों में भी नशा खोरी का साजोसामान (चरस स्मैक आदि नशीले प्रदार्थ) खूब खुले आम बेचा जा रहा है जिससे नोजवानो सहित अब बच्चों के जीवन से भी किया जा रहा खिलवाड़ तो वहीं जनपद पुलिस के आलाधिकारियों सहित क्षेत्र की चौकी और थानो के पुलिस अधिकारी सब कुछ जानकर भी अनजान बने है । ताजा मामला थाना शाहपुर क्षेत्र के मैन कसबे का है जहां चौकी से चन्द क़दमों की दुरी पर दिन निकलते ही नशा खोरी का साजोसामान बेचने वालों की दुकान सज जाती है । वहां न केवल नोजवान बल्कि नाबालिग बच्चे भी इस नशीले प्रदार्थ को खरीदते नजर आ जायेंगे। बता दें नशा खोरी का सामान १०० रुपये से लेकर १२० रुपये तक में बेचा जा रहा है जोकि देर रात्रि तक भी इसी तरह बादस्तूर जारी रहता है । ये एक अकेली जगह नही है इसी तरह का सामान बुढ़ाना , पुरकाजी , चरथावल, जिला अस्पताल के आस पास सहित शहरी क्षेत्र में भी कई जगह खुले आम बेचा जा रहा है । जिसके बारे पुलिस के आलाधिकारियों सहित स्थानीय चौकी और थाना स्तर तक सभी पुलिस के अधिकारीयों और कर्मचारियों को पता है लेकिन इस तरह के जानलेवा कार्य करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही कौन करे ये एक बड़ा सवाल है ।

 

5 मार्च को होगा जीआईसी के मैदान में धरना प्रदर्शन5 2 |
मुजफ्फरनगर। पाल समाज और धनगर समाज को प्रमाणपत्र जारी करने के विरोध में अनेक दलित संगठन लामबंद हो गये है और सरकार की नीतियों का विरोध करने के लिए वे 5 मार्च को राजकीय इंटर कालेज के मैदान में सामूहिक रूप से एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन करेंगे और केंद्र सरकार के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपेगे। उपरोक्त जानकारी देते हुए बाबू सिंह बौद्ध ने पत्रकारां को बताया कि पाल समाज और गडरिया समाज को पहले से ही रिजर्वेशन मिला हुआ है लेकिन सरकार जाटव, चमार और बाल्मीकियों को नीचे करने के लिए इन लोगों को आगे लाने का प्रयास कर रही है जिसका सभी संगठन विरोध कर रहे है। जीआईसी के मैदान में जो संगठन विरोध में धरना प्रदर्शन करेंगे उनमे बामसेफ, भीम आर्मी, संविधान बचाओ आरक्षण बचाओ, बाल्मीकि क्रांति दल, खटीक समाज, लोर्ड बुद्धा, अखिल भारतीय चमार महासंघ, रविदास महासंघ, अम्बेडकर वैलफेयर सोसायटी, डा. भीमराव अम्बेडकर संघ शामिल है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए वाल्मीकि क्रांति दल के चीफ दीपक गम्भीर ने सरकार पर आरोप लगाया कि यह सरकार दलित विरोधी काम कर रही है और इसने यदि सुधार न किया तो आने वाले चुनावों में उनका संगठन इसका भरपूर विरोध करेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य को करने के लिए पहले सर्वे होना चाहिए और बाद में एक आयोग गठित हो जो इसके सही गलत होने का फैसला करे। पत्रकार वार्ता में सुरेंद्र मैनवाल, राजकुमार सिद्धार्थ, मास्टर हरकेश, डा. अमन कुमार, सुधीर सिलेलान, गुरू वाल्मीकि, मोघा खटीक, गौरव खटीक आदि मौजूद रहे।

देशभक्ति का छाया जज्बा
मुजफ्फरनगर। भारतीय मानव अधिकार संरक्षण संघ की मार्च माह की मासिक बैठक में विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान का अभिनंदन व देशभक्ति का मु्द्दा छाया रहा। इस बार की बैठक शांतिनगर में सचिन जैन के आवास पर आयोजित की गयी जिसमें संघ के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और इसका संचालन मिथलेश गोयल ने किया।
बैठक में वीर गाथाओं के संबंध में चर्चा की गयी और जो जवान शहीद हुए उन्हे श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। शांतिनगर निवासी सतपाल धीमान ने देशभक्ति के गीत सुनाये और बताया कि एक फौजी होने का क्या सम्मान होता है आयोजन में श्रीमती मिथलेश गोयल, राहीब आलम, हरीश गुप्ता, नरेंद्र मित्तल, अरूण शुक्ला, इब्राहिम त्यागी, तेज सिंह, संचित जैन, प्रदीप अग्रवाल, रविंद्र त्यागी, दीपांशु दीक्षित, मोहितेश तोमर आदि मौजूद रहे। अंत में मिथलेश गोयल ने घोषणा की कि भारतीय मानव अधिकार संरक्षण संघ जनहित के कार्यो में सदैव ही बढ चढकर हिस्सा लेता रहा है।

पति पत्नी ने की आत्महत्या
रतनपुरी। पति-पत्नी के द्वारा अज्ञात कारणो के चलते आत्म हत्या कर लेने से ग्रामीणो मे शोक छा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाने के साथ मामले की छानबीन शुरू की।
जानकारी के अनुसार रतनपुरी थाना क्षेत्र के निकटतर्वी गांव मण्डावली निवासी मोहित पुत्र प्रकाश मेरठ मे किसी कम्पनी मे गार्ड की नौकरी करता है। बीते दिन अज्ञात कारणो के चलते मोहित की पत्नि अनुराधा ने खुद को फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। इस दुखद हादसे से परिजनो मे कोहराम मच गया तथा महिला की मौत की खबर पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनो व ग्रामीणो की मौजूदगी मे पंचनामा भर कर शव को पोसट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। इनके दो मासूम बच्चे 4 वर्षीय रिया व करीब डेढ वर्षीय दिव्यांश हैं। अपनी पत्नि की मौत से तनावग्रस्त चल रहे युवक मोहित का शव गांव के बाहर हरशरण के गांव मे आम के बाग मे आम के पेड लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवाने के साथ मामले की छानबीन शुरू की।
मिली जानकारी के अनुसार रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव मंडावली खादर निवासी २८ वर्षीय मोहित पुत्र प्रकाश का विवाह करीब ५ वर्ष पूर्व गांव मुजाहिदपुर निवासी अनुराधा पुत्री अरविंद के साथ हुआ था। शादी के बाद परिजनों से अनबन के चलते पति-पत्नी गांव में ही परिवार से अलग रह रहे थे। दोनों की ४ वर्ष की एक बेटी रिया तथा डेढ साल का बेटा दिव्यांश हैं। मोहित मेरठ में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करता था। बताया जाता है कि बीती शाम मोहित तथा उसकी पत्नी अनुराधा के बीच किसी बात को लेकर अनबन हुई। जिसके बाद कल शाम अनुराधा ने अपनी चुनरी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अनुराधा की खुदकुशी का समाचार पूरे गांव में फैल गया। मेरठ में डयूटी कर रहे मोहित को भी इसकी जानकारी मिल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका अनुराधा का शव कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर परिजनों ने जब मोहित से फोन पर बात की तो उसने कहा कि वह भी वहीं जा रहा है, जहां अनुराधा चली गई है। मुझे तलाशने की कोशिश मत करना। रात करीब ८ बजे तक परिजनों की मोहित से बात होती रही, उसके बाद मोहित का फोन बंद हो गया। आज सुबह मोहित की लाश गांव के बाहर ही स्थित हरकरण सिंह के बाग में पेड पर लटकी मिली। उसने रस्सी से फांसी लगाई हुई थी। बाग के बाहर ही उसकी बाईक भी पडी मिली। मोहित द्वारा भी खुदकुशी किए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना से गांव में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक मोहित का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की छानबीन शुरु कर दी है।

सुरक्षा की दृस्टि से नगर क्षेत्र के साथ ही हाईवे और सम्पर्क मार्गों पर पुलिस ने दिखाई सख्ती7 1 |
वाहन चौकिंग और तलाशी अभियान भी चलाया
मुज़फ्फरनगर। योगी राज की सख्ती और डी जी पी ओपी सिंह के दिशा निर्देशनो के अनुपालन में जनपद मु नगर पुलिस रही चुस्त दुरुस्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों के मार्ग दर्शन में शहर ,और जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने सुबह से ही गस्त, मंदिरों के पास सुरक्षा ,हाईवे और सम्पर्क मार्गों के साथ ही बोडरों पर पड़ने वाली चौकी क्षेत्र में भी वाहन चौकिंग के साथ ही तलाशी अभियान चलाया। थाना खतौली/रतनपुरी क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी पर एस आई प्रदीप चीमा द्वारा वाहन चालकों को रोकर वाहन सम्बंधित कागजात के साथ ही तलाशी अभियान चलाया।

 

अंडरग्रांउड डस्टबीन लगाये जाने से लोगों को मिलेगी लोगां को गंदगी से राहत
मुजफ्फरनगर। नगरीय क्षेत्र में कूडा डलावघरों पर गंदगी एवं बदबू के निस्तारण हेतु पूर्व में जिलाधिकारी द्वारा अंडरग्रांउड बडे डस्टबीन लगवाने की स्वीकृति प्रदान की गयी थी। इस कार्य को नारवे देश की कम्पनी के द्वारा आज लद्दावाला भारत स्टील के पास कार्य प्रारम्भ किया गया है। पूर्व में जर्जर कूडा डलावघर को आज श्रीमती अंजू अग्रवाल पालिकाध्यक्ष के द्वारा नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं क्षेत्रीय सभासद इरफान एवं क्षेत्रीय नागरिकों की मौजूदगी में अंडरग्रांउड बडे डस्टबीन लगवाये जाने हेतु निर्मित कूडा डलावघर को ध्वस्त कराया गया। इस कार्य को एक पोर्ट इम्पोर्ट प्राईवेट लि. अजमेर राजस्थान के द्वारा प्रथम चरण में प्रारम्भ किया गया है। इसके अधिष्ठापित होने पर लददावाला भारत स्टील्स से एक दूसरा मार्ग अस्पताल को आने जाने का मार्ग खुल जायेगा जहां एक ओर सड़क पर फैली गंदगी से निजात मिलेगी वहीं दूसरी ओर आम जनमानस के लिए आवागमन एवं यातायात की व्यवस्था भी सहायक सिद्ध होगी। दूसरे चरण में कम्पनी के द्वारा रामलीला टिल्ला कूडा डलावघर पर अंडरग्रांउड बडे डस्टबीन लगाये जाने का कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। अंडरग्रांउड डस्टबीनों के भरने पर उन्हे आधुनिक गाडी से उठाकर टंचिंग ग्राउंड तक निस्तारण हेतु ले जाया जा सकेगा। लद्दावाला कूडा डलावघर पर चार बडे अंडरग्रांउड डस्टबीन लगाये जाने के कार्य प्रारम्भ किये जाने से आम जनमानस में खुशी की लहर देखी गयी है यह नया व आधुनिक कूडा संग्रह करने का कार्य है।

ऊँ नमः शिवाये से गूंजे शिवालय 10 2 |
मुजफ्फरनगर। फाल्गुन माह की महाशिवरात्रि पर जनपद के विभिन्न शिवालयों एवं मन्दिरो मे श्रृद्धालुओ ने लम्बी कतार मे लग भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया। महाशिवरात्रि पर्व के मददेनजर पुलिस प्रशासन द्वारा विभिन्न व्यवस्थाए सुनिश्चित की गई।
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर नगर नगर की हृदय स्थली शिवमुर्ति पर आयोजित आरती मे नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार,सीओ सिटी हरीश भदौरिया तथा समाजसेवी भीमसैन कंसल सहित कई गणमान्य लोगो ने जलाभिषेक किया तथा भगवान शंकर की आरती मे सम्मलित हो पूजा अर्चना की। इस दौरान शिवमुर्ति संचालक मण्डल के वरिष्ठ पदाधिकारी शंकर स्वरूप बंसल सहित अन्य पदाधिकारी भी सम्मलित रहे। आज सुबह से ही विभिन्न शिव मंदिरो मे भगवान शंकर का जलाभिषेक करने वाले श्रृद्धालूओ की भीड उमडी रही। नन्हे-मुन्ने बच्चो ने भी अपने माता-पिता के साथ मंदिर मे पूजा अर्चना की तथा जलाभिषेक किया। शिवरात्री के कारण जिला व पुलिस प्रशासन तथा पालिका प्रशासन की और से उचित साफ-सफाई व्यवस्था, नगर के विभिन्न मंदिरो के आसपास उचित सफाई व्यवस्था चूने का छिडकाव कराया गया। जिलाधिकारी अजय श्ांकर पाण्डेय व एसएसपी सुधीर कुमार सिह के निर्देशो के चलते पूर्व मे ही विभिन्न व्यवस्थाऐ सुनिश्चित की गई। जनपद के साथ नगर के विभिन्न मंदिर-शिवालयो के आसपास पुलिस व महिला पुलिसकर्मी तैनात रही। नगर की हृदय स्थली शिवचौक पर आज सुबह से ही जलाभिषेक करने वाले श्रृद्धालु महिला पुरूषो की लम्बी लाईन लगी रही। इस दौरान नन्हे मुन्ने बच्चो ने भी अपने माता पिता के साथ लाईन मे लग कर भगवान शंकर की पिण्डी पर जल चढाया। सीओ सिटी हरीश भदौरिया ने शिव चौक पहुंच कर भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया तथा पूजा अर्चना की।

डीसीएम की टक्कर से घायल
चरथावल। डीसीएम की चपेट मे आकर मोपेड सवार घायल हो गया। जिसे पुलिस ने उपचार के लिए सीएची भिजवाया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव नंगला राई के समीप डीसीएम की चपेट मे आकर करीब 45 वर्षीय भरता नामक व्यक्ति हो गया। इस हादसे पर कुछ ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया गया तथा घायल के परिजनो को भी इस हादसे से अवगत कराया। मामले की जानकारी मिलते ही घायल के परिजन व पडौसी सीएचसी पहुंचे।

आर्ट ऑफ लिविंग के कार्यकर्ताओं ने सत्संग और योग से समाज को दी नई दिशा
मुजफ्फरनगर। शहर में आर्ट ऑफ लिविंग के कार्यकर्ताओं ने जगह.जगह सत्संग ध्यान और योग के माध्यम से अध्यात्मिक विचारों की गंगा बहा दी है, बीती रात साकेत में इंजीनियर राजू त्यागी के आवास पर भव्य सत्संग, भजन, संध्या का आयोजन किया गया वहीं दूसरी ओर शकुंतलम आवास विकास कॉलोनी में महिलाओं को योग, ध्यान ,सुदर्शन क्रिया से जोड़ने के लिए आर्ट ऑफ लिविंग के टीचरों ने हैप्पीनेस कोर्स कराए जिसका समापन रविवार को हुआ।।
जानकारी के अनुसार आर्ट ऑफ लिविंग की जिला स्तरीय टीम डीडीसी मेंबर, सभी आर्ट ऑफ लिविंग के टीचरों ने जनपद में अध्यात्मिक वातावरण की गंगा बहा दी है और बीती रात साकेत कॉलोनी स्थित इंजीनियर राजू त्यागी भाजपा नेता के आवास पर एक भव्य सत्संग का आयोजन किया गया जिसमें गायको ने एक से बढ़कर एक गीत गाए कोऑर्डिनेटर संजीव जलोत्रा ने आर्ट ऑफ लिविंग के मिशन समाज सेवा और अध्यात्मिक दर्शन पर विचार व्यक्त किए वहीं दूसरी ओर सर्कुलर रोड स्थित शाकुंतलम कॉलोनी आवास विकास में वीणा गोयल सोनिया लूथरा ने महिला पुरुषों को योग और ध्यान के माध्यम से बताया कि वह अपने जीवन को कैसे सुंदर बनाएं उन्होंने अपनी योग कक्षाओं में जीवन को खुशहाल बनाने के बारे में लोगों को बताया ।
कोऑर्डिनेटर संजीव जलोत्रा ने बताया कि १०मार्च को ष्षहर मे नषे के खिलाफ रैली निकाली जायेगी ।इस दौरान दोनों ही कार्यक्रमों में इंजीनियर राजू त्यागी कोऑर्डिनेटर संजीव जलोत्रा ,ई०ललित शर्मा, धीरज बत्रा,सीमा षर्मा , राजीव जलोत्रा,मुकेश मित्तल पंकज नारंग, पंकज चावला, सोनिया, प्रिया, षिवानी, टीना बत्ररा, विपिन, मुकुल, पूनम शर्मा ,पूनम गोयल, शैलेंद्र, सपना गोयल आदि उपस्थित रहे।।

निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन
मुजफ्फरनगर। सामाजिक वैलफेयर सोसाइटी के सोजन्य से एक फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन बैंक वाली गली मिमलाना रोड पर सितारा मस्जिद के पास डॉक्टर फहीम अहमद के क्लीनिक पर किया गया।जिसका शुभारंभ ग्राम शाहबुद्दीनपुर के प्रधान नूर हसन एवं सोसाइटी के अध्यक्ष शफीक अहमद के द्वारा फीता काटकर किया गया।मेडिकल कैम्प मे डॉक्टर राहत खान द्वारा आखों की जाच की गई ,डॉक्टर संदीप कुमार द्वारा चश्मे बनाये गए। डॉक्टर फहीम अहमद द्वारा शुगर की जांच की गई डॉक्टर उस्मान, डॉक्टर अमजद सांझक वाले, डाक्टर नदीम असारी द्वारा सभी बिमारियों का चेकअप कर दवाई दी गई।डॉक्टर युनुस खान द्वारा ब्लड टेस्ट किया गया। प्रधान ने सोसाइटी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि गरीब बस्ती मे इस तरह से मेडिकल कैम्प लगते रहने चाहिए। मेडिकल कैम्प के मौके पर अध्यक्ष शफीक अहमद, सरक्षक मौहम्मद रमजानी,महासचिव युसुफ खान, उपाध्यक्ष मौहम्मद अफजल, उपसचिव मौहम्मद इकराम एडवोकेट, कोषाध्यक्ष मौहम्मद इरशाद, उपकोषाध्यक्ष महताब खान, मिडिया प्रभारी मौहम्मद नफीस, यू डी ओ से तहसीन अली ,शमीम कस्सार,कारी शाहिद अरमान,प्रचार मंत्री नूर मोहम्मद, डॉक्टर शमशाद, डॉक्टर नौशाद, डॉक्टर साजिद, सलीम अल्वी, महक सनमाईका से मौहम्मद शहजाद,हाजी जिकरया,सईद अहमद, अब्दुल हक,मौहम्मद नौशाद, तनवीर अली, हाजी निजामुद्दीन आदि उपस्थित रहे।

एक लाख श्रमिकों को मिलेगी सामाजिक सुरक्षा की छतरी
मुजफ्फरनगर। असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे जिले के एक लाख श्रमिकों को पहली बार सामाजिक सुरक्षा की छतरी मिलेगी। इनको केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना का सीधे लाभ मिलेगा। इनमें 18 से 40 वर्ष के 35 हजार वे श्रमिक भी शामिल हैं, जिनका श्रम विभाग में पहले से ही पंजीकरण है। इन श्रमिकों के बीमे का समस्त पैसा प्रदेश सरकार का भवन एवं कर्मकार कल्याण बोर्ड वहन करेगा। 60 साल के बाद इनको सरकार से पेंशन का लाभ मिलेगा।
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना जिले में असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा कवच का काम करेगी। अखबार के हॉकर, रिक्शा चालक, घरों में काम करने वाली महिलाएं, दुकानों पर काम करने वाले श्रमिकों से लेकर 15 हजार प्रतिमाह से कम पगार पाने वाले सभी लोग जिन की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच है और जो आयकर रिटर्न नहीं देते हैं, इस योजना की पात्रता में आते हैं। इनमें आंगनबाड़ी, मनरेगा श्रमिक, सभी विभागों के संविदा कर्मी, आशा कार्यकर्ता, होमगार्ड, पीआरडी के जवान आदि शामिल हैं। प्रदेश सरकार ने एक बड़ा ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए श्रम विभाग में पंजीकृत 18 से 40 वर्ष के सभी श्रमिकों को इस योजना में शामिल कर लिया है। इन श्रमिकों को कोई आवेदन करने की आवश्यकता भी नहीं है। उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड इन श्रमिकों की प्रतिमाह की बीमे की राशि स्वयं वहन करेगा। शासन स्तर से ही इनका डाटा योजना में शामिल करने के लिए सीएससी ई-गवर्नेंस लखनऊ मुख्यालय को भेज दिया गया है। इन सबको इसी माह इनके ब्लाक से ही योजना के कार्ड मिल जाएंगे। जिले में ऐसे श्रमिकों की संख्या 35 हजार है। जनपद में मनरेगा में 30900 श्रमिक पंजीकृत हैं, इनमें से 18 से 40 के बीच के श्रमिकों का चयन किया जा रहा है और आवेदन कराए जा रहे हैं। आंगनबाड़ी 4129 है, इनमें 1252 पात्रता की श्रेणी में हैं, बाकी की आयु अधिक है। 1949 आशा कार्यकर्ता है इनके चयन की प्रक्रिया चल रही है। पीआरडी जवानों में 473 में से 129 ही पात्र है। सहायक श्रमायुक्त डॉ अनिल सिंह ने बताया कि सभी विभागों को पात्रों की सूची भेजने और उनके आवेदन कराने के लिए लिखा गया है। जिले के सभी गांवों में खुले कॉमन सर्विस सेंटर पर योजना में आवेदन हो सकता है। जिले में लगभग एक लाख पात्र सामने आने की संभावना है। पहले से पंजीकृत श्रमिकों को लाभ के लिए निरंतर अपने पंजीयन को आगे बढ़ाते रहना जरूरी है।
उम्र के हिसाब से जमा होगा अंशदान-योजना में श्रमिक के बराबर का अंशदान सरकार देगी। 18 साल के श्रमिक का अंशदान 110 रुपये प्रतिमाह होगा। इसमें 55 रुपये श्रमिक और 55 रुपये सरकार देगी। आयु के हिसाब से ही अंशदान निर्धारित किया गया है। 20 वर्ष की आयु के श्रमिक के हिस्से में अंशदान 61 रुपये आएगा। 25 वर्ष की आयु के श्रमिक के हिस्से में 80 रुपये प्रतिमाह, 30 वर्ष का 105, 35 वर्ष का 150 और 40 साल के श्रमिक को 200 रुपये माह का अंशदान जमा करना होगा।
सीधे कर सकते हैं आवेदन-योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र व्यक्ति किसी भी जन सुविधा केंद्र से आवेदन कर सकता है। इसके लिए उसके पास आधार कार्ड, बैंक की पास बुक और फोटो होना जरूरी है। उसकी आयु 18 से 40 के बीच हो और वह आयकर दाता न हो। उसकी आय 15 हजार रुपये माह से कम हो।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 5917 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − four =