समाचार
सैनिकों के लिए राखियाँ बनायी
मुजफ्फरनगर। पटेल नगर स्थित एस0डी0पब्लिक स्कूल में कक्षा 5 से 8 तके के सभी विद्यार्थियों द्वारा राखी प्रतियोगिता के अंतर्गत बहुत ही सुंदर, आकर्षक, सजीली एवं भव्य राखियाँ बनायी गयीं। विद्यालय के लिए यह अत्यंत गौरव एवं हर्ष की बात है कि इस अवसर पर पैरा मिलिट्री से एसिस्टेंट कमांडर श्री रोहित बंसल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कमांडर श्री रोहित बंसल ने अपने बहुत ही व्यस्त कार्यक्रम में से थोड़ा समय निकालकर विद्यालय की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर छात्राओं ने उनके तिलक लगाकर तथा राखी बाँध्कर उनका सम्मान किया। विद्यालय के लिए एक और गौरवशाली तथा सम्मानजनक पल वह था जब बच्चों द्वारा बनायी गयी 200 राखियों को उन्हें भेंट स्वरूप दिया गया। यह सभी राखियाँ सीमा पर तैनात सैनिक भाइयों को दी जायेंगी। एसिस्टेंट कमांडर श्री रोहित ने बच्चों को सपफलता का मंत्रा बताया। र्ज्ञप्ज्डठ के माध्यम से उन्होंने बच्चों को अपने भविष्य को उज्ज्वल तथा सुनहरा बनाने का संदेश दिया। अंत में प्रधनाचार्या श्रीमती चंचल सक्सैना ने एसिस्टेंट कमांडर श्री रोहित को ध्न्यवाद देते हुए कहा कि यह उनके विद्यालय के लिए सबसे अध्कि गौरव का समय है कि जब हम सबको सुरक्षित करके हमें चैन से सुलाने वाले सेना के इतने बड़े जवान हमारे बीच उपस्थित हैं। इस अवसर पर सभी शिक्षकों के साथ विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।
समस्या से निजात दिलाने की मांग
मुजफ्फरनगर। नगर के पुराने व तंग गली वाले बाजार मे जलभराव की समस्या से आजिज व्यापारियो ने पालिका प्रशासन से जल भराव की समस्या से निजाद दिलाने की मांग की है। शामली रोड स्थित कटहैरा मोचियान मे अधिकतर सर्राफे की दुकाने हैं तथा यह बाजार बहुत पुराना व तंग गली मे है। मेन रोड से नीचे होने के कारण इस बाजार मे बरसात का पानी भर जाता है। जिस कारण उक्त गली मे आनेवाने वाले राहगीरो तथा ग्राहको को काफी परेशानी होती है। जिसका असर कटहैरा मोचियान के दुकानदारो की दुकानदारी पर भी पडता है। आजकल बारिश कारण कटहैरा मोचियान मे जलभराव हो जाता है। इसी संदर्भ मे कटहैरा मोचियान के व्यापारियो ने आज विरोध प्रदर्शन किया। व्यापारियो के प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे ईओ पालिका ने प्रदर्शन कर रहे व्यापारियो को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान करा दिया जाएगा।
कार्यक्रम के तहत किया जागरूक
मुजफ्फरनगर। विश्व स्तनपान सप्ताह के समापन अवसर पर बेगराजपुर स्थित मैडिकल कॉलेज के सामुदायिक स्वास्थय विभाग ने नगरीय स्वास्थ्य प्रशिक्षण केन्द्र खालापार मे स्तनपान से सम्बन्धित जन जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया। इस मौके पर विभागाध्यक्ष डा.निरंकार सिह ने मां एवं शिशु को स्तनपान से होने वाले फायदे के बारे मे बताया गया। केन्द्र प्रभारी डा.रजनीश जैन ने मां के दूध को शिशु के लिए सम्पूर्ण एवं सर्वोत्तम आहार बताते हुए उसे जन्म के 6 माह तक केवल स्तनपान करवाने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर महिला चिकित्साधिकारी डा.पूनम गुप्ता,स्त्री रोक विशेषज्ञ डा.विवेक त्यागी ने भी जनसमुदाय को स्तनपान से होने फायदो के बारे जागरूक किया। इस मौके पर इंटर्न डाक्टरर्स नेहा,सौरभ, सागर, शलिका, शिल्पा चौधरी, लैब टैक्निशियन अवधेश कौशिक व समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
यातायात जागरुकता अभियान चलाया
मुजफ्फरनगर। एनसीसी कैडट्स के द्वारा लोगों को यातायात नियमों के प्रति संवेदनशील बनने की प्रेरणा के लिए आज यातायात जागरुकता अभियान चलाया गया। एनसीसी कैडट्स ने सड़क पर दोपहिया और चार पहिया वाहन चालकों को रोककर उनको यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की और दो पहिया वाहन चालकों को वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया।
बुधवार को एनसीसी अधिकारी राहुल कुशवाह के नेतृत्व में रोडवेज बस स्टैण्ड व अन्य स्थानों पर एनसीसी कैडट्स ने जनजागरुकता अभियान चलाया। एनसीसी कैडट्स ने वहां से गुजर रहे वाहन चालकों को रुकवाया और उनको फूल देते हुए सड़क पर सुरक्षित यातायात के लिए नियमों का पालन करने के प्रति जागरुक किया। एनसीसी कैडट्स ने शहर की सड़कों पर अलग अलग स्थानों पर जाकर यातायात के प्रति लोगों को सुरक्षा उपाय अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य किया जाये। ये हमारे और हमारे परिवार के लिए भी हमारी जिम्मेदारी को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि सुरक्षित यातायात को अपनायें और सुरक्षित सफर करें। इस अवसर पर राहुल कुशवाहा ने कहा कि शहर के विभिन्न स्थानों पर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया है। ये अभियान चरणब( तरीके से चलाया जायेगा।
शाहपुर पुलिस ने भेजा वारंटी को जेल
शाहपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा वारंटियों के विरुद्ध चलाये जा रहे धड़ पकड़ अभियान के अंतर्गत थानाध्यक्ष शाहपुर धर्मेन्द्र सिंह व उप०नि० महेन्द्र त्यागी को मिली सफलता थाना शाहपुर पुलिस ने वर्ष २००९ से बुढाना कोर्ट से फरार वारंटी चल रहे अभियुक्त दिनेश पुत्र मुख्तयारा निवासी गोयला को उसके मसकन से गिरफ्तार कर अभियुक्त को भेजा जेल
एसएसपी ने किया लोकार्पण
मुजफ्फरनगर। शामली रोड स्थित डल्लू देवता मंदिर पर नागपंचमी पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम आज संपन्न हो गए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग पूजा अर्चना में शामिल हुए। एसएसपी अभिषेक यादव ने मंदिर परिसर में निर्मित सुलभ शौचालय ब्लॉक का लोकार्पण किया। उन्होंने स्वच्छता को समय की जरूरत बताया।
शामली रोड पर स्थित ऐतिहासिक डल्लू देवता मंदिर पर तीन दिवसीय नाग पंचमी महोत्सव की शुरूआत सोमवार को पूजा अर्चना, हवन और मेले के साथ हुई थी। तीन दिनों तक चली विशेष पूजा के अंतिम दिन सुबह हवन का आयोजन किया गया। आयोजन में पहुंचे एसएसपी अभिषेक यादव का स्वागत प्रमुख उद्यमी भीमसेन कंसल ने किया। इसके बाद मंदिर परिसर में निर्मित सुलभ शौचालय का लोकार्पण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने किया। उन्होंने स्वच्छता को सबसे बड़ी जरूरत बताते हुए कहा कि आज आवश्यकता है कि प्रत्येक व्यक्ति इसके लिए जागरूक हो ताकि एक स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सके। एसएसपी ने मंदिर में पूजा अर्चना की। आयोजन में पंडितों के भोज के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें भीमसेन कंसल, प्रमुख अधिवक्ता एनके अरोरा व अम्बरीश अग्रवाल का विशेष योगदान रहा। आयोजन में नगर के तमाम प्रमुख लोगां ने सहभाग किया। इनमें कुंज बिहारी अग्रवाल, मयंक बिंदल, पूर्व चेयरमैन अनिल तायल व संजय अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, अंकुर बिंदल व अमित मित्तल समेत नगर के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजन में चचा जेपी, विनोद राठी, रजत राठी, योगेश गोयल, अंकित कंसल, सत्यवीर, संजीव आदि का योगदान रहा। बड़ी संख्या में श्र(ालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
मेधावियों को किया जायेगा सम्मानित
मुजफ्फरनगर। विश्वकर्मा धीमान सेवा संघ की सभा विश्वकर्मा धर्मशाला इन्दिरा कालोनी मुजफ्रफरनगर में आहूत की गई। सभा की अध्यक्षता निर्मल सिंह धीमान ने एवं संचालन ओमप्रकाश धीमान ने किया। सभा में विश्वकर्मा समाज के मेधावी छात्र-छात्रओं को सम्मानित करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुआ। सभी ने इस कार्यक्रम को भव्यता के साथ संपन्न करने का निर्णय लिया। कार्यक्रम में महासचिव नरेश कुमार विश्वकर्मा ने कहा की इस कार्यक्रम का प्रचार प्रसार पूरे जनपद में बहुत अच्छी तरीके से किया जाएगा जिससे कोई भी समाज का छात्र जिसने २०१९ में हाई स्कूल व इन्टर में प्रथम श्रेणी से पास किया है वह वंचित ना रह पाए। अलंकरण समारोह दिनांक १५ सितम्बर २०१९ को दीपक पैलेस में सम्पन्न होगा। इसके लिए विश्वकर्मा समाज के जिन छात्र-छात्रओं ने वर्ष २०१९ में प्रथम श्रेणी के साथ हाईस्कूल एवं इंटर उर्त्तीण किया है वह सभी अपनी मार्कशीट की छायाप्रति के पीछे अपना मोबाइल नंबर और पता लिऽकर दो पासपोर्ट साईज की फोटो के साथ ३१ अगस्त तक अवश्य भिजवा दें जिससे समय के अनुसार उनकी तालिका में प्रविष्टि सुनिश्चित हो जाए। इस अवसर पर कालूराम धीमान, मा० निर्मल सिंह धीमान, बिजेंद्र धीमान कुरलकी, स० बलविंदर सिंह, रमेशचन्द धीमान, राधेश्याम विश्वकर्मा, नाथीराम धीमान, सेवाराम धीमान, मा० रविदत्त धीमान, ओमप्रकाश धीमान बीजेपी, शिवशर्मा धीमान, मुकेश गालिबपुर, राजेश धीमान सिसौली, मा० प्रमोद धीमान, सतीश धीमान ताजपुर, देवीचंद धीमान, और मा० महेंद्र दत्त धीमान, सुभाष धीमान बरूकी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सभी ने विचार व्यत्तफ़ करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम समाज को शिक्षित बनाने के लिए जो प्रोत्साहन पैदा करता है वह बहुत सराहनीय कार्य है। इसलिए जनपद स्तर पर इस कार्यक्रम को भव्य रूप के साथ मनाया जाएगा।
छात्र छात्राओं को किया जागरूक
मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद मुज़फ्फरनगर अमेटी द्वारा संस्कृति सप्ताह के द्वितीय कार्यक्रम अग्निशमन कार्यक्रमष् का आयोजन स्वामी कल्याण देव कन्या इंटर कालेज, शाहपुर रोड, ग्राम काकड़ा, मुज़फ्फरनगर पर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रान्तीय संगठन सचिव आदरणीय रामकुमार तायल जी, प्रान्तीय चौयरमैन परिषद प्रचार एवं प्रसार निष्काम गर्ग के साथ अतिथीय शाखा विराट शाखा के अध्यक्ष सुशील संगल, सचिव संजय कर्णवाल के साथ अग्निशमन विभाग प्रभारी अंतराम सिंह, ए. अस. आई. जय किशोर सैनी के साथ अग्निशमन विभाग के अन्य सहायक बन्धु उपस्थित रहे। अग्निशमन विभाग से पधारे अधिकारियों ने विद्यालय की कक्षा ९ से १२ तक की छात्राओं के समक्ष बहुत ही उत्कृष्ट रुप मे अकस्मात आग लगने एवं उनका किन किन माध्यमों से शमन किया जा सकता है इसकी सूक्ष्म से सूक्ष्म रूप में जानकारी मौखिक एवं प्रयोगात्मक रूप से दी गई। सभी ने मुज़फ्फरनगर अग्निशमन विभाग के इस लोकहित सेवा कार्य की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष अकुल अग्रवाल, सचिव नवनीत मित्तल के साथ अधिकांश सदस्यों का योगदान रहा।
गणपति धाम में हुआ आरती का आयोजन
मुजफ्फरनगर। श्रीगणपति धाम मंदिर कूकडा रोड पर भारत विकास परिषद विवेक ने आरती का आयोजन किया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे प्रमुख उद्योगपति योगेन्द्र गर्ग व समाजसेवी भीमसैन कंसल के अलावा रामकुमार तायल व निष्काम गर्ग उपस्थित रहे। इसके अलावा आरती मे एन.के.अरोरा,मीना अरोरा, निधिशराज गर्ग, सपना गर्ग, गिरीराज माहेश्वरी, मुकेश बिन्दल, पवन सिंघल, कुलदीप कुकरेजा,शारदा कुकरेजा, विश्वदीप गोयल, कोमल गोयल आदि उपस्थित रहे। आरती के पश्चात संस्थापक सुधीर गर्ग एड. ने गणपति धाम मंदिर के विषय मे सविस्तार जानकारी देते हुए कहा कि यहां गणपति बाबा की स्थापना कैसे की गई है। बाद मे सभी भक्तो को प्रसाद वितरित किया गया। इस कार्यक्रम मे अजय शर्मा, संगीता अग्रवाल, इन्दू मिश्रा,डा.पी.के.अग्रवाल, राजीव गर्ग, अचिन्त कंसल सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
पशु चोरों को दबोचा
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने पशु चोर के गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार नई मन्डी कोतवाली क्षेत्र के निकटवर्ती गांव बिलासपुर निवासी सौरभ सैनी बीती रात अपने परिवार के साथ अपने घर मे सोया हुआ था कि देर रात उसे घर की दीवार के पीछे घेर मे से कुछ आवाज आई। आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे पशु स्वामी सौरभ ने देखा कि एक युवक खूंटे से बंधी उसकी भैंस चोरी कर रहा है। पशु स्वामी द्वारा शोर मचाने पर पडौसी भी जाग गए तथा मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणो ने आरोपी युवक को पुलिस को सौप दिया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ मे पकडे गए आरोपी ने अपना नाम अभिषेक पुत्र शिवकुमार निवासी थाना बर्रा कानपुर बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।
भारत विकास परिषद विवेक शाखा ने की गौ सेवा
मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद विवेक शाखा द्वारा संस्कृति सप्ताह के अर्न्तगत गौ सेवा का कार्यक्रम शुरू किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे नवीन सिंघल, अरूण खण्डेलवाल उपस्थित हुए। इसके प्रायोजक राजकुमार अग्रवाल रहे। इस अवसर पर एन.के.अरोरा,मीना अरोरा, निधिशराज गर्ग, डा.सपना गर्ग, गिरीराज माहेश्वरी, मुकेश बिन्दल, अचला बिन्दल, पवन सिंघल , सुरभी सिंघल, रामअवतार गोयल, कुलदीप कुकरेजा, शारदा कुकरेजा, विश्वदीप गोयल व कोमल गोयल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजय विजय वर्मा सपत्नीक एवं मनोज गोयल सपत्नीक मौजूद रहे। सदस्यो ने बीमार गउवों को चारा, बिनौला, खल तथा चने की दाल से जिमाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नवीन सिंघल ने कहा कि गउ को पालने से घर मे 33 करोड देवता निवास करते हैं। गाय का दूध बच्चो के लिए लाभप्रद होता है। संस्थापक एड.सुधीर गर्ग व डायरेक्टर आर.के.सिह ने गाय पालने के लाभ बताए। गउ सेवा के साथ सभी का माला व पटके के साथ सम्मान किया गया।
कथा सुन भाव विभोर हुए श्रद्धालु
मुजफ्फरनगर। शिव मंदिर श्रीराम कथा समिति के तत्वाधान मे नवीन मन्डी स्थल कूकडा मे श्री राम कथा के प्रथम दिन कथा व्यास गौरदास महाराज ने भगवान शिव पार्वती संवाद का वर्णन किया। कथा के प्रारम्भ मे मुख्य यजमान सागर पंसारी ने कथा व्यास का पूजन किया तथा उन्हे गददी पर बैठाया। कार्यक्रम मे अतिथियो के रूप मे उद्योगपति भीमसैन कंसल, नरेन्द्र गोयल, अरूण गोयल, अनिल बिन्दल आदि ने दीप प्रज्जलवित किया। महाराज श्री ने सभी को प्रतीक चिन्ह वितरित किए। इससे पूर्व मांडी की धर्मशाला नई मन्डी से बैण्ड बाजो के साथ कलश यात्रा कथा स्थल तक पहुंची। बाबा बंसी वालो के पावन सानिध्य मे आठ दिन तक चलने वाली इस कथा का भण्डारे के साथ ही शुभारम्भ हो गया। जिसमे भारी संख्या मे श्रृद्धालूओ ने प्रसाद ग्रहण किया। कथा मे जितेन्द्र कुच्छल, सुनील ग्रोवर, आशीष सिंघल, सुशील मित्तल, अतुल वर्मा आदि मौजूद रहे।
फरार चल रहे वांरटी को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने पिछले काफी दिनो से फरार चल रहे वारंटी को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते जनपद मे अपराधो पर रोकथाम व अपराधियो के खिलाफ चल रहे अभियान विशेष के तहत विभिन्न मामलो मे वांछित/शामिल तथा सूचीबद्ध आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए चल रही मुहिम के अर्न्तगत नई मन्डी कोतवाली पुलिस ने गांव अलमासपुर निवासी झगडे के मामले मे वांछित रवि पुत्र सुभाष चन्द को गिरफ्तार कर लिया।
प्रेमपत्र सौंपना पड़ा भारी
चरथावल। युवती को प्रेम पत्र देने के आरोपी युवक को परिजनो ने पुलिस को सौप दिया। पुलिस ने पकडे गए आरोपी को हिरासत मे लेते हुए पूछताछ की। थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव दधेडू मे एक युवती को प्रेम पत्र देने से परिजनो मे रोष बन गया। परिजनो ने आरोपी युवक को पुलिस को सौप दिया।
आश्रम में विवाहिता को बंधक बनाकर पांच दिनों तक दुष्कर्म, दो साल की मासूम को सिगरेट से दागा
मुजफ्फरनगर। एक विवाहिता को नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर पड़ोसी युवक ने उसकी बेटी समेत अपहरण कर लिया। आरोप है कि आरोपी ने हरिद्वार के एक आश्रम में बंधक बनाकर उसके साथ पांच दिनों तक दुष्कर्म किया। आरोप यह भी है कि आरोपी ने उसकी दो साल की बेटी को सिगरेट से दागा। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में एक कॉलोनी निवासी इस पीड़िता ने नई मंडी पुलिस को तहरीर दी। बताया कि वह 30 जून को अपनी दो वर्षीय पुत्री को साथ लेकर जनकपुरी में अपनी मौसी के यहां जाने के लिए घर से निकली थी। जब वह विश्वकर्मा चौक पर टेंपू का इंतजार कर रही थी, तो उसी समय उसके मोहल्ले का ही आरोपी युवक बाइक से वहां पहुंचा। आरोपी उसे और उसके पति को अच्छे से जानता था। युवक ने कहा कि वह भी जनकपुरी की तरफ ही जा रहा है और वह उसे छोड़ देगा।
विवाहिता अपनी बच्ची को लेकर आरोपी युवक की बाइक पर बैठ गई। आरोप है कि कुछ दूर जाकर आरोपी ने बाइक रोक दी। उसने गर्मी होने का बहाना कर उसे नशीली कोल्डड्रिंक पिला दी। उसके पीने के बाद विवाहिता को नशा हो गया। जब उसे होश आया, तो उसने अपने आपको एक आश्रम में बंधक पाया। आरोप है कि युवक ने विवाहिता के साथ वहां पर पांच दिन तक दुष्कर्म किया। पीड़िता के विरोध करने पर आरोपी युवक उसकी पुत्री को सिगरेट से दागता था और पीड़िता की सरियों से पिटाई करता था। आरोपी ने उसकी पुत्री को उससे अलग रखा। आरोपी उसे लगातार नशा देता रहा। एक दिन वह मौका पाकर वहां से भाग आई।
पीड़िता ने घर आकर परिजनों को सारी बात बताई। विवाहिता का आरोप है कि आरोपी युवक ने उसकी वीडियो क्लिप भी बना ली है। आरोपी उसे लगातार धमकी दे रहा है कि यदि उसने कोई कार्रवाई की तो वह उसकी वीडियो को वायरल कर देगा। पीड़िता ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर न्याय की गुहार लगाई है। नई मंडी पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।
सर्वोत्तम अंक प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया
मुजफ्फरनगर। श्री राम गर्ल्स कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग के बी0एससी0 प्रथम व द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने चौधरी चरण सिंह विष्वविद्यालय के परीक्षाफल में सर्वोत्तम अंक प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया है।
बी0एससी0 द्वितीय वर्ष में तनु 78.2 प्रतिषत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वही वर्षा ने 75.6 प्रतिषत अंको के साथ द्वितीय स्थान और इषा ने 75 प्रतिषत अंक से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बी0एससी0 प्रथम वर्ष में काजल 74.6 प्रतिषत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वही महरीन ने 74.2 प्रतिषत अंको के साथ घ्द्वितीय स्थान और मेघा ने 73.4 प्रतिषत अंक से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कॉलेज में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय कॉलेज को षिक्षकों व परिजनों को दिया। प्रथम व द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने बताया कि उन्होंने परीक्षा की तैयारी पूर्ण लगन और मेहनत से की है।
श्री राम ग्रुॅप ऑफ कॉलेजेज् के चौयरमेन डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ, ने सभी छात्राओं को उनकी सफलता के लिए आषीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि निरन्तर कठिन परिश्रम से सफलता संभव हो पाती है, अतः युवाओं को निरन्तर सफलता प्राप्ति के प्रयास करते रहना चाहिए। श्री राम गर्ल्स कॉलेज की डीन डॉ0 ष्वेता राठी ने सभी छात्राओं को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा विभाग के प्रवक्ताओं द्वारा छात्राओं की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका सराहना की। इस अवसर पर श्री राम गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 ष्वेता, प्रवक्ता रानी मेनवाल, रूबी पोसवाल, दीपा सैनी, दीपश्री, पारूल षर्मा, वर्षा पंवार, साक्षी चौधरी, प्रियंका ठाकुर और ईषा अरोरा ने सभी छात्राओं को उनकी सफलता के लिए बधाई दी।