खबरें अब तक...

समाचार

जीवन तनाव रहित जीये6 12 |
मुजफ्फरनगर। सिविल बार एसोसिएशन के सभागार में आर्ट ऑफ लिविंग की वर्कशॉप में अधिवक्ताओं को तनाव रहित जीवन का तरीका बताया गया। आर्ट ऑफ लिविंग की सोनिया लूथरा एवं वीणा गोयल ने स्वस्थ जीवन शैली एवं तनाव रहित जिंदगी जीने के संबंध में पूरी जानकारी दी।
सोनिया लूथरा ने कहा कि स्वस्थ जीवन शैली से हम मानसिक रूप से सुखी रह सकते हैं। अधिवक्ताओं को रोग मुक्त जीवन की सलाह दी। उन्होंने बताया कि हमें प्रतिदिन कुछ समय खुद के लिए भी निकालना चाहिए। भागदौड़ की जिंदगी में हम अपने आपको भी पीछे छोड़ देते हैं, ऐसे में शरीर हमारा साथ छोड़ देता है। हमें शरीर के स्वास्थ्य पर ध्यान देते हुए मानसिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना चाहिए। नरेश चंद गुप्ता, नेत्रपाल सिंह, जितेंद्र पाल सिंह, मोल्हड़ सिंह, सतपाल, नरेश, खजान सिंह चौहान, सत्यपाल सिंह, मीरा सक्सेना, अशोक कुशवाहा, विजेंद्र प्रताप सिंह, श्याम वीर आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे। अध्यक्षता अनिल कुमार दीक्षित एवं संचालन बृजेंद्र सिंह मलिक ने किया।

 

चोरी के डीजल व कैन्टर सहित दबोचा1 10 |
मुजफ्फरनगर। नई मंडी केतवाली पुलिस ने हाईवे पर खडे होने वाले वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशों के चलते अपराधों पर रोकथाम के मद्देनजर की गयी गश्त के दौरान नई मंडी पुलिस ने जोली रोड कूकडा में एकान्त में खडे वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गैंग के तीन सदस्यों ब्रजपाल उर्फ बिरजू पुत्र ब्रहमपाल सिंह निवासी बहेडी, उम्मेद पुत्र तिल्ला निवासी खोकनी खतौली, जाकिर पुत्र बदरूद्दीन निवासी काजियान मेरठ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने बदमाशों के कब्जे एक अदद मस्कट 315 बोर मय खोखा कारतूस व पांच जिदां कारतूस, दो अदद छूरी, एक दस टायरा ट्रक जिस पर फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई है, 320 लीटर डीजल व चुराने के उपकरण बरामद किये। पकडने वाली टीम में एसएसआई संजय कुमार, एसआई करण नागर, एससीपी अजय कुमार, कां. तरूण पाल, कां. सोविंद्र, कां. गजेंद्र, कां. जैदी शामिल रहे।

6 को 14 लाख के नशीले पदार्थ सहित किया गिरफ्तार2 12 |
मुजफ्फरनगर। सिविल लाइन पुलिस और क्राइम बं्राच ने भांग के ठेके की आड में चल रहे नशीले पदार्थो के कारोबार का पर्दाफाश करते हुए लाखों कीमत के नशीले पदार्थ बरामद कर छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इस गोरखधंधे से जुडा एक आरोपी अभी फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों के जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच और सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली थी कि सरकारी भांग के ठेके की आड में नशीले पदार्थो की तस्करी करने वाले कुछ लोग नशीले पदार्थ लेकर आ रहे है इस सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर नटराज होटल तिराहे से मनोज पुत्र श्रीचंद निवासी बुढाना मोड, रजनीश पुत्र रामभजन निवासी गदनापुर थाना हरपालपुर जनपद हरदोई, जितेंद्र पुत्र चन्द्रपला सिंह निवासी मूसेपुर जलाल, थाना कवारसी अलीगढ को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पकडे गये आरोपियों ने अपने चार अन्य साथियों के नाम बताये। पुलिस ने आरोपियो की निशानदेही पर उन्हे भी गिरफ्तार कर लिया जिनमें बालेंद्र पुत्र राजवीर निवासी कुरथल, राहुल पुत्र जयकुमार निवासी ग्राम कुरथल थना बुढाना व संजय पुत्र रामपाल निवासी नवाबगज हरोई शामिल है। एक आरोपी प्रमोद पुत्र धरून्नी निवासी ग्राम छपरगढ थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्धनगर भागने में सफल हो गया। पकडे गये आरोपियों के पास से 65 किलो 50 ग्राम गांजा, 40 ग्राम स्मैक, 1.5 किलो चरस, पैकिंग की पन्नी, इलैक्ट्रानिक कांटे, 11 मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद हुआ। एसएसपीने बताया कि बरामद माल की कीमत करीब चौदह लाख रूपये है। एसएसपी ने बताया कि बालेंद्र ने अपने रिश्तेदार सोनू के नाम पर सरकारी भांग का ठेका लिया था। इस ठेके की आड में उक्त गिरोह अलमासपुर भोपा बस स्टैंड, सुजडू चुंगी, चुंगी नम्बर दो, खालापार, वहलना चौक, रूड़की चुंगी, भोपा पुल केनीचे आदि स्थानों पर नशीले पदार्थ बेच रहे थे। उक्त लोग नशीले पदार्थ मेरठ, गाजियाबाद, दिल्ली व हरियाणा में भी सप्लाई कर रहे थै। एसएसपी ने बताया कि इस गिरोह को पकडने वाली टीम में उपनिरीक्षक प्रवेश शर्मा क्राइम ब्रांच स्वाट टीम, हैड कां. अशोक खारी क्राइम ब्रांच, का. सोनू शर्मा क्राइम ब्रांच, कां. जितेंद्र त्यागी क्राइम ब्रांच, कां. हरवेंद्र क्राइम बांच स्वाट टीम, कां. विनीत क्राइम ब्रांच स्वाट टीम, कां. वकार क्राइम ब्रान्च स्वाट टीम, का0 चा. सतेंद्र क्राइम ब्रांच स्वाट टीम, उपनिरीखक समयपाल अत्री थानाध्यक्ष सिविल लाइन, उपनिरीक्षक अनित यादव , हैड कां. अरविंद कुमार, का. विकेश कुमार, का. चा. पंकज कुमार आदि शामिल रहे।

 

दो वांछित गिरफ्तार
मीरापुर। तुल्हेडी निवासी पवन पुत्र यशपाल ने अपने ग्राम प्रधान फजरूदीन पक्ष के ११ लोगो के विरूद्ध मारपीट व महिलाओं के साथ छेडछाड का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने उक्त मामले में वांछित चल रहे वसीम पुत्र बुल्ला व मोमीन पुत्र फैय्याज को कार्रवाई करते हुए भुम्मा अड्डे के निकट से गिरफ्तार कर लिया।

चरस सहित दबोचा
मीरापुर। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मोन्टी तिराहे के निकट से एक व्यक्ति को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। गांव कुतुबपुर निवासी सतउर्फ जुगनू पुत्र महेश मोन्टी तिराहे के निकट खडा था। पुलिस ने उसके पकड लिया तथा उसकी तलाशी ली। इस दौरान उसके पास से २०५ ग्राम चरस मिली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया।

मारपीट का मुकदमा दर्ज
मीरापुर। कस्बे के मोहल्ला दक्षिणी मुश्तर्क निवासी अनिल पुत्र मांगेराम का अपने भाई सुनील से जमीनी विवाद ी में मारपीट हो गई। उसने सुनील व उसकी पत्नि सुनीता तथा भतीजे निखिल पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

फरियादियों की सुनी समस्याएं
जानसठ। समाधान दिवस के अवसर पर एसपी देहात ने फरियादियो की समस्या को ध्यान पूर्वक सुनने के पश्चात उनमे से अधिकतर समस्याओ का मौके पर निस्तारण कराया। प्रदेश सरकार के निर्देशो के चलते प्रत्येक माह के पहले व तीसरे शनिवार को प्रदेश के सभी थानो पर आयोजित समाधान दिवस मे नागरिको की पुलिस विभाग व राजस्व तथा भूमि विवाद से जुडी समस्याओ का निराकरण कराया जाता है।
इसी संदर्भ मे आज माह के तीसरे शनिवार को जानसठ कोतवाली मे आयोजित समाधान दिवस मे एसपी देहात नेपाल सिह ने नागरिको की समस्याओ को सुना। इस दौरान उनके साथ सीओ धनंजय सिह कुशवाहा, इंस्पैक्टर योगेश शर्मा तथा राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही।

शराब पीकर किया हंगामा
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने शराब पीकर हंगामा करने वाले को गिरफ्तार कर कार्यवाही सुनिश्चित की। जानकारी के अनुसार नई मन्डी कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र मे शान्ति व्यवस्था के मददेनजर की गई गश्त के दौरान गांव मखियाली मे शराब पीकर हंगामा कर रहे युवक मनीष को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ शांतिभंग के आरोप मे मामला दर्ज कर कार्यवाही सुनिश्चित की।

आरोपी दबोचे
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने छेडछाड व छींटाकशी करने वाले दो आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही की। जानकारी के अनुसार एसपी सिटी सतपाल अंतिल के निर्देशो के चलते त्यौहारो के मददेनजर की गई गश्त के दौरान दो युवको को बाजार मे छींटाकशी व छेडछाड के आरोप मे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ मे पकडे गए आरोपियो ने अपना नाम अदनान निवासी मंसूरपुर व काशीराम निवासी सहारनपुर बताया।

अलग अलग हादसों में घायल
मुजफ्फरनगर। अलग-अलग सडक हादसो मे कुछ लोग घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार चरथावल के कुटेसरा निवासी आलम पुत्र राशिद बाईक द्वारा थानाभवन रिश्तेदारी मे जा रहा था कि जैसे ही वह थानाभवन मार्ग राजवाहे की पुलिया पर पहुंचा की इसी बीच प्राईवेट बस की चपेट मे आकर वह घायल हो गया। जिसे उसके परिजनो ने उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। शाहपुर के तावली निवासी प्रदीप स्कूटी द्वारा शाहपुर जाते वक्त कार की चपेट मे आकर घायल हो गया। जिसे पुलिस की मदद से उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। मंसूरपुर के गांव सौन्टा निवासी विपुल बाईक द्वारा मिल मन्सूरपुर जाते वक्त सरिये से लदी टै्रक्टर ट्राली की चपेट मे आकर घायल हो गया। जिसे आसपास के लोगो ने उपचार के लिए बेगराजपुर मैडिकल कॉलेज भिजवाया। बुढाना के विज्ञाना निवासी इशरत जहां अपने बेटे सगीर के साथ बाईक द्वारा शामली जाते वक्त बाईक से गिरकर घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया गया।

पडौसियों में मारपीट
मुजफ्फरनगर। पडौसी के साथ हुए नाली विवाद मे हुई कहासुनी मारपीट मे तब्दील हो गई। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला नयाबांस निवासी रमेश का अपने पडौसी जयसिह से नाली विवाद चल रहा है। आज सुबह इन दोनो पडौसियो के बीच हुइ आपसी कहासुनी मारपीट मे तब्दील हो गई। शोर शराबे की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे पडौसियो व कुछ जिम्मेदार लोगो ने समझा-बुझाकर मामला शान्त कराया।

फिर हुई बाइक चोरी
मुजफ्फरनगर। घर की गली मे खडी महिला बाईक की टक्कर से घायल हो गई। थाना सिविल लाईन के मौहल्ला जनकपुरी निवासी सरोज पत्नि सुभाष चन्द्र आज दोपहर अपने घर की गली मे खडी हुई थी कि इसी बीच गली मे तेजगति से पहुंची बाईक की चपेट मे आकर उक्त महिला घायल हो गई। वहीं आरोपी बाईक चालक मौके से फरार हो गया। परिजनो ने महिला को उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहां भिजवाया।

भारतीय किसान यूनियन अम्बावत ने किया प्रदर्शन3 15 |
मुजफ्फरनगर। भाकियू तोमर ने किसानों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के संबंध में मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक आठ सूत्रीय ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. संजीव तोमर के नेतृत्व में कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पर एकत्रित सैकडों कार्यकर्ताओं व किसानों ने किसानों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से गन्ने का भाव चार सौ रूपये कराने, बिजली विभाग द्वारा किसानों पर दस हजार रूपये बिल पर एफआईआर दर्ज पर रोक लगाने, जनपद की सभी नहर और राजवाहों की साफ सफाई पानी टैल तक पहुंचाने, मोरना शुगर मिल की पैराई क्षमता बढवाये जाने, भोपा रोड पर पेपर मिलों की छाई के प्रकोप से निजात दिलाने, सड़को ंको गड्ढामुक्त कराने, आवारा गौवंश व बंदरों द्वारा खेती को नुकसान से बचाने, 25 हजार होमगार्ड जवानों को पुनः बहाल कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मौसमी बुखार को स्वास्थ्य विभाग ने कसा शिकंजा
मुजफ्फरनगर। स्वास्थ्य विभाग ने बदलते मौसम एवं बुखार के बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए इलाज के लिए तैयारी पूरी कर ली है।   विभाग की ओर से शुक्रवार को हुई  बैठक  में संचारी एवं वेक्टर जनित रोगों पर प्रभावी नियंत्रण व बचाव पर चर्चा की गई। इस दौरान डेंगू एवं चिकनगुनिया रोग से बचाव एवं इलाज के लिए चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में चिकित्सकों और स्टाफ से लोगों को इस संबंध में जागरूक करने की भी अपील की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीएस मिश्रा ने बताया जनपद में वेक्टर जनित रोगों के उपचार के लिए तैयारियां सुनिश्चित करा दी गईं हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में संचारी रोगों के उपचार के समुचित प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा किसी प्रकार का बुखार होने पर नजदीक के सामुदायिक या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रोगी को इलाज के लिए तुरंत ले जाएं। मलेरिया, डेंगू आदि वेक्टर जनित रोगों पर अंकुश के लिए एंटी लार्वा का छिड़काव कराने के निर्देश मलेरिया विभाग को दिए गये हैं। प्रत्येक ब्लॉक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी फॉगिंग कराई जा रही है।
फिजिशियन डॉ. योगेंद्र त्रिखा ने बताया कि जिले में अब तक डेंगू के ३ केस, जबकि मलेरिया के ८० मामले प्रकाश में आए हैं। इनका जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। पिछले साल जिले में  डेंगू के ७ मरीज एवं मलेरिया के १९९ मरीज सामने आए थे। इस बार मरीजों की संख्या में कमी आयी है। उन्होंने कहा जैसे-जैसे मौसम में ठंड बढ़ेगी वैसे-वैसे बुखार का प्रकोप भी कम हो जाएगा। बदलते मौसम में बुखार के मरीजों की संख्या में इजाफा हो जाता है।
बरतें सावधानी-अपने घरों के आस-पास पानी जमा न होने दें। पूरी आस्तीन की शर्ट पहनें। बुखार में अनुभवी चिकित्सक से परामर्श लें, अपने आप कोई दवा न लें।

 

एसपी सिटी को सौंपा ज्ञापन4 12 |
मुजफ्फरनगर। हिन्दू संघर्ष समिति के प्रतिनिधी मंडल ने हिन्दू नेता कमलेश तिवारी की हत्या के विरोध में एक ज्ञापन एस पी सिटी सतपाल अंतिल को दिया। ज्ञापन में मांग की कि हत्यारोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये। ज्ञापन सौंपने वालो में नरेन्द्र पंवार, प्रमोद मलिक,मनीष चौधरी, पवन मित्तल,देशराज चौहान, विक्की चावला, टीटू गुर्जर, सुभाष चौहान,अरुण प्रताप सिंह मौजूद रहे ।

 

 

बैठक हुई स्थगित
मुजफ्फरनगर। नगरपालिका सभागार में प्रस्तावित पालिका बोर्ड बैठक आज किन्ही कारणों के चलते स्थगित हो गयी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विभिन्न विकास कार्यो के संबंध में पालिका सभागार में आज पालिका बोर्ड की बैठक आयोजित होनी थी। पालिका बोर्ड बैठक में सम्मिलित होने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, सीओ सिटी हरीश भदौरिया तथा ईटो पालिका सहित पालिका बोर्ड के अधिकारी भी पहुंच गये थे लेकिन अपरिहार्य कारणों के चलते बोर्ड बैठक स्थगित हो गयी। वहीं दूसरी ओर पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल का कहना है कि आज आहूत इस बोर्ड बैठक में विभिन्न विकास कार्यो जोकि पहले आचार संहिता व उसके पश्चात कांवड यात्रा आदि की वजह से रूके हुए थे उक्त विकास कार्यो के एजेंडे पर विस्तृत चर्चा होनी थी। वहीं दूसरी ओर सूत्रों का कहना है कि आज होने वाली इस बोर्ड बैठक में सम्मिलित होने के लिए सभी सभासद नहीं पहुंच पाये थे।

पेराई सत्र 30 से होगा शुरू5 13 |
मुजफ्फरनगर। शुगर मिल मंसूरपुर अपना पेराई सत्र ३० अक्टूबर को शुरू करेगी। मिल ने विधि विधान एवं पूजा-अर्चना के साथ बायलर पूजन किया। जनपद की चीनी मिलों ने नए पेराई सत्र शुरू करने की तैयारी कर ली है। मशीनों की रिपेयरिग का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। मिलों में बायलर पूजन का कार्य शुरू हो गया है। मंसूरपुर चीनी मिल में विधि विधान के साथ बायलर पूजन हुआ। पं. कृष्णानंद चौबे व पं. अखिलेश तिवारी ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना कराई। यजमान मिल के महाप्रबंधक अरविद कुमार दीक्षित व रवि गुप्ता रहे। महाप्रबंधक दीक्षित ने बताया कि मिल ने पेराई सत्र शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। ३० अक्टूबर को मिल अपना नया पेराई सत्र शुरू कर देगी। बायलर पूजन में अजय गुप्ता, मुकेश गिरी, ओंकार नाथ तिवारी, बलधारी सिंह, प्रदीप राठी, शिव कुमार पुंडीर, पवन शर्मा, जनार्दन शर्मा, राजीव तिवारी, जोगिदर सिंह, राकेश त्रिपाठी, घनश्याम, महीपाल आदि अधिकारी मौजूद रहे। रोहाना चीनी मिल के एचआर हेड आरके तिवारी ने बताया कि मिल में बायलर पूजन २३ अक्टूबर को कराया जाएगा।

 

श्रोता हुए मंत्रमुग्ध
मुजफ्फरनगर। सोसाइटी फॉर दि प्रमोशन ऑफ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक एंड कल्चर अमंग्स्ट यूथ (स्पिक मैके) के तत्वावधान में एमजी पब्लिक स्कूल में शास्त्रीय संगीत की महफिल सजी। इसमें शास्त्रीय संगीत के प्रसिद्ध गायक उस्ताद राजा मियां की गायकी ने श्रोताओं के मन की गहराइयों को छू लिया। एमजी पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल निदेशक जीबी पांडेय एवं कलाकारों ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद राजा मियां के नाम से विख्यात उस्ताद गुलाम हुसैन खान का कार्यक्रम आगरा घराने की गायकी से हुआ, जिसे सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम की शुरुआत नोम तोम आलाप से किया। तील ताल में निबद्ध राग रामकली में उन्होंने बेहद खूबसूरत बंदिश पेश की। उनके साथ पधारे सहकलाकारों में पंडित कांताप्रसाद मिश्र ने हरमोनियम पर और रजनीश मिश्र ने तबले पर तथा सिबतैन नियाजी ने तानपुरा पर बखूबी संगत प्रदान की। इस दौरान प्रधानाचार्य मोनिका गर्ग ने कहा कि उस्ताद गुलाम हुसैन राजा मियां ने बहुत ही सुन्दर ढंग से शास्त्रीय संगीत से युवा पीढ़ी को अवगत कराया है। यह संस्कृति भारत की धरोहर है। पश्चिमी सभ्यता के बढ़ते प्रभाव के कारण युवा पीढ़ी अपनी सभ्यता और सांस्कृतिक विरासत से दूर होती जा रही है। स्पिक मैके इस धरोहर को संजोने के लिए निरूस्वार्थ काम कर प्रेरणा भी दे रहा है। कार्यक्रम में शिक्षक पराग शर्मा, मनोज भाटिया, जितेन्द्र जिदल, श्रीपाल राठी, नीरज कुमार तथा जितेन्द्र नारंग आदि मौजूद रहे।

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 19762 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk