News
खबरें अब तक...

समाचार

शहर में पुलिस ने चेकिंग एवं तलाशी अभियान चलाया2 News News 1 |
मुजफ्फरनगर। जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के दिशा निर्देशों के अनुपालन में सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने दो थानों की पुलिस फोर्स के साथ शहर भर में देर रात्रि तक संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चेकिंग एवं तलाशी अभियान चलाया है।
जानकारी के अनुसार जनपद मुजफ्फरनगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के कुशल निर्देशों के अनुपालन में बीती देर रात्रि में सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह द्वारा थाना शहर कोतवाली पुलिस एवं थाना सिविल लाइन पुलिस के साथ दोनों थाना क्षेत्रों में संदिग्ध वाहन/ व्यक्तियों की तलाशी एवं पैदल गस्त अभियान चलाया। अभियान के दौरान शहर के शिव चौक, भगत सिंह रोड, अंसारी रोड, महावीर चौक, आर्य समाज रोड, थाना सिविल लाइन क्षेत्र, भोपा फ्लाईओवर के पास एवं रेलवे रोड पर सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने थाना प्रभारी सिविल लाइन डी के त्यागी सहित भारी फ़ोर्स को लेकर क्षेत्र में संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की रोक रोक कर चेकिंग व तलाशी कराई। इस अभियान में ऐसे भी लोग मिले जो अपने वाहन मुख्य सड़कों पर छोड़कर ही अपनी रिश्तेदारी या अन्य लोगों के पास बैठे हुए थे बात अगर सिविल लाइन थाना क्षेत्र की करें तो शहर के आर्य समाज रोड पर स्टेट बैंक के पास पुलिस ने मुख्य सड़क पर खड़ी एक गाड़ी को चेक किया काफी देर बाद गाड़ी स्वामी खुद ही बाहर आया और पुलिस से क्षमा मांगी पुलिस ने उक्त गाड़ी मालिक को आइंदा ऐसी हरकत न करने की हिदायत देकर उसकी गाड़ी को छोड़ दिया।

 

विश्व हिंदू परिषद द्वारा आहूत जन जागरूकता बाइक रैली का आयोजन4 News News |
मुजफ्फरनगर। अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के चलते मुजफ्फरनगर जनपद के नगर क्षेत्र में आज विश्व हिंदू परिषद द्वारा आहूत जन जागरूकता बाइक रैली का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के हजारों युवाओं में जहां जोश देखा गया तो वही गणमान्य के साथ ही पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल भी इस बाइक रैली में शामिल हुई। दरअसल पूरा मामला जनपद मुजफ्फरनगर के महावीर चौक स्थित राजकीय मैदान का है जहां आज हजारों युवाओं की भीड़ जमा हुई। भीड़ में कोई भी युवा ऐसा नहीं था जिसके हाथों में धार्मिक झंडा ना हो बता दें विश्व हिंदू परिषद द्वारा अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के चलते मुजफ्फरनगर के नगर क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान के चलते यह एक बाइक रैली का आह्वान व आयोजन किया गया था। जिसमें नगर क्षेत्र सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से युवाओं की टोली यहां एकत्रित हो गई इस बाइक रैली में भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला सहित कई भाजपाई शामिल हुए तो वही पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल भी इस बाइक रैली में शामिल हुई यहां सभी ने जय श्रीराम के नारे लगाए और बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाइक रैली शहर के विभिन्न मार्गा से होते हुए वापस राजकीय मैदान में ही समाप्त हुई बाइक रैली में बाइकों के साथ ही जीप ट्रैक्टर ट्राली आदि वाहन भी शामिल रहे।

 

चोरी की बाईको सहित दो वाहन चोर गिरफ्तारCapture News |
मुजफ्फरनगर। थाना चरथावल पुलिस द्वारा चोरी के अभियोगों का अनावरण करते हुए दौराने पुलिस कार्यवाही के खुसरोपुर रोड रजवाहे की पुलिया से ०२ वाहन चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में मौहम्मद हसीन पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी महमूद हक रोड बनी सराय थाना कोतवाली जनपद मेरठ, शादाब पुत्र राशिद निवासी ग्राम कुलन्जर थाना सरधना जनपद मेरठ हाल निवासी शहीदों वाली मस्जिद खालापार थाना कोतवाली नगर जनपद मु०नगर बताया जिनके कब्जे से ०१ चोरी की मौ०सा० स्पलेन्डर बिना नम्बर , ०१ चोरी की मौ०सा० हिरो होण्डा, ०१ चोरी की मो०सा० स्पलेंडर प्लस बिना नंबर , ०१ चोरी की मो०सा० स्पलेन्डर, ०१ चोरी की मो०सा० स्पलैन्डर, ०१ चोरी की मो०सा० घ्स्न ष्ठश्वरुङ्ग बिना नम्बर, मोटर साइकिलों की ०३ नम्बर प्लेट , ०२ फर्जी नम्बर प्लेट, १८२० रुपये, २५५०रुपये , २१००रुपये, ०२ तमंचा मय ०४ जिन्दा/०२ खोखा कार० ३१५ बोर, ०२ मौ० फोन बरामद किये। गिरफ्तार अभियुक्तगण मोटर साइकिलों को दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड आदि राज्यों व आस पास के जनपदों से चोरी करके कटवा दिया करते थे तथा उससे मिले रुपयों को आपस में बाँट लिया करते थे।

कई वांछितों को गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई वांछितों को गिरफ्तार किया। थाना को0नगर पर उ0नि0 देवकीनन्दन द्वारा वॉछित अभियुक्त आसिम पुत्र कौशर निवासी अजमत अली स्कूल के पास आर्य समाज रोड थाना सिविल लाइन मु0नगर को मीनाक्षी चौक से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना सिखेडा पर उ0नि0 मानसिंह द्वारा वॉछित अभियुक्त सरताज पुत्र अय्यूब कुरेशी निवासी ग्राम बिहारी थाना सिखेडा जनपद मु0नगर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा महिला थाना पर उ0नि0 ज्रगलकिशोर शर्मा द्वारा वॉछित अभियुक्त मोनू उर्फ मुकेश पुत्र जयपाल निवासी गली न0-01 धर्मपरी थाना मोदीनगर जनपद गाजियाबाद को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना ककरौली पर उ0नि0 संजय राघव द्वारा वॉछित अभियुक्त शिवम् पुत्र नकली सिंह निवासी ग्राम चोरावाला थाना ककरौली जनपद मु0नगर को दौलतपुर मोड से गिरफ्तार किया गया।
तितावी। थाना तितावी पर उ0नि0 मनोज शर्मा द्वारा अभियुक्तगण अशरफ पुत्र इकराम, आशू उर्फ उस्मान पुत्र जरीफ निवासीगण मौहल्ला कुरैशीयान मरकज मस्जिद कस्बा बघरा थाना तितावी जनपद मु0नगर को पुराना बस अडड्ा मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त अशरफ उपरोक्त के कब्जे 320 ग्राम गोजा व अभियुक्त आशू उर्फ उस्मान उपरोक्त के कब्जे से 350 ग्राम गोजा बरामद किया गया।

 

पुलिस ने कई लोगों को अवैध हथियार के साथ दबौचा
मुजफ्फरनगर। थाना नई मण्डी पर उ0नि0 संजय त्यागी द्वारा अभियुक्त नन्दू उर्फ नीरज पुत्र पप्पू निवासी अमित विहार ग्राम कूकडा थाना नई मण्डी जनपद मु0नगर को अलमासपुर नाले की पुलिया से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। वहीं थाना नई मण्डी पर उ0नि0 राजकुमार सिंह द्वारा अभियुक्त शुभम पुत्र दिनेश निवासी सुभाष नगर थाना नई मण्डी जनपद मु0नगर को ग्राम नसीरपुर फाटक के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे 01 चाकू नाजायज बरामद किया गया।
इसके अलावा थाना नई मण्डी पर उ0नि0 जीतसिंह द्वारा अभियुक्त मुकेश पुत्र वीरसिंह निवासी गाम हरीनगर थाना पुरकाजी जनपद मु0नगर को हरिनगर गोदाना तिराहे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे 01 चाकू नाजायज बरामद किया गया।इसके अलावा थाना शाहपुर पर उ0नि0 अजयपाल सिंह द्वारा अभियुक्त आश मौहम्मद उर्फ आशू पुत्र याकूब कुरैशी निवासी ग्राम पुरबालियान थाना मन्समरपुर जनपद मु0लनगर को दौराने पुलिस कार्यवाही के बसी नहर पुल से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।

 

अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों पर कई को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया। थाना बुढाना पर उ0नि0 विजयपाल सिंह द्वारा अभियुक्त हसीम पुत्र बसीर निवासी नई बस्ती चॉदमस्जिद के पास कस्बा व थाना खतौली जनपद मु0नगर को चोधरी चरणसिंह तिराहे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे 24 पव्वे देशी शराब को बरामद किया गया। वहीं थाना खतौली पर उ0नि0 जितेन्द्र शर्मा द्वारा अभियुक्त तौसीन पुत्र मुन्ना अंसारी निवासी ग्राम भैंसी थाना खतौली जनपद मु0नगर को फलावदा रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे 04 लीटर कच्ची शराब को बरामद किया।वहीं थाना रतनपुरी पर उ0नि0 राहुल कुमार द्वारा अभियुक्तगण राहुल पुत्र ब्रजपाल, राजा पुत्र सोरन निवासीगण निरालानगर पचैण्डा रोड थाना नई मण्डी जनपद मु0नगर को रामपुर चौराहे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे 24 पव्वे अग्रेजी शराब हरियाणा मार्का को बरामद किया गया।

 

स्कूल संचालकों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा10 News News 1 |
मुजफ्फरनगर। डीएम कार्यालय पर आज एफलाइटिड स्कूल एंड सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के दर्जनों स्कूल संचालकों ने बताया कि कोविड-१९ का अत्यधिक प्रभाव शिक्षण संस्थाओं पर पड़ रहा है जिससे विद्यालय में शिक्षा का बुरा असर पड़ रहा है दूसरी ओर स्कूल संचालक भी इस वक्त आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं शिक्षण संस्थाओं के बंद होने के कारण अध्यापकों का वेतन विद्युत बिल आदि का खर्च बढ़ता जा रहा है उपरोक्त खर्चों के नियंत्रण करने के लिए अतिरिक्त फंड भी नहीं है वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में तो स्थिति और भी गंभीर है विद्यालय के कारण बैंक कर्मी स्कूल संचालकों को भय दिखा रहे हैं हम चाहते हैं कि सर्वप्रथम बेसिक व जूनियर स्कूलों को खोलने की अनुमति प्रदान करें जिससे विद्यालय में बच्चों की शिक्षा प्रभावित होने से बच जाए आदि मांगों को लेकर एक ज्ञापन जिला अधिकारी के नाम दिया गया ज्ञापन देने वालों में प्रवेंद्र दहिया रविंद्र सिवाच कुलदीप सुभाष चंद्र पाल सिंह चंद्रवीर सिंह सुरेश चंद्र त्यागी अनिल शास्त्री सुधीर विद्वान विकास बालियान सन्नी मलिक अनिल आर्य मोहम्मद सौभान सुरेश पाल पाल सिंह पुंडीर यशवीर राणा आदि दर्जनों स्कूल संचालक मौजूद रहे।

लोहडी का पर्व हर्षाल्लास से मनाया 11 News News |
मुजफ्फरनगर। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री मोहम्मद सलीम द्वारा आज भोपा रोड स्थित प्रतिष्ठान पर लोहडी का पर्व हर्षाल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार सखुदर्शन सिंह बेदी, समाजसेवी सरदार जन सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने की व संचालन मोर्चा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र जैन व जिला मंत्री रविश अंसारी ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से व्यापारी नेता अतुल कुमार टीटू, सुरेंद्र मित्तल, भाजपा जिला महामंत्री सुषमा पुंडीर, रेणु गर्ग, राजेश पाराशर, सभासद विपुल भटनागर, विशाल गर्ग अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में चमनलाल कुक्की, गोविंद स्वरूप, संचित गर्ग, शेखर जोशी, अमित बाबी, अतुल भारती, कुणाल चौधरी उर्फ लक्की, मनीष चौधरी उर्फ गोलू, ठाकुर अनूप सिंह एडवोकेट, चौधरी वलेदीन, मौहम्मद रिहान, मौहम्मद शहजाद, मौ. शादाब, नदीम, आसिफ आदि मौजूद रहे।

 

जेवरात से भरा पर्स दरोगा ने वापस लोटाया12 News News |
मुजफ्फरनगर। मीरापुर थाने की सम्भालेहड़ा चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज करन नागर बेहतरीन कार्य करने के लिए हमेशा चर्चाओं में रहते है। बुधवार को भी उन्होंने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए एक महिला का खोया हुआ जेवरात से भरा पर्स उसे वापिस लौटाया। हुआ यूं कि मीरापुर क्षेत्र के गांव सम्भालेहड़ा निवासी महिला शाहीन पत्नी सहाबुद्दीन का जेवरात से भरा पर्स गांव से मीरापुर आते समय रास्ते मे गिर गया था इसी दौरान गस्त पर जा रहे एसआई करन नागर को सड़क पर पड़ा महिला का पर्स दिखाई दिया।जिसे खोलने पर उसमें सोने व चांदी के जेवरात पर सर्राफ का पर्चा मिला। जिस पर एसआई ने तत्काल महिला की तलाश कराई और महिला को बुलाकर उसे उसका जेवरात से भरा पर्स वापिस लौटा दिया।खोया पर्स मिलने पर महिला शाहीन ने एसआई करन नागर का आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व भी एसआई करन नागर एक युवक का खोया मोबाईल युवक को ढूंढकर वापिस लौटा चुके है।’

 

बच्चों ने लोहड़ी के पर्व को हर्षाल्लास के साथ मनाया13 News News |
मुजफ्फरनगर। नई मंडी स्थित, आइडियल किड्स प्रीप्रेटरी स्कूल में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपने घर पर रहकर वर्चुअल क्लास के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस को एवं लोहड़ी के पर्व को हर्षाल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर बच्चों ने स्वामी विवेकानंद जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।शिक्षिकाओं ने बच्चों को विवेकानंद जी के जीवन से परिचय कराया एवं उनकी शिक्षाएं भी बच्चों को समझायी। अध्यापिकाओं ने जहां एक ओर बच्चों को लोहड़ी एवं मकर सक्रांति पर्व का महत्व बताया वहीं बच्चों ने भी लोहड़ी पर्व पर पंजाबी वेशभूषा में सज कर पंजाबी गीतों पर जम कर नृत्य किए। आइडियल किड्स के निदेशक पीके जैन ने इस अवसर पर सभी को इन पर्वों की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यद्यपि कोविड-१९ के कारण स्कूल बंद है तथापि हम अपने बच्चों को वर्चुअल क्लास के माध्यम से जहां शिक्षित कर रहे हैं वही सभी सामाजिक एवं राष्ट्रीय पर्वों के माध्यम से उनको संस्कारित एवं भारतीय संस्कृति से परिचित भी करा रहे हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त स्टाफ का योगदान रहा।

 

लोहड़ी पर्व मनाया
मुजफ्फरनगर। कचहरी स्थित सिविल बार संघ के प्रागंण में लोहड़ी पर्व आयोजित किया गया। नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष सुगन्ध जैन, महामंत्री बिजेंद्र सिंह ने अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ लोहडी की अग्नि प्रज्जवलित की और प्रसाद का वितरण करते हुए सभी को लोहडी पर्व की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर ठा. अजयपाल सिंह, सुनील मित्तल, हरिओम गोयल, मुख्य चुनाव अधिकारी जैगम मिया जैदी, रोहित एडवोकेट, पूर्व अध्यक्ष सुनील गर्ग, आंचल अग्रवाल एडवोकेट, श्यामपंवार एडवोकेट के अलावा सिविल बार संघ कार्यालय के संजय, नीटू, विवेक उर्फ विक्की आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

 

बैठक में पीएम का आभार व्यक्त किया
मुजफ्फरनगर। भारतीय विकास पार्टी ने कोरोना की दवाई पिलाए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार प्रकट किया। भारतीय विकास पार्टी की एक बैठक पार्टी कार्यालय पुरानी आबकारी पर आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता रामकुमार प्रजापति ने की व संचालन जिशान अहमद अंसारी ने किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए भारतीय विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कश्यप ने कहा कि वे सब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं समस्त डाक्टरो के प्रति आभार प्रकट करते हैं जिनके अथक प्रयासों से देशवासियो के लिए कोरोना वायरस की दवाई बन पाई है। श्री कश्यप ने कहा कि 16 जनवरी 2021 से समस्त देश में कोरोना वायरस की दवाई पिलाए जायेगी व कोरोना वायरस के इंजेक्शन लगाए जायेगे। बैठक मे चन्द्रभान कश्यप, नितिन भारद्वाज, विवेक मित्तल, अजय बाठला, प्रदीप उत्तरेजा,आशीष मित्तल,राधेश्याम कश्यप, किशनलाल कश्यप, नरेश कश्यप आदि मौजूद रहे।

 

भाजपा व बसपा छोड सैकडों लोग सपा में हुए शामिल16 News News |
मुजफ्फरनगर। सपा मे ही हर वर्ग का हित सुरक्षित है। सरकार किसानो की समस्याओ की अनदेखी कर रही है। सरकार को किसान,मजदूर,छात्र आदि की समस्याओ के प्रति गंभीर होना चाहिए। सरकार की अनदेखी के कारण ही आमजन की समस्याएं बढी हैं। महावीर चौक स्थित समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर आज विभिन्न दलो से सपा मे शामिल हुए कार्यकर्ताआें के स्वागत मे आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उक्त उदगार व्यक्त किए। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि सपा मुखिया एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की नीतियों से प्रभावित होकर आज सैकडो लोगो ने सपा की सदस्यता ग्रहण की। यह सपा की लोकप्रियता एवं पार्टी के सिद्धान्तो का प्रमाण है। इस दौरान गांव पचैण्डा निवासी अर्जुन पहलवान अपने समर्थको के साथ भाजपा को अलविदा कहकर सपा मे शामिल हुए। नरेश भारती,गांव पचैण्डा से बीडीसी अशोक कुमार सहित सैकडो लोगो ने बसपा व भाजपा आदि छोडकर सपा की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम का संचालन महानगर महासचिव शलभ गुप्ता एड. ने किया। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी,पूर्व मंत्री उमाकिरण, पूर्व मंत्री दर्जा प्राप्त महेश बंसल, सचिन अग्रवाल,महानगर अध्यक्ष अलीम सिददकी,अर्जुन पहलवान,पूर्व जिला पंचायत सदस्य सोमपाल भाटी,साजिद हसन आदि अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल ने शिलान्यास किया17 News News |
मुजफ्फरनगर। नगर पालिका बोर्ड द्वारा स्वीकृत झांसी की रानी पार्क का आज पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह द्वारा सभासदों अधिकारियों कर्मचारियों के साथ बड़े ही धूमधाम से शिलान्यास किया अधिशासी अधिकारी द्वारा नारियल फोड़ा गया पालिका अध्यक्ष द्वारा संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिए गए जल्द से जल्द कार्य को पूरा करें हम बीच-बीच में आकर इसका निरीक्षण करते रहेंगे मानक एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी झांसी की रानी पार्क के सौंदर्य करण की सूचना जैसे ही आसपास के दुकानदारों को मिली उन में खुशी की लहर दौड़ गई उन्होंने वहां पर आकर पालिका अध्यक्ष की भूरी भूरी प्रशंसा की और उनका धन्यवाद दिया व्यापारियों ने कहा चेयरमैन तो पहले भी बहुत आए हैं मगर जो कार्य आप कर रही हैं आपसे पहले के किसी भी चेयरमैन ने नहीं किए हैं इस अवसर पर बोलते हुए पालिका अध्यक्ष ने कहा झांसी की रानी हमारे देश की नहीं बल्कि दुनिया की बहुत बड़ी योद्धा रही हैं इतिहास में उनका नाम सुनहरे अक्षरों से लिखा गया है हम अपने आप को सौभाग्यशाली मानते हैं ऐसी शूरवीर वीरांगना की मूर्ति का हम लोगों को सौंदर्यीकरण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी अधिशासी अधिकारी श्री हेमराज सिंह सभासद पति मुनीश कुमार नरेश खटीक जेई कपिल कुमार चीफ इंस्पेक्टर राजीव कुमार इंस्पेक्टर संजय पुंडीर कार्यालय अधीक्षक पूरन चंद पाल अशोक धींगरा तनवीर आलम प्रियेश कुमार गोपीचंद वरिष्ठ व्यापारी नेता सरदार अमरजीत सिधाना स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एसके बिट्टू पालिका से संबंधित कर्मचारी एवं व्यापारी उपस्थित रहे।

 

100 परिवारों को खाद्यय सामग्री वितरित की
मुजफ्फरनगर। सामाजिक संस्था की और से 100 परिवारों को खाद्यय सामग्री वितरित की गई। नई मन्डी पटेलनगर स्थित श्री वर्धमान जैन भवन मे समाजसेवी मनमोहन जैन द्वारा 100 निर्धन परिवारो को खाद्यय सामग्री वितरित की गई। इस दौरान समाजसेवी मनमोहन जैन के साथ परिवार के अन्य सदस्य व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

जीएसटी का बकाया वसूलने में अफसरों के छूट रहे पसीने
मुजफ्फरनगर। खतौली नगर की एक बड़ी फर्म से जीएसटी का बकाया वसूलना जीएसटी विभाग के लिए चुनौती बना है। फर्म से बकाएदारी निकालने के लिए अधिकारियों के पसीने छूट गए हैं। इसके लिए अधिकारी फर्म के बैंक के साथ दिल्ली तक पहुंच गए है, लेकिन बकाया राशि जमा नहीं हो सकी है। अब अधिकारियों ने फर्म के खिलाफ फिर से जांच प्रारंभ की है।
नगर क्षेत्र की एक आयल फर्म पर जीएसटी विभाग ने 40 लाख रुपये से अधिक बकाएदारी निकाली है। पिछले एक साल से फर्म के खिलाफ लिखा-पढ़ी चल रही है। फर्म पर विभाग की इतनी बड़ी बकाएदारी होने के कारण अधिकारी निरंतर वसूली की कोशिश में लगे हैं, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी है। बताते हैं कि यह नीलाम होने के साथ पूर्ववत स्वामित्व के अलावा अन्य के हाथ में चली गई। अब विभाग ने फर्म खरीदारों से बकाया जमा कराने के निर्देश दिए तो स्थिति अधिक पेचीदा हो गई। खरीदारों ने साफ कर दिया है कि वह बकाया नहीं चुका पाएंगे। पूर्ववत स्वामित्व के विरुद्ध विभाग कार्रवाई करने से बच रहा है। इस फर्म से 40 लाख रुपये की बकाएदारी वसूलने के लिए विभागीय अधिकारियों ने बैंक और दिल्ली तक दौड़ लगाई है। जीएसटी के संयुक्त आयुक्त एसके शुक्ला ने बताया कि फर्म के खिलाफ जांच चल रही है। इस फर्म को लेकर गहनता से पड़ताल के निर्देश दिए गए हैं। फर्म पर बड़ी बकाएदारी को निकालने के लिए अधिकारियों की टीम लगाई गई है।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 8 =