समाचार
गड्ढों में तब्दील हुई अंसारी रोड, चलना मुश्किल
मुजफ्फरनगर। नगर की प्रमुख अंसारी रोड पर चलना भी मुश्किल हो गया है। जगह-जगह बने गहरे गड्ढों और उनमें हुआ जलभराव मुसीबत बन गया है। स्थानीय दुकानदारों के साथ ही मार्ग से गुजरने वाले राहगीर परेशान रहते हैं। वाहनों के गड्ढों में फंसने के कारण जाम के कारण अक्सर जाम के हालात बन जाते हैं।
करीब आठ माह पहले सीवर लाइन कार्य पूरा होने के बाद जल निगम ने अंसारी रोड का निर्माण कार्य कराया था, लेकिन इसके कुछ दिन बाद ही सड़क टूटने लगी। इस पर नगर पालिका ने जल निगम को पत्र लिखकर सड़क की मरम्मत कराने को कहा था, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। वर्तमान में पूरी सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। बारिश के बाद तो हालात बेहद खराब हो जाते हैं।
बाईक सवार युवक की मौत से परिजनो मे कोहराम
जानसठ। सडक हादसे मे बाईक सवार युवक की मौत से परिजनो मे कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। इस हादसे से ग्रामीणो मे शोक छा गया।
जानकारी के अनुसार जानसठ कोतवाली क्षेत्र के निकटवर्ती गांव चित्तौडा निवासी युवक लक्ष्मण पुत्र अमरपाल आज दोपहर के वक्त अपनी बाईक द्वारा जानसठ किसी काम से जा रहा था कि जैसे ही वह गांव चित्तौडा से जानसठ रोड की और पहुंचा कि इसी बीच कैटर ,कार व बाईक के बीच हुई भिडन्त मे बाईक सवार लक्ष्मण की मौके पर ही मौत हो गई। सडकह हादसे मे युवक की मौत तथा कुछ अन्य लोगो के घायल हो जाने पर कई ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणो ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सडक हादसे मे युवक की मौत से पुलिस मे हडकम्प मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही इंस्पैक्टर योगेश शर्मा मय फोर्स के मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर मौजूद भीड की मदद से मृतक की जब पहचान करानी चाही तो मृतक की पहचान गांव चितौडा निवास लक्ष्मण पुत्र अमरपाल के रूप मे हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनो को इसकी सूचना दी। युवक की मौत की खबर से परिजनो मे कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायलो को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया तथा ग्रामीणो की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पेस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। युवक की मौत से गांव मे शोक छाया हुआ है।
भारतीय विकास पार्टी की बैठक
मुजफ्फरनगर। भारतीय विकास पार्टी की एक बैठक पार्टी कार्यालय पुरानी आबकारी पर हुई। बैठक मे नितिन भारद्वाज ने की तथा संचालन अजय बाठला ने किया। भारतीय विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कश्यप ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत देश सभी वर्ग व समुदायो का देश है। जिसकी आजादी के लिए देश के सभी वर्गो व समाज के लोगो ने अपना योगदान दिया। बैठक मे संगठन की मजबूती तथा समाजहित मे कार्य करने का आहवान किया गया। बैठक मे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कश्यप,नितिन गर्ग, विकास गगर्ग,बिलाल खान, शराफत अली, शमशेर मलिक, भारत कश्यप, भगवत कश्यप, खालिक आदि मौजूद रहे।
सिविल बार एसोसिएशन से जुडे अधिवक्ताअे ने सिटी मजिस्टै्रट को ज्ञापन सौपा
मुजफ्फरनगर। सिविल बार एसोसिएशन से जुडे अधिवक्ताअे ने अधिवक्ताओ से जुडी विभिन्न समस्याओं के सम्बन्ध मे कचहरी मे प्रदर्शन कर डीएम को सम्बोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्टै्रट को ज्ञापन सौपा।
सिविल बार एसोसिएशन के महासचिव सतेन्द्र कुमार ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे कि आज सिविल बार एसो. के अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यो से विरत रहकर अपनी मांगो के सम्बन्ध मे जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. के नाम एक ज्ञापन सिटी मजिस्टै्रट अतुल कुमार को उन्हे एक ज्ञापन सौपा। जिसमें अवगत कराया गया कि 22 फरवरी 2020 को बार काउंसिंल ऑफ उत्तर प्रदेश प्रयागराज मे उत्तर प्रदेश के समस्त बाद एसोसिशन के अध्यक्ष और महामंत्रियो का एक सम्मेलन आहूत किया गया था। जिसमें विचारोपरान्त सर्व सम्मति से ये प्रस्ताव पारित किए गये थे। जिनमें बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा जारी अधिवक्ता परिचय पत्र तथा सी.ओ.पी.कार्ड ही पूरे मे मान्य होंगे। अगर इसको अमान्य किया जाता है तो बाध्य होकर काउंसिल कार्यवाही करने के लिए निर्णय लेगी। अधिवक्ता हितों के लिए सरकार द्वारा धन उपलब्ध नही कराया जा रहा है। तथा लगभग 500 मृतक अधिवक्ताओं की पत्रावलियों का भुगतान होना शेष है। पूर्व सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष 40 करोड न्यायी समिति को दावों के भुगतान हेतु दिये जाने का प्रावधान किया गया था,वर्तमान सरकार द्वारा उसको नही दिया जा है। तथा वर्तमान सरकार द्वारा मृत्यु की आयु 60 वर्ष से बढाकर 70 वर्ष कर दी है। जिसमें योजनाओ को चलाने हेतु प्रतिवर्ष कम से कम 80 करोड दिया जाना आवश्यक है। उपरोक्त भुगतान न होने से अधिवक्ताओं मे रोष व्याप्त है। तथा विधवाओं व युवा अधिवक्ताओं को पैसा न मिलने के कारण बार काउंसिल द्वारा संचालित योजनाये फेल होने के कगार पर है। ज्ञापन मे बताया कि 16 मार्च 2020 को पूरे प्रदेश के अधिवक्ता जिसमें सेल्स टैक्स, इन्कम टैक्स, रेवेनयू कैट सम्मलित होंगे, हाथ मे लाल पटटी बांध कर विरोध प्रदर्शित करेंगे। तथा 30 मार्च 2020 को प्रदेश के सभी मुख्यालयो एवं सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे व दिनांक 15 अप्रैल 2020 को विधन सभा का घेराव अधिवक्ता पूर्ण ड्रेस मे करेंगे।
इस अवसर पर सिविल बार एसो. के अध्यक्ष नरेश चन्द गुप्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता बिजेन्द्र सिह मलिक,नेत्रपाल सिंह, योगेन्द्र मित्तल,जितेन्द्र पाल सिह,खजान सिह,मीरा सक्सेना,प्रेमदत्त त्यागी,मोल्हड सिह, सत्यपाल, राजसिह रावत, रोशल अली जैदी,जैगम मिया जैदी आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।
जनपद जाट महासभा की इकाई सदर ब्लॉक द्वारा सभा
मुजफ्फरनगर। जनपद जाट महासभा की इकाई सदर ब्लॉक द्वारा एक सभा अलमासपुर निवासी डा.रविन्द्रसिह पंवार अध्यक्ष सदर ब्लॉक के आवास पर आयोजित हुई।
बैठक मे जाट महासभा के चयनित पंच,सरपं,ब्लॉक कार्यकारिणी तथा जिला सभा से वरिष्ठ उपाध्यक्ष व महासचिव उपस्थित रहे। सभा मे युवा सदर ब्लॉक के अध्यक्ष के चयन पर विचार विमर्श हुआ। जिसमें जगवीर सिह ने चयन प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। इस दौरान सुन्दरपाल ने सभी श्ांकाओ का समाधान किया। के.डी.वर्मा ने संविधन के तहत कार्य करने पर बल दिया। वेदपाल राठी व कुलदीप सिवाच ने पारदर्शी चयन प्रक्रिया का सुझाव दिया। ब्रहम सिह प्रधन जी ने जाट महासभा में ग्रामीण क्षेत्र की भागीदारी पर बल दिया। बैठक मे आगामी 8 मार्च 2020 दिन रविवार को सहावली मे यशवी राइी के निवास पर सभा के आयोजन का निश्चय हुआ। बैठक मे ब्रजवीर सिह एड.,यशवीर राठी,मनोज राठी, संदीप आर्य,रिषिपाल,चन्द्रवीर सिह आदि मौजूद रहे।
बुजुर्ग व्यक्ति लापता
मुजफ्फरनगर। घर से किसी काम के लिए निकला बुजुर्ग व्यक्ति कहीं लापता हो गया। बुजर्ग के परिजनो ने पुलिस को सूचित कर सकुशल बरामदगी की मांग की। नई मन्डी क्षेत्र की गली न.13 निवासी रमेश चंद्र पुत्र स्व.घसीटा राम के पुत्र दिनेश ने नई मंडी पुलिस को दी गई तहरीर मे बताया कि करीब 70 वर्षीय उसका पिता रमेश चंद्र 29 फरवरी की शाम करीब 5 बजे घर से निकले थे। जो अभी तक वापिस अपने घर नही लौटे है।जिन्होने काले रंग का टै्रक सूट पहना हुआ है। पुलिस ने इस सम्बन्ध मे गुमशुदगी दर्ज कर छानबीन व भागदौड शुरू की।
चैन छपटकर मौके से फरार
मुजफ्फरनगर। बाईक सवार अज्ञात युवक ने एक युवती की चैन छीन ली। युवती के परिजनो ने इस मामले मे कार्यवाही की मांग की। जानकारी के अनुसार नई मन्डी की अवध विहार कालोनी निवासी सागर नामक युवक ने नई मन्डी पुलिस को दी गई तहरीर मे बताया कि उसकी बहन पैदल ही कहीं काम से जा रही थी कि जैसे ही वह अग्रसैन विहार की तरफ पहुंची कि इसी बीच बाईक सवार कोई अज्ञात युवक उसकी बहन की चैन छपटकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर इस सम्बन्ध मे भागदौड व छानबीन शुरू की।
चार्टेड अकाउंटेंट एसोसिएशन का कार्यक्रम आयोजन
मुजफ्फरनगर। चार्टेड अकाउंटेंट एसोसिएशन का एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें श्याम एंड कम्पनी के स्वामी सीए राजकुमार शर्मा को अध्यक्ष चुना गया। सचिव के रूप में गौरव गर्ग को जिम्मेदारी सौंपी गयी। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सचिव को बधाई देते हुए कहा कि वे भविष्य में सभी के साथ मिलकर कार्य करेंगे ऐसी उम्मीद है।
होलाष्टक प्रारंभ होने के साथ मांगलिक कार्यों पर आठ दिन के लिए रोक
मुजफ्फरनगर। होलाष्टक प्रारंभ होने के साथ ही एक बार फिर मांगलिक कार्यों पर आठ दिन के लिए रोक लग जाएगी। ऐसे में अब होली के बाद ही शहनाइयों की गूंज सुनाई देगी। सोमवार दोपहर १२.५२ बजे से होलाष्टक प्रारंभ हा गए हैं। इसके साथ ही मांगलिक कार्यों पर विराम लगेगा।
होलाष्टक को ज्योतिष की दृष्टि से एक होलाष्टक दोष माना जाता है, जिसमें विवाह, गर्भाधान, गृह प्रवेश, निर्माण, आदि शुभ कार्य वर्जित हैं। होली से पूर्व के इन आठ दिनों को होलाष्टक कहा जाता है। इस साल होलाष्टक ०३ मार्च से शुरू हो रहा है जो कि होलिका दहन ;९ मार्च द्ध के दिन तक रहेगा। मान्यता है कि होलाष्टक की शुरुआत वाले दिन ही शिव जी ने कामदेव को भस्म कर दिया था। इस काल में हर दिन अलग-अलग ग्रह उग्र रूप में होते हैं। इसलिए होलाष्टक में शुभ कार्य नहीं करते हैं लेकिन जन्म और मृत्यु के बाद किए जाने वाले कार्य कर सकते हैं। जानते हैं कि इन आठ दिनों में कौन से काम नहीं करने चाहिए। ज्योतिषाचार्य पंडित राजीव पाराशर ने बताया कि होलाष्टक आज २ मार्च से प्रारंभ हो गए हैं, जो ९ मार्च होलिका दहन के साथ ही समाप्त हो जाएंगे। इसका मतलब आठ दिनों का यह होलाष्टक दोष रहेगा। जिसमें सभी शुभ कार्य वर्जित हैं। इस दौरान हिन्दू धर्मों के १६ संस्कारों को न करने की सलाह दी जाती है। ऐसा माना जाता है कि होलिका से पूर्व ८ दिन दाह-कर्म की तैयारी की जाती है। यह मृत्यु का सूचक है। इस दुःख के कारण होली के पूर्व ८ दिनों तक कोई भी शुभ कार्य नहीं होता। जब प्रहलाद बच जाता है, उसी खुशी में होली का त्योहार मनाते हैं। होलाष्टक में शुभ कार्य करना अशुभ माना गया है। यदि होलाष्टक में शुभ कार्य किए जाते हैं तो उसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। विवाह यदि किया जाए तो जीवनभर पति-पत्नी के बीच संबंधों में टकराव आएगा। होलाष्टक में हिंदू धर्मों के १६ संस्कारों को न करने की सलाह दी जाती है।
रोटरी क्लब मिडटाउन मण्डल की बैठक
मुजफ्फरनगर। रोटरी क्लब मिडटाउन मण्डल की बैठक मे रोटरी क्लब मिडटाउन के अध्यक्ष विपुल भटनागर को पूरे मंडल मे सर्वाधिक सदस्यता वृद्धि के लिए मंडलाध्यक्ष रो.हरी गुप्ता व पूर्व मंडलाध्यक्ष रो.एम.सी.जैन द्वारा अपने साथियों रो.आकाश बंसल,रो.आर.सी.मिश्रा, रो.उमेश गोयल,रो.सुशोभ बिंदल आदि को सम्मतिन किया। इस दौरान रोटरी क्लब मिडटाउन के पदाधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
महिला जनसुनवाई कार्यक्रम
मुजफ्फरनगर। प्रदेश में महिला उत्पीडन की रोकथाम एवं पीडित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से जनपद मुजफ्फरनगर के कलेक्टेऊट सभागार में दिनांक-०५ मार्च २०२० दिन बुधवार को पूर्वाहन ११ः०० बजे उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की माननीय सदस्या मा० श्रीमती राखी त्यागी जी की अध्यक्षता में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित होगा। महिला जनसुनवाई कार्यक्रम में महिला उत्पीडन संबंधी शिकायतों का निस्तारण किया जायेगा तथा जनसुनवाई के पश्चात माननीय सदस्या महोदया के द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की भी समीक्षा की जायेगी।
पीडित महिलाएं या उनकी ओर से कोई अन्य व्यक्ति दिनांक ०५.०३..२०२० को पूर्वाहन ११ बजे तक महिला जनसुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपनी समस्या के निस्तारण हेतु आवेदन कर सकता है। कार्यक्रम में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
फैकल्टी डवलपमेंट कार्यशाला का आयोजन
मुजफ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के इंजीनियरिंग विभाग के कम्प्यूटर सांइस एंड इंजीनियरिंग संकाय द्वारा ५ दिवसीय राष्ट्रीय फैकल्टी डवलपमेंट कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका शीर्षक जी०पी०यू० (ग्राफिक प्रोसेसिंग यूनिट) प्रोग्रामिंग यूजींग सी०यू०डी०ए० (कंप्यूट यूनिफाइड डिवाइस आर्किटै्रक्चर) रहा। इस कार्यशाला के आयोजन कि लिए राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवम् अनुसंधान संस्थान (एन०आई०टी०टी०टी०आर०) चंडीगढ द्वारा श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज को विडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से इस फैकल्टी डवलपमेंट कार्यशाला को आयोजित करने के लिए रिमोट सैन्टर नियुक्त किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि डॉ० एस०सी० कुलश्रेष्ठ, चौयरमैन श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज द्वारा दीप प्रज्जवलित करके की गयी।
इस कार्यशाला के दौरान विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की गयी जैसे सी०यू०डी०ए० (कंप्यूट यूनिफाइड डिवाइस आर्किटै्रक्चर) और एनविडिया जी०पी०यू० (ग्राफिक प्रोसेसिंग यूनिट) को कई क्षेत्रों में अपनाया गया है जिन्हे उच्च फ्लोटिंग पॉइंट कंप्यूटिंग प्रदर्शन की आवश्यकता होती है जैसे- कम्प्यूटेशनल वित्त, जलवायु, मौसम और महासागर मॉडलिंग एवं डीप लर्निंग इत्यादि। इस कार्यशाला के दौरान पहले दिन प्रो० श्रीनिवास के०जी० एवं प्रो० श्रीनिधी एच० ने जी०पी०यू० प्रोग्रामिंग एवं उवके प्रायोगिक अनुप्रयोग के बारे में विस्तार से बताया, दूसरे दिन प्रो० विपिन भटनागर एवं प्रो० वरूण गुप्ता ने सी०यू०डी०ए० (कंप्यूट यूनिफाइड डिवाइस आर्किटै्रक्चर) आधारित हाई प्रफॉमेंस कंप्यूटिंग एवं उसके अनुप्रयोगों के बारे मे जानकारी दी। तीसरे दिन प्रो० श्रीनिवास के०जी० एवं प्रो० वरूण गुप्ता ने एडवान्स जी०पी०यू० (ग्राफिक प्रोसेसिंग यूनिट) एवं जी०पी०यू० (ग्राफिक प्रोसेसिंग यूनिट) आधारित डीप लर्निंग के बारे में समझाया चौथे दिन प्रो० सुरूती ने पाईथन आधारित जी०पी०यू० (ग्राफिक प्रोसेसिंग यूनिट) प्रोग्रामिंग की बारिकों को समझाया एवं अन्तिम दिन प्रो० सिद्वेश जी०एम० ने जी०पी०यू० (ग्राफिक प्रोसेसिंग यूनिट) वेलिडेशन एवं इसपर आधारित अनुप्रयोगों के तथ्यों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष प्रो० पवन कुमार गोयल ने कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सी०यू०डी०ए० (कंप्यूट यूनिफाइड डिवाइस आर्किटै्रक्चर) एक सामानांतर कंप्यूटिंग प्लेटफार्म और प्रोग्रामिंग मॉडल है। जिसे एनविडिया द्वारा अपने स्वंय के जी०पी०यू० (ग्राफिक प्रोसेसिंग यूनिट) पर सामान्य कंप्यूटिंग के लिये विकसित किया गया है। सी०यू०डी०ए० (कंप्यूट यूनिफाइड डिवाइस आर्किटै्रक्चर) डेवलपर्स को कंप्यूटेशन के सामानांतर हिस्से के लिये जी०पी०यू० (ग्राफिक प्रोसेसिंग यूनिट) की शक्ति का उपयोग करके गहन अनुप्रयोगों को गति देने में सक्षम बनाता है। इस कार्यशाला मे विभिन्न संस्थानों के अनेकों संकायों के शिक्षको ने भागीदारी की। इस अवसर पर संस्थान निदेशक डा० आलोक गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जी०पी०यू० (ग्राफिक प्रोसेसिंग यूनिट) को कई क्षेत्रों मे अपनाया गया है जैसे- रक्षा क्षेत्र, विनिर्माण एवं वास्तु कला क्षेत्र, मीडिया और मनोरंजन, चिकित्सा इमेजिंग, तेल एवं गैस इत्यादि।
डॉ० एस०सी० कुलश्रेष्ठ, चौयरमेन श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज ने राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवम् अनुसंधान संस्थान (एन०आई०टी०टी०टी०आर०) चंडीगढ के प्रो० श्रीनिवासा के०जी० डिपार्टमेंट ऑफ इन्फॉर्मेशन मैनेजमेंट एंड कॉर्डिनेशन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के लिए श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज का चुना जाना निश्चित रूप से हमारे लिए गौरव का विषय है। इस प्रकार के कार्यक्रमों से श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के शिक्षको एवम् छात्रों के तकनीकि ज्ञान मे निश्चित वृद्धि होगी। इस अवसर पर डीन-एकेडिमिक प्रो० साक्षी श्रीवास्तव ने सभी प्रतिभागियों की प्रतिभागिता पर उनको आभार प्रकट किया एवं राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवम् अनुसंधान संस्थान (एन०आई०टी०टी०टी०आर०) चंडीगढ के विशेषज्ञो का विशेष आभार प्रकट किया। कार्यशाला को सफल बनाने में कम्प्यूटर सांइस एडं इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष प्रो० पवन कुमार गोयल एवं अध्यापकगण देवेश मलिक, रवि कुमार, अकुंर रोहिला, रूचि राय, आदित्य सैनी, प्रीयम त्यागी का विशेष योगदान रहा।
विद्युत अधिकारी आर डी सिंह का घेराव
मुजफ्फरनगर। नुमाइश कैम्प स्थित नगरीय विद्युत कार्यलय पर भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष मोहम्मद शाहआलम व महानगर अध्यक्ष जीशान सिद्दीकी के नेतृत्व में नगरीय विद्युत अधिकारी आर डी सिंह का घेराव करते हुए गरीब लोगों की समस्याओं से अवगत कराया और गरीब लोगों को फर्जी मुकदमे व फर्जी वीडियो की क्लिप बताकर पैसे ऐंठने का आरोप लगाया। इस संबंध में नगरीय विद्युत अधिकारी आर डी सिंह ने मामले की जांच कराकर कार्यवाही का आश्वासन दिया।
डाकघरों में सात मार्च तक चलेगा आधार कार्ड बनाने का अभियान
मुजफ्फरनगर। डाक विभाग विशेष अभियान के तहत आधार कार्ड बनाएगा। यह अभियान दो से लेकर सात मार्च तक चलेगा। अभियान में नए आवेदन और संशोधन दोनों कार्य होंगे। मुख्य डाकघर में एक दिन में 100 और उपडाकघरों में 50 आधार कार्ड बनाए जाएंगे।
डाक विभाग के प्रवर अधीक्षक वीर सिंह ने बताया कि डाकघर परिसर स्थित आधार सेवा केंद्र में दो मार्च से सात मार्च तक आधार कार्ड बनाने का कार्य तेजी से किया जाएगा। विशेष अभियान के तहत प्रधान डाकघर में प्रतिदिन कम से कम 100 आधार कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया गया है। उपडाकघरों मे यह संख्या 50 निर्धारित की गई है। साथ ही डाकघर में विशेष आधार काउंटर खोले जाएंगे, जो पूरे दिन आधार कार्य ही करेंगे। अभियान को सफल बनाने के लिए आधार कार्ड की काउंटर मशीनों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए हैं। नौ मार्च को स्पेशल ड्राइव के तहत बनाए गए व संशोधन किए गए आधार कार्ड की रिपोर्ट प्रवर अधीक्षक डाकघर द्वारा पुनरीक्षित की जाएगी। यह अभियान प्रधान डाकघर नई मंडी, मुख्य डाकघर शामली, उपडाकघर मुजफ्फरनगर सिटी, जानसठ, कांधला, खतौली, कैराना, बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर कचहरी, बघरा, भोपा, चरथावल, गांधी कालोनी, जलालाबाद, मीरापुर, रोहाना मिल्स, शाहपुर, सिसौली व थानाभवन में चलेगा।

