News
खबरें अब तक...

समाचार

पुलिस ने नकली सीमेंट के कट्टे पकडे
मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 अनित यादव द्वारा अभियुक्त मौहम्मद आसिफ पुत्र मौहम्मद ईसा निवासी हाजीपुरा सरवट थाना सिविल लाइन जनपद मुजफ्फरनगर को एम0एम0एम0ए0 पैन्ट हाउस चक्कर वाली गली से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 40 किलो के 20 कट्टे व 20 किलो के 08 कट्टे नकली सीमेन्ट जे0के0 कम्पनी के बरामद किए गए।

 

पुलिस ने वांछितों को गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। अलग-अलग स्थानों से कई वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। थाना चरथावल पर नियुक्त उ0नि0 श्री राजकुमार मय हमराहिगण द्वारा मु0अ0स0-22/21 धारा-279.304ए भादवि0 में वांछित अभियुक्त यामीन पुत्र रशीद अहमद निवासी हिरनाखेडी थाना चॉदपुर जनपद बिजनौर को रूहाना तिराहे से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावो महिला थाना पर नियुक्त उ0नि0 योगेश कुमार द्वारा वांछित अभियुक्त जितेन्द्र कुमार पुत्र भीमसैन निवासी थाना एक्सप्रेस-वे जनपद गौतमबुद्वनगर को मीनाक्षी चौक से गिरफ्तार किया गया।

 

एक फरवरी को सुनी जायेगी किसानों की समस्या
मुजफ्फरनगर। उप निदेशक कृषि/जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत ऐसे कृषक जिनका पी०एम० किसान निधि योजना के पोर्टल पर आधार के अनुसार नाम फीड न होने अथवा आधार त्रुटिपूर्ण फीड होने के कारण भारत सरकार द्वारा योजनान्तर्गत उनकी आगामी किस्ते रोक दी गयी है, उनके आधार आथेन्टिकेशन अर्थात आधार के अनुसार नाम अथवा आधार नम्बर में संशोधन हेतु दिनांक- ०१ फरवरी २०२१ से ०३ फरवरी २०२१ तक जनपद के प्रत्येक विकासखण्ड में स्थित राजकीय कृषि बीज भण्डार पर प्रातः १०ः०० बजे से सांय ०५ः०० बजे तक पी०एम०-किसान सम्मान निधि समाधान दिवस का आयोजन किया गया है।
इस समाधान दिवस पर योजना से सम्बन्धित कृषकों की अन्य प्रकार की समस्याओं का भी समाधान किया जायेगा। अतः सभी किसान भाईयो से अनुरोध है कि उक्त तिथियो में अपने विकासखण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार पर अपने आधार कार्ड एंव बैंक पासबुक की स्वप्रमाणित छायाप्रति सहित पहॅुचकर पीएम किसान पोर्टल पर अपना आधार नम्बर अथवा आधार के अनुसार नाम संशोधन कराये। साथ ही योजना से सम्बन्धित अन्य समस्याएं भी दूर करायें जिससे उन्हे योजना का लाभ प्राप्त हो सके।

 

नाली विवाद में हुई मारपीट
बुढाना। नाली विवाद मे हुई कहासुनी मारपीट मे तब्दील हो गई। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के निकटवर्ती गांव विज्ञाना निवासी राजेन्द्र का अपने पडौसी ब्रजवीर से नाली विवाद चल रहा है। बताया जाता है कि आज सुबह इन दोनो पडौसियो के बीच हुई आपसी कहासुनी मारपीट मे तब्दील हो गई। शोर-शराबे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। गांव के जिम्मेदार लोगो ने दोनो पक्षो को समझाबुझाकर मामला शान्त

तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। थाना ककरौली पर नियुक्त उ0नि0 ओमेन्द्र सिंह द्वारा अभियु्क्तों शमशाद पुत्र कासिम, आरिफ पुत्र इरफान, आसिफ पुत्र शमशाद निवासीगण ग्राम व थाना ककरौली जनपद मुजफ्फरनगर को दौराने पुलिस कार्यवाही के अभियुक्त शमशाद के मसकन से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से डेढ कुन्तल गौ-मांस, कुल्हाडी, छुरी, दाव व गौकशी के उपकरण व अभियुक्त शमशाद उपरोक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर व अभियुक्त आरिफ उपरोक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 02 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 32 बोर बरामद किया।

 

क्रांति सेना के अध्यक्ष ललितमोहन शर्मा के पुत्र का निधन, शोक
मुज़फ्फरनगर। क्रांति सेना के अध्यक्ष ललितमोहन शर्मा के युवा पुत्र रवि शर्मा उर्फ गुड्डू का हार्ट अटैक से आज सुबह दुखद निधन हो गया है । थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मौहल्ला इंद्रा कालोनी निवासी ललितमोहन शर्मा क्रांति सेना के संस्थापक अध्यक्ष हैं। उनके बडे बेटे २२ वर्षीय गुड्डू शर्मा रात के समय खाना खाकर सही तरीके से सोये थे, आज प्रातः लगभग ४ बजे गुड्डू शर्मा ने शरीर में बैचेनी के साथ ही सीने में दर्द की शिकायत की, इसी बीच गुड्डू शर्मा को उल्टी लगी, जिसके परिजन उसे चिकित्सक के यहां उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। गुड्डू शर्मा के मृत घोषित होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ललितमोहन शर्मा समेत सारा परिवार रोने लगा। अस्पताल से शव को घर लाया गया। ललितमोहन शर्मा के पुत्र के निधन की सूचना मिलने पर पडौसी व मौहल्लावासी समेत शहर के विभिन्न वर्गा के लोग उनके आवास पर दुख व्यक्त करने के लिए पहुंचे। गमगीन माहौल में नदी रोड पर शमशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।

 

सघन चैकिंग अभियान चलाया
मुज़फ्फरनगर। कचहरी परिसर की सुरक्षा के दृष्टिगत चौकी प्रभारी कचहरी द्वारा जनपदीय पुलिस बल,डॉग स्क्वायड व रुढ्ढ टीम द्वारा जनपद में स्थित कचहरी परिसर में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया।
डॉग स्क्वॉड व एलआईयू टीम ने स्थानीय पुलिस बल के साथ मुजफ्फरनगर कचहरी परिसर में खडे वाहनों एवं संदिग्ध वस्तुओं की जांच की साथ ही परिसर के आसपास घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई तथा वहां मौजूद व्यक्तियों से अपील की गयी कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचना दे।

 

दो शराब तस्कर गिरफ्तार
चरथावल। रात्रि में थाना चरथावल पुलिस द्वारा चौकी बिरालसी से ०२ शातिर अवैध शराब तश्कर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम राजदीप पुत्र जयकिशन नि० ग्राम रंगरुटी खेडा थाना असान्ध करनाल हरियाणा, अमित पुत्र राजकुमार नि० ग्राम रंगरुटी खेडा थाना असान्ध करनाल हरियाणा। बरामदगी का विवरण ०१ तमंचा मय ०२ जिन्दा कारतूस ३१५ बोर, ०१ अदद चाकू नाजायज, १० पेटी देशी शराब हरियाणा मार्का माल्टा, १० पेटी अंग्रेजी शराब मैकडॉबल नं० ०१ हरियाणा मार्का बरामद की।

ग्रामीणो ने ठेकेदार पर लगाया अवैध मिटटी खनन का आरोप3 News 6 |
मुजफ्फरनगर। ग्रामीणो ने ठेकेदार पर अवैध मिटटी खनन एवम अवैध मिटटी खनन का अरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से ामले की जांच कराकर कार्यवाही की मांग की।
शहर कोतवाली क्षेत्र के निकटवर्ती गांव लकडसंधा निवासी ग्रामीणो ने कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पहुंच कर जिलाधिकारी के नाम सौपे गए ज्ञापन मे आरोप लगाते हुए बताया कि वे सभी ग्राम महमूदपुर उर्फ लकडसंधा के निवासी है। प्रार्थीगण को गांव मे रेलवे फ्रेट कोरिडोर एवं बाईपास का कार्य चल रहा है जिसमें ठेकेदार एवं के कुछ लोगो की मिली भगत से बिना परमिशन के एवं परमिशन से अधिक मिटटी खनन किया जा रहा है। जो ग्रामीणो के लिए हानिकारक हो रहा है। ग्रामीणो ने इस मामले की जांच कराकर उचित कार्यवाही की मांग की है। इस दौरान सुरेन्द्र शर्मा,ब्रजपाल, सतवीर, सीताराम, राजीव शर्मा, धर्मवीर,बिजेन्द्र, नरेन्द्र,पंकज शर्मा आदि दर्जनो ग्रामीण मौजूद रहे।

 

कन्या भ्रूण हत्या विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन
मुजफ्फरनगर। .मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत आज महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ नरेश मलिक जी की अध्यक्षता में कन्या भ्रूण हत्या विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के सभी छात्र, छात्राओं एवं शिक्षकों ने भाग लिया जिसमें कई छात्र एवं छात्राओं के स्लोगन संदेशपरक रहे कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी श्री अभिषेक सिंह ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रोवर लीडर डॉ हरिओम शर्मा, डॉक्टर आईडी शर्मा, डॉक्टर जॉनी तथा डॉक्टर हर्षिता तिवारी आदि का विशेष योगदान रहा।

 

शत्रु सम्पत्ति प्रकरण एक बार फिर मामला चर्चाओं में5 News 7 |
मुजफ्फरनगर। शत्रु सम्पत्ति प्रकरण को लेकर एक बार फिर मामला चर्चाओं में है। कुछ समय पूर्व शत्रु सम्पत्ति को लेकर नगर के अनेक पक्षकारों को तहसीलदार की ओर से नोटिस भेजे गये थे। यह प्रकरण अभी तहसीलदार सदर के यहां लम्बित है। उद्योगपति आलोक स्वरूप ने बालाजी चौक स्थित एक रेस्टोरेंट में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि प्रशासन द्वारा एक पक्षीय आदेश पारित किया गया है। इसमे जो विवादित भूमि पहले 570 बीघा थी अब नये आदेश में वह मात्र 51 बीघा रह गयी है। यदि यह शत्रु सम्पत्ति है तो पूरी 570 बीघा सम्पत्ति शत्रु सम्पत्ति घोषित होनी चाहिए। उक्त 51 बीघा जमीन में द्वारिकापुरी के अनेक आवास, ओम पैराडाइज बिल्डिंग, पूर्व का 21 सेन्टूरी आवास सहित लगभग 300 से ज्यादा परिवार शामिल है। पूर्व विधायक अशोक कंसल, आरएसएस नेता ज्ञानचंद सिंघल सहित पूर्व मंत्री स्व. चितरंजन स्वरूप के पुत्र का आवास भी शामिल है। लिंक रोड़ स्थित कमला फार्म्स, भावना फार्म और माउंट लिट्रा स्कूल का भी लगभग 200 गज जगह इसमे शामिल है। इसके अलावा द्वारिकापुरी, जिला जेल के निकट शिवपुरी का एक बड़ा हिस्सा भी 51 बीघा जमीन में सम्मिलित है।
उद्योगपति आलोक स्वरूप ने बताया कि उपजिलाधिकारी सदर मुजफ्फरनगर द्वारा 31 दिसम्बर 2020 को एक आदेश पारित करते हुए कहा है कि ग्राम युसूफपुर बाहरहदूद के खाता संख्या 3 खसरा नम्बर 37, 39, 43, 44 व 45 हैंक्ट. है। इसी के खाता संख्या 7 खसरा नम्बर 182, 202, 361, 363, 364, 370, 374, 375, 376, 378 हैक्ट. ग्राम युसूफपुर नॉन जेड ए..के. के खाता संख्या 5 खसरा नं. 365, 366 खाता संख्या 7 के खसरा नं. 371, 372, 373, 377, 379, 382, 383 व 384 हैक्ट. तथा खाता संख्या 12 खसरा नं. 203, 204 हैक्ट. से वर्तमान प्रविष्टि को धारा -38 (5) उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 के अंतर्गत निरस्त कर भूमि को राज्य सरकार में दर्ज किया जाता है। इस पर आलोक स्वरूप ने कहा है कि यह आदेश न्यायोचित नहीं तथा नियम विरूद्ध है। उन्होंने कहा कि नोटिस सं. 22 दिनांक 15.6.2020 विपक्षी प्रतिवादी आलोक स्वरूप, अनिल स्वरूप पुत्रगण विनोद कुमार सिंह के द्वारा नोटिस की प्रति प्राप्त न करने के कारण उक्त नोटिस की प्रति उनके दक्षिण मुहाने पर चस्पा की गयी है। वह प्रतिवादीगणों को जवाब व साक्ष्य प्रस्तुत करने हेतु पर्याप्त अवसर प्रदान किया गया है लेकिन उनके द्वारा कोई जवाब या साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया। आलोक स्वरूप ने कहा कि वास्विकता यह है कि उन्होंने स्वंय नोटिस की तामिल करते हुए एसडीएम सदर को एक प्रार्थना पत्र दिनांक 27.6.2020 को प्रेषित करते हुए अवगत कराया था कि कोरोना महामारी के चलते वे घर से बाहर नहीं जा रहे है इसलिए जुलाई, अगस्त की तारीख निर्धारित की जाये किंतु आज तक उन्हे अवगत नहीं कराया गया है कि इस मामले में कौन सी तारीख लगायी गयी है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा भेजा गया रजिस्टर्ड पत्र एसडीएम कार्यालय के प्राप्त हो गया था लेकिन फिर भी एक पक्षीय आदेश किया गया है। उन्होंने कहा है कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने भी निर्देश दे रखे है कि कोरोना काल में विशेष रूप से नोटिस निर्गत करना और मात्र 6 माह के अंदर एक पक्षीय आदेश करना यह सोच का विषय है। आलोक स्वरूप ने कहा है कि कोरोना काल से भी पहले के वर्षो पुराने केस लम्बित चल रहे है लेकिन उनके मामले में मात्र 6 माह में एक पक्षीय कार्यवाही करना सामान्य बात नहीं है। उन्होंने बताया कि हमने नोटिस नं. 178 27 जनवरी 2018 को तहसीलदार सदर द्वारा अज्ञात शिकायकर्ता के आधार पर केवल हमको निर्गत किया गया था। तीन साल होने के बावजूद उस पर आज तक आदेश पारित नहीं किया गया है। शत्रु सम्पत्ति अधिनियम में एक ओर नोटिस 371 दिनांक 13.4.2018 जिस पर हमने अपना प्रत्यावेदन तीन साल पहले ही दाखिल कर दिया था परंतु उस पर भी आज तक कोई सुनवाई की तिथि तय नहीं की गयी है। आलोक स्वरूप ने कहा कि विवादित भूमि शत्रु सम्पत्ति नहीं है। सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली ने उक्त विवादित भूमि का स्वामित्व सरकार का नहीं माना है और उसे निजि स्वामित्व बताया है। उन्होंने कहा कि उनके किसी भी प्रार्थना पत्र का जवाब नहीं दिया गया है तथा एक नया नोटिस उन्हे प्रेषित कर दिया गया है जिसमें एक पक्षीय आदेश है। विवादित भूमि जो अब तक 570 बीघा बतायी गयी थी नये नोटिस संख्या 32 के अनुसार अब वह मात्र 51 बीघा रह गयी है। यदि यह शत्रु सम्पत्ति मानी जाती है तो पूरी 571 बीघा सम्पत्ति को शत्रु सम्पत्ति माना जाये। उन्होंने कहा कि नोटिस नं. 32 में मूल बिंदु कटिंग, ओवरराइटिंग खतौनी के खसरा नम्बरों में किया जाना दर्शाया गया है जबकि खसरा खतौनी अधिकारियों के पास होती है तथा बाहर का कोई व्यक्ति कैसे उनमे कटिंग या ओवरराइटिंग कर सकता है। नोटिस नम्बर 32 के अनुसार केवल मुझे तथा मेरी काबिज सम्पत्ति पर ही दिया गया है। वर्तमान में मैं मात्र 12-13 बीघा पर ही काबिज हूं जबकि आदेश में जो अन्य भूमि दर्शायी गयी है उनमे कई कालोनियां बनी है तथा सैकडों परिवार काबिज है तथा वे सम्पत्ति के स्वामी है। उन्होंने कहा कि जब नोटिस में खसरा नम्बर 37, 39, 43, 44, 45, 182, 202, 361, 363, 364, 370, 374, 375, 376, 378, 365, 366, 371, 372, 373, 377, 379, 382, 383, 384, 203, 204 उल्लेखित है तो समस्त कब्जाधारियों को चिन्हित कर उनको नोटिस दिया जाना चाहिए जिससे वे सभी अपनी सम्पत्ति के बारे में अपना पक्ष रख सके। उपजिलाधिकारी द्वारा केवल मेरे विरूद्ध एक्स पार्टी आदेश कर बिना किसी को पक्षकार बनाये नोटिस दे दिया है जो न्यायहित में नहीं है। नोटिस सभी कब्जाधारियों को दिया जाना चाहिए और उसकी सार्वजनिक सूचना समाचार पत्रों में दी जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने अपने आदेश जितेंद्र बहादुर सिंह बनाम स्टेट ऑफ यूपी एवं 5 अन्य 4.9.2015 में इसका उल्लेख किया था। जिसके बाद मुख्य सचिव ने एक जीयो नम्बर 650 (1) 1-9-15-रा.-9 दिनांक 16.9.2015 को जारी किया था जिसमें स्पष्ट रूप से उपजिलाधिकारी/अन्य अधिकारियों को प्रतिबंधित किया था कि निजी वाद में सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विवादित भूमि शत्रु सम्पत्ति घोषित होनी चाहिए तब सरकार का हस्तक्षेप न्यायोचित होगा। सरकार ने स्वंय विवादित भूमि को कभी नवाब साहब की या शत्रु सम्पत्ति नहीं माना है। सरकार ने स्वंय इस विवादित भूमि के कुछ भाग का अधिग्रहण किया था और उसकी अधिग्रहण राशि लाला दीपचंद को अदा की थी। अधिग्रहण राशि भी सर्वोच्च न्यायालय ने तय की थी। सर्वोच्च न्याय दिल्ली का आदेश लाला दुर्गाप्रसाद व अन्य, लाला दीपंचद व अन्य 18.11.1953 का है। आलोक स्वरूप ने मांग की है कि उनके नोटिस पर ध्यान देते हुए सुनवाई की जाये तथा तथा उन्हे जो नोटिस दिया गया है उसे समाप्त कराया जाये तथा सम्पत्ति पर काबिज सभी लोगों को नोटिस दिया जाये ताकि वे सरकार के समक्ष अपना पक्ष रख सके। प्रेसवार्ता के दौरान आलोक स्वरूप, अनिल स्वरूप, ललित माहेश्वरी, बार संघ के पूर्व अध्यक्ष नसीर हैदर काजमी, मुश्ताक अली एडवोकेट, वरूण भंडारी माउंट लिट्रा, जोगेंद्र कुमार प्रधानाचार्य माउंट लिट्रा आदि मौजूद रहे।
मुजफ्फरनगर। पत्रकार वार्ता में आलोक स्वरूप ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारी जो कब्जा लेने आये थे वो 27 खसरों की बात कह रहे है जबकि उनके पास केवल 6 खसरे है और इनमे तीन सम्पत्ति कमला फार्म्स, भावना फार्मस और मांउट लिट्रा का एक हिस्सा आ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस तेजी से प्रशासन की कार्यवाही चल रही है और उनके प्रत्यावेदन पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है न ही संज्ञान लिया जा रहा है इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कोई विशिष्ट लॉबी का प्रेशर पड रहा है जिसके दबाव में प्रशासनिक अधिकारी उक्त कथित उत्पीडन की कार्यवाही पर आमदा है यह कार्यवाही न्यायोचित नहीं है। यदि कोई इस प्रकरण में व्यक्ति या लोभी शामिल है तो बेहतर है कि वो समाज के हित मे ंसामने आये और अपनी मंशा का खुलासा करे। वस्तुतः जब ये शत्रु सम्पत्ति नहीं है और विवाद दो पक्षों के बीच है तो ऐसे में सरकार का दखल देना किसी की भी समझ से परे है। सरकार दो स्टैंड पर कभी भी एक साथ टिकी नहीं रह सकती। सरकार या तो इसे शत्रु सम्पत्ति घोषित करे यदि ऐसा नहीं मानती है तो फिर ये दो प्राईवेट पक्षों के बीच का विवाद समझे और दखलअंदाजी बंद करे।

 

राम मंदिर निर्माण में सहयोग किया8 News 16 |
मुजफ्फरनगर। श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में बहुप्रतीक्षित राम मंदिर का भव्य निर्माण आरंभ हो चुका है जिसके लिए प्रत्येक रामभक्त के घर से राममंदिर निर्माण के लिए समर्पण राशि एकत्रित की जा रही है इसी कड़ी मे वरिष्ठ समाजसेवी मनमोहन जैन मोनिका पाइप वालो के आवास पर पहुँचे विभाग प्रचारक कुलदीप ज़िला व्यवस्था प्रमुख कुलदीप गोयल नगर कारवाह नितिन के साथ सभासद विपुल भटनागर व नवनीत कुच्छल का पूरे परिवार की ओर से स्वागत किया गया व परिवार द्वार मंदिर निर्माण मे अपनी आहुति स्वरुप एक लाख रुपए का चेक विभाग प्रचारक को सौंपा व सभी को बधाई दी . इस अवसर पर मनमोहन जैन के साथ श्रीमती चंचल जैन राजीव जैन श्रीमती मीतू जैन जयंत जैन आदि उपस्थित रहे।

 

 

शहीदो की स्मृति मे दो मिनट का देने का मौन रखकर श्रृद्धाजलि दी9 News 7 |
मुजफ्फरनगर। कलैक्ट्रेट स्थित सभागार मे डीएम व एडीएम ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम मे अपने प्राणो की आहूति देने वाले शहीदो की स्मृति मे दो मिनट का देने का मौन रखकर श्रृद्धाजलि अर्पित की। कचहरी स्थित सभागार मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रृद्धाजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर डीएम सेल्वा कुमारी जे.,एडीएम प्रशासन अमित कुमार,एडीएम वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार,सिटी मजिस्टै्रट अभिषेक कुमार सिह,एसडीएम अजय अम्बष्ट सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
वहीं दूसरी और मेरठ रोड स्थित विकास भवन मे एडिशनल कमिश्नर ओऑपरेटिव योगेन्द्र पाल सिह ने कर्मचारियो के साथ 2 मिनट का मौन रखकर शहीदो को श्रृद्धाजलि अर्पित की। इस दौरान सीडीओ आलोक यादव सहित विकास भवन के अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे। इसी संदर्भ मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर तहसील सदर मे एसडीएम सदर दीपक कुमार ने 2 मिनट का मौन रखकर कर्मचारियो के साथ मिलकर श्रृद्धाजलि अर्पित की।

 

भारतीय किसान यूनियन चिकित्सा प्रकोष्ठ की मीटिंग संपन्न12 News 6 |
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के कार्यालय मुजफ्फरनगर भारतीय किसान यूनियन चिकित्सा प्रकोष्ठ की मीटिंग डॉक्टर फरमान अली युवा जिला महासचिव भारतीय किसान यूनियन चिकित्सा प्रकोष्ठ की अध्यक्षता में हुई एवं संचालन डॉक्टर अनीस राणा युवा नगर अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन चिकित्सा प्रकोष्ठ ने किया मीटिंग में तय हुआ की चिकित्सा प्रकोष्ठ अपना निशुल्क चिकित्सा कैंप गाजीपुर बॉर्डर पर जारी रखेगा डॉक्टर नफीस अहमद युवा जिला अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ ने कहा कि ऐसी कड़कड़ाती ठंड में हमारे किसान भाई बहने माताएं और हमारे बुजुर्ग गाजीपुर बॉर्डर धरने पर बैठे हुए हैं जब तक धरना चलेगा गाजीपुर बॉर्डर पर हमारी टीम निशुल्क चिकित्सा कैंप को जारी रखेगी 31 जनवरी को डॉक्टर सहदेव सिंह आर्य वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश एवं जिला अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन चिकित्सा प्रकोष्ठ की अगुवाई में सुबह 9ः00 बजे डॉक्टर्स की टीम को कमला नेहरू वाटिका के सामने से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा मीटिंग में मुख्य रूप से डा. शहजाद राणा, डॉ. जावेद सैफी, डॉक्टर सावेज सैफी, डॉक्टर सलीम अंसारी, डॉ राहुल पाल, डॉक्टर गुलजार अंसारी, डॉ रविंद्र कुमार, डॉक्टर सावेज खान, डॉक्टर अंशुल, डॉक्टर आजम, डॉ राहुल पाल आदि मौजूद रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + eighteen =