News
खबरें अब तक...

समाचार

चौ.अजित सिह का जन्मदिन मनाया
मुजफ्फरनगर। सरकूलर रोड स्थित राष्ट्रीय लोकदल के जिला कार्यालय पर रालोद सुप्रीमो एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री चौ.अजित सिह के जन्मदिन पर हवन किया गया तथा केक काटकर पार्टी कार्यकर्ताओ ने रालोद मुखिया के दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की मंगल कामना की। इस दौरान रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी, पूर्व मंत्री धर्मवीर सिंह बालियान, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, सुधीर भारती, पराग चौधरी, पूर्व विधायक राजपाल सिंह बालियान, अंकित सहरावत, विकास कादियान, प्रदेश सचिव अशोक बालियान एडवोकेट, पूर्व जिलाध्यक्ष ब्रहमसिंह बालियान आदि मौजूद रहे।

 

जिलाधिकारी ने वेक्सिन का टीका लगवाया2 News 5 |
मुजफ्फरनगर। वैश्विक आपदा कोविड -19 के प्रभाव एवं जन स्वास्थ्य के दृष्टिगत जनपद मे कोविड-19 वेक्सिनेशन सेकेंड फेस मे जिलाधिकारी सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियो ंको वेक्सिन का टीका लगा।
उल्लेखनीय है कि करीब 11 माह से वैश्विक आपदा कोरोना वायरस के प्रभाव के कारण एक और जहां जनजीवन पूरी तरहा प्रभावित रहा वहीं दूसरी और कोरोना के कारण अनेक लोगो की जाने चली गई। सरकार द्वारा कोविड-19 के प्रभाव के दृष्टिगत कोविड-19 वेक्सिनेशन किया जा रहा है। इसी संदर्भ मे आज 24 सैन्टर्स पर टीकाकरण किया गया।
कोविड-19 वेक्सिनेशन सेकेंड फेस की कडी मे जिलाधिकारी जिला चिकित्सालय स्थित सीएमओ ऑफिस स्थित सैन्टर पर पहुंची डीएम सेल्वा कुमारी जे.ने कोविड-19 के कोरोना वेक्सिनेशन सेकेंड फेस मे वेक्सीन का टीका लगवाकर इसकी शुरूआत की। इस दौरान एडीएम प्रशासन अमित कुमार,सिटी मजिस्टै्रट अभिषेक कुमार सिह,एसडीएम सदर दीपक कुमार,सीएमओ डा.प्रवीण कुमार चोपडा, सी.एम.एस.डा.पंकज अग्रवाल,एसीएमओ डा.अग्रवाल जी,स्वास्थ्य अधिकारी डा.गीतांजली वर्मा ,सीओ सिटी कुलदीप कुमार, शहर कोतवाल योगेश शर्मा आदि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. के निर्देशो के चलते तथा सी.एम.ओ.डा.प्रवीण कुमार चोपडा के निर्देशन मे जनपद मे 24 केन्द्रो पर कोविड-19 वेक्सिनेशन किया गया। इस कडी मे ग्रामीण अंचल के बुढाना,जानसठ, खतौली,मखियाली, मोरना, पुरकाजी, शाहपुर आदि केन्द्रो के अलावा नगर क्षेत्र के शान्ति मदन अस्पताल, पुलिस मॉर्डन स्कूल, पुलिस लाइन, यातायात कार्यालय पुलिस लाइन आदि अनेक स्थानो पर कोविड-19 वेक्सिनेशन हुआ। डीएम,एडीएम प्रशासन तथा सीएमओ आदि अधिकारियो ने वेक्सिनेशन सम्बन्धी व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुजफ्फरनगर। जनपद में कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए चलाये जा रहे कोविड टीकाकरण अभियान में डीएम सेल्वा कुमारी जे. के बाद एसएसपी अभिषेक यादव ने भी कोविड वैक्सीन का टीका लगवाने के साथ ही इसको सुरक्षित बताया। वहीं एसडीएम सदर दीपक कुमार ने भी टीकाकरण कराने के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए लोगों से किसी भी भ्रम में नहीं आने और कोविड टीकाकरण कराने की अपील की है।

 

युवक की गर्दन काट कर हत्या, फैली सनसनी3 News 5 |
मुजफ्फरनगर। अज्ञात बदमाशों ने थाना शाहपुर क्षेत्र में देर रात खेत पर पानी चलाने गए युवक की गर्दन काट कर हत्या कर दी।सुबह मामले की सूचना पर मौके पर भारी पुलिस फोर्स के साथ एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव भी पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया है कि शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव हुजूरनगर का निवासी ३५ वर्षीय खुशनूद देर रात अपने खेतों में पानी चलाने के लिए गया था । वहां अज्ञात बदमाशों ने उसकी गर्दन काट कर हत्या कर दी। सुबह खुशनूद के अपने घर न पहुंचने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। जंगल में काफी तलाशने के बाद खुशनसीब का सिर कटा शव उसी के खेत में पडा मिला । यह देखकर ग्रामीण हक्के बक्के रह गए और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस में हडकंप मच गया और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों में हत्या की सूचना पर कोहराम मच गया। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।

 

पुरूष कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित4 News 5 |
भोपा। क्षेत्र के गांव धीराहेडी मे 47 वीं प्रदेश स्टेट सीनियर पुरूष कबडडी प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस दौरान क्षेत्र के कई गणमान्य लोग व खेल प्रेमी मौजूद रहे।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के मोरना ब्लॉक के गांव धीराहेडी मे आज 47 वी स्टेट सीनियर पुरूष कबडडी प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप मे पधारे ब्लॉक प्रमुख अनिल राठी द्वारा विधिवत रूप से फीता काटकर किया गया। आयोजन समिति द्वारा मुख्य अतिथि को बुके भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख अनिल राठी ने कहा कि खेलो से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है तथा मस्तिष्क का विकास होता है। अतः जीवन मे शिक्षा के साथ-साथ खेलो का भी विशेष महत्व है। इस दौरान ग्राम प्रधान सुक्रमपाल, कबडडी एसोसिएशन के सहसचिव पदम वीर सिह, परीक्षित राठी,पवन राठी,थाना प्रभारी सूबे सिह व चौकी प्रभारी सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

शव मिलने से फैली सनसनी5 News 8 |
मुजफ्फरनगर। सडक किनारे किसी अज्ञात व्यक्ति का शव पडा देख आसपास के अनेक लोग मौके पर एकत्रित हो गए।
जानकारी के अनुसार आज दोपहर के वक्त थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सहारनपुर बस स्टैण्ड के समीप किसी अज्ञात व्यक्ति का शव लावारिस अवस्था मे पडा देख आसपास के दर्जनो लोग मौके पर एकत्रित हो गए। नागरिको ने इसकी सूचना थाना सिविल लाइन पुलिस को दी। मामले की जानकारी मिलते ही इंस्पैक्टर सिविल लाईन डी.के.त्यागी मय फोर्स के मौके पर पहुंचे। पुलिस ने वहां मौजूद भीड की मदद से मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया। लेकिन शव की शिनाख्त नही हो सकी। अन्ततः पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेते हुए पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। पुलिस सूत्रो का कहना है कि हुलिये के आधार पर मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि उसके परिजनो को इस हादसे की जानकारी दी जा सके। इस दौरान अनेक लोग मौजूद रहे।

 

टै्रक्टर-ट्राली की चपेट मे आने से युवक घायल
मुजफ्फरनगर। एक अन्य सडक हादसे के तहत मंसूरपुर के गांव जौहरा निवासी संदीप पुत्र पालुराम स्कूटी द्वारा मिल मन्सुरपूर बाजार से लौटते वक्त सरिये से लदी टै्रक्टर-ट्राली की चपेट मे आकर घायल हो गया। आसपास के दुकानदारो ने घायल संदीप को उपचार के लिए बेगराजपुर मैडिकल कॉलेज भिजवाया। बुढाना के गांव विज्ञाना निवासी इरशाद पुत्र अल्लाह बख्श भी चरथावल के कुटेसरा से ेेेलौटते वक्त शाहपुर नदी के पुल के समीप प्राईवेट बस की चपेट मे आकर घायल हो गया। जिसे पुलिस ने उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया तथा घायल के परिजनो को इसकी सूचना दी। एक अन्य सडक हादसे के तहत मेरठ के एल ब्लॉक शास्त्री नगर निवासी नितिन शर्मा पुत्र सरजीत शर्मा बाईक द्वारा रूडकी जाते वक्त वहलना बाईपास के समीप कार की चपेट मे आकर घायल हो गया। इस हादसे पर मौके पर एकत्रित कुछ लोगो ने चोटिल हुए व्यक्ति को निजी चिकित्सक के यहां भिजवाया।
मुजफ्फरनगर। कार की चपेट मे आकर साईकिल सवार घायल हो गया। जानकारी के अनुसार नई मन्डी थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव अलमासपुर निवासी ब्रजमोहन सैनी पुत्र स्व.रामस्वरूप सैनी बाईक द्वारा जानसठ बाईपास पर जाते वक्त तेजगति से आ रही कार की चपेट मे आकर घायल हो गया। इस हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
मुजफ्फरनगर। अलग-अलग सडक हादसो मे कुछ लोग घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया गया।
जानकारी के अनुसार नगर के मौहल्ला सुथराशाही निवासी गोपाल बाईक द्वारा रामपुर तिराहे पर जाते वक्त डीसीएम की चपेट मे आकर घायल हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया तथा उसके परिजनो को इसकी सूचना दी।

 

मुजफ्फरनगर केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष की धर्मपत्नी के साथ हुई लूट पर जताई नाराजगी
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर केमिस्ट्र एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन एवं नामित सदस्य स्वास्थ विभाग सुभाष चौहान की धर्मपत्नी विनीता सिंह प्रधानाध्यापक बेगराजपुर जूनियर हाई स्कूल खतौली से आते हुए साकेत कालोनी की गली नम्बर ७ में जो लूट हुई थी उसके विरोध में आज व्यापारी और सामाजिक लोगों ने उनके कार्यालय पर आकर अपनी सहानुभूति प्रकट की, एवं पुलिस प्रशासन से सभी उपस्थित सम्मानित लोगों ने मांग की कि पुलिस प्रशासन को इन अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर इस हमले एवं लूट की घटना का खुलासा करना चाहिए। सुभाष चौहान ने पहले भी पत्र के माध्यम से प्रशासन को अवगत कराया था कि उनके एवं उनके परिवार के साथ कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है। यदि ऐसा नहीं होता है तो शीघ्र ही पुलिस प्रशासन के विरोध में एक धरना प्रदर्शन किया जाएगा क्योंकि विगत कुछ समय से अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं पुलिस प्रशासन अपनी पकड़ में असफल साबित हुई है ।आए दिन व्यापारियों के साथ मुजफ्फरनगर शहर में लूट की घटना बहुत आम हो गई है जिससे समाज के सभी तबकों में भारी रोष है। सुभाष चौहान, प्रमोद मित्तल, नरेन्द्र पंवार(संयोजक हिन्दू संघर्ष समिति),संजय गुप्ता,डॉ आर के गुप्ता,सचिन त्यागी, अजय त्यागी,संजीव वर्मा, सुनील चौधरी, सुबोध जैन,सतीश तायल, दिव्य प्रताप राणा, देशराज चौहान,अमित वत्स,कुलदीप शर्मा,राजेश जुनेजा, मयंक बंसल,अंशुल चौहान, सुधीर त्यागी,विकास दीप तोमर, मनोज गर्ग, पंकज तनेजा,एवं अरुण प्रताप सिंह आदि लोग शामिल रहे।

 

कई वांछितो/वारंटियों को गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई वांछितो/वारंटियों को गिरफ्तार किया। थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 सुखबीर सिंह द्वारा वारंटी अभियुक्त शिवकुमार उर्फ पैनेलटी पुत्र सालचन्द निवासी कम्बलवाली गली मौहलला लद्दावाला थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर व विद्युत अधि0 में वारंटी अभियुक्त नौशाद पुत्र नफीस निवासी लद्दावाला थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर को अभियुक्तों के मसकन से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 राद्येश्याम यादव द्वारावारंटी अभियुक्त जुल्फकार पुत्र उमरदराज निवासी दक्षिणी खालापार थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना महिला थाना पर नियुक्त उ0नि0 योगेश कुमार द्वारा वांछित अभियुक्त सुमित पुत्र स्व0 नरेन्द्र कुमार नि0 मुनारसा थाना देवबन्द सहारनपुर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया । वहीं थाना रामराज पर नियुक्त उ0नि0 नीरज सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त अनुज पुत्र सतवीर नि0 बहादुरपुर थाना रामराज मु0नगर को ग्राम तारापुर मोड से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना भोपा पर नियुक्त उ0नि0 अक्षय खारी द्वारा वांछित अभियुक्त भारत पुत्र स्व0 सुरेश नि0 ग्राम बडौली थाना झिंझाना शामली को मोरना बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया गया।वहीं थाना बुढाना पर नियुक्त उ0नि0 अनिल कुमार द्वारा वारण्टी अभियुक्त शकील पुत्र रज्जाक नि0 दभेडी रसूलपुर थाना बुढाना मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया।
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से तीन जिला बदर को गिरफ्तार किया। थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 हरीश राघव द्वारा 01 जिलाबदर/हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त आशू जैन पुत्र नरेश जैन नि0 गली नं0 02 दक्षिणी कृष्णापुरी थाना को0नगर मु0नगर को भूमिया खेडा मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना मन्सूरपुर पर नियुक्त उ0नि0 मशकूर अली द्वारा 01 जिलाबदर अभियुक्त जौनी पुत्र सुखवीर नि0 दूधाहेडी थाना मन्सूरपुर मु0नगर को ग्राम दूधाहेडी गेट से गिरफ्तार किया गया।वहीं थाना भोपा पर नियुक्त उ0नि0 अक्षय खारी द्वारा 01 जिलाबदर अभियुक्त योगेन्द्र पुत्र ब्रहम सिंह नि0 ग्राम शुक्रतारी थाना भोपा मु0नगर को ग्राम शुक्रतारी से गिरफ्तार किया गया।

नकदी सहित जुआरी दबोचा
मुजफ्फरनगर। थाना को0नगर पर नियुक्त उ0नि0 राधेश्याम यादव द्वारा अभियुक्त इरशाद पुत्र मौ0 इकबाल नि0 जामियानगर गेट थाना को0नगर मु0नगर को जामिया नगर गेट के पास से गिरफ्तार किया गया।। अभि0 के कब्जे से पर्चा सटटा गत्ता पेन्सिल व 390 रूपये नगद बरामद किया गया।
मुजफ्फरनगर। थाना को0नगर पर नियुक्त उ0नि0 वीर नारायण सिंह द्वारा अभियुक्त सुभाष पुत्र जिले सिंह नि0 ग्राम रहकडा थाना भोपा मु0नगर को ग्राम रहकडा से गिरफ्तार किया गया। अभि0 के कब्जे से 20 पव्वे देशी शराब तोहफा मार्का को बरामद किया गया।

अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। थाना को0नगर पर नियुक्त उ0नि0 राधेश्याम यादव द्वारा अभियुक्त फिरोज उर्फ शहजाद पुत्र इमरान नि0 डा0 जमशेद वाली गली मौ0 खालापार थाना को0नगर मु0नगर को बाल्मिकी मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया।। अभि0 के कब्जे से 01 नाजायज छुरी को बरामद किया गया। इसके अलावा थाना चरथावल पर नियुक्त उ0नि0 योगेन्द्र सिंह द्वारा द्वारा 01 जिलाबदर अभियुक्त दाऊद पुत्र खुर्शीद नि0 कस्बा व थाना चरथावल मु0नगर को नहर पटरी कस्बा चरथावल से गिरफ्तार किया गया। अभि0 के कब्जे से 01 चाकू नाजायज बरामद किया गया।

 

मुजफ्फरनगर में तैनात २२ उप निरीक्षकों को जनपद सहारनपुर के लिए रिलीव किया
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर में तैनात २२ उप निरीक्षकों को जनपद सहारनपुर के लिए रिलीव कर दिया गया है। इनका पिछले दिनों डीआईजी सहारनपुर उपेंद्र अग्रवाल द्वारा जनपद में नियुक्ति की सीमा अवधि पूर्ण करने के उपरांत तबादला किया गया था।
डीआईजी सहारनपुर उपेंद्र अग्रवाल द्वारा मुजफ्फरनगर जनपद में तैनात उप निरीक्षकों जिन्होंने यहां पर ३ साल का कार्यकाल पूरा कर लिया उनका गैर जनपद तबादला कर दिया था। इनमें कई थानों के प्रभारी थाना थानों के एसएसआई पुलिस चौकियों के प्रभारी भी शामिल थे डीआईजी द्वारा तबादला किए जाने के बाद इन उप निरीक्षकों को जनपद से रिलीव करने का इंतजार किया जा रहा था। बीती रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने तबादला किए गए उप निरीक्षकों में से २२ उप निरीक्षकों को जनपद सहारनपुर के लिए रिलीव कर दिया है उप निरीक्षकों में चरथावल थाने के एसएसआई वीरेंद्र सिंह, मुजफ्फरनगर डायल ११२ के प्रभारी गजेंद्र सिंह और चरथावल थाने में तैनात उपनिरीक्षक रण पाल सिंह भी शामिल हैं।
थाना तितावी मे तैनात सब इंस्पैक्टर नवीन चौधरी को समयावधि पूर्ण होने पर थाना तितावी से सहारनपुर स्थानान्तरित किया गया है। थाना मीरापुर से सब इंस्पैक्टर प्रदीप कुमार,थाना चरथावल से सब इंस्पैक्ट र रणपाल सिह को सहारनपुर, थाना छपार से सब इंस्पैक्टर शौकीन अहमद को सहारनपुर, थाना खतौली मे तैनात एसआई सुरेश पाल सिह सिरोही को सहारपुर स्थानान्तरित किया गया है। थाना चरथावल से सब इंस्पैक्टर सुरेश कुमार सहित 22 उपनिरीक्षकों को रिलीव किया गया है।

क्षेत्रीय समाचार – आस-पास से

एसएसपी ने कई थाना प्रभारी बदले
मुजफ्फरनगर। एसएसपी ने कई थाना प्रभारियो के थाना क्षेत्र मे परिवर्तन किया है। जनपद की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने के उददेश्य से एसएसपी अभिषेक यादव ने कई थाना प्रभारियो के कार्यक्षेत्र मे बदलाव किया है। एसएसपी के आदेशानुसार सिविल लाइन थाना प्रभारी डी.के.त्यागी को सिविल लाईन से थाना जानसठ तथा जानसठ कोतवाली प्रभारी दीपक चतुर्वेदी को जानसठ से भोपा थाना प्रभारी बनाया गया है। साथ ही भोपा थाना प्रभारी सूबे सिह को गैर जनपद मे स्थानान्तरण पर कार्यमुक्त किया गया है। अपराध शाखा से एम.पी.सिह को चरथावल थाना प्रभारी बनाया गया है। फुगाना थाना प्रभारी देशराज सिह को फुगाना से पुरकाजी थाने का प्रभारी बनाया गया है। एसएसपी के वाचक इंस्पैक्टर यशवीर सिह को फुगाना थाने की जिम्मेदारी सौपी गई है। अपराध शाखा से उम्मेद सिंह को सिविल लाइन थाना प्रभारी बनाया गया है। पुरकाजी थाना प्रभारी जितेन्द्र सिह यादव को प्रभारी डायल-112 यूपी डायल बनाया गया है। चरथावल थाना प्रभारी धर्मेन्द्रसिह को गैर जनपद स्थानान्तरण पर कार्यमुक्त किया गया है।

 

जहरीले पदार्थ का सेवन किया
खतौली। अज्ञात कारणो के चलते एक युवक ने घर मे रखे जहसीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड गई।
सूत्रो के अनुसार कस्बे के मौहल्ला सैने नगर निवासी सुमित नामक युवक ेने आज सुबह घर मे हुई आपसी कहासुनी मे घर मे रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड गई। इस हादसे से घबराये परिजनो ने पडौसियो की मदद से उक्त युवक को उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहां भिजवाया। पुलिस ने इस हादसे की जानकारी होने से इन्कार किया है।

पुलिस लाइन मे पुलिसकर्मियो ने वैक्सिन का टीका लगवाया
मुजफ्फरनगर। कोविड-19 वेक्सिनेशन की कडी मे पुलिस लाइन मे पुलिसकर्मियो ने वैक्सिन का टीका लगवाया।
पुलिस लाइन मे हुए केविड-19 के कोरोना वेक्सिनेशन सेकेंड फेस मे आर .आई. अब्दुल रईस खान सहित कई पुलिसकर्मियो व यातायात पुलिस से जुडे पुलिसकर्मियो ने वेक्सिनेशन कराया। प्रतिसार निरीक्षक ने इस दौरान सभी पुलिसकर्मियो से टीका लगवाने की अपील भी की है। आर.आई. ने कहा कि इसका कोई साइड इफैक्ट नही है। वैक्सीन कोरोन संक्रमण से सुरक्षित रखने वाली है।

रालोद सुप्रीमो चौ. अजित सिंह का 82वां जन्मदिन मनाया
मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय छात्र लोकदल के पदाधिकारियों ने रालोद सुप्रीमो के 82वे जन्मदिन पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री व रालोद अध्यक्ष चौ. अजित सिंह की दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। प्रदेश महासचिव समद खान के नेतृत्व में उत्तरी सरवट गेट स्थित पूर्व प्रधानाचार्या हाफिज अशरफ खान के आवास पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान रालोद नेताओं ने चौ. अजित िंसंह के जन्मदिन पर कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान समद खान, नवाब रहमान, बाबू चौधरी, अनवर, दानिश खान, वसीम मलिक, मजहर सिद्दीकी, जावेद फरीदी, फैजर सिद्दीकी, शाहरूख अंसारी, राघव शर्मा, नितिन जैन आदि मौजूद रहे।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 − 2 =