News
खबरें अब तक...

समाचार

अवैध हिरासत में रखना पड़ सकता है अब पुलिस को भारी
मुजफ्फरनगर। किसी भी व्यक्ति को अवैध हिरासत में रखना पुलिस को अब भारी पड़ सकता है। हाइकोर्ट ने एक मामले की सुनवाई के दौरान कहा है कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 21 का उल्लघंन कर किसी भी व्यक्ति को अवैध हिरासत में रखने का मामला जांच में सही मिलतो हैं तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई व पीड़ित को 25 हजार का मुआवजे दिया जाएगा। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शिवकुमार शर्मा बनाम उत्तर प्रदेश मामले में सुनवाई करते हुए किसी भी व्यक्ति को अवैध हिरासत में रखने पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि किसी भी व्यक्ति को अवैध हिरासत में रखने के मामले में जांच में अधिकारी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक नियमावली के तहत दंडनीय कार्रवाई की जाए। इसके अलावा पीड़ित को 25 हजार रुपये का मुआवजा भी दिया जाएगा। हाइकोर्ट के आदेश के बाद एसएसपी अभिषेक यादव ने जनपद के सभी थानों में हाइकोर्ट के आदेश के बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को बोर्ड लगाने के दिए दिए गए हैं।

 

गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी
मुजफ्फरनगर। भोपा रोड स्थित सनातन धर्म महाविद्यालय में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। नवनिर्मित स्वामी विवेकानंद हाल में मुख्य समारोह आयोजित किया गया। जिसमें प्राचार्य डा. पीके श्रीवास्तव ने गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा के आगे पुष्पांर्चन कर उन्हे भावभीनि श्रद्धाजंलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सरिता जैन ने किया। जबकि अध्यक्षता अल्का बंसल ने की। कार्यक्रम में गांधी जी के प्रिय भोजन दूध, जलेबी का अतिथियों को सेवन कराकर बताया गया कि यह भोजन गांधी जी को सर्वाधिक प्रिय था। कार्यक्रम में डीके जैन, बीना अग्रवाल, अजय पाल, विशम्भर पाल, ममता श्याम, बिनेश गोयल, अंशुल शर्मा, अंजुल भूषण, सुखपाल बाबू, एसएन सिंह, सरिता ढाका, अभिषेक, डा. बबीता गुप्ता, निशि दूबे आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

 

पुलिस ने कई वांछितो को गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई वांछितों/वांरटियों के गिरफ्तार किया। थाना नई मण्डी पर नियुक्त उ0नि0 गम्भीर सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त शौकीन पुत्र कासिम नि0 मौहल्ला सुभाष नगर थाना नई मण्डी मु0नगर को सरवट फाटक के पास गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना नई मण्डी पर नियुक्त उ0नि0 धर्मवीर गौतम द्वारा अभियुक्त आफताब अहमद पुत्र सफीक अहमद नि0 किराये का मकान राजपाल सैनी का अंकित बिहार थाना नई मण्डी मु0नगर व स्थायी पता ग्राम जिमडी थाना डुमरियागंज जनपद सिंद्धार्थनगर को चोरी करते हुए चौकी टीपी नगर से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना पुरकाजी पर नियुक्त उ0नि0 देवा सिंह द्वारावांछित अभियुक्त ताहिर पुत्र नफिस नि0 मौहल्ला कुरेसियान कस्बा व थाना छपार मु0नगर को ग्राम् गोदना से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 रविन्द्र सिंह परिहार द्वारा वांरटी अभियुक्त हनीफ उर्फ लाला पुत्र हफीज नि0 नई आबादी थाना खतौली मु0नगर को अभियुक्त के मस्कन गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 मुनीस कुमार द्वारा वांरटी अभियुक्त तोसीन पुत्र मुन्ना नि0 भैंसी थाना खतौली मु0नगर को अभियुक्त के मस्कन गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा महिला थाना पर नियुक्त उ0नि0 रामनरेश सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त मोन्टी पुत्र भागमल कश्यप नि0 मौहल्ला पठानपुरा कस्बा व थाना देवबन्द सहारनपुर को ग्रीन मेडिकल व भगवती टी ट्रेनिग कम्पनी के पास से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना तितावी पर नियुक्त उ0नि0 रमेशचन्द्र द्वारा वांछित अभियुक्त धर्मपाल पुत्र चेतन सिंह नि0 बसुआ थाना देवर भरतपुर राजस्थान को पैट्रोल पम्प तितावी से गिरफ्तार किया। कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 सुखवीर सिंह द्वारा अभियुक्त फिरोज पुत्र आसिद पठान नि0 बाबू परचूनिया के सामने वाली गली किदवई नगर मु0नगर को अमस नसीर इंटर कालेज के आगे कच्ची सड़क से गिरफ्तार किया गया ।

साइबर हैल्प सैन्टर 7 हजार रूपये वापस दिलाये
मुजफ्फरनगर। साइबर हैल्प सैन्टर का लगातार सराहनीय कार्य जारी है। मौ० हुसैन पुत्र अब्दुल सत्तार नि० म०नं० ४७ मल्लूपुरा थाना सिविल लाईन मु०नगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा परिचित बनकर मनी रिक्वेस्ट भेज कर उनके खाते से ७,०००- रुपये स्थान्तरित करा लिए है। साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए कैश-फ्री को फ्राड से अवगत कराकर ७,०००- रूपये की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। आवेदक विकास कुमार पुत्र राजेन्द्र सिंह नि० ग्राम कसौली थाना चरथावल मु०नगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा परिचित बनकर मनी रिक्वेस्ट भेज कर उनके खाते से ८,०००- रुपये स्थान्तरित करा लिए है। साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए फ्राड से अवगत कराकर ८,०००- रूपये की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। आवेदक अमन कुमार पुत्र यूनुस नि० कस्बा व थाना खतौली मु०नगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा परिचित बनकर मनी रिक्वेस्ट भेज कर उनके खाते से २२,०००- रुपये स्थान्तरित करा लिए है। साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए फ्राड से अवगत कराकर २२,०००- रूपये की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। आवेदकों द्वारा साईबर हेल्प सेन्टर द्वारा की गयी तत्काल कार्यवाही के लिए धन्यवाद दिया गया।

 

शहीदों की क़ुर्बानी व्यर्थ नही जायेगीः पुष्कर सिंह धामी1 News 1 |
मुजफ्फरनगर। जिले के रामपुर तिराहा स्थित शहीद स्मारक स्थल पर आज उत्तराखंड के मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी सहित सहित सांसद, विधायक व् उत्तराखंड के शहीदों के परिजनों ने स्मारक स्थल पर पहुंचकर शहीदों को अपने श्रर्द्धा सुमन अर्पित किये। यहां मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड के शहीदों की क़ुर्बानी व्यर्थ नही जायेगी उन्हें इंसाफ मिलकर रहेगा। उत्तराखंड में सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओ ,विकास कार्यों रोजगार आदि की बात कही है। मु० नगर पहुंचने पर सांसद डा० संजीव बालियान, राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल सहित नगर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल एवं भाजपा के कई जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद मुजफ्फरनगर में आज रामपुर तिराहा कांड की बरसी पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रामपुर तिराहा स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे जहाँ उनका स्वागत केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव कुमार बालियान व राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया। मुख्यमंत्री ने शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की और उसके बाद सभागार में उत्तराखंड की बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाई मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं उत्तराखंड को आजाद कराने के अभियान का हिस्सा रहा हूं और यह जनक्रांति खटीमा से शुरू हुई थी। जहां अनेक उत्तराखंड निवासी शहीद हुए थे मैंने भी जन आंदोलन में हिस्सा लिया था और आज में इस उत्तराखंड प्रदेश का मुख्यमंत्री हूं मुझे बड़ा गर्व महसूस होता है कि मैंने उत्तराखंड को आजाद कराने में अपनी महती भूमिका निभाई है। मैं आज मु० नगर के रामपुर तिराहे में शहीद हुए अपने भाइयों और बहनों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके परिवार को हौसला देता हूं कि उत्तराखंड सरकार उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। उन्होंने कहा की उत्तराखंड में अब एक समान पेंशन राशि होगी मुझे भी घ्३१०० पेंशन मिलती है में उत्तराखंड के शहीदों के परिजनों की मूल भूत सुविधाओं को भी सुचारू कराने में उनके साथ खड़ा हूँ। यहां उत्तराखंड निवासियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपना मांग पत्र भी ज्ञापन के रूप में उन्हें सौंपा है। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में उत्तराखंड के निवासी व् शहीदों के परिजन भी शामिल हुए यहां पहुंचे शहीदों के परिजनों ने इंसाफ की गुहार लगाते हुए बताया की हमारे शहीदों को आज २७ साल में भी इंसाफ नही मिला है कई सरकारें बदली और कई मुख्यमन्त्री भी बदले मगर आज तक उत्तराखंडियो को इंसाफ नही मिला है। उत्तराखंड जन मोर्चा से जुड़े पदाधिकारियों एंव कार्यकर्ताओं ने मुख्यमन्त्री धामी को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है की उत्तराखंड राज्य बनें २१ वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन खेद का विषय हैं कि यहां पर भा० ज० पा० और कांग्रेस कि दो-दो बार सरकार बनाने के बावजूद अभी तक राज्य सरकार सशक्त भू-क़ानून नहीं बना पाया हैं। इसका दुष्परिणाम यह हुआ कि बाहरी भू माफियाओं द्वारा राज्य की बेशकीमती भूमि पर कब्जा हो चुका है, हमने पलायन रोकने, रोजगार, पर्यटन विकास, मूल निवास आदि को लेकर ऐतिहासिक आंदोलन कर पृथक राज्य की मांग की थी, राज्य बनने के बाद यहाँ का जनमानस अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा हैं । राज्य सरकारों ने जन भावनाओं की परवाह नहीं की हैं इसलिए यहाँ का युवा वर्ग इन ज्वलंत मुद्दों को लेकर आंदोलित हैं, स्तिथि दिन प्रति दिन विस्फोटक होती जा रही हैं । यदि इन मुद्दों पर सरकार व् सरकार की रीति-नीति सकारात्मक व सहयोगात्मक न रही तो कभी भी उग्र आंदोलन से इंकार नहीं किया जा सकता हैं। उन्होंने मुख्यमन्त्री से मांग करते हुए कहाँ की उत्तराखंड मे सशक्त भू-कानून शीघ्र लागू किया जाये ताकि बाहरी व्यक्ति यहाँ पर भूमि क़ी खरीद फरोख्त न कर सकें, उत्तराखंड के मूलनिवासियों के लिए मूलनिवास क़ी समय सीमा १९५० को आधार बनाया जाय । उत्तराखंड के मूलनिवासियों के प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को सरकारी सेवा मे स्थाई रोज़गार प्रदान किया जाय। राज्य क़ी स्थाई राजधानी गैरसैण घोषित किया जाय राज्य आंदोलनकारीयों को समान पेंशन दी जायें और सरकारी नौकरियों मे १०प्रतिशत क्षेतिज आरक्षण का अध्यादेश पुनः जारी किया जायें । राज्य मे पर्यटन एवं तीर्थंटन क़ी ठोस एवं स्पष्ट नीति बनाई जाये यहाँ उत्तराखंड से आई महिलाओं ने भी अपनी बात रखी। कार्यक्रम में उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश अध्यक्ष पंडित मदन कौशिक ,कैबिनेट व रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ,मंत्री स्वामी नितेश्वर महाराज , मंत्री राजेंद्र अंथवाल,मु० नगर से केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, विधायक उमेश मलिक ,विधायक प्रमोद ऊंटवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निरवाल, नगर पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल सहित समाजसेवी सत्य प्रकाश रेशु एंव दर्जनों बीजेपी के पदाधिकारी व् कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम उपरांत मुख्यमंत्री पुष्कर धामी पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड से उत्तराखंड के लिए रवाना हो गए।

 

सपाईयों ने गांधी जयंती मनाई2 News |
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी की मासिक मीटिंग में सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट की अध्यक्षता में जुटे सपा नेताओं कार्यकर्ताओं ने देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश की आजादी के विख्यात योद्धा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर उनके ऐतिहासिक प्रेरणाकारी जीवन संघर्ष पर विचार प्रकट करते हुए उनको नमन किया गया।
सपा नेताओं पदाधिकारियों ने महात्मा गांधी जयंती पर सपा कार्यकर्ताओं व युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर देश में सांप्रदायिक शक्तियों को परास्त करने,देश की एकता भाईचारे को मजबूत करने का संकल्प दिलाया। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के लाल पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने हमेशा सांप्रदायिक ताकतों को सत्ता में आने से रोकने के लिए हमेशा देश की जनता से आह्वान किया था। जिस तरह उन्होंने अंग्रेजों से देश को आजाद कराया था इसी तरह देश को सांप्रदायिक शक्तियों से आजाद कराना चाहते थे। प्रमोद त्यागी ने कहा कि जब तक देश में आपसी एकता व भाईचारा मजबूत नहीं होगा देश पूरी तरह तरक्की नहीं कर सकता।
उन्होंने १८ अक्तूबर की सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की बुढाना में आयोजित रैली को सफलतम रैली बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से जुट जाने का आह्वान किया।
संचालन कर रहे सपा जिला महासचिव जिया चौधरी,सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने देश के महापुरुष महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए उनको किसान मजदूर युवाओं का प्रेरणा स्रोत बताया।
पूर्व विधायक अनिल कुमार व पूर्व विधायक श्रीमती मिथलेश पाल पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राकेश शर्मा पूर्व जिलाध्यक्ष सतेंद्र सैनी ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की बुढाना रैली को लेकर सभी पिछड़ी जातियों,समाजवादी समर्थकों से सपा की रैली को कामयाब बनाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क किए जाने का आह्वान किया। सपा जिला उपाध्यक्ष विनयपाल पूर्व प्रमुख सपा नेता रामनिवास पाल व सपा जिला उपाध्यक्ष असद पाशा,सपा नेता डॉ संजीव कश्यप ने २०२२ के विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए प्रत्येक सेक्टर व प्रत्येक बूथ की मजबूत कमेटी तैयारी को अंतिम रूप देने की अपील की। पूर्व विधानसभा प्रत्याशी खतौली शिवान सैनी सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,सपा नेता सत्यवीर प्रजापति एडवोकेट ने अपने संबोधन में बढ़ती महंगाई, देश के संसाधन को निजी कंपनियों को बेचने तथा भाजपा द्वारा वोट हड़पने की साजिश के तहत नफरत की राजनीति को बढ़ावा देने के लिए भाजपा सरकार की निंदा करते हुए लोगों को सावधान करने पर बल दिया। मीटिंग को मुख्य रूप से सपा जिला उपाध्यक्ष राजीव बालियान,सपा व्यापार सभा जिलाध्यक्ष राहुल वर्मा,पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन,सपा नेता उमादत्त शर्मा,डॉ नरेश विश्वकर्मा,सपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष हरीश कुमार,सपा यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक,सपा विधानसभा अध्यक्ष सत्यदेव शर्मा,नोशाद अली,मुन्ना ककराला,गय्यूर अली,सपा नेत्री दीप्ति पाल,सपा लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव डॉ इसरार अल्वी,सुक्कड़ सिंह वाल्मीकि, आशीष त्यागी,काज़ी अरशद,इकराम प्रधान,वीरेंद्र तेजियांन,नवेद रँगरेज,इरशाद जाट,अभिषेक गोयल एडवोकेट,डॉ नूर हसन सलमानी,शहजाद मेम्बर,सभासद अब्दुल सत्तार ,अन्नू कुरेशी,फ़राज अंसारी, ऐश मौहम्मद मेवाती,बाबर सैय्यद,रोहन त्यागी,पंकज सैनी,सलमान त्यागी,मुकुल त्यागी,गुफरान अली,शानू तेवड़ा,संजीव लाम्बा,हरेंद्र पाल,रामपाल सिंह पाल सहित अनेक सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

पुलिस ने 6 शातिर लुटेरे दबौचे3 News 1 |
मुजफ्फरनगर। थानाक्षेत्र नई मण्डी में अज्ञात बदमाशों द्वारा घर मे घुसकर तमंचे के बल पर लूट/डैकती की घटना को कारित किया गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया था। थाना नई मण्डी पुलिस व नोएडा द्वारा उपरोक्त अभियोग का सफल अनावरण करते हुए ०६ लूटेरे अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में सुशान्त उर्फ लम्बू सहगल पुत्र विजय निवासी राजगढ़ कालोनी थाना गांधी नगर दिल्ली, तुषार कश्यप पुत्र सन्दीप निवासी भरतीय कालोनी थाना नई मण्डी मु०नगर, प्रवीन पाल पुत्र शिवानन्द निवासी न्यू फ्रैन्डस कालोनी थाना कविनगर गाजियाबाद, सोनू पुत्र प्रवेश निवासी रामगंज चौराहा बस स्टैण्ड थाना इटावा जनपद इटावा हाल पता- मौहल्ला खुरैजी परवाना रोड गीता कालोनी दिल्ली, शाहरूख पठान पुत्र इकबाल निवासी मौहल्ला मण्डी चिन्देडी रोड थाना बुढाना मु०नगर, दीपक त्यागी उर्फ काला पुत्र मदन त्यागी निवासी कोताना थाना बडौत बागपत। जिनके कब्जे से १२ लाख रूपये नकद, ०३ गले के हार पीली धातु, ०२ अदद अंगूठी पीली धातू , ०४ पीस कान के टोप्स, बरामद सभी माल उपरोक्त लूट के मुकदमे से संबंधित है जो ८०प्रतिशत बरामदगी है, बरामद आभूषण की कीमत लगभग १० लाख रुपये है, ०३ तंमचे मय ०६ जिन्दा कारतूस, ०३ नाजायज चाकू, लूट में प्रयुक्त गाड़ी सैन्ट्रो व मोटर साइकिल बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुक्त सुशान्त उर्फ लम्बू के विरूद्ध दिल्ली व मुजफ्फरनगर में चोरी, लूट, गैगस्टर आदि धाराओ में लगभग ०१ दर्जन अभियोग पंजीकृत है।

 

विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन4 News Gandhi Jayanti |
मुजफ्फरनगर। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सलोनी रस्तोगी ने बताया कि उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ से प्राप्त पत्र के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुजफ्फरनगर की ओर से गांधी जयन्ती के अवसर पर दीवानी न्यायालय मुजफ्फरनगर के केन्द्रीय हॉल में प्रभारी जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुजफफरनगर जयसिंह पुण्डीर की अध्यक्षता में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सभी न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, मध्यस्थ अधिवक्तागण तथा कर्मचारीगण, उपस्थित आये। शिविर में पक्षकारो के विवादो को शान्ति व सुलह समझोते के माध्यम से निपटाने की अपील की गयी प्रभारी जनपद न्यायाधीश जयसिंह पुण्डीर द्वारा कहा गया कि इस अवसर पर हम सभी एक संकल्प लेते है कि अपने आसपास स्वच्छता का सतर्कता से ध्यान रखेगे तथा पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए प्लास्टिक का न्यूनतम प्रयोग करेगे जिससे कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का स्वच्छ भारत का सपना पूरा हो सके। शिविर में शक्ति सिंह, अपर जिला जज, द्वारा कहा गया कि मध्यस्थता के माध्यम से विवादो को निपटाना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शो में से एक है। अंकित रस्तोगी, सिविल जज जू0डि0, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव आदि वक्ताओ द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त किये गये। इसी क्रम में एक प्रभात फेरी डायट कार्यालय मुजफफरनगर से रेशू विहार होते हुए महावीर चौक तक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मायाराम के सहयोग से निकाली गयी जिसमें छात्राऐ अध्यापिका आदि सम्मिलित रही। जिसका शुभारम्भ सचिव सलोनी रस्तोगी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। बालिकाओ द्वारा पट्कि व नारो के माध्यम से मध्यस्थता व निः शुल्क विधिक सहायता के बारे में आमजनमानस को जागरूक किया गया। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय नगर क्षेत्र मुजफफरनगर में भी एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सचिव सलोनी रस्तोगी द्वारा छात्राओं को अपने सम्बोधन में शिक्षा के महत्व के बारे में बताया गया तथा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। बालिकाओ को संविधान में दिये गये मूल अधिकारो तथा विभिन्न कल्याणकारी कानूनों व सरकारी योजनाओ के बारे में बताया गया इसी क्रम में बाह्य न्यायालय बुढाना, तहसील बुढाना, तहसील खतौली, आदि में भी विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

कलेक्ट्रेट परिसर में महात्मा गांधी की 152 वीं जयंती मनाई6 News |
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में महात्मा गांधी की १५२ वीं जयंती के अवसर पर प्रातः ०९ः०० बजे महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की स्मृति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्होंने गांधी जयंती के अवसर पर जनपद वासियों को हार्दिक बधाई दी। कलेक्ट्रेट कार्यालय में महात्मा गांधी की १५२ वीं जयंती के अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने अपना उद्बोधन किया और महात्मा गांधी के विचारों पर चलने की प्रेरणा ली। जिलाधिकारी ने कहा सत्याग्रह तथा सविनय अवज्ञा आंदोलन के माध्यम से उन्होंने समाज के सभी वर्गों में आजादी की लौ प्रचलित की। उन्होंने कहा गांधी जी ने सत्य और अहिंसा का जो मार्ग दिखाया है वह देश में ही नहीं पूरे विश्व में प्रसिद्ध है और इससे हमारे देश भारत का गौरव आगे बढ़ रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि महात्मा गांधी एक ऐसे महापुरुष थे, जो अहिंसा और सामाजिक एकता पर विश्वास करते थे,उन्होंने भारत में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने तथा सामाजिक विकास के लिए हमेशा संघर्ष किया उन्होंने भारतीयों को स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग करने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा गांधी जी की जो भी परिकल्पना रही हैं उन पर चलकर विभिन्न आयाम स्थापित किए गए हैं, जो भी व्यक्ति देश में रह रहा है उसे भोजन अवश्य मिले अंत्योदय कांसेप्ट के अंतर्गत ऐसी विभिन्न योजनाएं आई जिसमें हर व्यक्ति को लाभ मिला। गांधी जी की दूसरी परिकल्पना महिलाओं को आगे बढ़ाने की थी जो कि पूरी होती दिखाई दे रही है हर क्षेत्र में महिलाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं पहले बेटी और बेटे में भेदभाव की भावना थी जिसमें कमी आई है बेटियों को उनके समस्त अधिकार दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा आजादी का अमृत महोत्सव जो चलाया जा रहा है उसके लिए हमारे देश के वीरों ने बहुत कुर्बानियां दी है तब जाकर यह दिन आया है कि आज हम सभी आजादी का अमृत महोत्सव हर्षाल्लास के साथ मना रहे हैं। उन्होंने कहा सब के साथ से सब के प्रयास से ही सबका विकास होगा हम सभी को सादा जीवन उच्च विचार की प्रेरणा रखनी चाहिए। महात्मा गांधी भारतीय संस्कृति पर चलने वाले व्यक्ति थे, और भेदभाव की परंपरा को नष्ट करने के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे। जिलाधिकारी ने कहा हम चाहे जिस भी पद पर हों उस पर ईमानदारी कर्तव्यनिष्ठाता के साथ कार्य करें और जनमानस के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाएं।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने कहा कि आज का यह दिन हम सब को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों सिद्धांतों व उनके सद् विचारों को अपनाने के साथ ही उनके पद चिन्हों पर चलने का अवसर प्रदान करता है।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार ने कहा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मूल्यों को हम सभी को समझना चाहिए, अच्छी तरह से उनका अध्ययन करना चाहिए तथा उनके मूल्यों को अपने वास्तविक जीवन में भी अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा जय जवान जय किसान का जो नारा था वास्तविक में यह नारा नहीं है बल्कि उस समय की सेना के लिए यह बहुत बड़ी रणनीति थी अगर हम महात्मा गांधी जी के सिद्धांतों को अपने जीवन में अमल करें तो न सिर्फ व्यक्ति का बल्कि पूरे समाज का विकास होगा। सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर भी बधाई दी उन्होंने कहा शास्त्री जी स्वतंत्रता आंदोलन में गांधीवादी विचारधारा के अनुसरण करते हुए देश की सेवा की और आजादी के बाद भी अपनी निष्ठा और सच्चाई में कभी कमी नहीं आने दी उन्होंने कहा कि शास्त्री जी भारतीय राजनीति में बेहद सादगी पसंद और इमानदार व्यक्तित्व के स्वामी थे उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी कि हम उनके बताए रास्ते का अनुसरण करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार सिंह एडीएम वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार, नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार डिप्टी कलेक्टर अशोक कुमार अपर जिला सूचना आधिकारी सहित कलेक्ट्रेट के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

सिटी सेंटर मार्किट में चोरों ने दुकानों के शटर फाड़कर किया चोरी को अंजाम9 News 1 |
मुजफ्फरनगर। शहर की सिटी सेंटर मार्किट में रात को आये अज्ञात चोरों ने लगभग ७ दुकानों के शटर फाड़कर चोरी कर ली है। दुकानदारों का कहना है कि फिलहाल सभी दुकानदार नहीं आये हैं, जिनके शटर फाड़े गये है। बदमाशों ने दुकानों से लाखों का सामान और नकदी चोरी की है। दुकानदारों का कहना है कि चोरी कर ले गये बदमाशों के खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त कार्यवाही करें। शहर के मीनाक्षी चौक स्थित सिटी सेंटर मार्किट में रात को आधा दर्जन से अधिक अज्ञात चोरों ने दुकानों के शटर फाडक चोरी कर ली है। दुकानदारों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि बदमाश रात को आये और अलग-अलग दुकानों के शटर फाड़कर दुकान में रखा सामान और नकदी साथ ले गये हैं। सनाया टूर एंड ट्रेवल्स, दिल्ली जोन, आफरीदी मोबाइल सोल्यूशन, टूडे मोबाइल स्टेशन, सलीम स्टूडियो समेत ७ दुकानों में चोरी हुई है। दुकानदारों का कहना है कि फिलहाल सभी दुकानदार नहीं आये, लेकिन लाखों को सामान और नकदी दुकानों से अपराधी चोरी कर ले गये हैं। दुकानदार का कहना है कि माकिंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में आधा दर्जन से अधिक चोर नजर आ रहे हैं, जिन्होंने अपने मुंह पर मास्क लगाया हुआ है। सनाया टूर एंड ट्रेवल्स के मालिक का कहना है कि शटर फाड़ने के बाद ऑफिस में लगा कांच को गेट तोड़कर एक लाख ४७ हजार रूपये नकद, सीपीयू, और एक लेपटॉप चोरी कर ले गये हैं। आफरीदी मोबाइल स्टेशन के मालिक का कहना है कि मेरी मोबाइल की दुकान है सुबह कॉल आई है कि आपकी दुकान से चोरी हो गई है। मैंने अभी नई दुकान की है। दुकान में आकर देखा तो लगभग मेरी दुकान से आठ लाख रूपये के मोबाइल और सामान ले गये हैं। दुकानदारों का कहना है कि चोरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाये और उनसे चोरी किया गया माल और नकदी बरामद की जाये। दुकानदारों ने मीडिया से बातचीत में सीएम योगी आदित्यनाथ से रिक्वेस्ट करते हुए कहा कि सरकार हमारी दुकानों को माल बरामद कराये और चोरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये।

वर्दी और प्रशस्ति पत्र दिए
मुज़फ्फरनगर। गांधी जयंती पर पुरकाजी नगर पंचायत में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के फोटो पर पुष्प अर्जित करके उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया और चेयरमैन पुरकाजी ज़हीर फ़ारूक़ी अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में सभी महिला पुरूष कर्मचारियों को वर्दी और प्रशस्ति पत्र दिया गया जिससे सभी कर्मचारियों में खुशी का माहौल रहा सफाई कर्मचारियों द्वारा रैली निकालकर जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया हाल ही में सर्जरी होने के बाद भी चेयरमैन फ़ारूक़ी अपने कर्मचारियों के बीच आज पहुंचे और सभी का हौंसला बढ़ाया सफाई कर्मचारियों ने कहा कि हमने जीवन मे भी कभी ऐसा नही सोचा था कि हमें इतना सम्मान मिलेगा चेयरमैन हमारी हर जरूरत का ख्याल रखते हैं।

 

समूह दौड़ का आयोजन किया19 News |
मुजफ्फरनगर। प्रातः ७.०० बजे पंजाब नैशनल बैंक मंडल कार्यालय मुजफ्फरनगर द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत रन फॉर फिट २.० (थीम जन भागीदारी से जन आंदोलन) में समूह दौड़ का आयोजन किया गया । यह आयोजन लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए किया गया। कार्यक्रम में पंजाब नेशनल बैंक, मुजफ्फरनगर के सभी वरिष्ठ अधिकारियों एवं स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया एवं फिट फ़ॉर रन के अंतर्गत दौड़ लगाई। इस अवसर पर श्री विशाल अग्रवाल मंडल प्रमुख मुजफ्फरनगर ने पंजाब नैशनल बैंक के स्टाफ सदस्यों एवं आम जनता से अपील की है कि वह इस कार्यक्रम में हिस्सा लें और इस अभियान को आम लोगों का अभियान बनाएं। उन्होंने कहा कि हम देश की आजादी की ७५वीं सालगिरह मना रहे हैं, लिहाजा हमे संकल्प लेना होगा कि हम फिट रहेंगे और देश को स्वस्थ्य बनाएंगे क्योंकि फिट और स्वस्थ्य इंडिया ही मजबूत इंडिया बना सकता है। यह दौड़ देश के सभी मंत्रालयों,विभागों द्वारा आयोजित की जा रही है जो राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य करेगी ।

 

श्रद्धांजलि सभा का आयोजन20 News |
मुजफ्फरनगर। भ्रष्टाचार में भू माफियाओं के विरुद्ध साढे २५ साल से शिव चौक पर धरने पर बैठ मास्टर विजय सिंह के धरने पर आज २ अक्टूबर को देश की दो महान विभूति अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें गणमान्य लोगों ने महात्मा गांधी जी व जय जवान जय किसान का नारा देने वाले ईमानदार पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा राष्ट्र के प्रति उनके योगदान का गुणगान किया। व्यापारी नेता सुशील कुमार उर्फ सिल्लो ने कहा गांधीजी, लाल बहादुर शास्त्री जी के सिद्धांतों पर चलने की आवश्यकता है जय जवान जय किसान जय व्यापारी से ही देश का भला हो सकता है, मनेश गुप्ता ने कहा गांधी जी के सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों को अपनाकर ही हम लंबी लड़ाई लड़ सकते हैं मास्टर विजय सिंह ने कहा गांधी जी के सत्य और अहिंसा व लाल बहादुर शास्त्री जी की इमानदारी के सिद्धांत को आज के नेताओं को अपनाना चाहिए बड़ी दुखद बात है क्या आज शासन-प्रशासन अहिंसात्मक आंदोलनो ( सत्याग्रह) को नजरअंदाज कर रहे हैं फलस्वरुप आंदोलनों में हिंसा हो रही है, हिंसा से राष्ट्र को हानि होती है गांधी जी अहिंसा व शास्त्री जी की इमानदारी का सिद्धांत की देश को विकसित बना सकता है। इस अवसर पर मा. विजय सिंह, विकास कुमार सुमित मलिक सुंदर राजेश राजन रामपाल आदि उपस्थित रहे।

 

शॉल ओढाकर सम्मानित किया
मुजफ्फरनगर। कलेक्ट्रेट स्थित राजकीय कर्मचारी कल्याण निगम ‘मिनी डिपो’ के बडे बाबू राजपाल सिंह 34 वर्ष के सफल कार्यकाल के बाद सेवानिवृत्त हो गये। विभागीय कर्मचारियों ने विदाई के समय उनको हाथ घडी देकर व शॉल ओढाकर उनका अभिनंदन किया। करून्णेश, शिवकुमार, अनिल शर्मा आदि साथियों ने अनेक संस्मरण सुनाकर श्रीराजपाल के व्यवहार व कार्य की प्रशंसा करते हुए रिटायरमेंट के बाद भी विभाग से तालमेल बनाने की उनसे अपील की।
गौरतलब है कि जनपद में मुख्य मिनी डिपो कलेक्ट्रेट में तथा इसकी शाखा विकास भवन में कार्यरत है। प्रबंधक सुरेश पाल पर जनपद के अलावा शामली का भी कार्यभार होने के कारण वे यहां कम ही नजर आते है ओर शामली से ही विभाग की गतिविधियां ज्यादातर संचालित करते रहते है। सेवानिवृत्त होने पर राज्य सरकार के कर्मचारियों, अधिवक्ताओं आदि ने राजपाल सिंह बडे बाबू के उज्वजल भविष्य की कामना की।

 

कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कराया
मुजफ्फरनगर। बुखार के बढ़ते मरीजों को देखते हुए नगर पंचायत ने कस्बे में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कराया। इससे मच्छरों की बढ़ती तादाद पर रोक लगाई जा सके।
कस्बे में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप के चलते नगर पंचायत लगातार अभियान चलाकर लोगों की परेशानी पर लगाम लगाने की कोशिश कर रहा है। कस्बे के मोहल्ला जुमा, मिश्रान, साहिबान व मेन बाजार की कुछ गलियों में नगर पंचायत के कर्मचारियों ने कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया। नगर पंचायत ईओ विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि कस्बे में लगातार मच्छरों के प्रकोप बढ़ने की शिकायतें आ रही थी। जिसके चलते नगर पंचायत में कई दिन से फॉकिग का कार्य किया जा रहा है। शुक्रवार से कस्बे में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव भी आरंभ कर दिया गया है। जिससे लोगों को मच्छरों के प्रकोप से बचा जा सके। साथ ही नालियों में पैदा होने वाले कीटाणु भी इससे बीमारी ना फैला सके। उन्होंने बताया की यह अभियान कई दिन तक जारी रहेगा।

शुकतीर्थ में गंगा घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान21 News |
मुजफ्फरनगर। गांधी जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शहरों को कचरा मुक्त बनाने के लिए स्वच्घ्छ भारत मिशन के दूसरा चरण का शुभारंभ और अमृत महोत्सव दो को प्रारंभ किए जाने से प्रेरित होकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महाभारत कालीन तीर्थ शुकतीर्थ में गंगा किनारे स्वच्छता अभियान चलाया और गंगा घाट को साफ किया। शुकतीर्थ गंगा घाट पर भाजपा के तमाम प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने सफाई का कार्यक्रम कर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। जिसमे भाजपा के मंडल अध्यक्ष वीरपाल सहरावत, संदीप गुर्जर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमित राठी, रामकुमार शर्मा, विनोद कुमार शर्मा, जोगेंद्र कुमार आदि काफी संख्या में हां कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

 

 

वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, भतीजों पर लगाया आरोप
मुजफ्फरनगर। तितावी थाना क्षेत्र के गांव पीपलशाह निवासी 90 वर्षीय वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। उसके तीन बेटियों ने अपने चचेरे भाइयों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। कुछ समय पूर्व वृद्ध ने अपनी कृषि भूमि अपने भतीजों के नाम कर दी थी।
पीपलशाह निवासी वृद्ध इलम सिंह अपने परिवार के साथ भंडारे करने के लिए निकले थे। रास्ते में अचानक उनकी तबीयत बिगड़घ् गयी। परिवार के लोग उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वृद्ध की तीन बेटी शिक्षा देवी, सुधा व राज दुलारी ने अपने पति की हत्या का आरोप लगाते हुए तितावी थाने पर तहरीर दी है। उनका कहना है कि उनके पिता की सम्पत्ति के लालच में गला दबाकर हत्या की गयी। पुलिस ने वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। कुछ दिन पूर्व वृद्ध ने अपनी कृषि भूमि को अपने भतीजों के नाम कर दी थी। इस मामले को लेकर तहसील में काफी हंगामा भी हुआ था। वृद्ध की कृषि भूमि पर तीनों बेटिया अपना हक बता रही थी, जबकि वृद्ध यह भूमि उनके नाम न करते हुए अपने भतीजों के नाम पर कर दी। एसओ तितावी मुकेश सोलंकी का कहना है कि वृद्ध के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। उनकी तीन बेटियों ने हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। मामले को लेकर जांच कराई जा रही है।

 

डोल काटने का लेकर दो पक्षों में पथराव, छह घायल
मुजफ्फरनगर। कोतवाली क्षेत्र के गांव में खेत की डोल काटने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट के बाद पथराव हो गया, जिसमें महिला समेत छह लोग घायल हो गए। पथराव की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। घायलों का उपचार अस्पताल में कराया गया। दोनों पक्षों की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई।
गांव खेड़ी रांगडाग निवासी अजब सिंह खेत पर काम कर रहा था, इसी दौरान गांव निवासी शिवकुमार ने उसकी खेत की डोल काट ली। इसको लेकर दोनों में कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में गांव पहुंचकर पथराव शुरू हो गया। जिससे ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। पथराव में महिला समेत छह लोग घायल हो गए। घायलों में सुखराम, अजब सिंह, प्रदीप, शिव कुमार और ललित आदि घायल हुए हैं। पथराव के बाद कुछ लोगों ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया, लेकिन फिर मारपीट शुरू हो गई। मामला कोतवाली में पहुंचा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों पक्षों की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई।

 

जिले में 4.14 लाख आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य, बने अभी 1.52 लाख
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में आयुषमान कार्ड से उपचार कराने वालो की संख्या भी अच्छी खासी रही है। जिले में 7134 लोगों ने आयुष्मान कार्ड का उपयोग करते हुए अपना उपचार कराया है। इसके अलावा 1814 लोग ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने जिले से बाहर बड़े निजी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड का उपयोग करते हुए निशुल्क उपचार कराया है। हालांकि अभी लक्ष्य के आधे आयुष्मान कार्ड नही बने हैं लेकिन इसके बावजूद जिला दूसरे नंबर पर होने का दावा किया गया है। अपर सीएमओ डा. शरण सिंह के अनुसार आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 23 सितंबर 2021 को सभी अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को योजना से जोड़ लिया गया है । जिसके अंतर्गत इन परिवारों को रू 5 लाख तक का निरूशुल्क इलाज प्रदान किया जाएगा।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15094 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × three =