समाचार (Muzaffarnagar News)
कई वांछितों को दबोचा
मुजफ्फरनगर। अलग-अलग स्थानों से वांछितों/वारंटियों को गिरफ्तार किया। थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 अखिल चौधरी द्वारों वारण्टी अभियुक्त प्रमोंद पुत्र ओमप्रकाश निवासी रोहाना खुर्द थाना कोतवाली नगर, मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 जोगेन्द्रपाल सिंह द्वारा वारण्टी अभियुक्त मौ0 जफर पुत्र यामीन निवासी न्याजूपुरा जुम्मा मस्जिद वाली गली थाना कोतवाली नगर, मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 सुखवीर सिंह द्वारा विद्युत अधिनियम में वारण्टी अभियुक्त मौ0 हबीब पुत्र तेजू निवासी मौ0 इस्लामाबाद कस्वा व थाना खतौली, मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 मोहित कुमार द्वारा विद्युत अधिनियम में वारण्टी अभियुक्त अंसार पुत्र बहाव निवासी ग्राम जसौला थाना खतौली, मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना बुढाना पर नियुक्त उ0नि0 संजय कुमार त्यागी द्वारा वारण्टी अभियुक्तों धर्म पुत्र धम्बल, शौकेन्द्र 3.शनी उर्फ शकोनी पुत्रगण गिरधारी निवासीगण अलीपुर अटेरना थाना बुढाना जनपद मु0नगर को अभियुक्तों के मसकन से गिरफ्तार किया गया।
मकान में चोरी का हुआ खुलासा
मुज़फ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के कुशल मार्गदर्शन में व पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय व क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप कुमार के नेतृत्व में शहर कोतवाल आनंद देव मिश्र व रामलीला टिल्ला चौकी प्रभारी जोगिंदर पाल सिंह अपराध उन्मूलन अभियान में सार्थक भूमिका निभाते हुए शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त करते हुए चोरी की घटना से पर्दा उठाते हुए एक चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का १०० प्रतिशत माल भी बरामद किया हैं।एस आई जोगिंद्र पाल सिंह ने गत दिनो पूर्व हुई रामलीला टिल्ला चौकी क्षेत्र में चोरी के मामले को उजागर किया।अपनी ड्यूटी एवं कर्तव्य के प्रति सदैव सचेत एवं सजग रहने वाले मजबूत कानून व्यवस्था के सजग प्रहरी भी माने जाते हैं इंसपेक्टर आनंद देव मिश्र व चौकी प्रभारी जोगिंदर पाल सिंह। पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि थाना कोतवाली पुलिस ने चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक शातिर चोर को धर दबोचा है वह उसके पास से सत प्रतिसत चोरी का समान बरामद कर उसके कब्जे से अवैध असलाह भी बरामद किया है।
विदित हो कि अवधेश पुत्र कृष्णचंद निवासी रामलीला टिल्ला शहर कोतवाली ने थाने पर आकर बताया की मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर आभूषण चोरी कर लिए हैं जिसपर शहर कोतवाल आनंद देव मिश्र ने मुकदमा लिखकर चोर की गिरफ्तारी को कई टीमें बनाई थी जिसमे रामलीला टिल्ला चौकी इंचार्ज जोगिंदर पाल सिंह व उनकी टीम को सफलता प्राप्त करते हुए मुखबिर की सूचना मिली कि अस्पताल चौराहे के पास खड़ा हैं जिसने चोरी की घटना को अंजाम दिया था जिसपर एस आई जोगिंदर पाल सिंह व उनकी टीम हैड कॉस्टेबल सन्दीप कुमार, हेड कॉस्टेबल अशोक खारी, हेड कॉस्टेबल जितेंद्र त्यागी,कॉस्टेबल प्रमोद कुमार,कॉस्टेबल मोहम्मद अलीम,कॉस्टेबल तरुण पाल, कॉस्टेबल सचिन तेवतिया ने मुखबिर की बताई हुई जगह से प्रदीप कोहली पुत्र मनोहर लाल निवासी मल्लूहपुरा थाना सिविल लाईन मुज़फ्फरनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गए आभूषण व एक चाकू एवं एक स्कूटी भी बरामद की हैं।
कैलाश चंद सोनी राज्यसभा सांसद का स्वागत
मुजफ्फरनगर। राज्यसभा सांसद कैलाश चंद सोनी जी का भव्य स्वागत शिव चौक पर महेश वर्मा अध्यक्ष युवा सोनार उत्थान समिति, पवन वर्मा अध्यक्ष सोनार समाज समन्वय समिति, विजय वर्मा भाजपा नेता, अजय वर्मा भाजपा नेता, मोहनलाल वर्मा, नरेंद्र वर्मा एडवोकेट, मनोज वर्मा सभासद, सतीश वर्मा, राजेश सोनी, शिव कुमार वर्मा, कंवरपाल वर्मा, कपिल पाल आदि लोगों ने बुके, माल्यार्पण एवं शॉल पहनाकर भव्य स्वागत किया ।
सांसद ने उपस्थित सोनार समाज के सभी लोगों का मार्गदर्शन किया और कहा कि आने वाले समय में हम सब लोगों को एकत्रित होने की आवश्यकता है और अपील की कि संगठित होकर चलने में ही हमारे समाज का भला हो सकेगा।
विजय वर्मा एवं अजय वर्मा ने सांसद जी से निवेदन किया कि आप अपना आशीर्वाद हम पर बनाए रखें और हम आपके निर्देशानुसार मुजफ्फरनगर जिले में एक ऐप का निर्माण कर सभी सुनार समाज के परिवारों को उससे जोड़ कर एक डाटा इकट्ठा करेंगे कि जिले में सोनार समाज की संख्या कितनी है और हमारे समाज के वह लोग जिनको प्रधानमंत्री जी की योजनाओं का लाभ नहीं मिला है, उनको सभी योजनाओं का लाभ देने का प्रयास भी करेंगे।
इस कार्यक्रम में राज वर्मा मोती महल, राज वर्मा जी कटहरा मोचीआन, महेश चंद्र वर्मा , दिनेश कुमार वर्मा , दिनेश कुमार वर्मा भुल्लन , सागर वर्मा, नरेश चंद्र वर्मा,परवीन वर्मा ,राधे वर्मा, राजेश वर्मा ,उमेश वर्मा इंजीनियर, रोशन लाल वर्मा, सचिन वर्मा , विजय वर्मा हाइडल ,राधेश्याम वर्मा पत्रकार , भूषण वर्मा, रविंद्र वर्मा, शिव कुमार वर्मा , सुशील वर्मा डाई वाले, संजय वर्मा पुरकाजी आदि सैकड़ों की संख्या में सोनार समाज के लोग उपस्थित रहे
कार नहर में गिरी, पत्नी की मौत, पति घायल
मुज़फ्फरनगर। शादी समारोह से वापस लौट रहे भाजपा नेता की कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गय जिसमें पति पत्नी गम्भीर रूप से घयल हो गये। वहीं दर्दनाक हादसे में कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि उसकी पत्नी की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक शादी समारोह से वापस लौट रहे भाजपा नेता सजंय धीमान उर्फ बोनी के भाई की कार अनियंत्रित होकर नहर में समा गई। जिसमे नंगला राई निवासी सचिन और उसकी पत्नी चीनू घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में ले जाते वक्त पत्नी चीनू की रास्ते मे ही मौत हो गई । यह घटना चरथावल क्षेत्र के ग्राम चौकडा पुल की नहर पर हुई। भाजपा नेता संजय धीमान के भाई की हालत गंभीर बनी हुई हैं।
उल्लेखनीय है कि गत दिवस भी शामली निवासी युवक विक्की, अनिल तथा अंकुर कार द्वारा गांव टोडा निवासी अपनी बुआ के बेटे कपिल को छोडकर वापिस लौट रहे थे कि कार सवार ये तीन व उनका एक अन्य साथी जैसे ही गांव टोडा से शामली अपने घर वापसी के लिए चले कि इसी बीच टोडा मार्ग पर अचानक उनकी कार अनियन्त्रित होकर गन्दे नाले मे पलट गई थी जिसमें तीनों घायल हो गये थे जिन्हे उपचार हेतु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था।
चोरी के माल सहित शातिरों को किया गिरफ्तार
शाहपुर। ट्रासंफार्मर से सामान चोरी करने वाले शातिरों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से चोरी किये गये ट्रांसफार्मर का सामान, तार अवैध शस्त्र व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया। अज्ञात बदमाशों द्वारा थाना क्षेत्र शाहपुर के धनायन में ट्रांसफार्मर से सामान चोरी करने की घटना को अंजाम दिया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना शाहपुर पर विद्धुत अधिनियम पंजीकृत किया गया। थाना शाहपुर पुलिस द्वारा ट्रांसफार्मर का सामान चोरी का सफल अनावरण करते हुए पैट्रोल पम्प, गुड मण्डी के पास से ०४ शातिर चोर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों ने पुलिस पूछताछ में अलीजान पुत्र यामीन निवासी लाला महमूदपुर थाना कंकरखेड़ा, मेरठ, रहीश पुत्र इस्लाम निवासी लाला महमूदपुर थाना कंकरखेड़ा, मेरठ, सागर पुत्र चन्द्रपाल निवासी लाला महमूदपुर थाना कंकरखेड़ा, मेरठ, आरिफ उर्फ भूरा पुत्र फईमुद्दीन निवासी खिरवा थाना सरधना, मेरठ। जिनके कब्जे से ०१ हीरो स्पलेण्डर पल्स मोटरसाइकिल, ०८ कोइल ट्रांसफार्मर, ५१ पत्ती लोहा ट्रांसफार्मर, ०२ बंडल तार एल्युमिनियम धातु, ०४ नाजायज चाकू बरामद किये। अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि जनपद मु०नगर के थाना क्षेत्र शाहपुर, कोतवाली नगर, बुढाना में बिजली जाने पर ट्रांसफार्मर से सामान व तार चोरी की थी। उक्त सामान उन्ही से सम्बन्धित है, जिन्हें बाजार में बेचकर लाभ अर्जित करते हैं।
आला अधिकारियों ने सुनी समस्याएं
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील जानसठ में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। शासन के आदेशानुसार एवं जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की अध्यक्षता में तहसील जानसठ के सभागार में आयोजित तहसील समाधान दिवस में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए जन सामान्य की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुन कर उनका तत्काल निस्तारण कराने का प्रयास किया जा रहा है तथा आम जन मानस से प्राप्त भूमि विवाद संबंधित प्रकरणों का निस्तारण मौके पर जाकर किये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों/लेखपालों को निर्देशित किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा झगडों, मारपीट एवं घरेलु हिंसा से संबंधित विवादों को सुनकर क्षेत्राधिकारी जानसठ एवं संबंधित पुलिस अधिकारी को निर्देशित किया। तहसील दिवस में विभिन्न विभाग के अधिकारीयों द्वारा अपने विभाग की शिकायतों पर निस्तारण की कार्यवाही की जा रही है। साथ ही जिलाधिकारी महोदय नें निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस आयोजन में मुख्य विकास अधिकाआलोक यादव, उपजिलाधिकाजानसठ जयेन्द्र कुमार, तहसीलदार संजय कुमार, अन्य विभागीय अधिकातथा राजस्व कर्मचासहित जनता दर्शन में आये आम जन उपस्थित रहे।
सपा की मासिक मीटिंग आयोजित
मुजफ्फरनगर। सपा कार्यालय पर आयोजित सपा की मासिक मीटिंग की अध्यक्षता सपा जिला उपाध्यक्ष विनय पाल पूर्व प्रमुख व संचालन सपा जिला महासचिव जिया चौधरी द्वारा किया गया। मीटिंग में सम्बोधन में सपा जिला उपाध्यक्ष विनय पाल ने कहा कि प्रशासन वोट बनाने के अभियान में मिल रही भेदभाव की शिकायतों को तत्काल दूर करके निष्पक्षता का अहसास कराए। सपा किसी भी भेदभाव को बर्दाश्त नही करेगी।पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि सपा में हर वर्ग जाति का सम्मान व सभी कार्यकर्ताओ के मान सम्मान को देखकर ही अन्य पार्टियो के कार्यकर्ता भी प्रभावित होकर सपा में आ रहे हैं।उन्होंने सर्वप्रथम नई व छुटी हुई वोट बनवाने का आह्वान किया।
पूर्व मंत्री महेश बंसल ने अपने सम्बोधन में कहा कि सपा कार्यकर्ता रक्षक के रूप में अपने बूथों व वोटों की रक्षा करने का काम करेंगे।
सपा जिला महासचिव चौधरी ने कहा कि सपा हाईकमान की कोशिशों से निर्वाचन आयोग द्वारा ५ दिन का वोट अभियान बढ़ाया गया है ५ दिसंबर को सभी सपा कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में नई वोट बनवाने तथा वोट सही कराने के लिए जुट जाएं।
सपा जिला उपाध्यक्ष असद पाशा व पूर्व महानगर अध्यक्ष राशिद सिद्दीकी ने मीटिंग को संबोधित करते हुए युवाओं को बेरोजगारी,किसानों मजदूरों को बदहाली देने वाली तथा आरक्षण को चोट पहुंचाने वाली भाजपा सरकार को हटाने तथा २०२२ में सपा सरकार लाने का आह्वान किया।
सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने ७ दिसंबर को मेरठ में आयोजित अखिलेश यादव जयंत चौधरी की संयुक्त रैली को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया। सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने कहा कि जनता का उत्पीड़न व दमन करने वाली योगी सरकार से जनता आजिज आ चुकी है इसलिए भाजपा सरकार का हटना तथा अखिलेश यादव सरकार का आना तय है। मीटिंग को सपा जिला उपाध्यक्ष राजीव बालियान सपा महिला सभा जिलाध्यक्ष शाहीन बेगम सपा लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय सचिव शौकत अंसारी सपा विधानसभा अध्यक्ष मीरापुर मुन्ना ककराला नगर अध्यक्ष मीरापुर ऐश मोहम्मद मेवाती, सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमित पवार बारी,सपा नेता दर्शन सिंह धनगर,पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष टीटू पाल रमन, सतपाल कश्यप, धनवीर कश्यप ,लोकेश कश्यप,काजी अरशद, सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूरहसन सलमानी,सलमान त्यागी लोहिया वाहिनी नगर अध्यक्ष फराज अंसारी, सभासद अन्नू कुरेशी, विकास शर्मा,जीशान शिबली, सादिक चौहान, रामपाल सिंह पाल,अर्जुन कश्यप,डॉ हनीफ अंसारी एडवोकेट, जावेद सोल्जर द्वारा संबोधित किया गया।
मीटिंग में मुख्य रूप से इकराम अंसारी,शाहिद गौड़, नवेद रंगरेज,मदन कश्यप, रामनिवास कश्यप, शिवकुमार शर्मा,हाजी गुफरान,सुधा शर्मा,हसीन फातमा,जेबा परवीन,शगुन पाल,इकराम प्रधान,अनेश कुमार उपाध्याय, हसीब राणा, इमलाक प्रधान,शुजाअत राणा, महताब सैफी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जल का छिडकाव किया
चरथावल। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए नगर पंचायत चरथावल की मुख्य सड़कों पर पानी का छिड़काव कार्य कराया गया। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के आदेशों के अनुपालन में जनपद के समस्त निकायों में संचारी रोगों के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु साफ़-सफाई, एन्टी लार्वा का छिड़काव एवं रात्रि में फॉगिंग का कार्य कराया जा रहा है आज इसी क्रम में अधिशासी अधिकारी श्री मनोज कुमार के निर्देशन में नगर पंचायत चरथावल में वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए नगर पंचायत चरथावल की मुख्य सड़कों पर पानी का छिड़काव कार्य कराया गया। मौके पर सभासद एवं सफाई नायक आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।
साफ सफाई अभियान चलाया
मुजफ्फरनगर। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत जनपद के समस्त विकास खण्डों में साफ-सफाई एवं सेनेटाईजेशन का कार्य कराया गया। शासन के आदेशो के क्रम में एवं जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत जनपद के समस्त ०९ विकास खण्डों की चिन्हित ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिवों की उपस्थिति में रोस्टर के अनुसार कोविड-१९ एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम हेतु ग्राम पंचायत की समस्त सार्वजनिक सम्पत्तियों विद्यालयों, ग्राम पंचायत सचिवालय में साफ-सफाई, नाली में रूके पानी का उचित निपटान एवं कूडे का निस्तारण, एंटी लार्वा का छिड़काव, फोगिंग एवं सैनीटाईजेशन का कार्य सम्पादित कराया जा रहा है। उक्त कार्य का पर्यवेक्षण विकास खण्ड के सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) एवं खण्ड विकास अधिकारी द्वारा किया जा रहा है। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत विकास खण्ड-पुरकाजी की ग्राम पंचायत- छपार, विकास खण्ड-सदर की ग्राम पंचायत-शेरनगर, विकास खण्ड-जानसठ़ की ग्राम पंचायत-पुट्ठी इब्राहिमपुर, विकास खण्ड-खतौली की ग्राम पंचायत-भैंसी एवं विकास खण्ड-मोरना की ग्राम पंचायत-खरपोड में विशेष स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत डेंगू से बचाव व नियंत्रण हेतु विशेष स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत संचालित गतिविधियो के फोटोग्राफ संलग्न है।
शिविर का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर सम्राट व कीर्ति शाखा एवं वरदान धर्माथ नेत्र सेवा संस्थान मुजफ्फरनगर के सहयोग से निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन शनिवार को सुबह साढे नौ बजे से लिटिल एंजिल पब्लिक स्कूल रामपुर तिराहा, सहारनपुर रोड़ पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रान्तीय उपाध्यक्ष परमकीर्तिशरण अग्रवाल, जिलाध्यक्ष अचिन कंसल का सानिध्य प्राप्त हुआ। सर्वप्रथम शाखा की ओर से अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत किया गया वरदान धर्माथ नेत्र चिकित्सालय के अनुभवी डॉक्टर्स द्वारा स्कूल के समस्त बच्चों का नेत्र परीक्षण किया गया स्कूल के ४२ बच्चों के नेत्रों में कमी पाई गई स्कूल प्रबंधन ने बच्चों के माता-पिता को बुला कर उन्हें सलाह दी गई कार्यक्रम में लगभग ४०० बच्चों का नेत्र परीक्षण किया गया। शाखा की ओर से डॉक्टर्स व स्कूल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष सुनील गर्ग, सचिव डॉ नितिन जैन, आशुतोष स्वरूप बंसल,अजय अग्रवाल एडवोकेट, चक्रेश जैन, प्रीतम सिंघल, श्रीमती सुदेश गर्ग, अनुराधा सिंघल जी का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम संयोजक विनय शर्मा, श्रीमती मोनिका शर्मा रहे। इस दौरान सुनील गर्ग – अध्यक्ष, डॉ नितिन जैन – सचिव, सौम्य कुच्छल – कोषाध्यक्ष, श्रीमती शशि सिंघल – महिला संयोजिका शामिल रहे।
वारंटी गिरफ्तार
मुज़फ्फरनगर। वारंटियों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत शहर कोतवाली पुलिस ने सुजडू निवासी आकिब पुत्र ममनून को गिरफ्तार कर जेल भेजा है जो काफी दिनों से फरार चल रहा था । पुलिस को इसकी वारंट में तलाश थी आज पुलिस ने इस को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। विदित है कि वहलना चौकी इंचार्ज संजय कुमार आर्य जब से आए हैं उन्होंने क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ जबरदस्त मुहिम चलाते हुए अच्छे कार्यशैली का उदाहरण पेश कर रखा है।
शातिर दबोचा
मुज़फ्फरनगर। जीआरपी थानाप्रभारी संजय कुमार के नेतृत्व में एस आई मुकेश कुमार व उनकी टीम ने एक शातिर अपराधी को रेलवे स्टेशन के प्लेट फॉर्म नम्बर २/३ से अभियुक्त दीपक कुमार पुत्र पुत्र ओमपाल सिंह निवासी सलावा थाना सरधाना जिला मेरठ को संबंधित मुकदमा अपराध संख्या २२ बटा २०२१ धारा ३८०/४११ को एक एप्पल मोबाइल आई १२ के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं।
दो पक्षों में मारपीट
मुजफ्फरनगर। जमीनी विवाद मे मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन मे जुट गई। जानकारी के अनुसार नई मन्डी कोतवाली क्षेत्र के निकटवर्ती गांव नसीपुर मे दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद के चलते आपसी मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगो को हिरासत मे लेते हुए पूछताछ शुरू की। बताया जाता है कि गांव नसीरपुर मे कुछ लोगों के बीच दीवार बनाने को लेकर आपसी विवाद हो गया। जो मारपीट मे तब्दील हो गया। इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली तथा कुछ लोगों को हिरासत मे ले लिया। पुलिस सूत्रो का कहना है कि मामले की जांच पडताल के बाद ही इस सम्बन्ध मे कुछ कहा जा सकेगा।
रालोद की रैली की सफलता को लेकर हुई बैठक
पुरकाजी। विधानसभा क्षेत्र के मोहल्ला सुभाष नगर गांधी कॉलोनी में ७ तारीख को होने जा रही संयुक्त परिवर्तन रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया जिस का संबोधन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी जी संबोधित करेंगे कार्यक्रम कार्यक्रम आयोजक बालेंद्र मौर्य जी रहे जिन्होंने राष्ट्रीय लोक दल के जिलाध्यक्ष को चौधरी चरण सिंह जी की प्रतिमा एवं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा देकर सम्मान किया मुख्य रूप से राजपाल मास्टर, जिला अध्यक्ष प्रभात तोमर, सोमपाल बालियान, एससी एसटी के जिलाध्यक्ष रमेश काकडा, शक्ति मलिक, पराग चौधरी, विकुल राठी, सचिन त्यागी, सैयद प्रधान, इकराम प्रधान, जावेद बालेंद्र मौर्य, सुनील प्रमुख ओम सिंह, प्रधान सतीश त्यागी प्रमुख आदि मोजूद रहे।
गन्ना किसानों की समस्याओं को जाना
मुजफ्फरनगर। सहकारी गन्ना विकास समिति तितावी के सचिव द्वारा जनसुनवाई के अतंर्गत गन्ना किसानों की समस्याएं सुनी और उनका निस्तारण किया। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के निर्देशानुसार ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक तितावी श्री सतीश कुमार के द्वारा जनसुनवाई के अंतर्गत सहकारी गन्ना विकास समिति तितावी में किसानों की भीड़ को देखते हुए उप जिला अधिकारी से अनुमति लेकर समिति तितावी में लगभग ३६ किसानों आदि की गन्ने से सम्बन्धित समस्याएं सुनी गई एवं सम्बन्धित पटल पर उक्त समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
उत्साहवर्धन किया
मुजफ्फरनगर । दिव्यांगो को समर्पित ट्रस्ट श्री राधाकृष्ण वेलफेयर सोसायटी(पंजीकृत) एवंइंजिनियर्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में विश्व दिव्यांग दिवस का आयोजन कर दिव्यांग बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया, एक दिव्यांग बच्चे की बहन की शादी के लिए उपस्थित जनों द्वारा सामान व आर्थिक सहायता दी गई। गांधी कालोनी, मुजफ्फरनगर स्थित मैजिक डांस एकेडमी पर आयोजित कार्यक्रम में आज के दिन जन्मे भारत माता के दो सपूतों भारत रत्न डॉ० राजेन्द्र प्रसाद व महान क्रांतिकारी, स्वतंत्रता सेनानी, अमर शहीद खुदी राम बोस की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें स्मरण किया गया लेकिन कार्यक्रम आयोजक कोरियोग्राफर मोहन अरोरा, मुख्य ट्रस्टी श्री राधा कृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट (रजि.) ने कहा कि इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगों के प्रति जनमानस के व्यवहार में बदलाव लाना और दिव्यांगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना हैं कार्यक्रम का संचालन इं० बसन्त कुमार गोयल, सचिव इंजिनियर्स क्लब द्वारा किया गयां। कार्यक्रम आयोजन में श्रीमती विम्मी अरोरा, मुकुल दुआ, अजय अनेजा, अदिति करनवाल, आकांक्षा अग्रवाल, अनन्या, आयुषी, जिया, सुहानी, यश चावला, चिराग, दिव्यांग श्रवण कटारिया, रिमझिम गोयल आदि का विशेष योगदान रहा।
अपर जिलाधिकारी ने सुनी समस्याएं
मुजफ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी वि०/रा० द्वारा तहसील सदर के तहसील समाधान दिवस में समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया। शासन के निर्धारित आदेशो के अनुक्रम में एवं जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के आदेशो के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अजय कुमार तिवारी द्वारा तहसील सदर में तहसील समाधान दिवस में प्रतिभाग किया गया। जिसके अंतर्गत आम जनमानस की समस्याओं का निस्तारण किया गया। अपर जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को शिकायतकर्ताओं की शिकायत का त्वरीत निस्तारण हेतु निर्देशित किया एवं उनके द्वारा यह भी कहा गया कि शिकायत सम्बन्धी किसी भी प्रकार की शिथिल्ता बर्दाश्त नही की जाएगी।
संचारी रोग नियंत्रण को चला अभियान
चरथावल। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत नगर पंचायत चरथावल के मोहल्ला शेखजादगान गरबी में एंटी लारवा दवा का छिड़काव कार्य कराया गया। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के आदेशों के अनुपालन में जनपद के समस्त निकायों में संचारी रोगों के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु साफ़-सफाई, एन्टी लार्वा का छिड़काव एवं रात्रि में फॉगिंग का कार्य कराया जा रहा है आज इसी क्रम में अधिशासी अधिकारी श्री मनोज कुमार के निर्देशन में नगर पंचायत चरथावल में नगर पंचायत चरथावल के मोहल्ला शेखजादगान गरबी में संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए एंटी लार्वा स्प्रे कराया गया।
15 खिलाडी चयनित
मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश की अंडर १६ क्रिकेट टीम के चयन के लिए तीसरे चरण के ट्रायल के लिये मुज़फ्फर नगर से १५ खिलाड़ियो का चयन कानपुर के लिए किया गया है। मुज़फ्फर नगर क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव बिकास राठी ने बताया कि इन खिलाड़ियों में पृथ्वी त्यागी,अश्मित बालियान, तनिष्क बालियान, आयुष कुमार,सर्वज्ञ बत्रा,शांतनु शर्मा,शिव पंवार, शुभम पुंडीर,शिवकांत त्यागी, उस्मान चौधरी,अनमोल मान,आदर्श कुमार,ऋषभ गौर,और आर्यन देओल ,सागर राठी शामिल है।इन सभी को ५ दिसंबर को कमला क्लब कनपुरमे रिपोर्ट करने को कहा गया है।जंहा अगले चरण का ट्रायल होगा।
18 पव्वे शराब सहित दबोचा
रतनपुरी। थाना रतनपुरी पर नियुक्त उ0नि0 आनन्द कुमार द्वारा अभियुक्त सचिन उर्फ मोनू पुत्र किरणपाल निवासी ग्राम व थाना रतनपुरी जनपद मु0नगर को मुजाइदपुर रास्ते से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 18 पव्वे देशी शराब को बरामद किया गया।
शातिर दबोचा
फुगाना। थाना फुगाना पर जनता के व्यक्ति द्वारा अभियुक्तों टिंकू पुत्र सीताराम, सोनी पुत्र दलेल निवासीगण ग्राम फतेहपुर खेडी थाना फुगाना जनपद मु0नगर को ग्राम फतेहपुर खेडी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से लोहे के 04 खलवे, 02 जंजीर लोहे की मोटी कडी की, 01 जंजीर लोहे की छोटी कडी की बरामद की गयी।
हादसो मे कई घायल
मुजफ्फरनगर। अलग-अलग सडक हादसो मे कुछ लोग घायल हो गए। जिन्हे पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार नगर के मौहल्ला किदवई नगर निवासी साजिद पुत्र आसिफ वहलना चौक से लौटते वक्त बाईक डीसीएम की चपेट मे आ जाने से घायल हो गया। जिसे पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। शामली के गांव बनत निवासी दुष्यन्त पुत्र रामेश्वर स्कूटी द्वारा शामली से मुजफ्फरनगर आते वक्त तितावी के समीप सडक हादसे मे घायल हो गया। इस हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणो ने घायल को उपचार के लिए समीप ही निजी चिकित्सक के यहां भिजवायाय। एक अन्य हादस के तहत खतौली के मौहल्ला सैनीनगर निवासी सोमप्रकाश आज दोपहर के वक्त जानसठ तिराहे के समीप प्राईवेट बस की चपेट मे आकर घायल हो गया। बताया जाता है कि इस हादसे के बाद आरोपी बस चालक अपनी बस सहित मौके से फरार हो गया। आसपास के दुकानदारो ने घायल व्यक्ति को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया।