News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

चला चैंकंग अभियानMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News)वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा बैंक, पेट्रोल पम्प, व्यापारिक प्रतिष्ठान आदि वित्तीय संस्थाओं पर सुरक्षा की दृष्टि से चलाया गया चेकिंग अभियान। वरिष्ठ पुलिस विनीत जायसवाल के निर्देशानुसार जनपद मुजफ्फरनगर के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा जनपद में विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान समस्त थाना/चौकी प्रभारी द्वारा मय पुलिस बल अपने-अपने क्षेत्र के बैंक, ए०टी०एम, पेट्रोल पम्प, व्यापारिक प्रतिष्ठान एवं वित्तीय संस्थानों एवं लेन देन के महत्वपूर्ण स्थानों पर चेकिंग की गई । जनपदीय पुलिस द्वारा सभी बैंको, पेट्रोल पम्प पर जाकर सी.सी.टी.वी कैमरे, अलार्म आदि सुरक्षा उपकरणों की स्थिति को चेक किया गया साथ ही सभी प्रबन्धकों से कुशलता जानी गई । बैंक परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गयी । बैंक डियूटी में लगे पुलिसकर्मियों को चेक कर सतर्कतापूर्वक डियूटी करने हेतु निर्देश दिये गये ।

 

मारपीट में कई घायलMuzaffarnagar News
ककरौली। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News)थाना क्षेत्र के गाँव जडवड़ मे युवती के साथ छेड़छाड का आरोप लगाकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में मारपीट हुई। जिसमें घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मोके पर पहुंचकर घायल हुए तीन व्यक्तियों को एम्बुलेंस की मदद से भोपा अस्पताल में भर्ती कराया है तो वहीं दोनों ही पक्षों के चार पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है जिन्हें छुड़वाने में गांव समाज के लोग थाने में जमा हो गए, उधर मामले में पुलिस का कहना है की अभी दोनों ही पक्षों में से किसी की भी तहरीर नही आई है तहरीर आने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। जिले में ककरौली थाना क्षेत्र के गाँव जडवड़ में आज सुबह गांव की युवती गोबर डालने गई थी जहाँ युवती के साथ गाँव के ही युवक ने छेड़छाड़ कर दी। जिस पर पीड़िता ने घटना की जानकारी परिजनों को दी जहां परिजनों ने आरोपी से इस बाबत उसके घर जाकर कहा सुनी की तो आरोप है कि कुछ देर बाद आरोपी पक्ष के आधा दर्जन व्यक्ति पीडित के घर मे घुस आए तथा लाठी डंडों व धारदार हथियारों से हमला कर सन्नी, गुड्डू, गोपीचन्द को घायल कर दिया। उधर पीड़ितों की सूचना पर पहुँची स्थानीय पुलिस के साथ ही डायल ११२ पुलिस ने घायलों को भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर इलाज के लिए भर्ती कराया है। उधर घायल पीड़ितों ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की माँग की है मामले में पुलिस का कहना है कि अभी दोनों ही पक्षो में से किसी की भी तहरीर नही आई है तहरीर आने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी फिलहाल पुलिस घटना की जाँच में जुट गई है।।

 

जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) डीएम व एडीएम ने स्वयं सहायता समूह द्वारा खोली गई कैंटीन का औचक निरीक्षण किया। आज दोपहर के वक्त जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह व एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार मिश्रा ने स्वयं सहायता समूह द्वारा खोली गई कैंटीन का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आला अधिकारियो द्वारा किए गए औचक निरीक्षण से हडकम्प मच गया।

 

छात्राओं व महिलाओं को किया जागरूक
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News)मिशन शक्ति जागरूकता अभियान के तहत छात्राओं, महिलाओं को जागरूक करने का लगातार अभियान जारी है। इसी के साथ बारिश में भा जागरूकता अभियान जारी रहा। महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा, सम्मान, स्वावलमंबन, सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से जनपद के समस्त थानों की एण्टी रोमियो टीम द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्रों में पड़ने वाले स्कूलों,कॉलेजोंध्कोचिंग सेन्टरों गांवों, बाजारों, सार्वजनिक स्थानों के आस-पास मिशन शक्ति फेज-४ अभियान के अन्तर्गत महिलाओं/बालिकाओं को जागरुक किया जा रहा है। अभियान के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के लिए समर्पित विभिन्न सेवाओं/हेल्पलाईन नम्बरों (ट्वीटर सेवा, डॉयल-११२, हेल्प लाइन-१८१, वुमेन पावर लाइन-१०९० आदि) के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए पम्पलेट वितरित कर जागरूक किया जा रहा है तथा सुरक्षा सम्बन्धी सुझावो का आदान प्रदान किया जा रहा है। बिना वजह खडे एवं घूम रहे व्यक्तियों/मनचलों/शौहदों की चेकिंग करते हुए सख्त चेतावनी दी जा रही है।

 

करंट लगने से बैल की मौतMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई। बिजली विभाग की लापरवाही की भेंट इस बार एक बैल चढ़ा है। शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सूजडू में खम्भे में आ रहे करंट की चपेट में आ जाने से बैल की मौत हो गई। बैल की मौत से किसान के परिवार में शौक छा गया। शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सूजडू के मोहल्ला कुंगर पट्टी निवासी जामन अली पुत्र अमानत अली अपने बैल को लेकर खेतो में गोबर डालने गया था, वापिस आते हुए मेहताब प्रधान के आवास के करीब खम्भे में आ रहे करंट की चपेट में आने से उसके बैल की मौत हो गई। मौहल्ले वासियों का कहना है कि आये दिन यहां हादसा होता रहता है, लेकिन बिजली विभाग कुम्भकर्णी की नींद सोया हुआ है। बिजली विभाग की लापरवाही ने बैल को भेंट चढ़ा दिया। क्षेत्र के लोगो मे गुस्सा है। सूचना पर पहुंची डायल ११२ के जवान ने लोगो को समझा बुझाकर शांत किया।

 

 

हरियाली तीज उत्सव धूमधाम के साथ मनायाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News)नई मंडी स्थित किडजी स्कूल में ‘हरियाली तीज’ का उत्सव अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की मूर्ति पर तिलकाभिनंदन व माल्यार्पण कर किया गया। विद्यालय प्रबंधिका श्रीमती चारु भारद्वाज जी ने सभी को तीज की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि त्योहार हमारी सभ्यता व संस्कृति को दर्शाते हैं । तीज का त्योहार खुशहाली और हरियाली का प्रतीक है । हम सभी को अपने त्योहारों के विषय में जाना चाहिए और खुशी के साथ त्योहार मनाकर जीवन को आनंदित करना चाहिए। हरियाली तीज के अवसर पर विद्यालय में माताओं को आमंत्रित किया गया व उनके सम्मान में अनेक प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गई । सभी ने खेलों में भाग लिया व झूला झूल कर हरियाली तीज का लुफ्त उठाया। विजेता रहने वाली माताओं को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। जिसमें समयनिष्ठा का पुरस्कार श्रीमती नेहा को तथा तीज क्वीन का पुरस्कार श्रीमती प्रिया को दिया गया । नृत्य प्रतियोगिता के लिए प्रथम पुरस्कार की विजेता श्रीमती रेमी जैन रही । सभी ने अत्यंत हर्षोल्लास के साथ यह त्योहार मनाया।
कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय को-ऑर्डिनेटर साक्षी बख्शी ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि त्योहारों का हमारे जीवन में विशेष स्थान है। हम सभी को अपनी सभ्यता व संस्कृति से जुड़े रहने के लिए अपने रीति रिवाजों और परंपराओं के अनुसार त्योहार मनाने चाहिए। कार्यक्रम के आयोजन में शिक्षिका अरुणा , दीक्षा, तान्या, श्वेता, दिव्या , उन्नति व सिमरन जी की विशेष भूमिका रही ।

 

प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
शाहपुर। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News)शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज शाहपुर में हरियाली तीज के उपलक्ष में विद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जूनियर वर्ग में छात्राओं ने मेहंदी प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कक्षा ८ कि आयशा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया कक्षा ६ की सुहाना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं कक्षा आठ की मानसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्या उषा अस्थाना जी द्वारा छात्राओं को तीज का महत्व बताते हुए उत्साहवर्धन किया गया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षिकाओं का योगदान रहा।

 

प्रथम स्थान प्राप्त कर किया जिले का नाम रोशनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) एस.डी. कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में बी०एस०सी० (सी०एस०) तृतीय सेमेस्टर के ०४ विद्यार्थियों ने जिले मे प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले व कॉलेज का नाम रोशन किया। परीक्षाफल घोषित होने के उपलक्ष मे बी०एस०सी० (सी०एस०) के सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर संयुक्त रूप से आने वाले देवांश कुमार व वाणिका गुप्ता जिसने ८१.४ प्रतिशत अंक प्राप्त किये, द्वितीय स्थान पर आने वाली तनिष्का सिंह जिसने ८१.२ प्रतिशत व तृतीय स्थान पर आने वाले हर्ष गोयल ने ८० प्रतिशत अं किये। वार्ता करते हुए चयनित छात्रध्छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, अभिभावको व बी०एस०सी० (सी०एस०) विभाग के सभी शिक्षकगणों को दिया। इसी के साथ उन्होने कहा कि भविष्य में भी वे निरन्तर ऐसे ही मेहनत करते रहेगें।
प्रतिभाशाली छात्रध्छात्राओं ने सभी शिक्षकगणों को अपनी कामयाबी के लिये धन्यवाद देते हुये कहा कि महाविद्यालय द्वारा विभिन्न वर्कशॉप के आयोजन निरन्तर किये गये जिसके परिणामस्वरूप हमारे परीक्षाफल में तथा हमारे अध्ययन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। छात्र/छात्राओं के लिये अतिरिक्त कक्षाओं द्वारा अपने विषयों का अध्ययन करने की समुचित व्यवस्था की गयी और विश्वविद्यालय के आधार पर ही आंतरिक परीक्षायें भी करायी गयी। जिससे हमे उचित शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा मिली व जीवन मे आगे बढ़ने का हौसला मिला।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में कॉलेज प्राचार्य डा० संदीप मित्तल जी ने चारों छात्र/छात्राओं को भविष्य में निरन्तर आगे बढ़ने का आर्शीवाद दिया। उन्होने इस अवसर पर कहा कि बच्चों की मेहनत व शिक्षको का सही मार्ग दर्शन ही बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाता हैं, हमारे कॉलेज का परीक्षाफल इस वर्ष भी पिछले वर्ष की ही तरह बहुत अच्छा रहा व उन्होने बी०एस०सी० (सी०एस०) विभाग के विभागाध्यक्ष व सभी शिक्षकगणों का आभार व्यक्त किया।
विभागाध्यक्ष डा० संजीव तायल ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे कॉलेज मे छात्र/छात्राओं के लिये प्लेसमेंट के मार्गदर्शन की समुचित व्यवस्था है तथा बी०एस०सी० (सी०एस०) के अधिकतर छात्र/छात्रायें विभिन्न बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में कार्यरत है। जिनका प्लेसमेंन्ट कॉलेज के मार्गदर्शन एवं सहभागिता के माध्यम से हुआ है तथा समय-समय पर विभिन्न कम्पनियों की इंडस्ट्रियल विजिट करायी जाती है, जिससे छात्र/छात्राओं में आत्मविश्वास की भावना बनती है व उन्हें अपने बारे में भविष्य के निर्णय लेने के लिये आसानी हो जाती है, इसके अलावा छात्र/छात्रायें अपने बी०एस०सी० (सी०एस०) के अन्तिम वर्ष में अलग-अलग कम्पनियों में ट्रेंनिग करते है, जिसकी व्यवस्था भी कॉलेज के माध्यम से करायी जाती है।
डा० आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर बी०एस०सी० (सी०एस०) विभाग के चॉदना दीक्षित, रोबिन गर्ग, नवनीत चौहान, श्वेता, राहुल शर्मा, रोबिन मलिक, अनुज गोयल, अवनी सिंघल, शशांक भारद्वाज, प्रशान्त गुप्ता, विनिता । चौधरी, सतीश व उमेश मलिक आदि शिक्षकगण व स्टॉफ ने प्रतिभाशाली छात्र/छात्राओं को बधाई व आर्शीवाद दिया।

स्मृति दिवस के रूप में मनाई पुण्यतिथि
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) भारतीय योग संस्थान के संस्थापक स्वर्गीय प्रकाश लाल जी की १३ वी पुण्यतिथि संपूर्ण भारत वर्ष में स्मृति दिवस के रूप में मनाई गई। इसी कड़ी में योग संस्थान के निशुल्क योग साधना केंद्र ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल मुजफ्फरनगर में संस्थान के संस्थापक स्वर्गीय प्रकाश लाल जी की पुण्य तिथि को स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने की। संचालन जिला प्रधान श्री राज सिंह पुंडीर ने किया।
सर्वप्रथम प्रतिदिन की भांति योगाभ्यास किया गया। तत्पश्चात स्वर्गीय प्रकाश लाल जी को स्मरण करते हुए उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके उनको विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर केंद्रप्रमुख नीरज बंसल ने माननीय प्रकाश लाल जी की स्मृति में एक भजन प्रस्तुत किया। आचार्य रामकिशन सुमन ने श्री प्रकाश लाल जी के जीवन के उद्गार सुनाएं और एक भजन मानव जीवन के ऊपर प्रस्तुत किया। योग शिक्षिका नीलम राठी ने बताया कि श्री प्रकाश जी एक महामानव थे जिन्होंने मानव कल्याण के लिए देश और विदेश में योग के निशुल्क केंद्र खोलकर मानव जाति के लिए अत्यंत पुण्य का कार्य किया है। जिला प्रधान श्री राज सिंह पुंडीर ने बताया कि स्वर्गीय श्री प्रकाश लाल जी ने मानव कल्याण के लिए एक केंद्र के रूप में १० अप्रैल १९६७ को सर्वप्रथम केंद्र दिल्ली में संचालित किया। आज भारतवर्ष और विदेश में लगभग ४००० से भी अधिक निशुल्क योग साधना केंद्र नियमित रूप से संचालित हो रहे हैं।
अंत में कार्यक्रम अध्यक्ष योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने बताया कि स्वर्गीय प्रकाश लाल जी का अंतिम उद्बोधन सुनने का अवसर मुझे सौभाग्य से प्राप्त हुआ। उनके अंतिम समय में जब दिल्ली के रोहिणी आश्रम पर अखिल भारतीय योग प्रशिक्षण शिविर चल रहा था उसमें उन्होंने अपना अंतिम संबोधन दिया था। उन्होंने अपनी ओजस्वी और मधुर वाणी से कहा था कि योग संस्थान ऐसे कार्यकर्ताओं का निर्माण करना चाहता है जो लेटे हुए को बैठा दें बैठे हुए को खड़ा कर दे तथा खड़े हुए को दौड़ा दे अर्थात उसमें प्राण फूंक दे। उन्होंने कहा था कि जब हम एक ही परम पिता की संतान हैं फिर आपस में यह सब मतभेद ,ईर्ष्या ,द्वेष ,कटुता, जातिवाद तथा संप्रदायवाद क्यों है। उन्होंने समाज से इन सब बुराइयों को दूर करने के लिए योग को माध्यम चुना। क्योंकि योग ही वास्तव में वह विधा है जो परिवार समाज तथा राष्ट्र में सहनशीलता, दया, करुणा, भाईचारा तथा सदाचार आदि मानवीय गुणों का निर्माण कर सकती है। अत्याधिक वर्षा के बावजूद भी कार्यक्रम में डॉक्टर अक्षय कुमार, हर्षवर्धन सिंह, शिवांग, क्षेत्रीय प्रधान राजीव रघुवंशी, किरण पाल सिंह, देवेंद्र सिंह ,अपर्णा सिंह आदि काफी संख्या में साधक और साधिकाओ ने भाग लिया।

 

अध्यक्ष बने वेदप्रकाश व एम् ए हाशमी बने महासचिव
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) वेदप्रकाश शर्मा को अध्यक्ष, एम् ए हाशमी बने महासचिव, तथा संगीत प्रभाकर डिग्री प्राप्त बड़े उस्ताद अमीर खान साहब को कोषाध्यक्ष बनाया गया सर्व सम्मति से हुऐ इस संस्था के गठन में जनपद मुजफ्फरनगर के सर्वश्रेष्ठ गायक कलाकार मौजूद रहे जिनमें मुख्य रूप से उस्ताद सैय्यद शारिक आर पी मिश्रा ( पी.न.बी बैंक ) डॉ देव चौधरी प्रोफेसर (सी.सी.एस यूनिवर्सिटी) भीमसेन (एमपैथ पैथोलॉजी लेब) प्रमुख समाजसेवी प्रमोद पाल जी एम.सागर, शालू रानी, तनू राठौड़, हाफिज खघन,आदिल खघन, इरफान सैफी,शारिक जूनियर क्लासिकल सिंगर मोहम्मद अदनान, शाहनूर काजी तथा अन्य सभी सम्मानित सदस्यों ने अपना विशेष योगदान एवं संस्था को ऊपर ले जाने में पूर्ण रूप से सहयोग देने का आश्वासन दिया इस अवसर पर जिला मुजफ्फरनगर के जाने माने कराटे प्रशिक्षक वेदप्रकाश शर्मा के अध्यक्ष बनने पर संस्था के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उत्साहित होकर तालियां बजा रहे थे महासचिव एम् ए हाशमी ने बताया कि वेदप्रकाश शर्मा पिछले ४० वर्षों से खेल जगत में मार्शल आर्ट्स कराटे के निरन्तर सफल प्रशिक्षण से देश विदेश में तहलका मचाऐ हुए है श्री शर्मा ने अपने जीवन के स्वर्णिम ४० वर्षों में कड़ी मेहनत कर लाखों की संख्या में छात्र-छात्राएं, युवक युवतियों एवं छोटे बच्चों को कराटे सिखाकर आत्मनिर्भर बनाया है वहीं पुलिस पीएसी एनसीसी कैडेट्स के साथ ही महिला पुलिस कर्मियों को कराटे का विशेष प्रशिक्षण दिया है ताकि वे हथियारबंद बदमाशों गुंडे मवालियो को सबक सिखा सकें। बिना किसी सरकारी मदद के जीरो से हीरो बने वेदप्रकाश शर्मा आज इंटरनेशनल शितो रियू कराटे अकेडमी ऑफ इंडिया के डायरेक्टर है। इसके अलावा हिंदी भोजपुरी हरियाणवी फिल्मों में सफल अभिनय के साथ ही फाइट मास्टर भी रहे है तथा गायक स्वर्गीय मुकेश जी के गीत गाकर सम्मानित हो चुके है अनेकों वर्षों से जिला प्रशासन के आग्रह पर प्रदर्शनी पंडाल में नारी सुरक्षा पर आधारित गीत संगीत के साथ नाईट आँफ मार्शल आर्ट सफल कार्यक्रम आयोजित करते रहे हैं ऐसे फनकार को संस्था का अध्यक्ष बनाया जाना हमारे लिए गर्व की बात है और हमें उम्मीद है कि उनके कुशल नेतृत्व में इंडियाज टेलेंट फाउंडेशन संस्था भी बुलंदियों पर पहुंचेगी तथा हम सब कार्यकर्ता मेहनत लगन निष्ठा और निस्वार्थ भाव से कार्य करेंगे संस्था का उद्देश्य डांस माँडलिग सिंगिंग योगा फिल्मी एक्शन कराटे फाइट तथा अन्य टेलेंट सी जुड़ी उभरती प्रतिभागियों को चयनित कर उच्च स्तरीय मंच प्रदान कराना , देश भक्ति गीतों के माध्यम से आजादी का जश्न मनाना, देश के शहिदों को श्रद्धांजलि अर्पित करना ,नये गीतों के साथ ही पुराने ओल्ड इज गोल्ड मोहम्मद रफी, मुकेश, किशोर, लता, आशा जी आदि कलाकारों के मधुर गीतों के माध्यम से आमजन को तनाव मुक्त करना,फिल्म स्टार नाइट एवं अन्य सभी संगीत कार्यक्रमों का बड़े स्तर पर आयोजन कराना रहेगा।

भाजपा नेताओं ने किया सीओ को सम्मानितMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) बुढ़ाना में कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। इलाके में किसी भी तरह से माहौल न बिगड़ने पाए इसके लिए पुलिस ने दिन-रात मेहनत की। इसे लेकर भाजपा नेताओं ने शुक्रवार को सीओ को सम्मानित किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय गौतम के नेतृत्व में बुढ़ाना सर्किल में संपन्न हुई कांवड़ यात्रा को लेकर शुक्रवार को भाजपा नेताओं ने सीओ एक धार्मिक चित्र भेंट कर उनको सम्मानित किया। उनके कुशल नेतृत्व की सराहना की।
सीओ बोले-टीम का मिला पूरा सहयोग-पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय गौतम ने बताया कि बुढ़ाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवेंद्र सिंह यादव, बुढ़ाना कस्बा इंचार्ज अनिल कुमार, उमरपुर पुलिस चौकी प्रभारी संजय यादव और बायवाला चौकी प्रभारी सतेंद्र नागर समेत सभी पुलिसकर्मियों की मेहनत रंग लाई और कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न हुई। पूरी टीम का सहयोग मिला।
सहयोग देने वालों को सम्मानित कर रहे भाजपाई-भाजपा नेताओं ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान हर साल माहौल बिगड़ने का खतरा रहता है। लोगों के सहयोग से इलाके में शांति व्यवस्था बरकरार रही। शांति व्यवस्था में सहयोग देने वालों को सम्मानित किया जा रहा है। पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय गौतम ने इसके लिए भाजपाइयों का आभार जताया। पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय गौतम को सम्मानित करने वालों में बुढ़ाना नगर पंचायत के सदस्य मुकेश शर्मा, भाजपा महिला मोर्चा मंडल बुढ़ाना की अध्यक्षा नीलू शर्मा, भाजपा बुढ़ाना के मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा आदि थे।

 

हादसों को न्यौता दे रहा गहरा गड्ढाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News)जल निगम की ओर से सीवर लाइन बिछाने के बाद बनाई गई मेरठ रोड करीब १४ दिन में ही धंसनी शुरू हो गई है। सदर तहसील के सामने बड़ा और गहरा गड्ढा बन गया। बारिश की वजह से गहरा गड्ढा हादसों को न्योता दे रहा है।
जल निगम शहर में सीवरेज के लिए पाइप लाइन डालने का काम कर रहा है। इसी के चलते मेरठ रोड पर पिछले कई महीने से कार्य चल रहा था। जगह-जगह से मार्ग को खोदा गया था। मुख्य मार्ग से सटी कॉलोनियों में सीवरेज लाइन डालने का कार्य किया जा रहा था। एक बड़े हिस्से में पाईप लाईन डालने का काम पूरा हो चुका है। कांवड़ यात्रा से पहले जिला प्रशासन ने मेरठ रोड को पूरी तरह तैयार कराया था। जल निगम ने सूजडू पुलिस चौकी से लेकर केशवपुरी के मुख्य गेट तक सड़क तैयार की थी। लेकिन सदर तहसील के सामने गत दिवस सड़क धंस गई और गहरा गड्ढा बन गया। गनीमत रही की कांवड यात्रा के दौरान सड़क में कोई परेशानी नहीं हुई।
हादसों को न्योता दे रहा है गड्ढा
सड़क में गहरा गड्ढा हो गया है, जो हादसों को न्योता दे रहा है। जिस जगह सड़क धंसी लोगों के वाहन तहसील में जाने के लिए यहीं से मुड़ते हैं।
कांवड़ यात्रा को लेकर बनवाया था मार्ग-एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह का कहना है कि मेरठ मार्ग पर जल निगम का कार्य चल रहा था। पाईप लाईन डाली जा रही थी। कांवड यात्रा शुरू होने से पहले जल्दबाजी में सड़क बनवाई गई थी। अब गड्ढे को भरवाया जा रहा है।
लछेड़ा का नाला भी हो चुका क्षतिग्रस्त
शहर के मेरठ रोड के अलावा जिला पंचायत की ओर से बनवाया गया लछेड़ा गांव की जलनिकासी का नाला भी पहली बरसात में ही क्षतिग्रस्त हो गया था। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने मामले की जांच कराई और ठेकेदारों को सख्त हिदायत दी है।

 

हरियाली तीज उत्सव का आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) मूलचंद रिजॉर्ट में लायंस क्लब उन्नति के द्वारा आज तीज उत्सव मनाया गया . ’लॉयन ममता अग्रवाल एवं लॉयन नीना जैन’ के कुशल संयोजन में रंगारंग कार्यक्रमों के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतिस्पर्धा भी रखी गई
चटपटी चाट एवं सावन के तोहफे घेवर के रसास्वादन के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम में उन्नति के सदस्यों के द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां दी गई तथा कार्यक्रम के अंत तक समा बांध के रखा गया। तीज बन्नी एवं तीज बन्ना की विभिन्न चरणों की कठिन प्रतिस्पर्धा के पश्चात माननीय जज ’डॉक्टर रेनू गोयल एवं श्रीमती प्रेरणा संगल’ के निर्णय के आधार पर लॉयन रचना महेश्वरी को तीज बन्नी एवं लॉयन पीयूष अग्रवाल को तीज बन्ना चुना गया। इस अवसर पर लायन अजय अग्रवाल,लायन रीना अग्रवाल, लॉयन अमित गर्ग,लॉयन मनीष बंसल, लॉयन अनिल कंसल ,अध्यक्ष लॉयन निखिल मित्तल ,सचिव मनीष जैन , लॉयन डॉ विवेक कुमार, लॉयन दीप कुमार अग्रवाल लॉयन लवली अरोरा, लॉयन गिरीश अरोरा लॉयन अमित मित्तल, लॉयन प्रतिभा बंसल, लायन संदीप संगल लायन अतुल ऐरन, लॉयन तनुजा ऐरन लायन ,लॉयनएड अलका संगल ,लायनऐड नीतू गोयल , लॉयन सचिन गोयल, लॉयन राहुल महेश्वरी लायन आदित्य भर्तियां ,लॉयन अभिनव कुछल ,लॉयन वंदना मित्तल, लॉयन उमंग कंसल, लॉयन राजेश जैन, लॉयन शशांक जैन, लॉयनएड दिव्या जैन, लॉयनएड अनुश्री, लॉयनएंड हेमा महेश्वरी , लॉयनएंड रचना अग्रवाल , लॉयन शिवांगी गर्ग आदि उपस्थित रहे

 

कार्यकारिणी का हुआ गठन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) जीओ गीता मण्डल मुजफ्फरनगर की सचिव श्रीमति दीपशिखा शर्मा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे जानकारी दी कि परम पूज्य मजहामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानन्द जी महाराज की प्रेरणा से मुजफ्फरनगर मे जीओ गीता महिला मण्डल का विधिवत रूप से गठन किया गया। सर्व सम्मति से निम्न कार्यकारिणी गठित की गई। संयोजक श्रीमति कल्पना चौहान, सहसंयोजक मुस्कान शर्मा, सुनीता अरोरा, आरती कालरा,संगीता शर्मा, सचिव दीपा गर्ग व दीपशिखा शर्मा, सहसचिव नेहा शर्मा, वित्तिय सचिव रीतू सिंघल, सह वित्तिय सचिव उमा शर्मा ने बताया कि कार्यकारिणी नगर व जनपद मे जीओ गीता का प्रचार-प्रसार करेगी। जिससे जनमानस को श्रीमत भगवत गीता का महत्व पता चल सके।

 

हादसे में हुई मौत
ककरौली। (Muzaffarnagar  News) सडक हादसे मे गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की उपचार से पूर्व ही मौत हो गई। इस हादसे से परिजनो मे कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव चौरावाला निवासी युवक शहनजर पुत्र इस्लाम निराना स्थित महालक्ष्मी फैक्ट्री से अपनी डयूटी समाप्त कर वापिस लौट रहा था कि जैसे ही वह ककरौली-जानसठ मार्ग स्थित गांव खाईखेडी गैस गोदाम के सामने पहुंचा कि इसी बीच अज्ञात वाहन की चपेट मे आ जाने से वह घायल हो गया। उधर से जा रहे वाहन चालको ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। देखते ही देखते दर्जनो ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत ही घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां उसने उपचार से पूर्व ही दम तोड दिया। युवक की मौत से परिजनो मे शोक छाया हुआ है।

 

सभासद व बेटे शैंकी जेल से रिहा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News)सभासद परवीण पीटर व उसके बेटे शेनकी को हाईकोर्ट से जमानत मिलगई है दोनों जेल से रिहा हो गए। बतादें कारोबरी मनीष गुप्ता ने सभासद प्रवीण पीटर उसके पुत्र शेनकी, लोकदल नेता पायल माहेश्वरी, संजीव जीव, सहित ९ के खिलाफ कई संगीन धाराओं में मामला दर्ज कराया था नो में केवल दो पीटर व उसके पुत्र जेल में थे कई आरोपियों को पहले ही एन्टी सिपेट्री बैल मिल चुकी है।

 

महंगाई की त्यौहार पर मार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) हरियाली तीज पर महंगाई की मार पडती नजर आ रही है। कॉस्मैटिक सामानों पर २५ प्रतिशत से अधिक दाम बढ जाने के कारण बाजारों में त्यौहार सिर पर होने के बावजूद दुकानदार खाली बैठे दिखाई दिये। दुकानदारों का कहना है कि महिलाऐं महंगाई के चलते जरूरी सामान ही खरीद रही है। इस बार महिलाओं में ग्रीन चूडियों का क्रेच बना हुआ है। हाथों पर मेहंदी लगाने वाली महिलाऐं ही केवल बाजारों में निकल रही है।
हरियाली तीज को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह नजर आता था, लेकिन इस बार हरियाली तीज पर महंगाई की मार पडती नजर आ रही है। दुकानदारों का कहना है कि कॉस्मैटिक के सामानों पर पिछले वर्ष के मुकाबले २५ प्रतिशत रेट में बढोतरी हुई है, जिसके चलते महिलाऐं सोच समझकर व जरूरत का सामान ही खरीद रही है। शहर के नया बाजार निवासी मनोज कुमार का कहना है कि सिंघारे का सामान पहले २५० से ५०० के बीच पूरा हो जाता था, लेकिन अब ५०० से १००० के बीच सिंघारे का सामान उपलब्ध हो रहा है। अपने बजट के हिसाब से ही महिलाऐं खरीदारी करने में लगी है। पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष खरीदारी में कमी आई है। जिसका कारण महंगाई है। उन्होने बताया कि ग्रीन चूडियों व कडों का क्रेच बना हुआ है, जिसे हर उम्र की महिलाऐं पसंद कर रही है। हाथों पर महंदी रचाने वाली दुकानों पर ही महिलाओं की तादाद देखी जा सकती है। कॉस्मैटिक की दुकानों पर महिलाऐं जाने से बच रही हैं। इसके अलावा देर शाम बाजारों में साड़ी-चूड़ी की दुकानों पर महिलाओं ने खरीदारी की। महिलाओं ने हाथों में मेहंदी लगवाई। मिठाई की दुकान पर लोगों ने घेरव की खरीदारी की।

रातभर से अंधेरे में डूबा है छपार
छपार।  (Muzaffarnagar  News)विधुत विभाग की घोर लापरवाही के चलते छपार कस्बे में शुक्रवार रात भर बत्ती गुल होने से अंधेरे में डूबा रहा। शनिवार को भी सुबह से ही बत्ती गुल है। ग्रामीणों के द्वारा शिकायत करने के बावजूद भी कोई सुनवाई नही हो रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ग्रामीण क्षेत्र में १८ घन्टे विधुत आपूर्ति करने के आदेशों की भी जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। लोगों ने जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह से शिकायत करने की बात कही है। छपार के अलावा बरला बिजलीघर से सप्लाई होने वाले अन्य गांवों का भी यही हाल है।

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20054 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − four =