News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी समस्याएंMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा सम्पूर्ण समाधान तहसील दिवस के अवसर पर तहसील खतौली में जनसमस्याओं को सुना गया एवं उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में तहसील खतौली में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह महोदय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल व राजस्व, पुलिस तथा अन्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा प्रतिभाग लिया गया। इस दौरान अधिकारीगण द्वारा जनता की जनसमस्याओं को सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवक्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। अधिकारीगण द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश शासन के दिशा-निर्देशों से अधिकारी एवं कर्मचारीगण को अवगत कराते हुये प्रार्थना-पत्रों की समयबद्ध जांच, कार्यवाही एवं समस्याओं के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया । इस अवसर पर तहसील दिवस में उपस्थित सभी अधिकारियों व शिकायतकर्ताओं को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के सम्बन्ध में भी जागरूक किया तथा साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से सभी को बताया। खतौली तहसील पर आयोजित उक्त समाधान दिवस में मुख्य चिकित्साधिकारी, उपजिलाधिकारी खतौली, क्षेत्राधिकारी खतौली, तहसीलदार खतौली, थाना प्रभारी खतौली आदि सहित राजस्व व पुलिस के अन्य अधिकारीध्कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

 

जिला कारागार का निरीक्षण कियाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) जिला कारागार का निरीक्षण करने पहुंची हाई कोर्ट की न्यायाधीश ने कारागार परिसर,बैरक, रसोईघर एवं अस्पताल आदि का भ्रमण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दोपहर के वक्त जिला कारागार का निरीक्षण करने पहुंची हाईकोर्ट इलाहाबाद की जज संगीता चंद्रा ने कारागार परिसर में वृक्षारोपण किया तथा बैरिक, भोजनालय एवं अस्पताल आदि का निरीक्षण कर जिला कारागार की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। जिला कारागार के निरीक्षण के लिए पहुंची हाईकोर्ट की जज इस दौरान जनपद न्यायाधीश चवन प्रकाश,जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा, एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मयंक जयसवाल, एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, सिटी मजिस्टै्रट अनूप कुमार श्रीवास्तव, जेलर एवं उपजेलर सहित जिला कारागार के समस्त अधिकारीगण व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

 

पुलिस ने शातिर चोरों के दबोचा
चरथावल।(Muzaffarnagar  News) एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देशों के चलते लगातार जनपद पुलिस शातिरों को गिरफ्तार करने का काम कर रही है। शातिर चोरों को पकडने में चरथावल पुलिस को कामयाबी हासिल हुई। एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देशन में चरथावल थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने चोरों पर कसा शिकंजा। मुखबिर की सूचना पर चरथावल पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार। जिनके कब्जे से चरथावल पुलिस ने टैक्टर के कल्टीबेटर को किया बरामद। चरथावल पुलिस ने शातिर चोर अंकित उर्फ माठा पुत्र रामकुमार,सोनू उर्फ काला पुत्र प्रेम सिंह रसूलपुर को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

 

चैकिंग अभियान चलाया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा बैंक, व्यापारिक प्रतिष्ठान आदि वित्तीय संस्थाओं पर सुरक्षा की दृष्टि से एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देशों के चलते समस्त चलाया गया चेकिंग अभियान। आज यह अभियान विशेष रूप से भैसाना सहित कई थाना क्षेत्रों में चलाया गया। वहीं वाहन चैकिंग अभियान भी इस दौरान चलाया गया। जहां वाहन स्वामियों में हड़कम्प मचा रहा। अभियान के दौरान समस्त थाना/चौकी प्रभारीयों द्वारा मय पुलिस बल अपने-अपने क्षेत्र के बैंक, ए०टी०एम, पेट्रोल पम्प, व्यापारिक प्रतिष्ठान एवं वित्तीय संस्थानों एवं लेन देन के महत्वपूर्ण स्थानों पर चेकिंग की गई । जनपदीय पुलिस द्वारा सभी बैंको, पेट्रोल पम्प पर जाकर सी.सी.टी.वी कैमरे, अलार्म आदि सुरक्षा उपकरणों की स्थिति को चेक किया गया साथ ही सभी प्रबन्धकों से कुशलता जानी गई । बैंक परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गयी । बैंक डयूटी में लगे पुलिसकर्मियों को चेक कर सतर्कतापूर्वक डयूटी करने हेतु निर्देश दिये गये । इसके साथ समस्त थाना/चौकी प्रभारीयों द्वारा मय पुलिस बल स्थान बदल बदल कर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की भी चेकिंग की गयी। इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर चैकिंग अभियान भी चलाया गया। जिससे वाहन स्वामियों में हड़कम्प मचा रहा।

भैंसो को मारने वाले को किया गिरफ्तार
शाहपुर।  (Muzaffarnagar  News)थाना शाहपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली। भैसो को जहर देकर मारने वाले अभियुक्तगण गिरफ्तार को गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी बुढाना व थानाध्यक्ष शाहपुर के निर्देशन में वादी राशिद पुत्र वारिश प्रधान निवासी ग्राम बसधाडा थाना शाहपुर जिला मु०नगर की तहरीर पर भैसो को विषैला पदार्थ देकर मारने के सम्बन्ध मे उ०नि० पंकज कुमार शर्मा द्वारा आसिफ पुत्र आलमदीन निवासी-ग्राम पुरबालियान थाना मंसूरपुर मु०नगर, शहजाद पुत्र नूर मोहम्मद निवासी ग्राम शेखपुरा थाना खतौली मु०नगर को थाना हाजा से गिरफ्तार कर जेल भेजा रहा है।

भोजन की गुणवत्ता की खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा जांच की
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) जनपद में संचालित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा मध्यान भोजन की गुणवत्ता की जांच की गई। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में संचालित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा मध्यान भोजन की गुणवत्ता की जांच की गई और तहसील खतौली से ०८ तहसील बुढ़ाना से ०३ व तहसील जानसठ से दो सर्विलांस नमूने संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किए गए इसी के साथ संबंधित विद्यालयों में छात्र छात्राओं को साफ सफाई एवं खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया गया। उक्त कार्रवाई में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विवेक कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजीव कुमार, विकास कुमार, अनिल कुमार कौशल एवं मनोज कुमार सम्मिलित रहे।

 

महिला थाना प्रभरी को बांधी राखी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) ब्रह्माकुमारी आश्रम की साध्वी बहन ने महिला थानाप्रभारी रेनू सक्सेना को महिला थाना पहुंचकर बांधी राखी।ब्रह्माकुमारी आश्रम की साध्वी बहन ने इस मौके पर कहा कि पुलिसकर्मी अपने घर को छोड़कर बाहर में रहकर दूसरों की रक्षा करते हैं।यहां राखी बांधकर अपने भाई बहन के पास में होने का एहसास दिलाया गया है। उन्होंने राखी के फर्ज के उसूलों को भी समझाया।

 

एरीज हाउस के दर्श प्रथम
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News)द दून वैली पब्लिक स्कूल में इंटर हाउस लूडो और कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा एक से तीन के एक्वा, एरीज, दिवम, इग्नीज एवं टेरा हाउस के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कोच सचिन कुमार ने बताया कि लूडो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एरीज हाउस के दर्श पंवार, द्वितीय स्थान इग्नीज हाउस की वास्तिका और तृतीय स्थान टेरा हाउस के अथर्व सिंघल ने प्राप्त किया। कैरम प्रतियोगिता में दिवम हाउस के विराट ने प्रथम स्थान, एक्वा हाउस की रुद्राक्षी ने द्वितीय स्थान और टेरा हाउस के अनंत राज चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के चेयरमैन राज किशोर गुप्ता, डायरेक्टर अनुराग सिंघल, प्रधानाचार्य सीमा शर्मा और ब्रांच हेड मिस ईवा भी उपस्थित रहीं। ब्रांच हैड मिस ईवा ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

 

वांरटी को पकड़ा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News)वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराधियो के विरूद्ध धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी खतौली के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के पर्यवेक्षण मे उ०नि० संजय कुमार आर्य द्वारा एक वारण्टी अभि० हनीफ उर्फ लाला पुत्र हफीज नि० नई बस्ती थाना खतौली को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने वारंटी दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देशों के चलते वांछितों, शातिरों के पकडने का कार्य लगातार किया जा रहा है। चौकी प्रभारी खालापार उप निरीक्षक जयवीर सिंह द्वारा वारंटी अभियुक्त अय्याज खान उर्फ प्रवेज पुत्र मुंशी इलयास निवासी रहमतनगर गिरफ्तार किया।

 

वृक्षारोपण समारोह एवं पारिवारिक सभा का आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News)भारत विकास परिषद समृद्धि द्वारा सांस्कृतिक सप्ताह के अंतर्गत दूसरा कार्य वृक्षारोपण समारोह के रूप मे धूमधाम से एक पारिवारिक सभा के रूप मे देवभूमि ग्रीन भोपा रोड पर किया गया। विशेष सानिंध्य डॉ आर के सिंह (प्रांतीय महासचिव) शशिकांत मित्तल ( जिला समन्वयक) श्री अतिन संगल ( जिला सह समन्वयक) का प्राप्त हुआ जिनका पटका पहनाकर शाखा द्वारा स्वागत किया गया । कार्यक्रम चेयरमैन डॉ प्रवेश कुमार एवं सुमित रोहल द्वारा पौधों एव स्वादिष्ट नाश्ते की व्यवस्था की गई। समयबद्धता पुरस्कार २ परिवारों को भी कार्यक्रम चेयरमैन द्वारा दिये गए। शाखा संरक्षक विनोद संगल एवं सुरेंद्र अग्रवाल प्रेरणा स्रोत प्रांतीय उपाध्यक्ष सेवा नवीन सिंघल द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार रखे। शाखा अध्यक्ष अरविंद गुप्ता एवं सचिव पंकज बंसल द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया। शाखा सदस्य अजय गुप्ता राजेन्द्र सिंघल मनोज जैन अतुल ऐरन मोहन लाल मित्तल प्रदीप गर्ग बृजमोहन सिंघल अमर माहेश्वरी मनोज तायल आशीष अग्रवाल अचिन अग्रवाल अशोक संगल अनिल प्रकाश बंसल कौशल कृष्ण अग्रवाल अजय अग्रवाल उपस्थित रहे। महिला शक्ति से नीरा सिंघल टीना अग्रवाल नीलम गुप्ता गरिमा गुप्ता स्वीटी बंसल शालिनी तायल सुमन अग्रवाल मीनाक्षी रोहल अनु कर्णवाल उपस्थित रही। कोषाध्यक्ष -विवेक मित्तल महिला संयोजिका -अंजू मित्तल द्वारा सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया।

परिवार में दिव्या की कामयाबी पर जश्नMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर की बेटी ने कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीत देश का बढाया गौरव
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) मुजफ्फरनगर की बेटी दिव्या काकरान के बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज जीतने से परिवार में खुशी का माहौल है। देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके शुभकामनाएं दी हैं। दिव्या के गांव पुरबालियान समेत मुजफ्फरनगर में जश्न का माहौल है। पिता सूरज सेन पहलवान ने दिव्या के हासिल किए ब्रॉन्ज मेडल को देश की धरोहर बताया। उन्होंने कहा, देशवासियों तथा प्रशंसकों की सपोर्ट के बिना सफलता संभव नहीं थी।
दिव्या की सफलता पूरे देश की सफलता
देर रात नाईजीरियन पहलवान से हुए मुकाबले के शुरुआती उतार-चढ़ाव के बाद आखिरकार दिव्या काकरान ने बर्मिंघम अखाड़े में अपने आपको साबित कर ही दिया। ६८ किग्रा भार वर्ग में दिव्या ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए देश का नाम रोशन किया है। दिव्या के पिता सूरज सेन पहलवान का कहना है, दिव्या की सफलता पूरे देश की सफलतता है। दादा राजेन्द्र सिंह पौती की कामयाबी पर फूले नहीं समा रहे। कहते हैं, उन्हें दिव्या पर नाज है। ऊपर वाला ऐसी संतान हर किसी को दे। दिव्या जैसे जैसे सफलता के पग चल रही है, उससे वो कई लोगों के लिए प्ररेणा बन चुकी है।
तीसरे मुकाबले के पिन फाल से मिले अंक ने कामयाबी दिलाई
बर्मिंघम कामन वेल्थ गेम्स में दिव्या पहलवान की कुश्ती को लेकर दिन भर गहमा गहमी रही। कुश्ती मैच स्थगित होने से प्रशंसकों की सांसे अटकी रही। मुकाबले शुरू हुए तो प्रशंसक खुश दिखाई दिए महिला कुश्ती के ६८ किग्रा भार वर्ग में दिव्या काकरान को पहले मुकाबले में बाई मिल गई थी। लेकिन दूसरे मुकाबले में नाईजीरिया की पहलवान से वो हार गईं। दिव्या के इस मुकाबले में हारने से प्रशंसक काफी मायूस हुए। इसके बाद तीसरा मुकाबला केमरून की पहलवान एन. गिरी से हुआ। जिससे दिव्या को पिन फाल से २ अंक मिले। इन दो अंकों ने दिव्या को सफलता दिलाई और ब्रॉन्ज मेडल का हकदार बना दिया।

 

चेकिंग अभियान चलाया, चालकों में मचा हडकम्प
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News)एसएसपी विनीत जायसवाल के आदेश अनुसार सीओ सिटी कुलदीप सिंह व शहर कोतवाल आनंद देव मिश्रा के नेतृत्व में रोहाना चौकी प्रभारी ज्ञानेंद्र सिरोही ने चार्ज लेते ही रोहाना क्षेत्र में व्यापारियों के प्रतिष्ठान पर जाकर व्यापारियों की समस्या जानी। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी भी समस्या से हमें अवगत कराएं आपकी समस्या का समाधान होगा। उन्होंने कहा कि अपने सामने भीड़ न लगने दें, वाहनों को साइड में लगवाए। उसके बाद उन्होंने छपार रोड पर वाहन चेकिंग चलाया। इसके बाद रोहाना चौकी प्रभारी ज्ञानेंद्र सिरोही ने बाननगर बाईपास पर भी रात्रि में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की शरारती तत्व को बख्शा नहीं जाएगा। क्षेत्र में किसी भी तरह का सुगंधित व्यक्ति देखता है तो उसकी सूचना रोहाना चौकी प्रभारी या ११२ पर दे २४ घंटे रोहाना चौकी के दरवाजे सभी फरियादो के लिए खुले है। उन्होंने कहा कि चौकी पर सभी का मान सम्मान किया जाएगा।

खंड शिक्षा अधिकारी ने किया निरीक्षण
मोरना। (Muzaffarnagar  News) खंड शिक्षा अधिकारी मोरना द्वारा विकास खण्ड मोरना के प्राथमिक विद्यालय गडवाडा का स्थलीय निरीक्षण किया गया विकास खण्ड मोरना के प्राथमिक विद्यालय गडवाडा का निरीक्षण खंड शिक्षा अधिकारी मोरना अनिल कुमार द्वारा किया गया। विद्यालय मे २ शिक्षा मित्र एव ३ अध्यापक कार्यरत है निरीक्षण के समय एक अध्यापक चिकित्सा अवकाश पर है शेष सभी उपस्थित है। विद्यालय मे पंजीकृत १०१ छात्रो के सापेक्ष ७२ बच्चे उपस्थित है ।आज मिड डे मील मे ताहिरी बनाई गयी है। मिड डे मील की गुणवत्ता ठीक है । छात्रो का शैक्षिक स्तर ठीक है । उच्च प्राथमिक विद्यालय गडवाडा मे निरीक्षण के समय १०१ छात्रो के सापेक्ष ६८ बच्चे उपस्थित है ,विद्यालय मे ३ शिक्षक कार्यरत है सभी उपस्थित है १ अनुदेशक अवकाश पर है शैक्षिक वातावरण सन्तोषजनक है, मिड डे मील गुणवत्तापूर्ण है ।

परीक्षण शिविर 7 को
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) समाजसेवी, उद्योगपति व सभासद विपुल भटनागर ने प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया कि रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर मिडटाउन द्वारा इन्द्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल, दिल्ली के सहयोग से आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर रविवार, 7 अगस्त 2022, प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक माउन्ट लिटरा जी स्कूल, लिंक रोड, आदर्श कालोनी, मुजफ्फरनगर में आयोजित किया जायेगा। जिसमें मुख्य अतिथि भीमसैन कंसल प्रमुख समाजसेवी एवं उद्योगपतिरहेंगे। इस शिविर में विशेषज्ञ परामर्श चिकित्सक डा. रंजन मोदी (हृदय रोग विशेषज्ञ), डा. अनूप बिन्दल (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डा. राजीव शान्डिल (उदर रोग विशेषज्ञ), डा. अजय गुप्ता (कैंसर रोग विशेषज्ञ), डा. पिंकू कुमार (फिजिशियन) शामिल रहेंगे। शिविर में मुख्य रूप से जाँच सुविधायें ब्लड प्रेशर, शुगर, हाईट व वजन, बी.एम.आई., ई.सी.जी. (आवश्यकतानुसार) मैमोग्राफी (आवश्यकतानुसार) (४० वर्ष से ऊपर की महिलाओं के लिए) रहेगी। वहीं रजिस्ट्रेशन के लिए निम्न मो.नं. पर सम्पर्क करें 9412710012ए 9837080177 9319924000ए 9457292801 रविवार को दोपहर 12 बजे के बाद रजिस्ट्रेशन नहीं लिया जायेगा। कार्यक्रम में सहयोगी डा. विकास गर्म प्रोजेक्ट चेयरमैन, डा. कमल कुमार गुप्ता प्रोजेक्ट चेयरमैन, रो. अंकित मित्तल (सी.ए.) (पी.एच.एफ) अध्यक्ष (२०२२-२३), डा. विजय कुमार प्रोजेक्ट चेयरमैन, डा. अभिनव कुमार, रो. सुशोभ बिन्दलसचिव (२०२२-२३), रो. गौरव गोयल कोषाध्यक्ष (२०२२-२३) रहेगा।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15094 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 4 =