News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

कानून व्यवस्था के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजितMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में लोकसभा एवं विधानसभा उप निर्वाचन २०२२ के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में लोकसभा एवं विधानसभा उप निर्वाचन के संबंध में इटावा, मैनपुरी एवं मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी से उक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में प्रतिभाग किया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा विधानसभा उप निर्वाचन खतौली की तैयारियों की समीक्षा कर निर्देशित किया गया की जनपद में कहीं पर भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने की शिकायत प्राप्त होने पर तुरंत एफ०एस०टी० एवं एस०एस०टी टीम के माध्यम से तत्काल कार्यवाही कराकर निस्तारण कराया जाए। निर्वाचन नियंत्रण कक्ष द्वारा समस्त एसएसटी, एफएसटी टीमों से समन्वय स्थापित करते हुए प्रभावी निगरानी रखी जाए। जनपद में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि ना हो पाए। समस्त मतदान केंद्रों पर बैरिकेटिंग व पुलिस बल की व्यवस्था की जाए। मतदान केंद्र पर वेबकास्टिंग के माध्यम से सतत निगरानी रखी जाए तथा फर्जी वोट से बचाव हेतु वोटर्स की पहचान उसके आधार कार्ड अथवा वोटर आईडी देखकर कराई जाए। कंट्रोल रूम को निरंतर संचालित करते हुए समस्त राजनीतिक, सोशल मीडिया एवं कैमेरे के माध्यम से अवैध गतिविधियों पर निगरानी करते हुए उचित कार्यवाही की जाए। मतदान दिवस से पूर्व पोलिंग पार्टियों तथा सुरक्षा बलों को मतदान स्थल तक पहुंचाने हेतु पहले से ही तैयारी कर ली जाए। पोलिंग पार्टी एवं सुरक्षाबलों को मतदान केंद्र पर समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं को उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराएं । चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने हेतु समस्त कार्यवाही समय से पूर्ण कर ली जाए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा कहा गया की निर्वाचन में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उक्त बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र बहादुर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक क्राइम प्रशांत प्रसाद व सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव कुमार मौजूद रहे।

 

शोभायात्रा का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानन्द जी महाराज की प्रेरणा से पुरा विश्व भर मे अंतरराष्ट्रीय जीओ गीता परिवार द्वारा ५१५९ गीता जयंती महोत्सव मनाया जा रहा है जिसमे गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानन्द जी महाराज श्री के आशीर्वाद से जीओ गीता परिवार मुजफ्फरनगर मे द्वारा भी १८ दिन १८ परिवार १८ अध्याय का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमे सुनील कुमार शर्मा के द्वारा श्री श्री कृपा बिहारी के सानिध्य में शुकतीर्थ में गीता के अट्ठारहवे अध्याय के पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। जिसमे भारी संख्या मे गीता प्रिय भक्त जन समहू रहा।जिसमे सर्व प्रथम गंगा मैया के पावन घाट से गीता जी की विशाल शोभा यात्रा के पश्चात गणपति वंदना महामंत्र का जाप कृष्ण कृपा अमृत का पाठ उसके बाद गीता जी के अट्ठारहवे अध्याय का पाठ के पश्चात महिला मंडल द्वारा प्रभु नाम संकीर्तन किया गया। सभी श्रद्धालुओं ने गीता माता एवं श्री श्री कृपा बिहारी जी की आरती की। संत सेवा के बाद सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। गुरुदेव द्वारा मुजफ्फरनगर गीता प्रिय परिवार गीता जयंती के दिन कम से कम २ घी के दीपक जलाये और दुसरो को भी प्रेरित करे । कार्यक्रम को सफल बनाने में जीओ गीता श्री कृष्ण कृपा परिवार, जीओ गीता युवा चेतना एवं जीओ गीता महिला मंडल एवं जीओ गीता परिवार के सदस्यों का सहयोग रहा।

प्लांट का निरीक्षण किया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर क्षेत्र अंतर्गत एसटीपी प्लांट का निरीक्षण किया गया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री नरेंद्र बहादुर सिंह के द्वारा नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के क्षेत्र अंतर्गत एसटीपी प्लांट का निरीक्षण किया गया। जिसमें उपस्थित संबंधित अधिकारियों को अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा निर्देशित किया गया कि क्षेत्र में कूड़ा जमा होने हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए एवं कूड़े की गाड़ी एसटीपी प्लांट तक जाते समय पूरी तरह से ढकी जाए जिससे रास्ते में कूड़ा ने बिखरे एवं एसटीपी प्लांट को व्यवस्थित रूप से चलाया जाए। उक्त निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट श्री अनूप कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण भी उपस्थित रहे।

उपचुनावः अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने निरीक्षण किया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। विधानसभा खतौली उपचुनाव के दृष्टिगत नवीन मंडी स्थल में पोलिंग पार्टियों की रवानगी एवं ईवीएम प्राप्त करने हेतु स्थल का निरीक्षण किया गया। खतौली विधानसभा १५ उपचुनाव के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह के द्वारा नवीन मंडी स्थल में पोलिंग पार्टियों की रवानगी हेतु एवं ईवीएम प्राप्त कर उन्हें सुरक्षित रखने हेतु स्थल का निरीक्षण किया गया। जिसके उपरांत संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा एवं व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निरीक्षण के दौरान सहायक उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

 

चैकिंग अभियान से मचा हड़कम्प
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल महोदय के निर्देशन में समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना/चौकी क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा अपने-२ क्षेत्रों में पडने वाले बैंक, पेट्रोल पम्प, जनसेवा केन्द्रों एवं अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर चेकिंग की गई तथा सुरक्षा उपकरणों की स्थिति को चेक करते हुए प्रबंधकों से कुशलता जानी गई। जनपदीय पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तिध्वाहन कीें चेकिंग हेतु स्थान चिन्हित कर मुख्य मार्गों, संवेदनशील स्थानों, जनपदीय बॉर्डर, हाइवे आदि स्थानो पर बैरियर लगाकर तेज रफ्तार मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों, फेस मास्क लगाए हुए व्यक्तियों, दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी, बिना हेलमेट, चारपहिया वाहनों में बिना शीट बेल्ट तथा संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का पालन ना करने वालों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

 

24 करोड़ का टिकौला चीनी मिल ने किया गन्ना भुगतान
मुजफ्फरनगर की 8 चीनी मिलों में भुगतान के मामले में आगे निकलीMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।। टिकौला चीनी मिल ने किसानों को गन्ना मूल्य का २४ करोड़ का भुगतान किया है। मौजूदा पैराई सत्र में टिकौला चीनी मिल प्रबंधन किसानों को गन्ना मूल्य भुगतान करने के मामले में सबसे आगे निकल गया है। मौजूदा पैराई सत्र में टिकौला चीनी मिल अब तक ५५.५६ करोड़ का गन्ना मूल्य भुगतान कर चुका है। हांलाकि खतौली, मंसूरपुर, खाईखेड़ी और रोहाना चीनी मिल की भुगतान प्रकिया जारी है।
गन्ने की फसल से मालामाल हो रहे किसान-जिले में करीब २ लाख हेक्टेअर भूमि कृषि योग्य है। जिसमें से २०२०-२१ के दौरान १.७३६९६ लाख हेक्टेयर भूमि में लगभग १६०८ लाख टन गन्ने का उत्पादन किया गया। जनपद के किसानों की ८ चीनी मिलों से गन्ना मूल्य के रूप में प्रति वर्ष लगभग ३ हजार करोड़ रुपए का भुगतान किया जाता है। गत वर्ष ३१०० करोड़ किया गया।
उत्कृष्ट बीज और रोग नियंत्रण से खुशहाली-गन्ना किसानों की खुशहाली का मौजूदा कारण गन्ना बीज की उत्कृष्ट किस्म और रोगों पर नियंत्रण है। जिला गन्ना अधिकारी डा. आरडी द्विवेदी का कहना है कि वेस्ट का गन्ना किसान काफी खुशहाल है। उसके पीछे असली कारण इस क्षेत्र में गन्ना बीज की किस्म सीओ ०२३८, सीओ ०११८ सहित नई प्रजाति सीओएस १३२३५, सीओएलके १४२०१ आदि का प्रयोग करना है।
उन्होंने बताया कि इन प्रजातियों के बीज से तुलनात्मक रूप से गन्ना उत्पादन काफी बढ़ा है। गन्ना खेती में तकनीकी परिवर्तन कर भी किसानों ने काफी मुनाफा कमाया। वर्तमान में अधिकतर प्रगतिशील किसानों ने गन्ना फसल बोते समय पौधे से पौधे की लाइन के बीच ४-५ फिट का फासला रखा। जिससे गन्ने की फसल को हवा, पानी की उपलब्धता बढी और उत्पादन में उसका लाभ मिला।
प्रत्येक सप्ताह भुगतान कर रहा मिल-टिकौला चीनी मिल के डायरेक्टर निरंकार स्वरूप का कहना है कि नियमानुसार चीनी मिल को १४ दिन के भीतर गन्ना मूल्य भुगतान करना चाहिए। लेकिन टिकौला चीनी मिल किसानों को केवल सप्ताह भर में ही भुगतान कर रहा है। बताया कि चीनी मिल का प्रयास गन्ना किसानों का पूर्ण सहयोग करने का रहता है। इसलिए सदैव से ही किसानों को यथा समय पेयमेंट का प्रयास किया जाता है। वर्तमान में भी चीनी मिल की और से ५५ करोड़ से अधिक का गन्ना मूल्य भुगतान किया जा चुका है।
२०० करोड़ से अधिक का हो चुका गन्ना भुगतान-मौजूदा पैराई सत्र में जिले के गन्ना किसानों को २०० करोड़ से अधिक का भुगतान हो चुका है। उन्होंने बताया कि २ नवंबर को टिकौला चीनी मिल ने २४.७९ करोड़ का भुगतान किया। टिकौला चीनी मिल की और मौजूदा सत्र में ५५.५६ करोड़ का भुगतान किया जा चुका है। वर्तमान में टिकौला चीनी मिल पर नियमानुसार कोई बकायादारी नहीं है।
खतौली चीनी मिल की और से ९२ करोड़, मंसूरपुर की और से ३५ करोड़ और खाईखेड़ी की और से १८ करोड़, जबकि मोरना की और से ८४ करोड़ का भुगतान किया जा चुका है। इस तरह जिले के गन्ना किसानों को अब तक २०० करोड़ से अधिक का गन्ना मूल्य भुगतान किया जा चुका है।

 

एसडी कालेज आफ कामर्स में फ्रेशर पार्टी का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। एस०डी०कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर के प्रांगण मे एम० कॅाम० व बी०कॉम० पाठ्यक्रम में नवागंतुक छात्र/छात्राओं के लिए फ्रेशर पार्टी २०२२-२३ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्राचार्य डा० सचिन गोयल, डा० रवि अग्रवाल विभागाध्यक्ष वाणिज्य संकाय, श्रीमति एकता मित्तल, श्रीमति नीतु गुप्ताए डा० सौरभ जैन, श्रीमति मानसी अरोरा आदि के द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके संयुक्त रूप से किया गया तथा सभी ने छात्रध्छात्राओं को कार्यक्रम की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में छात्रध्छात्राओं द्वारा विभिन्न मनोंरजन प्रस्तुतियों की गयी। जिनमें सोलो व ग्रुप डांस, भांगडा, क्लासिक डांस, शामिल रहे इनमें सरस्वती वन्दना लभन व उदिशा ने, ग्रुप डंद्बस अक्षरा पुन्डीर, शगुन अपुर्वा व अन्जुम ने सोलो डांस ओमाश्री भवया व केशव आदि ने अनेक प्रस्तुतियां दी। निर्णायक की भूमिका में डा० मोनिका रूहेला व नीतू गुप्ता रहे। निर्णायक मंडल के अनुसार बी०कॉम० मे स्पर्श मित्तल व जैद रिजवी को सयुक्त रूप से मिस्टर फ्रेशर तथा नेहा बालियान को मिस फ्रेशर व अनन्त मित्तल को मिस्टर चार्मिंग एवम् अराध्या को मिस चार्मिग घोषित कया गया।एम० कॅाम० मे एमन को मिस फ्रेशर व अंकिता को मिस चार्मिग घोषित कया गया। समापन अवसर पर प्राचार्य डा० सचिन गोयल ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी छात्रध्छात्राओं और महाविद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया और यह बताया की इस तरह के आयोजन से सभी छात्रध्छात्राओं में समाजिक भावना तथा सामांजस्य से काम करने की प्रवृति का विकास होता है तथा ऐसे मंच के माध्यमों से उन्हें अपनी प्रतिभाओं को सामने लाने का अवसर मिलता है। कार्यक्रम का संचालन लभन पुन्डीर, नन्दनी अर्पित कौशिक व याशिका भगत ने किया। इस अवसर पर वाणिज्य विभाग के डा० नवनीत वर्मा, डा० अतुल वर्मा, नपूर अरोरा, प्राची चौधरी, डा० माधुरी अरोरा, डा० रिंकु, डा० अजय महेशवरी, अमन वर्मा, डा० सुरेश चन्द शुक्ला, अंकित धामा, कमर रजा, कृष्ण कुमार, संकेत जैन, शुभम तायल, आशीष पाल, दीपक गुप्ता आदि ने सहयोग किया एवं सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

 

टूर्नामेंट का आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई मंडी मुजफ्फरनगर की बहनों ने सूर्य नगरी जोधपुर राजस्थान में आयोजित नेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में प्रतिभाग किया। यह प्रतियोगिता संपन्न हुई । जिसमें अंडर १४ वर्ग की कृपि, शगुन ,स्मृति ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया करता अंडर-१७ वर्ग में तनीषा और वृंदा बहन ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। मुजफ्फरनगर पहुंचने पर बच्चों व टीम कोच सीमा सिंह जी का भव्य स्वागत किया गया। विद्यालय आगमन पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा गोयल जी एवं विद्यालय की समिति के प्रबंधिका श्रीमती सुधा मजूमदार जी विद्यालय के अध्यक्ष श्रीमान ज्ञान चंद संगल जी प्रबंध समिति के गणमान्य सदस्य श्रीमान जयप्रकाश गर्ग जी, विद्यालय के पूर्व छात्र भैया निकुंज बंसल जी एवं समस्त आचार्य बंधु बहनों की ओर से इनका स्वागत एवं उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा गोयल जी ने अन्य छात्राओं को भी इन बहनों से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया।

 

पहलवानों ने एक बार फिर प्रदेश में किया मुजफ्फरनगर का नाम रोशनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। गांव पचौण्डा कलां में चल रहे भारतीय खेल प्राधिकरण के केंद्र शहीद बचन सिंह व स्वर्गीय अरुण पहलवान अखाड़ा सेवा समिति (युधिष्ठिर कुश्ती स्टेडियम) ने पहलवानों ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश में जनपद मुजफ्फरनगर के नाम बुलंद किया है। पचौण्डा कलां के पहलवानों ने अपनी कुश्ती प्रतिभा को दिखाते हुए जनपद के लिए कई पदक प्राप्त किये। बीते ४० वर्षों से चल रहे इस कुश्ती अखाड़े की विशेषता यह है कि यहां से अब तक कई बड़े पहलवान हिंदुस्तान के लिए विश्व पटल पर खेल चुके हैं। कई बड़े पहलवान राष्ट्रीय स्तर पर खेल देश के कई विभागों में नौकरी पा चुके हैं। दिनांक २ दिसंबर को लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (लबाशना) के मुख्य व्यायाम एवं खेल अधिकारी सत्ये सिंह राणा ने पचौण्डा कलां में चल रहे इस कुश्ती आखड़े में आये और यहां सभी पहलवानों को उन्होंने अपना आशीर्वाद दिया, साथ ही आखड़े के आयोजकों को बधाई दी। बीते दिनों उत्तर प्रदेश की कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल होकर जनपद के नाम रोशन करने वाले पहलवानों में अखाड़े की महिला पहलवान मीनाक्षी ने ५३ किलो वर्गभार में २४ नवंबर से २७ नवंबर तक नंदनी नगरी अयोध्या में आयोजित राष्ट्रीय ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीता। ११ से १३ नवंबर में रुद्रपुर खननी गोरखपुर में आयोजित सीनियर स्टेट कुश्ती प्रतियोगिता में सविता ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। १३ नवंबर से १७ नवंबर तक मुरादाबाद में चली ६६वीं प्रादेशिक माध्यमिक विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में ५८ किलो वर्गभार में अवंतिका और ५० किलो वर्गभार में वंशिका ने स्वर्ग पदक प्राप्त किया और २६ से २७ नवंबर तक गोरखपुर में चली कुश्ती प्रतियोगिता में ५६ किलो वर्गभार में रिया ने सिल्वर मेडल जीतकर आखड़े का नाम रोशन किया। इसके साथ ही हाल ही में ३० नवंबर को सोरम कुश्ती स्टेडियम में ०८ दिसंबर से १० दिसंबर तक आगरा में होने वाली सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता के लिए ट्रायल हुआ जिसमें युधिष्ठिर कुश्ती स्टेडियम की महिला पहलवानों ने प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है। इसमें ६५ किलो वर्गभार में सुहानी चौधरी, ६१ किलो वर्गभार में अवंतिका, ५७ किलो वर्गभार में रिया और ५३ किलो वर्गभार में हर्षिता तोमर का चयन हुआ। अब यह सभी महिला पहलवान सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल होकर मुजफ्फरनगर का प्रतिनिधित्व करेंगी। लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (लबाशना) के मुख्य व्यायाम एवं खेल अधिकारी सत्ये सिंह राणा के पचौण्डा कलां में चल रहे इस कुश्ती आखड़े पहुँचने पर कुँवरपाल सिंह ठेकेदार, मनोज कुमार उर्फ गुड्डू, मांगेराम पहलवान, अजब सिंह पहलवान, युधिष्ठिर पहलवान, डॉ. मोनिका सिंह, नितरपाल, अमित व कई सम्मानित ग्रामवासियों ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।

 

पशुओं को बीमारी से बचाव को किया जागरूक
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।। जनपद के विभिन्न पशु चिकित्सकों द्वारा संबंधित क्षेत्रों के स्थाई गोवंश आश्रय स्जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार एवं प्रभारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ दिनेश कुमार के कुशल निर्देशन में थल एवं अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया, बीमार पशुओं का उपचार, ब्रूसेलोसिस बीमारी से बचाव हेतु टीकाकरण, एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत जन जागरूकता अभियान भी चलाया गया। डॉ० हर्षवर्धन द्वारा अस्थाई गो आश्रय स्थल निवादा चिरोल का भ्रमण किया गया, जिसमें सभी गोवंश स्वस्थ पाए गए गोवंश को सर्दी से बचने हेतु सैड में पर्दे लगवाए गए। वृहद गौसरंक्षण केंद्र बहादरपुर में डॉक्टर दिनेश कुमार के कुशल निर्देशन में डॉक्टर संजय कुमार अग्रवाल पशुधन प्रसार अधिकारियों द्वारा बीमार गौवंशो का उपचार किया गया। पशु चिकित्सा अधिकारी चरथावल डॉ० अमरदीप सिंह के निर्देशानुसार कसोली गोशाला चरथावल की रूटीन विजिट की गई, गोवंश का स्वास्थ्य परीक्षण कर बीमार तथा घायल गोवंश का उपचार किया गया।

 

विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार एवं जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र सिंह के आदेशों के क्रम में जनपद के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों स्पोर्ट्स स्टेडियम जनपदीय जूडो प्रतियोगिता में महामना मालवीय इंटर कॉलेज मुजफ्फरपुर के छात्र खिलाड़ियों ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त कर गोल्ड एवं सिल्वर मेडल प्राप्त किया छात्र खिलाड़ियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. विनीत चौहान ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने छात्र खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया।
माध्यमिक विद्यालय की जूडो खेल प्रतियोगिता में भी महामना मालवीय इंटर कॉलेज के चार छात्र खिलाड़ियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, यह सभी छात्र खिलाड़ी अब मंडलीय प्रतियोगिता में सहारनपुर खेलने जाएंगे।
गॉड्स ग्रेस इंटर कॉलेज सरवट मुजफ्फरनगर में बोर्ड परीक्षार्थियों को बोर्ड की तैयारी करने के लिए तनाव मुक्त माहौल में रहने के लिए छात्रों के अंदर हौसला प्रधानाचार्य इफ्राहिम खान द्वारा उनके अंदर कुछ करने की जागृति जैसा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड से मिली गाइडलाइन को लेकर कार्य किया गया और सभी छात्रों ने शपथ ली कि हम कुछ करके दिखाएंगे अपने देश का नाम रोशन करके दिखाएंगे।
आर्य कन्या पाठशाला इण्टर कॉलेज मुजफ्फरनगर शासन के पत्रांक संख्या-८७७८-७९ के अनुपालन में प्रधानाचार्या श्रीमती कुसुम लता जी के निर्देशानुसार विद्यालय में आपदा पखवाड़ा मनाये जाने के क्रम में, आपदा न्यूनीकरण विषय पर श्रीमती कीर्ति गोयल एवं प्रीति शर्मा जी के द्वारा छात्राओं को भूकंप एवं अचानक आग लग जाने आदि आपदाओं से स्वयं को सुरक्षित रखने की जानकारी दी गई। छात्राओं में कु. आफरीन कक्षा-९ ने भी अपने विचार रखे। दयानन्द गुरुकुल इन्टर कॉलेज बिरालसी में चरथावल से स्वास्थ्य कर्मियों की टीम आई जिसके द्वारा सभी छात्र/छात्राओं के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। किसान इंटर कॉलेज ककरौली मुजफ्फरनगर में फिट इंडिया स्कूल सप्ताह चौथे संस्करण के अंतर्गत शारीरिक फिटनेस एवं खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए बच्चों को योग व्यायाम एवं खेलकूद कराए गए। महामना मालवीय इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर के प्रांगण में ३३वां अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के छात्रों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कक्षा दसवीं बी के छात्र अर्जुनपाल, द्वितीय स्थान पर कक्षा नौ के छात्र सागर पाल तथा तृतीय स्थान पर कक्षा १० ब के छात्र पार्थ का रहा। इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर विनीत चौहान जी ने आपदा प्रबंधन पर छात्रों को विस्तृत जानकारी दी। प्रतियोगिता का आयोजन कॉलेज के अध्यापक डॉ अनिल सैनी ने किया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रवक्ता नरेश कुमार, दिनेश शर्मा एवं लक्षिराम आदि का सहयोग रहा। श्री पार्श्वनाथ जैन इण्टर कॉलेज जौला मुजफ्फरनगर में अन्तर्राष्ट्रीय प्राकृतिक आपदा न्यूनीकरण पखवाड़े के अन्तर्गत स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई। छात्र छात्राओं ने विभिन्न आपदाओं के कारण एवं निवारण स्लोगन लेखन द्वारा व्यक्त किए। बरला इंटर कॉलेज, बरला में ३३ वा अंतर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत बरला इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं में वाद- विवाद प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। इस अवसर पर श्रीमान प्रधानाचार्य जी के द्वारा आपदा प्रबंधन पर छात्र छात्राओं को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। श्री दीवान सिंह इंटर कॉलेज तितावी, मु०नगर में ३३ वा अंतर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत श्री दीवन सिंह इंटर कॉलेज के छात्रों में वाद- विवाद प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। इस अवसर पर श्रीमान प्रधानाचार्य तरस पाल सिंह पुण्डीर के द्वारा आपदा प्रबंधन पर छात्रों को विस्तृत जानकारी प्रदान की।

 

विकास ही भाजपा का उद्देश्यः विरेंद्र सिंह
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। खतौली विधानसभा क्षेत्र के गांव बुआड़ा कला में भाजपा नेता अभिषेक चोधरी के नेतृत्व में गुज्जर समाज की पंचायत आयोजित हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए एमएलसी विरेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा बिना किसी भेदभाव के कार्य कर रही है तथा क्षेत्र का विकास ही भाजपा का उद्देश्य रहा है डबल इंजन की सरकार देश व प्रदेश के विकास को नया आयाम दे रही है। मंच पर गुर्जर समाज से एमएलसी चौधरी वीरेन्द्र सिंह, ऊर्जा मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर, विधायक नंद किशोर गुर्जर, विधायक मुकेश चौधरी, विधायक कीरत सिंह, विधायक तेजपाल नागर, अमरोहा जिला पंचायत अध्यक्ष ललित तंवर, जानसठ चेयरमैन प्रवेंद्र भड़ाना सहित गुर्जर समाज के सैकड़ों लोग रहे मौजूद।

 

भाजपा की नीति सब का साथ सबका विकास हीःभूपेन्द्र चौधरीMuzaffarnagar News
खतौली मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।। खतौली विधानसभा सीट पर आगामी 5 दिसम्बर 2022 को होने वाले चुनाव के मददेनजर आज चुनाव प्रचार अभियान के अन्तिम दौर में दोपहर के वक्त खतौली पहंुचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने चीतल में प्रभावी मतदाता संवाद को सम्बोधित किया। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष ने पार्टी की नीतियों एवं सिद्धान्तो पर चर्चा करने के साथ जनकार्यो से जुडे कई बिन्दुओ पर चर्चा की तथा भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी के समर्थन मे मतदान की अपील की। इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, जिंप अध्यक्ष डा. वीरपाल विर्वाल, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, एमएलसी वंदना वर्मा आदि मौजूद रहे।

 

गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में किया डोर टू डोर जनसम्पर्क
खतौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जनसम्पर्क अभियान के अन्तिम दिन गठबंधन प्रत्याशी मदन भैयया ने क्षेत्र के गंाव पमनावली, चित्तौडा एवं गंगधाडी मे डोर टू डोर जन सम्पर्क किया। इस दौरान गठबंधन प्रत्याशी मदन भैयया के साथ सपा, रालोद एवं असपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रत्याशी मदन भैयया ने डोर टू डोर जनसम्पर्क के दौरान कई गंावो मे जनसम्पर्क किया। इस दौरान उनके साथ इस दौरान वरिष्ठ नेता योगेश प्रमुख, पूर्व सांसद राजपाल सैनी, मण्डल अध्यक्ष प्रभात तोमर, जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, पूर्व मन्त्री धर्मवीर सिंह बालियान,पूर्व मंत्री योगराज सिंह, योगेन्द्र चेयरमैन, मण्डल अध्यक्ष प्रभात तोमर, कृष्णपाल राठी चेयरमैन, विधायक अशरफ अली, पूर्व एमएलसी मुश्ताक चौधरी, पूर्व सांसद राजपाल सैनी, महक सिंह, जगपाल गुर्जर, हाजी वसीम प्रधान आदि पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा समर्थकगण मौजूद रहे।

 

 

हादसो मे कई घायल
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। अलग-अलग सडक हादसो मे कुछ लोग घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। मिली जानकारी के अनुसार नगर के मौहल्ला सुथराशाही निवासी साजिद पुत्र अशरफ आज अपने चचेरे भाई इकराम के साथ बाईक द्वारा कूकडा ब्लॉक से वापिस लौटते वक्त अलमासपुर चौराहे के समीप प्राईवेट बस की चपेट मे आकर घायल हो गया। जिसे आसपास के लोगो ने उपचार के लिए समीप ही निजी चिकित्सक के यहंा भिजवाया तथा घायल के परिजनो को हादसे की जानकारी दी। बुढाना के गंाव विज्ञाना निवासी युवक मनोज शाहपुर के कसेरवा मे रिश्तेदारी से लौटते वक्त बाईक फिसलने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया। एक अन्य सडक हादसे के तहत गंाव मिर्जापुर टिल्ला निवासी याकूब अपने खेतो से चारा लाते वक्त अचानक ट्राली से गिरकर घायल हो गया। इस हादसे पर मौके पर एकत्रित ग्रामीणो ने उसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।

 

ठंड से बचाव के निर्देश
पुरकाजी।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। नगर पंचायत पुरकाजी स्थित कान्हा गौशाला का अधिशासी अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। नगर पंचायत पुरकाजी स्थित कान्हा गौशाला का अधिशासी अधिकारी सुरजीत कुमार के द्वारा निरीक्षण किया गया, गोवंश को ठंडक से बचाव हेतु तिरपाल एवं अन्य जरूरी चीजों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। हरा चारा, एवं भूसा की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध पाई गई, मौके पर लिपिक समर काजमी के साथ समस्त गौशाला स्टाफ उपस्थित रहा।

News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20054 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + 15 =