News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

शीत लहर से जनजीवन हुआ अस्त व्रूस्त, नहीं हुए धूप के दर्शनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)जनपद को शीतलहर ने अपनी चपेट में लिया हुआ है। ठंडी हवा चल रही है और वातावरण में आद्रता ९८ पर पहुंच गई है। सुबह का तापमान ५.६ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कक्षा ९ से १२वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं को ठंड में ही स्कूल जाने के लिए मजबूर होना पड रहा है ।
ठंड का मौसम लोगों की परेशानियां बढ़ा रहा है। कक्षा ९ से १२वीं तक के बच्चों को कॉलेज जाना पड रहा है। समय परिवर्तन के बावजूद छात्र-छात्राओं को राहत नहीं मिली है। बृहस्पतिवार सुबह भी कोहरा छाया रहा। शीत लहर ने काम पर जाने वालों की मुश्किलों में बढ़ोतरी कर दी। ठंडी हवा में ही लोगों को घर से बाहर निकलना पडा। सुबह का तापमान ५.६ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आसमान में कोहरा छाया रहा। धूप न निकलने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। लोगों ने अलाव जलाकर हाथ तापकर हाड़ कंपा देने वाली सर्दी से राहत हासिल की। छोटे बच्चे घरों में ही दुबके रहे।आज साल का सबसे ठंडा दिन रहा। ठंड ने लोगों की दिक्कत बढ़ाई। अलाव पर हाथ सेंककर लोगों ने राहत ली। शहर पूरी तरह से कोहरे की चादर में ढक गया।
मुजफ्फरनगर में लगातार बढ़ रही ठंड से लोगों की मुश्किलें बढ़ रही हैं। नए साल में पारे का ग्राफ लगातार नीचे जा रहा है। मुजफ्फरनगर में गुरुवार साल का सबसे ठंडा दिन रहा। शीत लहर से लोगों की परेशानियों में बढ़ोतरी हुई। सुबह के समय कोहरा होने के कारण सड़कों पर विजिबिलिटी काफी कम रही। हाईवे और शहर की मुख्य सड़कों पर भी वाहन रेंगने के लिए मजबूर हुए।
२०२३ की शुरुआत शीतलहर और कड़ाके की ठंड के साथ हुई है। गुरुवार का दिन साल का सबसे ठंडा दिन रहा।
१ जनवरी की बात करें तो उस दिन न्यूनतम तापमान ५.३२ डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। जबकि २ जनवरी को ७ डिग्री, ३ जनवरी को ५.२ और ४ जनवरी को तापमान ५.६ डिग्री सेल्सियस रहा था।
पारा नीचे जाने और तापमान में आ रही गिरावट से दमा और सांस के मरीजों की दिक्कत बढ़ गई है। कोहरे के चलते सांस के मरीजों की तकलीफ में इजाफा हुआ है। पूर्व सीएमओ डॉ वीके जौहरी का कहना है कि मौजूदा मौसम में सांस के मरीजों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने सलाह दी कि घरों में कोयले की अंगीठी आदि जलाने से परहेज करें। धुआं बढ़ने से स्वास्थ संबंधी दिक्कत पैदा हो सकती है।
 उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है। हाड़ कपा देने वाली सर्द ठंड से लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं। ठण्ड का असर आमजन जीवन को प्रभावित कर रहा है। बाजारों में चारों तरफ सन्नाटा पसरा है। हाड कप कपाती ठंड के बावजूद मोरना क्षेत्र में अलाव की कोई व्यवस्था नहीं है। बच्चों के साथ-साथ बुजुर्ग वर्ग सर्दी से अधिक प्रभावित हो रहा है। दिन प्रतिदिन बढती ठंड से मानव जीवन के साथ-साथ अन्य प्राणियों का जीवन भी अस्त व्यस्त हो रहा है। सुबह से लेकर दोपहर तक आसमान में घने कोहरे की चादर छाई है। ठंड की वजह से खेती किसानी के कामों पर भी असर पड़ा है।
उत्तर भारत में इन दिनों ठंड का सितम जारी है, जहां हाड़ कंपा देने वाली ठंड लगातार पड़ रही है, वहीं शीत लहर जारी रहने से ठंड और बढ़ गई है, जिससे लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं। ठंड के चलते ग्राहकों के न आने से कस्बा मोरना व भोपा आदि क्षेत्रों के बाजार भी सुनसान पड़े हैं। इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार लोकेश कुमार ने बताया कि ठंड व शीत लहर के चलते मार्केट में कम ही ग्राहक नजर आ रहे हैं, जिससे दुकानदारों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। वही कंप्यूटर संचालक दुकानदार आकाश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वह बच्चों को कंप्यूटर सिखाने का कार्य करते हैं, लेकिन अत्याधिक ठंड के चलते बच्चे कंप्यूटर सीखने कम ही आ रहे हैं। घने कोहरे के चलते उन्हें भी अपनी दुकान पर आने में बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। एक तरफ जहां ठंड का प्रकोप जारी है, वहीं प्रशासन मोरना व भोपा क्षेत्र की तरफ से आंख मूंद कर बैठा है। ग्रामीण संजू चौधरी, बिजेंद्र उपाध्याय, बबलू एडवोकेट, राजेंद्र भगत, अमन ठाकुर आदि ने बताया कि प्रशासन की ओर से इस बार अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। ठंड के दिनों दिन बढ़ते असर से मानव जीवन सहित अन्य सभी प्राणियों का जीवन भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है।

ठिठुरती ठंड में गर्म कपड़ों का वितरण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) उत्तर भारत के साथ ही यूपी के मुजफ्फरनगर में भी पड़ रही है बेतहाशा ठंड ठंड से बचाव को समाजसेवी भी आ रहे हैं आगे। शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था वूमेन पावर द्वारा गुरुवार को शहर के रुड़की रोड पर जरूरतमंदों को गर्म कपड़े और कंबल किए वितरण। सामाजिक संस्था वुमन पावर के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल जिन्होंने भी इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा तमाम जरूरतमंदों को गर्म कपड़े और कंबल किए वितरण। या पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है जरूरतमंदों और बेसहारों की सहायता करना यह भी एक अपने आप में पुण्य का काम है। कार्यक्रम में वुमन पावर संस्था की अध्यक्ष समेत कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी रहे मौजूद।।

शराब तस्कर को चरथावल पुलिस ने दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। शराब तस्कर चढ़ा चरथावल पुलिस के हत्थे। एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देशन में चरथावल थाना प्रभारी राकेश शर्मा का अपराधियो पर शिकंजा जारी। बिरालसी चौकी प्रभारी जय सिंह नागर ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार। जिसके कब्जे से संतरा हरियाणा मार्का की अवैध शराब बरामद। पुलिस ने अवैध शराब तस्कर रवि पुत्र राजकुमार बल्वाखेड़ी को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

जैन समाज का अनशन जारी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जैन धर्म के महान तीर्थ श्री सम्मेद शिखरजी सिद्ध क्षेत्र को पर्यटक स्थल घोषित करने के विरोध में संपूर्ण जैन समाज अपने अपने शहरों में भरपूर प्रयास कर रहा है सरकार से मांग कर रहा है की यह महान तीर्थक्षेत्र तीर्थक्षेत्र ही बना रहे यह जैन धर्म का महान तीर्थ स्थान है इसी क्रम में आज जैन मिलन शांतिनाथ परिवार शहर अतिथि भवन में चल रहे क्रमिक अनशन में रात्रि ९ से १२ बजे तक शामिल हुआ एवं श्री सम्मेद शिखरजी के लिए हर तरह से तैयार हैं ऐसा सभी ने प्रण लिया। मिलन परिवार से विभोर जैन, अभिषेक जैन, आयुष जैन, अंशु जैन, नीरज जैन, पुनीत जैन, पारस जैन, आदि उपस्थित हुए।

अधिग्रहित भूमि के मुआवजे की मांगMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। बुढ़ाना क्षेत्र के किसानों ने हाईवे अथॉरिटी द्वारा जमीन अधिग्रहित की मुआवजे की मांग की। गांव नगुआ के ५० से अधिक किसानों ने एडीएम एफ से मुलाकात कर अधिग्रहित की गई जमीन का मुआवजा दिलाने की मांग की। कलेक्ट्रेट पहुंचे किसानों ने मुआवजा न दिए जाने के विरोध में प्रदर्शन भी किया।
एडवोकेट सोहनलाल कश्यप ने बताया कि बुढ़ाना तहसील क्षेत्र के गांव नगुआ के करीब ५० से अधिक किसान ऐसे हैं, जिनकी भूमि हाईवे के लिए अधिग्रहित की गई है, लेकिन अब तक उन्हे मुआवजा नहीं मिला। उन्होंने बताया कि बुढ़ाना क्षेत्र में एनएच -७०९ का निर्माण किया गया है। नगुआ गांव के समीप हाईवे निर्माण से पहले पीडब्ल्यूडी की सड़क की चौड़ाई मात्र ५० फीट थी, लेकिन नेशनल हाईवे अथॉरिटी के तत्वावधान में जब एनएच-७०९ का निर्माण हुआ तो सड़क की चौड़ाई ९० फिट हो गई।
निर्माण में काफी किसानों की भूमि ली गई। इनमें अधिकतर को मुआवजा दे दिया गया। एडवोकेट सोहनलाल कश्यप ने आरोप लगाया कि गांव नगुआ के करीब ६० किसान ऐसे हैं, जिनकी भूमि हाईवे अथॉरिटी ने अधिकृत की। लेकिन उनको मुआवजा नहीं दिया गया। किसानों ने एडीएम-एफ को डीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा है।एडवोकेट सोहन लाल कश्यप ने बताया कि किसान देवेंद्र, बबली, आकाश, जसवीर, सत्येंद्र, मोहित आदि ने एडीएम एफ से मुलाकात की है। उन्होंने बताया कि एडीएमए-एफ ने सभी की परेशानियों को गौर से सुना है और मामले की जांच करा कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

शातिरों को किया गिरफ्तारMuzaffarnagar News
जानसठ।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशों के चलते चलाये जा रहे शातिर अपराधियों के धरपकड अभियान में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी जानसठ व प्रभारी निरीक्षक जानसठ के नेतृत्व में थाना जानसठ पुलिस द्वारा दौराने चौकिंग मुखबिर की सूचना पर मु०अ०सं० २७२/२०२२ धारा १३६ विद्युत अधि से सम्बन्धित अभिगण सलमान पुत्र फरजुल्ला नि० गढी मुझेड़ा थाना मौरापुर मु०नगर, नजर मौ० उर्फ नजरू पुत्र सगीर अहमद नि० ग्राम चितौड़ा थाना जानसठ मुखनगर व स्थाई पता मी) कस्बा व थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार उत्तराखण्ड उबादशाह हुसैन उर्फ शाबाज पुत्र शब्दर रजा नि० गढी मुझेडा थाना मीरापुर जनपद मु०नगर जिनके द्वारा दि० २९/३० दिसम्बर २०२२ को राजपुर कला रजवाहा के पास जाती ३३/११ केवी० उपकेन्द्र पटायन की विद्युत लाईन के डॉग तार को चोरी किया गया था। अभिगण उपरोक्त को मय चोरी के तार व तार काटने के उपकरण (कटर व प्लास) व घटना में प्रयुक्त एक छोटा हाथी नं० यूपी १२टी ७७४० व एक तमंचा १२ बोर मय ०२ जिन्दा कारतूस १२ बोर व एक तमंचा ३१५ बोर मय ०२ जिन्दा कारतूस ३१५ बोर के साथ राजपुर कला रोड पर नया गांव चुडियाला तिराहे पर बाग के पास थाना जानसठ से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त सलमान पुत्र फरजुल्ला नि गढी मुझेड़ा थाना मीरापुर मुधनगर, नजर मौ० उर्फ नजरू पुत्र सगीर अहमद नि० ग्राम चितौड़ा थाना जानसठ मु०नगर व स्थाई पता मौ० हल्का कस्बा व थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार उत्तराखण्ड, बादशाह हुसैन उर्फ शाबाज पुत्र शब्दर रजा नि० गढ़ी मुझेडा थाना मीरापुर जनपद मुरानगर है। जिनके कब्जे सेडॉग तार करीब १३० मीटर ( ११० कि०ग्रा०), तार काटने के उपकरण (कटर व प्लास), एक तमंचा ३१५ बोर मय ०२ जिन्दा कारतूस ३१५ बोर, एक तमंचा १२ बोर मय ०२ जिन्दा कारतूस १२ बोर, एक छोटा हाथी नं० यूपी १२टी ७७४० (घटना में प्रयुक्त) बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली टीम मे अनि० सुरेन्द्र राव, आनि० विक्रान्त कुमार, का० सुनील कुमार, का० अमित कुमार, का० बीनेश कुमार, हरीश बघेल शामिल रहे।

 

17 एनसीसी कैडेट्स का चयन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। लाला जगदीश प्रसाद इंटर कॉलेज के सीनियर व जूनियर डिवीजन के कुल १७ कैडिटों का उत्तराखंड ट्रैक २०२३ के लिए चयन हुआ।  जिसका आयोजन उत्तराखंड के नैनीताल में २ जनवरी से ९ जनवरी २०२३ तक ७८यूकेबीएन एनसीसी् द्वारा किया जा रहा है । इस ट्रैकिंग कैंप में उत्तरी भारत के पांच डायरेक्टरेट जिसमें जेएनके,  पंजाब हिमाचल हरियाणा चंडीगढ़ , उत्तर प्रदेश,  बिहार एवं झारखंड डायरेक्टरेट से कुल ५१० कैडेट्स भाग ले रहे हैं । यूपी डायरेक्टरेट से केवल मेरठ ग्रुप के ही कुल १०२ कैडेट्स भाग ले रहे हैं । ८२ यूपी बटालियन, मुजफ्फरनगर के एनसीसी अधिकारी राजकमल वर्मा ने बताया कि हमारे विद्यालय के लिए यह बड़े ही हर्ष का विषय है कि इस ट्रैकिंग कैंप में जिले से केवल लाला जगदीश प्रसाद के ही एनसीसी कैडेट्स  भाग ले रहे हैं, जिनका चयन एक प्रक्रिया के माध्यम से किया गया था ।          ज्ञात हो मैदानी इलाकों में जिस प्रकार की हाड़ कपा देने वाली ठंड पड़ रही है, उसकी अपेक्षा नैनीताल में खुशनुमा माहौल है, जिसका कैडेट्स अपनी मस्ती में मस्त होकर ट्रैकिंग कैंप का आनंद  ले रहे हैं।   ट्रैकिंग कैंप कैडेट्स के लिए नए नए अनुभव एवं रोमांच से भरपूर है।

 

मुख्य आरक्षी ने किए कैप वितरित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)उत्तर प्रदेश पुलिस जनता की सेवा में सदैव तत्पर रहती है। पुलिस द्वारा समय समय पर विभिन्न मानवीय कार्य किये जाते हैं। इसी क्रम में जनपद मुजफ्फरनगर के यातायात पुलिस में नियुक्त मुख्य आरक्षी द्वारा मानवीय कार्य करते हुए ठंड से ठिठुरते बच्चों को कैप वितरित किए। मुख्य आरक्षी ८६ गुलशन चौधरी की ड्यूटी वहलना चौक पर यातायात प्रबन्धन हेतु लगाई गई थी। ड्यूटी के दौरान मुख्य आरक्षी ने देखा कि एक गरीब परिवार अपने तीन बच्चों सहित डिवाईडर पर बैठा था जिसके बच्चे ठंड से ठिठुर रहे थे। मुख्य आरक्षी गुलशन चौधरी द्वारा मानवता दिखाते हुए तीनों बच्चों को ऊनी कैप पहनाए गए। कैप पाकर तीनों बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे तथा परिवार एवं बच्चों द्वारा मुख्य आरक्षी एवं पुलिस का धन्यवाद किया गया।

सटोरियो को दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना शाहपुर पुलिस द्वारा ०३ सट्टेबाज अभियुक्त गिरफ्तार किये जिनके कब्जे से २५,१००- रुपये नकद, ०३ मोबाईल, डायरी, पैन, आदि सामान बरामद किया। वांछित/पुरुस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी बुढाना के निकट पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष शाहपुर के कुशल नेतृत्व में थाना शाहपुर पुलिस द्वारा रात्रि को सट्टे की खाई बाड़ी करने वाले ०३ अभियुक्तगण को अभियुक्त अफरोज के मकान ग्राम बसीकला से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से कुल २५,१००- रुपये नकद, ०३ मोबाईल, डायरी, पैन, आदि सामान बरामद किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना शाहपुर पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगण अफरोज पुत्र अब्बास निवासी ग्राम बसीकला थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर, मुकीम पुत्र असगर निवासी ग्राम कसेरवा थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर, यामीन पुत्र शरीफ निवासी ग्राम सोरम थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर । जिनके कब्जे से २५,१००- रुपये नकद, ०३ मोबाईल(विभिन्न कम्पनी), ०३ पैन, ०३ डायरी आदि। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ०नि० संदीप कुमार, है०का० सचिन कुमार, नितिन कुमार, का० विजय कुमार थाना शाहपुर शामिल है।

 

चैकिंग अभियान से हड़कम्प
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने, कानून एंव शान्ति व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में समस्त क्षेत्राधिकारी तथा थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना/चौकी क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा अपने-२ क्षेत्रों में पडने वाले बैंक, ग्राहक सेवा केन्द्र, एटीएम, पेट्रोल पम्प, जनसेवा केन्द्रों एवं अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर चेकिंग की गई तथा सुरक्षा उपकरणों की स्थिति को चेक करते हुए प्रबंधकों से कुशलता जानी गई। चेकिंग अभियान के दौरान समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा चेकिंग अभियान का पर्यवेक्षण किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।जनपदीय पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन कीें चेकिंग हेतु स्थान चिन्हित कर मुख्य मार्गों, संवेदनशील स्थानों, जनपदीय बॉर्डर, हाइवे आदि स्थानो पर बैरियर लगाकर तेज रफ्तार मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों, फेस मास्क लगाए हुए , दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी, बिना हेलमेट, चारपहिया वाहनों में बिना सीट बेल्ट तथा संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का पालन ना करने वालों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

 

शातिर वारंटी को दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) नगर कोतवाल आनंद देव मिश्रा के नेतृत्व में अस्पताल चौकी प्रभारी देवा सिंह ने वारंटी अभियुक्त अल्ताफ उर्फ शब्बू को किया गिरफ्तार तो वही खालापार चौकी प्रभारी अखिल चौधरी ने वारंटी अभियुक्त शाकिर पुत्र शईद को गिरफ्तार कर जेल भेजा!!

 

पिछडा वर्ग हितेषी है भाजपा सरकारः विजय सैनी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री विजय सैनी ने कहा कि भाजपा राजनीतिक सत्ता को व्यक्तिगत लाभ के लिए नहीं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन और विकास की दौड़ में पिछड़ गए लोगों के उत्थान और उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने हेतु साधन के रूप में देखती है। उन्होंने माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में किये गए निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि माननीय न्यायालय के आदेश से समाजवादी पार्टी का षड़यंत्र विफल हो गया है। उन्होंने कहा भाजपा और भाजपा सरकार पिछडेघ् वर्ग के साथ ही समाज के सभी वर्गो के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। अपने शासनकाल में सपा-बसपा कांग्रेस ने पिछडेघ् , दलितों, शोषित, पीड़ित, वंचितों का वोट तो लिया लेकिन इनके लिए कुछ नहीं किया। सपा-बसपा कांग्रेस ने भ्रम फैलाकर इनको छलने का काम किया है।
जिला महामंत्री विजय सैनी ने कहा कि समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने पिछड़ा वर्ग के सहयोग से सत्ता प्राप्त की लेकिन सत्ता का लाभ सिर्फ सैफई कुनवे तथा उनके कुछ चाहते लोगो तक सीमित रहा।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने अप्रत्यक्ष रूप से हाईकोर्ट में रिट दायर करवाकर नगरीय निकाय चुनाव में पिछड़ा वर्ग आरक्षण को समाप्त करने का षडयंत्र रचा है। लेकिन सपा अपने षड़यंत्र में सफल नहीं हो सकेगी। उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी द्वारा सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट का विरोध सपा के पिछड़ा वर्ग विरोधी होने का सबसे बड़ा प्रमाण है। उन्होने निकाय चुनावों को लेकर सपा की भूमिका पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अखिलेश यादव जी के बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार और श्री तेजस्वी यादव जी से रिश्ते किसी से छुपे नहीं है। बिहार सरकार ने पिछडेघ् वर्ग के हितो की अनदेखी करते हुए निकाय चुनाव बिना आरक्षण के करा दिये। तब खुद को राष्ट्रीय पार्टी का मुखिया कहने वाले सपा प्रमुख श्री अखिलेश यादव चुप क्यों थे उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास की नीति है। जबकि श्री अखिलेश यादव की नीति अपने परिवार और अपने रिश्तेदारों के विकास तक सीमित है। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा तथा कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दल झूठ, भ्रम व फरेब की अपनी परम्परागत राजनीति से सत्ता प्राप्त करने के मंसूबे पाले हुए हैं। लेकिन जनता इनकी हकीकत जान चुकी है। उत्तर प्रदेश न भूला है, ना भूलेगा। अखिलेश यादव सरकार में पिछड़ों व अनुसूचित वर्ग का दमन तथा परिवारवाद, जातिवाद व तुष्टीकरण की घिनौनी राजनीति का सच। कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देकर पिछड़ा वर्ग सहित सभी वर्गों के हितों की रक्षा के संकल्प को पूरा किया है। मोदी सरकार ने आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए भी आरक्षण को सुनिश्चित किया। इसका ही परिणाम है कि समाज में यह भाव जागृत हुआ है कि अत्यंत गरीब पृष्ठभूमि से आने वाला व्यक्ति भी सामाजिक-आर्थिक परिस्थितियों से उत्पन्न चुनौतियों से पार पाकर भारत का प्रधानमंत्री बन सकता है और देश को एक नई ऊंचाई तक ले जा सकता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष बिजेंद्र पाल, रोहताश पाल, नितिन मलिक, अमित चौधरी, राजीव सिंह गुर्जर, जिला मंत्री राहुल वर्मा, बोबिन्द्र सहरावत, आदि पदाधिकारी उपस्तिथ रहे।

 

निःशुल्क राशन वितरण 16 तक होगा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।गरीबों के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं और इन योजनाओ में गरीबों का हित देखते हुए सरकार की ओर से गरीबों को मुफ्त अनाज चावल भी मुहैया करवाया जा रहा है जिससे कि गरीब भी भर पेट खाना मिल सके सरकार के इस अभियान से करोड़ो लोगो को फायदा हो रहा हैं ओर मुजफ्फरनगर के जिला पूर्ति अधिकारी राघवेंद्र सिंह इस अभियान पर अपनी पैनी नजर रखें हुए हैं लगातार दुकानों पर भ्रमणशील होकर आकस्मिक निरीक्षण कर तथा किसी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर सम्बन्धित दुकानदार पर कार्यवाही भी करते हैं।आज आयुक्त महोदय खाद्य तथा रसद विभाग, लखनऊ के निर्देशों के क्रम में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-२०१३ योजनान्तर्गत माह नवम्बर, २०२२ के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न का माह जनवरी, २०२३ में दिनांक ०६.०१.२०२३ से १६.०१.२०२३ तक निःशुल्क वितरण जनपद में प्रचलित अन्त्योदय कार्डो पर कुल ३५ किग्रा० खाद्यान्न (१४ किग्रा० गेहूँ व २१ किग्रा० चावल) प्रति कार्ड तथा पात्र गृहस्थी राशनकार्डो में प्रचलित यूनिटांे पर कुल ५ किग्रा० खाद्यान्न (०२ किग्रा० गेहूँ व ०३ किग्रा० चावल) प्रति यूनिट की दर से ई-पॉस मशीन के माध्यम से जिलाधिकारी महोदय द्वारा नामित नोडलध्पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की उपस्थिति में नियमानुसार कराया जायेगा। उक्त खाद्यान्न के निःशुल्क वितरण में पोर्टेबिलिटी ट्रांजेक्शन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। विक्रेता अपने उपलब्ध स्टॉक की सीमा तक पोर्टेबिलिटी ट्रांजेक्शन कर सकेंगे। आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाईल ह्रञ्जक्क वेरीफिकेशन के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त करने की तिथि वितरण की अन्तिम तिथि १६.०१.२०२३ होगी। निःशुल्क वितरण हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा दुकानवारध्क्षेत्रवार नोडल अधिकारी नामित करते हुए निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत उचित दर दुकानों पर सतर्क निगरानी रखेंगे और भ्रमणशील रहकर आकस्मिक निरीक्षण करेंगे तथा किसी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही हेतु सम्बन्धित उपजिलाधिकारी कार्यालय एवं जिला पूर्ति कार्यालय में आख्या उपलब्ध करायेंगे। अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को दिनांक ०१.०१.२०२३ से आगामी एक वर्ष तक निःशुल्क खाद्यान्न वितरित कराए जाने में आने वाले सम्पूर्ण व्ययभार का वहन भारत सरकार द्वारा किये जाने के सम्बन्ध में व्यापक प्रचार-प्रसार करायेंगे। अतः उपरोक्त के क्रम में जनपद के सभी अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को सूचित किया जाता है कि उपरोक्तानुसार निर्धारित दिनांक ०६.०१.२०२३ से १६.०१.२०२३ के मध्य सम्बन्धित उचित दर विक्रेता से ई-पॉस मशीन के माध्यम से नियमानुसार निःशुल्क खाद्यान्न प्राप्त कर लें। समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्तानुसार शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों अनुपालन करते हुए अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारको को उपरोक्तानुसार आवश्यक वस्तुओं का निःशुल्क वितरण ई-पॉस मशीन के माध्यम से दुकानों पर नियुक्त पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की उपस्थिति में करेंगे।

 

श्रीराम कॉलेज के छात्रों ने किया मॉ शाकुम्भरी अन्तर्महाविद्यालयी टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर की अंतरमहाविद्यालय टेबिल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय किसान पीजी कॉलेज शामली में किया गया जिसमें एकल पुरूष वर्ग टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में एमपीएड के छात्र मानव त्यागी द्वारा स्वर्ण पदक तथा बीबीए की छात्रा कशिश द्वारा एकल प्रतियोगिता महिला वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुये बताया कि यह टेबिल टेनिस प्रतियोगिता राष्ट्रीय किसान पीजी कॉलेज शामली में खेली गई। जिसमें मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय से संबंद्ध महाविद्यालयों ने प्रतिभाग किया। टीम स्पर्धा में पुरूष वर्ग में श्रीराम कॉलेज विजेता तथा राष्ट्रीय किसान कॉलेज, शामली उपविजेता रहा। एकल प्रतियोगिता पुरूष वर्ग में एमपीएड के छात्र मानव त्यागी द्वारा अपना सर्वोच्च प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक पर कष्जा किया वही महिला वर्ग में बीबीए की छात्रा कशिश ने कांस्य पदक प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय आगमन पर स्वर्ण पदक विजेता मानव त्यागी और कांस्य पदक विजेता कशिश को श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा० एससी कुलश्रेष्ठ द्वारा अंतरमहाविद्यालय टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में अपना सर्वोच्च प्रदर्शन करने पर उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर डॉ० प्रेरणा मित्तल, प्राचार्च श्रीराम कॉलेज ने स्वर्ण पदक विजेता मानव त्यागी तथा कांस्य पदक विजेता कशिश को अंतरमहाविद्यालय टेबिल टेनिस प्रतियोगिताओं में पदक जीतने पर बधाई दी और कहा कि दोनो ही छात्र और छात्रा ने मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय की अंतरमहाविद्यालय टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक तथा कांस्य पदक जीतकर कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा० अशोक कुमार ने दोनो विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन पर बधाई देते हुए विजयी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा भविष्य में भी महाविद्यालय के खिलाडियों से इसी प्रकार के उम्दा प्रदर्शन को बनाये रखते हुये पूरी लगन एवं मेहनत से खेलने की आशा व्यक्त की।
महाविद्यालय के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार तथा प्रवक्तागण भूपेन्द्र कुमार, डा० अब्दुल अजीज खान, संदीप कुमार, अमरदीप, प्रशान्त तथा तरूण आदि उपस्थित रहे। 

 

ई-रिक्शा पलटने से कई घायल
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) नई मंडी क्षेत्र में भोपा बस स्टैंड के निकट रेहडी से टकराकर ई-रिक्शा पलट गई, जिससे ई-रिक्शा में सवार छह महिलाएं गम्भीर रूप से घायल हो गई, सभी को उपचार लिये जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि कस्बा खतौली निवासी पूनम, रीना, सीता, गीता, संजू व सोमवती भोपा रोड पर कूडा बीनने का काम करती हैं। आज शाम वह ई-रिक्शा में सवार होकर खतौली वापस जाने के लिये रोडवेज बस स्टैंड जा रही थी। भोप बस स्टैंड के निकट उनका ई-रिक्शा इंजन लगे एक रेहडे से टकरा गया। टक्कर के बाद ई-रिक्शा पलट गया, जिससे वे सभी घायल र्हा गई। घायल महिलाओं को उपचार के लिये अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

 

मकान से अल्टीनेटर चोरी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। अज्ञात बदमाश एक निर्माणाधीन मकान से एक अल्टीनेटर चोरी कर ले गये। मामले की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई गई है।
छपार थाने पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में गांव सिमर्थी निवासी शिवकुमार पुत्र हरकरण सिंह ने बताया कि वह गांव में ही एक मकान का निर्माण करा रहा है। उसने निर्माणाधीन मकान में अपना अल्टीनेटर रखा हुआ था, जिसे अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गये हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है।

 

घर के बाहर से बाईक चोरी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अज्ञात बदमाश घर के सामने से एक युवक की बाईक चोरी कर ले गये।
चरथावल थाने पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में नंगला राई निवास मौहम्मद फराज पुत्र मौहम्मद साजिद ने बताया कि अज्ञात चोर उसकी बाईक चोरी कर ले गये हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है।

 

छापामारी से हडकम्प
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। शहर की कोर्ट रोड स्थित जिला परिषद मार्केट में अधिकारियों द्वारा की गई छापेमारी से जिला परिषद मार्केट के व्यापारियों मे हडकम्प मचा रहा। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व भी दवा के कारोबार के लिए प्रसिद्ध जिला परिषद मार्केट मे बाहर की टीम द्वारा मिल रही शिकायतों के मददेेेेनजर छापामारी की थी। आज फिर से जिला परिषद मार्केट में बाहर की टीम की आमद की सूचना से मार्केट के व्यापारियो मे हडकम्प मचा रहा। आये दिन जिला परिषद मार्केट मे बाहर की टीम द्वारा की जा रही छापामारी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। लोगों का कहना है कि ऐसा क्या मिल रहा है इस मार्किट में कि जो छापेमारी होती रहती है। चर्चा रही कि उत्तराखण्ड नारकोटिक्स टीम द्वारा छापामारी की गई है। विदित हो कि बीते दिन निकटवर्ती जनपद हरिद्वार के रूडकी गंगनहर क्षेत्र में नशे की गोलियों के साथ गिरफ्तार हुआ था, वह भी मुजफ्फरनगर का निवासी बताया जा रहा है।

 

शस्त्रों के साथ तीन गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से तीन लोगों को अवैध शस्त्रों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
सिखेडा पुलिस ने बताया कि रात्रि चौकिंग के दौरान गंगनहर पुल पर मुजफ्फरनगर की ओर से आ रही बुलेरो पिकअप गाडी को रोका तो गाडी का चालक गाडी छोडकर मौके से भागने लगा। पुलिस ने आरोपी का पीछा कर उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि पकडा गया आरोपी मीरापुर निवासी ईनाम पुत्र नफीस है। आरोपी बुलेरो पिकअप के कागज भी नहीं दिखा पाया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। इसके अलावा शहर कोतवाली पुलिस ने बामनहेडी पुल के पास से रामपुरी निवासी सचिन पुत्र सेवाराम को एक चाकू के साथ गिरफ्तार करके जेल भेजा है। भौराकलां पुलिस ने सिसौली निवासी गुलशन पुत्र देशपाल को एक तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

News

 

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20121 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × four =