News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

नकदी सहित सटोरिये दबोचेMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सट्टे की खाईबाडी करने वाले ०२ सटोरिये अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से २३४५ रुपये नगद, पर्चा- सट्टा व ०२ नाजायज चाकू बरामद किया। जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में अवैध जुआ/सट्टे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सट्टे की खाईबाडी करते समय मय पर्चा-सट्टा ०२ सटोरिये अभियुक्तगण को मछली बाजार किदवईनगर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से २३४५ रुपये नगद, पर्चा- सट्टा व ०२ नाजायज चाकू बरामद किये गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगण ने शहजाद उर्फ हडडी पुत्र लतीफ निवासी किदवईनगर थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर, इरफान पुत्र गुलफाम निवासी किदवईनगर थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर है। जिसके कब्जे से २३४५ रुपये नगद, पर्चा-सट्टा, ०२ नाजायज चाकू बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उ०नि० रविन्द्र सिंह, है०का० रविन्द्र सिंह, का० आदेश कुमार, राजीव कुमार थाना को०नगर शामिल रहे।

 

 

प्रशिक्षण कार्यशाला हुई आयोजितMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। भारतीय जन स्वास्थ प्रतिष्ठान के द्वारा सडक सुरक्षा एवं प्राथमिक चिकित्सा के संबंध में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार प्रदेश भर में सडक सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है जिसमे जनपद मुजफ्फरनगर में भी अनेक कार्यक्रम एवं जागरुकता अभियान चलाये जा रहे है। इसी क्रम में दिल्ली के भारतीय जन स्वास्थ प्रतिष्ठान के द्वारा सडक सुरक्षा एवं प्राथमिक चिकित्सा के संबंध में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। विकास भवन सभागार में आयोजित सडक दुर्घटना को लेकर प्रीती कुमार एम०बी०बी०एस, एम०एस०सी०, पी०एच०डी० निर्देशक इण्डिया इन्सटीटयूट ऑफ पब्लिक हेल्थ दिल्ली, वी०पी हेल्थ सिस्टम, पब्लिक हेल्थ फॉउडेशन ऑफ इण्डिया के द्वारा अवगत कराया गया जनपद मुजफ्फरनगर में सडक दुर्घटनाओ को रोकने के लिये अधिक से अधिक जागरुकता अभियान चलाया जाये और इसका प्रचार-प्रसार किया जाये। उक्त कार्यशाला में वरिष्ठ सलाहकार डा० मैथ्यू वर्गिस द्वारा सडक दुर्घटना से बचाव के उपाय एवं किस प्रकार दुर्घटना स्थल पर जागरुक व्यक्तियों के द्वारा गम्भीर घायलों को फर्स्ट ऐड देकर उनकी जान को बचाया जा सकता है। डा० मैथ्यू वर्गिस द्वारा कार्यशाला में प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि दुर्घटना के समय प्राथमिक १ घंटे को गोल्डन ऑर कहा गया है और यह घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सबसे उपयुक्त समय होता हैं उनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया है पूर्व की भांति अब किसी भी घायल को उपचार हेतु अस्पताल ले जाने पर पुलिस विभाग द्वारा संबंधित से कोई भी जानकारी देना अनिवार्य नही है तथा ऐसे व्यक्तियों के लिए सरकार द्वारा इनाम स्वरुप धनराशि की भी व्यवस्था की गयी है जिससे कि अधिक से अधिक नागरिक इस संबंध में जागरुक हो सकें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, मुख्य चिकित्साधिकारी महावीर सिंह फौजदार सहित सभी सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

भैंसे को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में जमकर मारपीट

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जनपद मुजफ्फरनगर की थाना शहर कोतवाली अंतर्गत गांव पिन्ना में भैंसे को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई मारपीट भी ऐसी कि एक युवक को कई कई युवक मारपीट करते हुए कर रहे हैं गाली गलौज मामले का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया है उधर स्थानीय पुलिस ने भी मामले का संज्ञान लेकर अपनी जाँच पड़ताल शुरू कर दी है ।
दरअसल पूरा मामला जनपद मुजफ्फरनगर की थाना शहर कोतवाली अंतर्गत शामली रोड पर स्थित पिन्ना गांव का बताया जा रहा है जहां का एक वीडियो दिन निकलते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया इस वायरल वीडियो में कई युवक एक युवक के साथ लाठी-डंडों सहित मारपीट करते नजर आ रहे हैं तो वही गाली गलौज भी कर रहे हैं। वायरल वीडियो में महिलाओं की भी आवाज खुलकर आ रही है जिसमें महिलाएं आरोपियों के ऊपर ईट बरसाए जाने की भी बात कर रही है। सूत्रों की माने तो यह वायरल वीडियो बीते दिन की बताई जा रही है जहां गांव में भैंसे को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में यह मारपीट होना बताया जा रहा बहरहाल सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस ने भी अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।।

 

आफलाइन रोजगार मेले का 13 को होगा आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय मुजफ्फरनगर द्वारा दिनांक 13.01.2023 को एक ऑफलाइन रोजगार मेले का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आई0टी0आई0 कैम्पस, मेरठ रोड, मुजफ्फरनगर में किया जा रहा है जिसमें निजि क्षेत्र की दो कम्पनियां लगभग 70 विभिन्न पदों हेतु साक्षात्कार/परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन करेंगी। जिसमें नियोजकों द्वारा हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, डिग्री, आदि योग्यताधारक अभ्यर्थियों के लिए ब्रांच मैनेजर, असिस्टेंट, फील्ड एक्जीक्यूटिव, सेल्स रिप्रजेन्टेटिव, एच0आर0 मैनेजर, टेलीकॉलर आदि पदों के लिए चयन किया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल ेमूंलवरंदण्नचण्दपबण्पद पर जॉब शिखर के रूप में ऑनलाइन पंजीकरण कराकर शामिल हो सकते। अभ्यर्थी का ऑफलाइन रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु सेवायोजन पोर्टल पर ऑनलाइन कम्पनी में आवेदन करना अनिवार्य है । किसी प्रकार की असुविधा की स्थिति में कार्यालय में सम्पर्क करे । इस हेतु कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।

 

धोखाधडी के मामले में किया गिरफ्तारMuzaffarnagar News
बुढ़ाना।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद मुजफ्फरनगर में अपराधो की रोकथाम हेतू अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे धर पकड अभियान मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बुढाना के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक बुढाना बृजेश कुमार शर्मा के नेत्तत्व मे बुढाना पुलिस द्वारा फर्जी तरीके से धोखाधडी कर कृषि भूमि का बैनामा कराकर क्रेता से २० लाख रुपये हडपने वाले ०३ अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेला भेजा गया। उल्लेखनीय है कि २९.जुलाई २२ को अभियुक्तगण द्वारा अपने साथी (रामकुमार पुत्र कृष्णपाल नि० लपराना थाना झिझाना जनपद शामली) को फर्जी तरीके से महेन्द्र पुत्र कुडा नि० जौला थाना बुढाना मु०नगर बनाकर मुकदमा वादी सोमपाल सिह पुत्र खिलाडी सिह नि० ग्राम निरपुडा थाना दोघट जनपद बागपत को महेन्द्र पुत्र कुडा नि० जौला की १२ बीघा जमीन का बैनामा कर उसके प्रतिफल के रुप मे सोमपाल सिह नि० उक्त से २० लाख रुपये हपड लिये थे, अभियुक्तगण की बैक खाता की डिटेल के आधार पर व मुकदमा उपरोक्त मे अभियुक्तगण नरेन्द्र राणा पुत्र रणपाल नि० कुरालसी थाना बुढाना मु०नगर, अंकित पुत्र ओमपाल नि० उक्त, फरमान पुत्र शकील नि० ग्राम जौला थाना बुढाना मु०नगर, रामकुमार पुत्र कृष्णपाल नि० लपराना थाना झिझाना जनपद शामली के नाम प्रकाश मे आये तथा एफआईआर मे नामित राजू पुत्र रामपाल नि० ग्राम जौला थाना बुढाना मु०नगर के द्वारा क्रेता को जमीन दिखाई गयी वादी से प्राप्त २० लाख रुपयो को सभी अभियुक्तगण ने आपस मे बाट लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण राजू पुत्र रामपा, फरमान पुत्र शकील नि० नि० ग्राम जौला थाना बुढाना मु०नगर व नरेन्द्र राणा पुत्र रणपाल सिह नि० कुरालसी थाना बुढाना मु०नगर को जौला से ग्राम कुरालसी जाने वाले तिराहे के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में व०उ०नि० शैलेन्द्र सिह, उ०नि० श्रीपाल सिह, है०का० कुलवन्त सिंह, का० गजेन्द्र सिह थाना बुढाना शामिल रहे।

 

बॉक्सर अजय कुमार ने जीता स्वर्ण पदकMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश उन्नति के पथ पर अग्रसर और इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए अजय कुमार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेले गए इंडो-नेपाल चौंपियनशिप में भारत को बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीताकर भारत के साथ-साथ उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है, जो कि आज अपनी पहचान का मोहताज नहीं है द्य उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव सादपुर, जानसठ, जनपद मुजफ्फरनगर के निवासी अजय कुमार ने भारत का परचम लहराया है द्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नेपाल में खेले गए इंडो-नेपाल चौंपियनशिप में भारत को बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीताकर अपने माता पिता शकुंतला देवी एवं ओंकार सिंह तथा ग्रामवासियों का सपना साकार किया है द्य अजय कुमार ने अभी हाल ही में पिछले वर्ष के अंतिम माह दिसंबर में राष्ट्रीय स्तर पर खेले गए हरियाणा राज्य के रोहतक में सिल्वर पदक जीता था और उसके पश्चात इंडो-नेपाल चौंपियनशिप में उनका नाम चयनित होने पर नेपाल के रहने वाले निश्चल गुरुनि को ६७ किलोग्राम भार में हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है अजय कुमार कोच नसीम अहमद, महरौली नई दिल्ली से निरंतर प्रशिक्षण एवं बॉक्सिंग से संबंधित गुर प्राप्त कर रहे थे अजय कुमार बॉक्सिंग के साथ-साथ स्नातक की भी पढ़ाई कर रहे हैं अजय कुमार के बड़े भाई कविंद्र कुमार, सूचना निदेशालय लखनऊ ने बताया कि ष्अजय कुमार अभ्यास के साथ-साथ फिटनेस एवं डाइटिंग का भी पूरा ख्याल रखे हुए थे और उनको घर वालों का भी पूरा पूरा सहयोग प्राप्त था द्यष् अजय कुमार के घर पर इस समय बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है द्य मेडल जीतने की खुशी पर अजय कुमार का उनके गृह जनपद में ढोल धमाके एवं जुलूस निकालकर भव्य स्वागत किया गया बॉक्सर अजय कुमार ने बताया कि मैं अपने लिए सत्र की इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं कर सकता था उन्होंने कहा यह मेरे लिए पहला अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडल है । इसीलिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रभावी प्रदर्शन करके अच्छा लग रहा है इस जीत का श्रेय मेरे माता-पिता जिन्होंने निरंतर मेरा हौसला बढ़ाया तथा मेरे कोच को जाता है।

 

पैदल मार्च किया
चरथावल।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पुलिस और आरएएफ प्लाटून ने सुरक्षा के मद्देनजर निकाला पैदल मार्च। चरथावल थाना क्षेत्र में रैपिड एक्शन फोर्स और चरथावल पुलिस ने निकाला पैदल मार्च। चरथावल थाना क्षेत्र के मुख्य बाजारों चौराहों व लिंग मार्गो पर निकाला पैदल मार्च। आरएएफ प्लाटून कमांडर व सीओ सदर यतेंद्र सिंह नागर चरथावल थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने फोर्स को साथ लेकर निकाला पैदल मार्च।

डीएम ने सुनी समस्याएं
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के द्वारा प्रातः अपने कार्यालय में आए हुए आम जनमानस की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना गया जिसके पश्चात उनके द्वारा कार्यालय में शिकायत लेकर आए हुए फरियादियों को शिकायत के जल्द से जल्द निस्तारण हेतु आश्वस्त किया गया एवं संबंधित शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित करते हुए निर्देशित किया गया कि कार्यालय से प्राप्त की जाने वाली शिकायतों को अधिक समय तक लंबित ने रखा जाए, शिकायतों का निस्तारण त्वरित एवं प्राथमिकता के आधार पर कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा अपने कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन कर जन सामान्य की समस्याओं का लगातार निस्तारण किया जा रहा है।

 

14 को ब्राहमण समाज का कार्यक्रम में कैबीनेट मंत्री जतिन प्रसाद होंगे सम्मलित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) समाजसेवी पंडित उमादत्त शर्मा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश सरकार मे कैबिनेट मंत्री जतिन प्रसाद आगामी 14 जनवरी को जनपद में पधार रहे हैं। जो अनेको कार्यक्रमो मे भाग लेंगे तथा ब्राहमण समाज के लोगों के साथ सामुहिक भोज के कार्यक्रम मे शामिल होंगे। ब्राहमण चेतना परिषद के प्रदेश अध्यक्ष विश्वदीप अवस्थी एवं प्रदेश महामंत्री अशोक पाण्डेय मुजफ्फरनगर मे पधार कर ब्राहमण चेतना मंच के जिलाध्यक्ष पंडित उमादत्त शर्मा के साथ कार्यक्रम की सफलता हेतु बैठक कर रहे हैं। भाजपा नेता अरविन्दराज शर्मा, राजेन्द्र कौशिक खतौली के साथ श्रीराम दरबार मे जाकर आचार्य मोहन महाराज के निवास पर 14 जनवरी को दोपहर एक बजे समाज के लोगो से मिलेगे। इस सम्बन्ध मे रूपरेखा तैयार की जा रही है।

 

फरियादियों की बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी ने सुनी समस्याएं
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी द्वारा अपने न्यायालय कक्ष में आये फरियादियो की समस्या का निस्तारण किया गया। बंदोबस्त अधिकारी चकबन्दी राकेश कुमार सागर के द्वारा अपने न्यायालय कक्ष में जनसुनवाई की गयी जिसमे आये फरियादियो की परेशानियो को सुनकर उनका निस्तारण किया गया एवं सम्बिधत अधिकारियो को जल्द से जल्द फरियादियो की समस्या का निस्तारण करने हेतु निर्देश दिये गये।

विकास कार्यो का किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ग्राम कासमपुर भुम्मा में जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा कार्यों की जांच की गई। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिला समाज कल्याण अधिकारी महोदय द्वारा विकासखंड जानसठ में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत चयनित ग्राम कासमपुर भुम्मा में कराए जाने वाले अवसंरचनात्मक कार्यों का भौतिक निरीक्षण किया गया।

 

कार की टक्कर से घायल
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। कार की चपेट मे आकर बाईक सवार युवक घायल हो गया। जिसे पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार नगर के मौहल्ला दक्षिणी खालापार निवासी साजिद पुत्र अल्ताफ बाईक द्वारा मिल मन्सूरपुर से लौटते वक्त मेरठ रोड पर कार की चपेट मे आकर घायल हो गया। बताया जाता है कि इस हादसे के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। नागरिकों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।

 

प्रसाद का वितरण 14 को
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जियो गीता श्री कृष्णकृपा परिवार, जियो गीता युवा चेेेतना एवं जीयो गीता महिला मण्डल की और से जारी प्रेस विज्ञप्ति मे अतुल गर्ग ने जानकारी दी है कि जीओ गीता श्री कृष्ण कृपा परिवार द्वारा मकर संक्रान्ति के उपलक्ष मे 15 जनवरी को श्री गीता जी का पाठ एवं हवन सुभाष गर्ग भारती साडीज चर्च के सामने प्रातः साढे नो बजे किया जायेगा। तथा 11 बजे से प्रभु इच्छा तक विजया बैंक कोर्ट रोड पर खिचडी वितरण का कार्यक्रम रखा जायेगा। उन्होने नगर के सभी धर्म प्रेमियों से अनुरोध किया है कि इस अवसर पर उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण करें तथा पुण्य के भागी बनें।

 

यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार प्रदेशभर में सडक सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जनपद मुजफ्फरनर मे भी अनेक कार्यक्रम एावं जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम मे सडक सुरक्षा माह के अंतर्गत शासन द्वारा दिए गए निर्देशो के चलते आमजन को टैªफिक नियमो के प्रति जागरूक करने के उददेश्य से यातायात विभाग द्वारा विभिन्न स्थानो पर गोष्ठी एवं जन जागरूकता रैली निकाली जाएंगी। नई मन्डी स्थित वैदिक पुत्री पाठशाला इण्टर कॉलेज के सभागार में विद्यालय में शासनादेशानुसार सडक सुरक्षा माह मनाया गया जिसके अन्तर्गत विद्यालय की छात्राओ को सडक सुरक्षा के प्रति जागरूकता किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में ए आर टी ओ श्री राम प्रकाश मिश्र रहे व कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक श्री मुकुल दुआ का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में छात्राओ ने भी अपने भाषण में सडक सुरक्षा के प्रति अपने विचार व्यक्त किये जिन्हे सुनकर मुुख्य अतिथि काफी प्रसन्न हुए और श्रेष्ठ भाषण देने वाली दो छात्राओ को उपहार स्वरूप दो हेलमेट प्रदान किये। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय की प्रधानाचार्या डा० राजेश कुमारी ने कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि व कार्यक्रम संयोजक मुकुल का आभार व्यक्त किया। व छात्राओ के समक्ष अपने विचार रखे जिन्हे छात्राओ ने काफी ध्यान से सुना। कार्यक्रम में विद्यालय की अध्यापिकाये श्रीमती डॉली ,श्रीमती गीता रानी, श्रीमती निधि गर्ग श्रीमती अंजलि श्रीमती मीना, श्रीमती सीमा रानी, श्रीमती विभूति शर्मा , श्रीमती रजनी वर्मा , श्रीमती पिं्रयंका शुक्ला, श्रीमती निधि गर्ग ,श्रीमती रितू गोयल, श्री संजय अग्रवाल, दिनेश कुमार, संदीप कुमार बसंल आदि का काफी योगदान रहा।

 

युवा दिवस के रूप में स्वामी विवेकांनद जी की जयंती मनाईMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) आज स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया। एस डी कन्या इन्टर कॉलेज , झाँसी की रानी मुजफ्फरनगर में आज स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया। जनता कन्या इंटर कॉलेज सरवट रोड मुजफ्फरनगर ,में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। स्वामी कल्याण देव बालिका इंटर कॉलेज, भोपा (मुजफ्फरनगर) में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती ( राष्ट्रीय युवा दिवस ) को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तथा विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती सुरेखा राठी जी के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला गया जिसमें विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित रहे। चरथावल आर्य कन्या इंटर कॉलेज चरथावल मुजफ्फरनगर में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती , राष्ट्रीययुवा दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। वैदिक पुत्री पाठशाला इंटर कॉलेज नई मंडी मुजफ्फरनगर में आज स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया। आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर में स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में मनाई गई। प्रधानाचार्या जी ने स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। सभी शिक्षिकाओं एवम छात्राओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। तत्पश्चात प्रधानाचार्या जी ने छात्राओं को स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन से जुड़े प्रेरक प्रसंग सुनाए।
बरला इंटर कॉलेज बरला में राष्ट्रीय युवा दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रधानाचार्य द्वारा छात्र छात्राओं को स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा कि भारत विश्व में सबसे अधिक युवाओं वाला देश है। हमारे युवाओं को अपनी सोच सकारात्मक कर राष्ट्र के निर्माण में अपने आपको समर्पित करना है। तथा राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देना है।

 

विधिक साक्षरता शिविर का आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन जनपद के दीपचंद ग्रीन चेंबर इंटर कॉलेज नई मंडी में किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर जनपद न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनिल कुमार विशिष्ट अतिथि कैरियर काउंसलर एवं साइकोलॉजिस्ट सुश्री समृद्धि त्यागी विशिष्ट अतिथि प्रबंधक वन स्टॉप सेंटर श्रीमती पूजा नरूला जीने आज हिंदू धर्म के सनातन धर्म के प्रचारक स्वामी विवेकानंद जी के जन्मोत्सव पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर कार्य कर्म का शुभारंभ किया विद्यालय प्रधानाचार्य एवं विद्यालय स्टाफ द्वारा सभी अतिथियों का अंग वस्त्र पहनाकर सम्मान किया गया कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूजा नरूला जी ने वन स्टॉप सेंटर एवं सरकार की संचालित हेल्पलाइन नंबर जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से समझाया जीवन में करीब एक लाख विद्यार्थियों को कैरियर के द्वारा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर चुकी और उनको उनके जीवन में नए आयाम तक पहुंचाने में अच्छे परामर्शदाता के रूप में पहचान बना चुकी विशिष्ट अतिथि सुश्री समृद्धि त्यागी ने उपस्थित विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन के बारे में बताया और सभी विद्यार्थियों से कहा कि उनको प्रेरणा सूत्र बनाकर अपना लक्ष्य बनाएं और सच्ची ईमानदारी के साथ लगन से उस लक्ष्य को प्राप्त करें कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने आज के युवा दिवस के उपलक्ष में बच्चों को भारत का सर्वश्रेष्ठ नागरिक बनने के बारे में बताया कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों ने विधिक जानकारी के बारे में बहुत से प्रश्न उत्तर का संवाद हुआ कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया अच्छा संवाद करने के लिए विद्यार्थियों को संस्कार एजुकेशन फाउंडेशन के द्वारा मेडल दिए गए और उनका उत्साहवर्धन किया गया कार्यक्रम का संचालन पैरा लीगल वालंटियर गौरव मलिक ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्कार एजुकेशन फाउंडेशन की जिला संयोजक सृष्टि सिंह वन स्टॉप सेंटर से सुषमा जी पी एल वी कुल मिलन पवार विजय राज पवार दीपक चौधरी विश्वजीत राणा सना कुरेशी तबस्सुम संगीता एवं कॉलेज स्टाफ उपस्थित रहा

अधिशासी अभियंता ने गुणवत्तापूर्वक कार्य कराने के दिये निर्देश
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। अधिशासी अभियंता उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण एवं सहायक अभियंता जल निगम, डिस्टिक कोऑर्डिनेटर डीपीएमयू एवं टीपीआई द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत फर्म जेएमसी से संबंधित ग्राम धनायन ब्लॉक शाहपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय संबंधित फर्म के प्रतिनिधियों को कार्य को समय से एवं गुणवत्ता पूर्वक कराने हेतु निर्देशित किया गया।

 

चटक धूप निकलने से ठंड से मिली कुछ राहतः हल्की हवा के बीच ठंड बरकरार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) देर रात हुई हल्की बूंदाबांदी के बाद गुरुवार सुबह का मौसम खुशगवार हो गया। आसमान से बादल छटे तो सूरज के दर्शन भी लोगों को हुए। नए साल में सुबह के समय पहली बार कच्ची धूप बादलों के बीच से गुजर कर लोगों तक पहुंची। ठंड के बावजूद धूप से लोगों ने राहत ली। हवा के साथ साथ आसमान में सूरज की लुका छुपी का खेल जारी रहा। सड़कों पर कोहरा कम होने से विजिबिलिटी बढ़ी रही।
पश्चिम उत्तर प्रदेश सहित मुजफ्फरनगर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। न्यूनतम और अधिकतम तापमान बार-बार नीचे जा रहा है। बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान १२.२ डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था। जबकि गुरुवार को सुबह के समय जिले का न्यूनतम तापमान ७.८ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
दिन निकलते ही ठंडी हवाओं ने लोगों की परेशानियों में बढ़ोतरी की। लेकिन कुछ घंटे बाद कोहरा चढ़ने के कारण बादलों के बीच से सूरज झांकता नजर आया। धूप की हल्की किरणों से लोगों को राहत पहुंची। अलाव पर हाथ सेंककर राहत पाने की कोशिश कर रहे लोगों को निकल रही हलकी धूप से आशा हुई। हालांकि बार-बार सूरज के बादलों के बीच जा छिपने से धूप की तपिश कम ही रही।
तेज हवा ने बढ़ाई मुश्किल
गुरुवार को जिले के मौसम में परिवर्तन देखने को मिला। तापमान में भी इजाफा हुआ और मामूली तौर से लोगों ने ठंड से राहत पाई। बावजूद तेज हवाओं ने परेशानियों में बढ़ोतरी किये रखी। हवा से बचने के लिए लोगों ने कानों पर मफलर और सिर पर टोपिया लगाना बेहतर समझा।

 

3 सब इंस्पेक्टर के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पुलिसकर्मियों की मिल रही शिकायत पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए एसएसपी कड़ी कार्रवाई करने में जुटे हैं। एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से ३ सब इंस्पेक्टर के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन कर दिया। जबकि अवैध उगाही के आरोप में ४ पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड किया गया है।
२ दिन पहले ही शहर कोतवाली क्षेत्र के चौकी प्रभारी कौशल गुप्ता को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया था। एएसपी की गोपनीय जांच में कौशल गुप्ता के संरक्षण में क्षेत्र में जुआ और सट्टा चलता पाया गया था। इसकी गाज शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पर भी पड़ी थी और उन्हें भी लाइन हाजिर कर दिया गया था। इसी क्रम में अलग-अलग शिकायतों पर एसएसपी ने सिखेड़ा और भोरा कला थाना प्रभारी निरीक्षक को को भी लाइन हाजिर किया था।
ताजा घटनाक्रम के तहत एसएसपी ने बुढ़ाना कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर गणेश शर्मा का स्थानांतरण कर शहर कोतवाली क्षेत्र की बहलना चौकी का प्रभारी बनाया है। जबकि थाना रतनपुरी के स्स्ढ्ढ आनंद कुमार का शाहपुर थाने में किया गया स्थानांतरण रद्द करते हुए उन्हें थाना बुढ़ाना भेजा गया है। एसएसआई थाना शाहपुर विष्णु गौतम का स्थानांतरण निरस्त करते हुए फिलहाल उन्हें शाहपुर में ही तैनाती दी गई है।
अवैध उगाही में ३ हेड कांस्टेबल एक कांस्टेबल सस्पेंड
एसएसपी ने भोपा थाना में तैनात ३ हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल को अवैध वसूली में सस्पेंड कर दिया। एसएसपी को शिकायत मिली थी कि उत्तराखंड से आने वाले बालू और डस्ट से लदे ट्रक संचालकों से भोपा थाना में तैनात हेड कांस्टेबल नितिन शर्मा, सचिन अत्री, श्यामू यादव और कांस्टेबल साबिर अवैध वसूली करते हैं। एसएसपी की कराई गई गोपनीय जांच में आरोप सही पाए गए। जिस पर उन्होंने चारों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।

 

कई को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) विभिन्न स्थानों से अलग अलग मामलों में कई को पुलिस ने गिरफ्तार किया। थाना रतनपुरी पर नियुक्त उ0नि0 शेलेन्द्र कुमार द्वारा वारंटी मोहित पुत्र जयकुमार व विकास पुत्र सुरजमल निवासीगण ग्राम कितास थाना रतनपुरी को गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 शेलेन्द्र सोलंकी द्वारा वांछित अभियुक्त आबिद पुत्र शौकीन निवासी ग्राम अंती थाना खतौली, मुजफ्फरनगर को ग्राम अंती मोड से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना को0नगर पर नियुक्त उ0नि0 देवा सिंह द्वारा एनडीपीएस एक्ट के वारंटी सोनू प्रजापति पुत्र सुरेश निवासी रामपुरी थाना को0नगर को गिरफ्तार किया। वहीं, थाना को0नगर पर नियुक्त उ0नि0 रविन्द्र सिंह द्वारा वारंटी टोनी उर्फ असलम उर्फ अमीर पुत्र मौ0 उमर निवासी किवईनगर थाना को0नगर को गिरफ्तार किया।

उचित दर दुकान का भौतिक सत्यापन किया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) वर्ल्ड फूड प्रोग्राम के अंतर्गत लखनऊ शासन स्तर से आए अधिकारी जिनके द्वारा जिलाधिकारी , मुख्य विकास अधिकारी,अपर जिलाधिकारी एवं जिला पूर्ति अधिकारी मुजफ्फरनगर से मुलाकात की गई तथा आवश्यक जानकारी ली गई। तदोपरांत मै० फरमान, मै० आलोक उचित दर विक्रेता कृष्णापुरी, नगर क्षेत्र मुजफ्फरनगर एवं मैसर्स वसीम उचित दर विक्रेता ग्राम लखनौती तहसील सदर जनपद मुजफ्फरनगर की उचित दर दुकानों का भौतिक सत्यापन किया गया तथा निशुल्क खाद्यान्न वितरण के संबंध में जानकारी ली गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गएद्य वितरण संबंधी कहीं कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुईद्य

 

ट्रांसफार्मर की समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन
चरथावलमुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम मंगन पुर में पिछले १ माह के अंतराल में कुम्हार की बस्ती का चार बार फूंका ट्रांसफार्मर जो कि २५ हॉर्स पावर का ट्रांसफॉर्मर है और ४० कनेक्शन है सभी कनेक्शनों का बिल भी पूर्णता जमा है बिजली विभाग को बार-बार अवगत कराने के बाद भी बिजली विभाग कुंभकरण की नींद सोए हुए हैं आज समस्त ग्राम वासियों के साथ विकास शर्मा भाकियू नेता व जिला पंचायत सदस्य बैठे धरने पर जब तक ट्रांसफार्मर की कैपेसिटी नहीं बढ़ेगी ओर नया ट्रांसफार्मर नहीं आयेगा धरना जारी रहेगा
इस मौके पर जनेश्वर प्रजापति सोमपाल ओमपाल जसबीर ठाकुर मगेराम गोपाल महेंद्र प्रधान जी रामकुमार सतीश कुमार कंवरपाल सिंह मोनू नरेश कुमार अमित कुमार स्वराज सिंह सुरेश इंद्रपाल ऋषि प्रजापति सोमबीर आदि सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे।

 

भाजपा सरकार कर रही है विकास कार्यः निधिशराज गर्ग
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। देश प्रदेश मे काबिज मोदी-योगी की सरकार नित नये आयाम स्थापित कर रही है। भाजपानीत इस सरकार मे विकास के साथ सुशासन की दिशा मे भी बहुत कार्य हो रहे हैं। जन सामान्य को सरकार विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल रहा है। भाजपा नेता निधिशराज गर्ग का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन मे सरकार द्वारा विकास की दिशा मे अनेको कार्य कराये जा रहे हैं। सडकों का चौडीकरण एवं ंजगह-जगह हाईवे का निर्माण, पुलों के निर्माण सहित, शिक्षा-चिकित्सा के क्षेत्र मे भी आशातीत परिवर्तन हो रहे है। सरकार द्वारा शुरू किए गए सर्व शिक्षा अभियान,निशुल्क राशन वितरण,कन्या विद्या धन एवं सुकन्या आदि अनेकों ऐसी योजनाए हैं। जिनका पात्र व्यक्तियों को लाभ मिल रहा है।
भाजपा नेता निधिशराज गर्ग का मानना है कि भाजपा समाज के हर वर्ग की हितैषी है। युवा,छात्र, किसान एवं व्यापारी सभी वर्गो के हितो को ध्यान मे रखते हुए सरकार द्वारा कार्ययोजना बनाई गई है। निधिशराज गर्ग का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल निर्देशन मे हो रहे कार्यो की सराहना आज आमजन कर रहा है। तथा सरकार की उपलब्धियों का अहसास भी कर रहा है। लोगों का कहना है कि यह सरकार किसी वर्ग विशेष की नही अपितु जन सामान्य की सरकार है। सरकार मे समाज का हर व्यक्ति, हर वर्ग प्रतिनिधित्व करता नजर आ रहा है।

 

मुजफ्फरनगर के बच्चों ने स्काउट गाइड में किया नाम रोशन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। १८वीं राष्ट्रीय जंबूरी राजस्थान पाली में मुजफ्फरनगर के स्काउटस व गाइडस द्वारा बनाए गए गेट्स के पूरे राष्ट्र में प्रथम आने पर व ओवरऑल स्काउट में मंडल के प्रथम आने पर भारत स्काउट गाइड के परम आदरणीय प्रांतीय मुख्य आयुक्त महोदय समस्त अन्य प्रांतीय अधिकारीगण , मयंक शर्मा सहायक प्रांतीय संगठन कमिश्नर, व मुजफ्फरनगर के समस्त दायित्व धारी जिला स्काउट कमिश्नर डॉ विनोद कुमार, जिला गाइड कमिश्नर श्रीमती रजनी गोयल जी ,सचिव सुखदेव मित्तल जी ,संगठन कमिश्नर स्काउट श्री भारत भूषण अरोरा, संगठन कमिश्नर गाइड श्रीमती प्रभा दहिया जी ,जिला ट्रेनिंग कमिश्नर गाइड श्रीमती गुंजन चौधरी, जिला ट्रेनिंग कमिश्नर अमरपाल, समस्त कौंसेलरस, ट्रेनर्स ,स्काउटस, गाइडस, रोवर्स, रेंजर्स को हार्दिक बधाई। समय-समय पर आदरणीय प्रांतीय मुख्य आयुक्त महोदय द्वारा कुशल मार्ग निर्देशन श्री हंस पाल विशेष अधिकारी , सहायक प्रांतीय कमिश्नर मयंक शर्मा जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार सर के निरंतर निर्देशन के फल स्वरूप अमित कुमार गेट प्रभारी अन्य ट्रेनर्स व प्रतिभागी स्काउट व गाइड के द्वारा द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन किया गया व राष्ट्र में ओवरऑल स्काउट में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया ।इस उपलब्धि के लिए सबको हृदय से बहुत-बहुत बधाई। मुजफ्फरनगर की स्काउट गाइड द्वारा किए गए सराहनीय प्रयासों व प्रस्तुति से हम सब गौरवान्वित हैं।

 

 

राष्ट्रीय युवा दिवस पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजनMuzaffarnagar News

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष में राष्ट्रीय युवा दिवस पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन सनातन धर्म महाविद्यालय मुजफ्फरनगर में किया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ सुधीर पुंडीर, डॉ संजय कुमार अरोड़ा, डॉ श्याम नारायण व कुशपुरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री सतेंद्र सिंह ने कहा ‘स्वालंबन भारत’ देश में इस समय की बड़ी मांग है। भारत देश कई वर्षों पहले भी स्वावलंबन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता था तथा पूरे विश्व में उत्पादन का एक बड़ा भाग भारत से होकर जाता था, लेकिन कुछ काल खंडों में हमने वह परंपराएं भुला दी हैं। हम भगवान हनुमान की तरह हो गए हैं, जिनको भूलने का श्राप लगा था। केवल आवश्यकता है तो आप देश के युवाओं को जागने की आवश्यकता है। पूरे विश्व में कई देश ऐसे हैं जो अपने यहां पूरे विश्व का उत्पादन का बहुत बड़ा हिस्सा अपने देश से देते हैं यदि भारत का युवा एकजुट होकर धैर्य और साहस के साथ अपने-अपने क्षेत्रों के अनुसार स्वरोजगार व उत्पादन में लग जाए तो फिर पुनः हम पूरे विश्व को उत्पादन का बहुत बड़ा भाग हम भारत से दे सकते हैं। और मुझे विश्वास है कि देश का युवा अब इस कड़ी में आगे बढ़ने लगा है।
इस कार्यक्रम में उद्योगपति कुश पुरी, डॉक्टर सुधीर पुंडीर, डॉ श्याम नारायण, डॉ संजय कुमार अरोड़ा, जिला संगठन मंत्री सतेंद्र सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अंतिम शर्मा विभाग संयोजक हर्ष हार्दिक, जिला संयोजक रक्षित चौधरी, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य नेहा शर्मा, तहसील संयोजक देव सिंह, नगर मंत्री आदित्य प्रजापति , आशीष आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 19495 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + 10 =