News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

विभिन्न मामलों में कई को दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अलग अलग स्थानों से विभिन्न मामलों में कई को गिरफ्तार किया। थाना रतनपुरी पर नियुक्त उ0नि0 नरेश सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त जहूरहसन पुत्र वसीर निवासी ग्राम रतनपुरी थाना रतनपुरी को गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना रामराज पर नियुक्त व0उ0नि0 वीरनरायण सिंह द्वारा वारण्टी अभियुक्त मनोज कुमार पुत्र मंगल शर्मा निवासी ग्राम हाशमपुर थाना रामराज को गिरफ्तर किया। वहीं, थाना रामराज पर नियुक्त व0उ0नि0 वीरनरायण सिंह द्वारा वारण्टी अभियुक्त सोनू पुत्र मंगल शर्मा निवासी ग्राम हाशमपुर थाना रामराज को गिरफ्तार किया। वहीं थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 धर्मेन्द्र श्यौराण द्वारा वारण्टी अभियुक्त उस्मान पुत्र इमरान निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार किया।

 

शराब सहित पकड़ा
खतौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) खतौली पुलिस ने दस लीटर अवैध कच्ची शराब व उपकरणों सहित शातिर को गिरफ्तार किया। थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 मशकूर अली द्वारा अभियुक्त तिरसपाल पुत्र गजब सिंह निवासी ग्राम मढकरीमपुर थाना खतौली, मुजफ्फरनगर को शुक्रताल ग्राम पीपलहेडा तालाब के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे 10 लीटर कच्ची शराब, 02 ड्रम व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए।

 

अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाते रतनपुरी पुलिस ने दबोचाMuzaffarnagar News
रतनपुरी।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री को जब्त करते हुए ०१ अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से भारी मात्रा में बने-अधबने अवैध शस्त्र तथा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किया। जनपद में अवैध शस्त्र निर्माण एवं शस्त्र तस्करों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना रतनपुरी के कुशल नेतृत्व में थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा ग्राम चन्दसीना अभियुक्त शमीम के घर से अवैध शस्त्र फैक्ट्री को जब्त करते हुए ०१ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान भारी मात्रा में बने-अधबने अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह अपने घर में अवैध रूप से शस्त्र निर्माण कर रहा था जिससे निर्मित शस्त्रों को बेचकर धन लाभ अर्जित कर सके। स्थानीय पुलिस द्वारा अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त शमीम पुत्र मुस्तकीम निवासी चन्दसीना थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर जिसके कब्जे से ०६ तमंचे १२ बोर, ०२ तमंचे ३१५ बोर, ०३ देशी बन्दूक १२ बोर, ०२ जिन्दा कारतूस ३१५ बोर, २ जिन्दा कारतूस १२ बोर, २१२ खोखा , कारतूस १२ बोर व ०१ खोखा कारतूस ३१५ बोर, ०१ नाल ३१५ बोर, अवैध शस्त्र बनाने के उपकरणों का विवरण- ०५ रेती, ०६ आरी के ब्लेड, ०१ छैनी, ०२ सूमी, ०१ ड्रिल मशीन, ०१ शिकंजा, ०१ पेट्रोमेक्स चूल्हा, २३ लोहे की पत्ती, १० लकडी के छोटे गुटके, ०२ प्लास, ०२ पेचकस, ०२ सन्डासी, ०१ आरी, ०१ हथौडी, ०२ स्पिंग, ०१ बर्मा, ०२ रेगमाल आदि बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ०नि० वीरपाल सिंह, अनवर अब्बास, का० पंकज कुमार, राहुल कुमार, रवि कुमार, मनीष कुमार थाना रतनपुरी शामिल रहे।

 

शातिरों को मुठभेड में किया गिरफ्तारMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) वाहन चोर गैंग की तलाश में चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस से मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने उसके दूसरे साथी को भी दबोच लिया। बदमाश से अवैध हथियार और बाइक बरामद हुई है।
थाना ककरौली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को एसएसपी ने वाहन चोर गैंग की धरपकड़ के निर्देश दिए थे। उन्होंने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि वाहन चोर गैंग के सदस्य थाना क्षेत्र के जटवाड़ा नहर पुल के आसपास किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे हैं। देर रात पुलिस ने मुखबिर के बताए गए स्थान पर चेकिंग अभियान चलाया।
इसी दौरान जटवाड़ा नहर पुल पर दो संदिग्ध बाइक पर सवार होकर आते नजर आए, जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देख कर दोनों बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। फरार होने का प्रयास कर रहे दूसरे बदमाश को भी पुलिस ने दबोच लिया। गिरफ्तार दोनों बदमाशों से तमंचा और बाइक बरामद हुई है।
थाना ककरौली पुलिस के अनुसार पैर में गोली लगने से घायल बदमाश की पहचान सरफराज पुत्र जरीफ निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है, जबकि दबोचा गया दूसरा बदमाश सलीम पुत्र नानू निवासी खालापार है। पुलिस के अनुसार दोनों बदमाश शातिर हैं। बाइक चोरी सहित उन पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।

 

 

नामांकन स्थल पर पुलिस की रही कडी चौकसी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । नगर निकाय चुनाव को लेकर जिला पुलिस प्रशासन द्वारा विभिन्न व्यवस्थाए सुनिश्चित की गई है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी तथा एसएसपी संजीव सुमन के निर्देशो के चलते चुनाव के मददेनजर कचहरी परिसर मे बैरिकेटिंग, नामांकन प्रक्रिया हेतु सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ प्रशासनिक व्यवस्थाए की गई हैं। कचहरी परिसर में नामांकन स्थल तथा कचहरी के गेट पर बैरिकेटिंग की गई है। ताकि नामांकन प्रक्रिया के दौरान बाहरी वाहनो के प्रवेश तथा प्रत्याशी समर्थको एवं भीड को गेट पर ही रोका जा सके सिर्फ प्रत्याशी एवं उनके प्रस्तावक ही सम्बन्धि कोर्ट मे अपना नामांकन जमा करें। तथा यह कार्य शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो सके।
नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर हेतु कचहरी परिसर मे चल रही नामांकन प्रक्रिया के तहत अध्यक्ष पद के नामांकन हेतु कलेक्ट्रेट स्थित नगर मजिस्ट्रेट न्यायालय में नामांकन होगा। सदस्य पद हेतु वार्ड नम्बर 01 से 06 तक के लिए न्यायालय उपसंचालक चकबन्दी कलेक्ट्रेट को नामांकन स्थल बनाया गया है। सदस्य पद हेतु वार्ड संख्या 07 से 012 तक के लिए न्यायालय उपसंचालक चकबन्दी कलेक्ट्रेट मुजफ्फरनगर, सदस्य पद के नामांकन के लिए वार्ड 13 से 18 तक के लिए न्यायालय अपर कलेक्टर/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/अतिरिक्त स्थायी न्यायालय कलेक्ट्रेट, मुजफ्फरनगर, वार्ड 19 से 24 तक के लिए न्यायालय अपर जिलाधिकारी प्रशासन कलेक्ट्रेट, मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद चुनाव में सदस्य पद हेतु शहर के वार्ड 25 से 30 के नामांकन के लिए एडीएम प्रशासन कोर्ट को नामित किया गया है।
एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह तथा एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने अधिनस्थों के साथ कचहरी परिसर एवं नामांकन स्थल का भ्रमण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
फोटो नम्बर सात
कई ने खरीदे नामांकन
मुजफ्फरनगर। नगर निकाय चुनाव हेतु कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विभिन्न न्यायालयो मे चल नामांकन प्रक्रिया के आज दूसरे दिन विभिन्न सम्भावित प्रत्याशियो द्वारा बडी संख्या मे नामांकन पत्र खरीदे गए। कल के मुकाबले आज बडी संख्या मे नेतागण पहुंचे और नामांकन पत्र प्राप्त किए।

 

शाहपुर पुलिस ने अलग अलग मामलों में कई को दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । शाहपुर थानाध्यक्ष विनय शर्मा के नेतृत्व में कई सफलता प्राप्त की गई हैं।पहली सफलता में उपनिरीक्षक संदीप कुमार ने चौकिंग के दौरान ४५ अदद क्वार्टर देशी अवैध शराब के साथ अभि० अरविन्द पुत्र सुंदर निवासी ग्राम पलडी थाना शाहपुर मु०नगर को गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं।तो दूसरी सफलता में हरसौली चौकी प्रभारी मोहित कुमार ने एक वारण्टी अभि० माँगा पुत्र छल्लू निवासी ग्राम बरवाला थाना शाहपुर जिला मु०नगर को गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं। तो वहो तीसरी सफलता में कस्बा चौकी प्रभारी सत्यवीर सिंह ने चैकिंग के दौरान चोरी की मोटर साइकिल मय फर्जी नम्बर प्लेट व अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक अभि० मौसीन पुत्र मौमीन निवासी मिलाना थाना दोघट जिला बागपत गिरफ्तार किया हैं।पकड़े गये अभियुक्त के खिलाफ शाहपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया हैं।

 

हिंदू महासभा छोड क्रांति सेना की सदस्यता ग्रहण कीMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) क्रांति सेना कार्यालय पर आज अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश त्यागी ने हिंदू महासभा छोड़कर क्रांति सेना की सदस्यता, ग्रहण की आज क्रांति सेना के प्रकाश चौक स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर आयोजित एक बैठक में क्रांति सेना के अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा जी द्वारा हिंदू महासभा छोड़कर आए मुकेश त्यागी व हिंदू जागरण मंच के जिला प्रचार मंत्री सुशील कुमार द्वारा क्रांति सेना में शामिल होने की घोषणा की। इस अवसर पर क्रांति सेना के अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा ने भगवा पटका पहनाकर उन्हें क्रांति सेना में शामिल करने की घोषणा की।
इस अवसर पर क्रांति सेना अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा ने कहा कुछ लोग क्रांति सेना को किसी कारणवश छोड़ कर चले गए थे आज अपनी भूल को स्वीकार करते हुए फिर से क्रांति सेना में शामिल हो रहे हैं। क्रांति सेना आज एक मजबूत संगठन के रूप में अपनी पहचान बना चुका है, इसलिए जो लोग संगठन को छोड़कर दूसरे संगठनों में चले गए थे वह फिर से क्रांति सेना में आ रहे हैं। क्रांति सेना में शामिल होने वाले मुकेश त्यागी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा वे क्रांति सेना छोड़कर हिंदू महासभा में गए थे, लेकिन हिंदू महासभा मैं जाकर उन्हें अच्छा महसूस नहीं हुआ जबकि क्रांति सेना लगातार हिंदू हित में कार्य कर रहा है और आज क्रांति सेना जनपद में अपना पहला स्थान बना चुका है इसलिए वे अपने घर वापस आ गए हैं और फिर से क्रांति सेना अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा के नेतृत्व में क्रांति सेना शिवसेना को मजबूत बनाने का कार्य करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव मनोज सैनी, वरिष्ठ राज्य प्रमुख डॉक्टर योगेंद्र शर्मा , राज्य उपप्रमुख बिट्टू सिखेड़ा , क्रांति सेना जिला अध्यक्ष आनंद प्रकाश गोयल महानगर अध्यक्ष शरद कपूर अमित गुप्ता जितेंद्र गोस्वामी नरेंद्र ठाकुर शैंकी शर्मा,आशीष मिश्रा, देवेंद्र चौहान, राजेंद्र तायल, शैलेंद्र विश्वकर्मा, दीपक धीमान, अवनीश चौहान मोनू बंसल पुष्पेंद्र सैनी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे !!

 

निरीक्षण कर दिये दिशा निर्देश
खतौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) खंड शिक्षा अधिकारी खतौली पंकज अग्रवाल के द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण किया गया । जिलाधिकारी महोदय श्री अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशानुसार खंड शिक्षा अधिकारी पंकज अग्रवाल के द्वारा प्राथमिक विद्यालय सरधन और कम्पोजिट विद्यालय पक्का बाग का निरीक्षण किया गया। १- प्राथमिक विद्यालय सरधन में पंजीकृत ९२ छात्रों के सापेक्ष ७३ छात्र उपस्थित मिले। दीपा सहायक अध्यापिका अवकाश पर हैं और मनीषा सहायक अध्यापिका मेडिकल अवकाश पर हैं। सविता शिक्षा मित्र और प्रियंका शिक्षा मित्र दोनों अनुपस्थित पायी गयीं। २- कम्पोजिट विद्यालय पक्का बाग में पंजीकृत २५८ बच्चों के सापेक्ष १३० बच्चे उपस्थित मिले । विद्यालय में सभी अध्यापक और शिक्षा मित्र उपस्थित मिले। स्कूलों में आज मिड डे मील में तहरी का वितरण किया गया। सभी स्कूलों में स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत अभिभावकों से सम्पर्क करके अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन करने के निर्देश दिये। सभी स्कूलों में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन गतिविधियों को कराकर बच्चों और ग्रामीणों को जागरूक करने के निर्देश दिये।

 

कक्षा दस के छात्र को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) दीपचंद्र ग्रेन चैंबर इंटर कॉलेज, के कक्षा १० के छात्र शिवम ने ८२ यूपी एनसीसी बटालियन की जूनियर एवं सीनियर डिवीजन में एकमात्र कैडेट के रूप में चयनित होकर मेरठ ग्रुप में जूनियर डिवीजन का बेस्ट कैडेट अवार्ड प्राप्त किया। कैडेट शिवम को बटालियन के आफिसर कमांडिंग कर्नल सुगंध शर्मा और कर्नल बकुल गोसाईं द्वारा रु.४५०० का चेक तथा बेस्ट कैडेट प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार शर्मा ने प्रतिभाशाली कैडट को पुरस्कृत किया। विद्यालय के एनसीसी अधिकारी वाजिद अली ने इस प्रतियोगिता के लिए कैडेट शिवम का मार्गदर्शन किया।

जी20 के बारे में कालेज में दी विस्तार से बताया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) मूलचन्द इण्टर कॉलेज सैनपुर परासौली मुजफ्फरनगर में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के अंतर्गत विद्यार्थी में जागरूकता के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर जी२० के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से बताया गया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के आदेशो के अनुपालन में माध्यमिक शिक्षा क्षेत्र के मूलचन्द इण्टर कॉलेज सैनपुर परासौली मुजफ्फरनगर में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के अंतर्गत विद्यार्थी में जागरूकता के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता कराई गई जिसमें पेंटिंग के माध्यम से छात्र-छात्राओं द्वारा संचारी रोग नियंत्रण के बारे में बताया। कार्यक्रम का संयोजन चित्रकला की अध्यापिका श्रीमती पूनम यादव के द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त विद्यालय के सामाजिक विज्ञान के अध्यापक श्री श्रीकांत वर्मा द्वारा जी२० के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से बताया गया और विद्यार्थियों द्वारा त्र२० का लोगो भी बनाया गया।

 

बाइक सवार हादसे में घायल
भोपा। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति सड़क पर गिरकर घायल हो गया घायल को उपचार के लिये भोपा अस्पताल लाया गया, जहां से उसे निजी चिकित्सालय ले जाया गया।
ककरौली थाना क्षेत्र के गाँव खाईखेड़ा निवासी सुहैल पुत्र अफसर व वसीम पुत्र अली हसन जिला चिकित्सालय में वसीम का सीटी स्कैन कराकर दोपहर के समय वापस लौट रहे थे। जैसे ही वह भोपा थाना क्षेत्र के कासमपुर चौराहे के निकट पहुँचे, तभी सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे सुहैल सड़क पर गिरकर घायल हो गया। घायल को एम्बुलेंस द्वारा भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल को निजी चिकित्सालय में ले जाया गया है।

 

निबंध प्रतियोगिता आयोजित
खतौली। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) उच्च प्राथमिक विद्यालय सोंटा में संचारी रोग जारूकता अभियान के अंतर्गत संचारी रोग विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशानुसार उच्च प्राथमिक विद्घ्यालय सोंटा मे संचारी रोग जागरूकता अभियान के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता कराने से पूर्व छात्रकृछात्राओ को संचारी रोग के संबध मे बताया गया साथ ही इससे रोकथाम के उपाय भी बताए। इस अवसर पर नोडल शिक्षक अजय गुप्ता द्वारा प्रदेश मे चल रहे संचारी रोग जागरूकता अभियान के अतंर्गत संचारी रोगो के बारे मे जानकारी दी व हरिप्रकाश सहायक अध्यापक द्वारा संचारी रोग होने के कारण बताए गए। भीमसेन जी प्रधानाध्यापक द्वारा सभी को अपने आस पास साफ सफाई रखने व स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को बताया गया। निबंध प्रतियोगिता मे इकरा खान ,दीपांशु, रिया, सलोनी ,मुस्कान,आंशिका उज्ज्वल आदि द्वारा उत्कृष्ट निबंध लिखने हेतु सम्मानित किया गया।

 

शराब के साथ एक को भेजा जेल
मोरना – मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) नगर निकाय चुनाव की घोषणा होते ही कच्ची शराब माफिया भी सक्रिय हो गए हैं। भोपा पुलिस लगातार कच्ची शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाए हुए है, लेकिन शराब माफिया भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। सोमवार को पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है।
भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि शुकतीर्थ चौकी क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक आरोपी को अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम धर्मेंद्र उर्फ काला पुत्र शिव कुमार निवासी ग्राम शुकतीर्थ बताया। आरोपी के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई है।

 

जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की लगाई गुहार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जल भराव की समस्या से निजात पाने के लिए मलकपुरा के ग्रामीणो ने एसडीएम से गुहार लगाई। पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव मलकपुरा के ग्रामीणो ने मेरठ रोड स्थित एसडीएम कार्यालय पहुंच कर एसडीएम सदर परमानन्द झा को सौंपे गए प्रार्थना पत्र मे मांग अवगत कराया कि उनके गांव मलकपुरा में पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नही है। प्रार्थीगण के गांव के मुख्य मार्ग रास्ते पर पिछले कई माह से पानी भरा हुआ है। सडकों पर पानी ही पानी है जिस कारण गॉव मे तरह-तरह के बुखार, डेंगू, मलेरिया जैसी घातक बीमारियां फैल रही है और पिछले दो माह में बीमारी से कई लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है, गांव के शुरूवात मे भगवान शंकरर का मंदिर है जो गदे पानी से घिरा हुआ है। जिस कारण लोग मंदिर मे भी नही जा पा रहे हैं। इस सम्बन्ध मे पूर्व मे भी आला अधिकारियों को प्रार्थना पत्र सौंपा जा चुका है। परन्तु अभी तक इस दिशा मे कोई कार्यवाही नही हो सकी है। इस दौरान मांगेराम, अनुज, अरूण, अनूज, रामू, धर्मेन्द्र, अंकित, अश्वनी, नीरज, बाली, भगवान सिंह, सुभाष, विनोद, राजकुमार, अमित, प्रविन्द्र, धर्मसिंह, पप्पू आदि मौजूद रहे।

 

वर्कशाप हुई आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) एस0डी0 कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट स्ट्डीज में सनातन धर्म डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों के लिये संयुक्त रूप से दोनो महाविद्यालयों के बीच डव्न् साइन होने पर कम्प्यूटर विभाग द्वारा ”क्लाउड कम्प्यूटिंग“ विषय पर वर्कशाप का आयोजन किया गया। आज एस0डी0 कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट स्ट्डीज के सभागार में सनातन धर्म डिग्री कॉलेज के साथ हुए एम0ओ0यू0 के तहत ”क्लाउड कम्प्यूटिंग“ विषय पर वर्कशाप का आयोजन किया गया। जिसमें सनातन धर्म डिग्री कॉलेज के छात्र/छात्राओं ने तीन दिवसीय वर्कशाप में उत्सुकतापूर्वक बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। सर्वप्रथम प्राचार्य डा0 संदीप मित्तल जी ने अपने विचार प्रकट करते हुये बताया कि कम्प्यूटर विज्ञान में क्लाउड कम्प्यूटिंग एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसमें डाटा और प्रोग्राम को इंटरनेट में स्टोर व एक्सेस किया जाता है। दूसरे शब्दों मे कहें तो, क्लाउड कम्प्यूटिंग एक तकनीक है जिसके द्वारा डाटा या सूचना को इन्टरनेट की सहायता से स्टोर, मैनेज व पुनः प्राप्त किया जाता है। क्लाउड कम्प्यूटिंग में कई प्रकार के संसाधन शामिल हेते है जैसे कि डेटा स्टोरेज, सर्वर, डेटाबेस, नेटवर्किंग व एप्लीकेशन। जब भी हम कोई डेटा कम्प्यूटर में स्टोर करते है तो हम उसे हार्ड डिस्क में स्टोर करते हैं, परन्तु क्लाउड कम्प्यूटिंग के द्वारा हम अपने डाटा को क्लाउड में स्टोर कर सकते है।
तत्पश्चात् बी0सी0ए0 विभागाध्यक्ष डा0 संजीव तायल ने छात्र एवं छात्राओं को क्लाउड कम्प्यूटिंग के बारे मे जानकारी देते हुये समझाया कि क्लाउड कम्प्यूटिंग को हिंदी में ”बादल या मेघ कम्प्यूटिंग“ कहते है। क्लाउड कम्प्यूटिंग एक प्रकार की डिलीवरी होती है जिसमे इंटरनेट पर होस्ट की गई सेवाएं शामिल है। क्लाउड कम्प्यूटिंग किसी बिजनेंस या फर्म के लिए काफी लोकप्रिय तकनीक है क्योंकि यह खर्चें को कम करती है, उत्पादकता को बढ़ाती है, सुरक्षा को बेहतर बनाती है और परफॉरमेंस को बढ़ाती है। यह उन संस्थानों के लिए एक बेहतर विकल्प है जिन्हें ज्यादा मैमोरी स्पेस की ज़रूरत पड़ती है और समय-समय पर बैकअप लेना पड़ता है। इस तकनीक में जो सेवाएं होती है वह प्राइवेट और पब्लिक दोनो हो सकती है। इन सेवाओं को तीन कैटेगरी में बाटा गया है, पहला स्ैं, दूसरा च्ैं और तीसरा ैं क्लाउड कम्प्यूटिंग के कुछ उदाहरण है जैसे गूगल क्लाउड, ऐमाजॉन एडब्ल्यूएस और माइक्रोसाफ्ट एज्यॉर आदि। क्लाउड कम्प्यूटिंग में डेटा को स्टोर करना व उसका बैकअप लेना आसान होता है, इसमे जानकारी को शेयर करना आसान होता है, दुनिया में कहीं से भी क्लाउड में स्टोर की गई जानकारी को एक्सेस कर सकता है।
वर्कशाप के कोर्डिनेटर प्रवक्ता रोबिन मलिक ने क्लाउड कम्प्यूटिंग को स्पष्ट करते हुये कहा कि क्लाउड कम्प्यूटिंग का उपयोग डेटा को ऑनलाइन स्टोर करने के लिए, बिग डेटा ऐनालिसिस में, टेस्टिंग और डेवलपमेंटं, एंटीवायरस के लिए, ई-कॉमर्स, शिक्षा क्षेत्र, स्वास्थ्य के क्षेत्र, मनोरंजन के क्षेत्र मे किया जाता है।
क्लाउड कम्प्यूटिंग के चार प्रकार होते है। पहला पब्लिक क्लाउड वह क्लाउड है जो यूजर को इंटरनेट पर क्लाउड सेवाएं प्रदान करते है। पब्लिक क्लाउड को थ्रड पार्टी गूगल क्लाउड, ऐमाजॉन के द्वारा मैनेज किया जाता है। इसमें पेय-पर-यूज के हिसाब से पैसे देने पड़ते है अर्थात इसका आप इस्तेमाल जितना करते है उतने ही पैसे देने पडते है। यह एक समय मे ंएक से ज्यादा यूजर को सेवा प्रदान करता है। दूसरा प्राइवेट वह होते है जो प्राइवेट इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम करते है। इसे इन्टरनल या र्कोरपोरेट क्लाउड के नाम से भी जाना जाता है। इसका इस्तेमाल कंपनी के द्वारा डेटा को मैनेज करने व अपने डेटा सेंटर बनाने के लिये किया जाता है, इसमे फायरवॉल का इस्तेमाल डाटा को सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है। तीसरा हाइब्रिड क्लाउड पब्लिक और प्राइवेट क्लाउड का संयोजन होता है अर्थात इसमें पब्लिक और प्राइवेट क्लाउड दोनो की विशेषताएं होती है। हाइब्रिड क्लाउड को हेट्रोजिनियस क्लाउड भी कहते है इस क्लाउड की सुरक्षा पब्लिक क्लाउड से तो अच्छी होती है परन्तु प्राइवेट क्लाउड से कम होती है।
वर्कशाप मे प्रतिभाग करने वाले छात्र/छात्रायें आरजु बालियान, अभिषेक, अंकित, भव्या जैन, दीपा, गरिमा गर्ग, ईशा अरोरा, ज्योति, निधि, पल्लवी, पारस, राशी गर्ग, काजल, गुंजन, शालू व सोनम पाल आदि ने अपना योगदान दिया। बी0सी0ए0 विभाग से चॉदना दीक्षित, मोहित गोयल, रोबिन गर्ग, मौ0 अन्जर, राहुल शर्मा, प्रियंका शर्मा, रितु, अवनी सिंघल, शशांक भारद्वाज, प्रशान्त गुप्ता, विनिता चौधरी, अमित, सतीश, उमेश मलिक एवं धीरज गिरधर व गौरव यादव (एस0डी0 डिग्री कॉलेज) आदि शिक्षकगण व स्टॉफ नें उपस्थित रहकर अपना सहयोग दिया।

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15094 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − fourteen =