समाचार (Muzaffarnagar News)
छात्राओं को साफ- सफाई के महत्व को बताया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) एस.डी.कन्या इंटर कॉलेज (झांसी की रानी) मे संचारी रोगों से बचाव के लिए छात्राओं द्वारा कक्षाओं, विद्यालय के मैदान और विद्यालय वाटिका में साफ -सफाई की गई। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशन में एस.डी.कन्या इंटर कॉलेज (झांसी की रानी) मुजफ्फरनगर मे संचारी रोगों से बचाव के लिए छात्राओं द्वारा कक्षाओं, विद्यालय के मैदान और विद्यालय वाटिका में साफ -सफाई की गई। प्रधानाचार्या के द्वारा छात्राओं को साफ- सफाई के महत्व , पेड़ पौधों के रख-रखाव एवं उनके औषधीय गुणों के बारे में समझाया गया। जिसमें शिक्षिका रीना यादव का विशेष सहयोग रहा। साथ ही प्रधानाचार्या जी ने सबके साथ मिलकर सकंल्प किया कि हम साफकृसफाई रखेगे तथा संचारी रोगो को हरायेगें।
ईद उल फितर पर्व धूमधाम के साथ मनाया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल में ईद उल फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक और सौहार्दपूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अध्यापिकाओं ने पी.पी.टी. के द्वारा सभी विद्यार्थियों को समझाया की ईद का त्यौहार कैसे मनाया जाता है। ईद रमदान के महीने के बाद मनाया जाता है और इस दिन शीर बनाई व् बाटी जाती है, सभी नए कपडे पहनते हैं, घरों को सजाते हैं। ईद के इस मौके पर कक्षा नर्सरी से दो के विद्यार्थियों ने अपने अभिभावकों के लिए बड़े सुंदर और आकर्षक ग्रीटिंग कार्ड बनाये । सभी विद्यार्थियों ने एक दूसरे को कार्ड व पोस्टर के माध्यम से ही ईद की बधाई दी।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सर्वप्रथम ईद की शुभकामनाएँ दी और उसके बाद कहा कि ईद-उल फितर आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने वाला त्योहार है।
पृथ्वी दिवस धूमधाम के साथ मनाया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) लिंक रोड स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल में पृथ्वी दिवस अत्यंत धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों ने पृथ्वी के महत्त्व को दर्शाने व उसके संरक्षण के विषय में जागरूकता उत्पन्न करने वाले अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। भाषण के द्वारा छात्रों ने सभी को पृथ्वी संरक्षण की प्रेरणा दी । छोटे बच्चों ने भी पोस्टर मेकिंग व कार्ड मेकिंग के द्वारा पृथ्वी के संरक्षण पर अपने मनोभावों को उकेरा और मनमोहक पोशाक में स्वयं को प्रकृति के रूप में दर्शाया। पृथ्वी दिवस के अवसर पर विद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया और छात्रों को वृक्षों के महत्व से अवगत कराते हुए उन्हें वृक्षारोपण हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय निर्देशिका श्रीमती चारू भारद्वाज एवम् प्रधानाचार्य डॉ. पियूष गुप्ता ने छात्रों को धरती की सुरक्षा के लिए जागरूक किया है और उनको पर्यावरण के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की । छात्रों को पृथ्वी को स्वच्छ रखने के महत्त्व से भी अवगत कराया गया ।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पुलिस लाइन का बढ़ा सम्मान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन को मिली अंतर्राष्ट्रीय ख्याति। बेहतर प्रबंधन, प्रशिक्षण, सेवाओं व सुविधाओं के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (आईएसओ) ने प्रदान किया आईएसओ-९००१ सर्टिफिकेट। अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (आईएसओ) द्वारा मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन को आईएसओ-९००१ः२०१५ सर्टिफिकेट प्रदान किया गया जिससे मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन आईएसओ प्रमाणित पुलिस बन गई है। आईएसओ की टीम द्वारा जनपदीय पुलिस लाइन का बेहद बारीकी से निरीक्षण करने के बाद यह पाया कि संगठन के मानकों पर रिजर्व पुलिस लाइन मुजफ्फरनगर खरी उतरती है जिस आधार पर टीम ने पुलिस लाइन को प्रमाणित किया है।
रिजर्व पुलिस लाइन मुजफ्फरनगर को अंतर्राष्ट्रीय ख्याति
हॉक आई सर्टिफिकेशन द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन मुजफ्फरनगर को आईएसओ-९००१ः२०१५ प्रमाण पत्र प्रदान किया है। के मानकों पर खरा उतरने पर जनपद के रिजर्व पुलिस लाइन को यह अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हुई है। आईएसओ की स्थापना २३ फरवरी १९४७ को हुई थी तथा इसका मुख्यालय स्विट्जरलैंड के जेनेवा में स्थित है। यह संगठन विभिन्न मानकों के अनुरूप किसी निकाय की विशिष्ट विशेषताओं का आंकलन करती है।
मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन की विशेषताएं-
जनपदीय पुलिस लाइन को बेहतर प्रबंधन, प्रशिक्षण, सेवाएं व सुविधाओं के लिए आईएसओ-९००१ः२०१५ प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन में जिला प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित है जिसमें समय-समय पर विवेचकों/पुलिसकर्मियों को साइबर, सर्विलांस, महिला सम्बन्धी अपराधों व अन्य विषयों की ट्रेनिंग दी जाती है जिससे उनकी दक्षता व कार्यकुशलता बेहतर हो सके। इसके साथ ही पुलिस लाइन में शारीरिक फिटनेस के लिए जिम, पौष्टिक भोजन के लिए कैफे, पुलिसकर्मियों के रहने के लिए साफ, सुंदर व मूलभूत सुविधाओं युक्त आदर्श बैरक, लाइब्रेरी, केन्टीन, बारबर शॉप, फैमिली पार्क, बच्चों के लिए किडस जोन आदि सुविधाएं मौजूद है। पुलिसकर्मियों व उनके परिवारजन को बेहतर सुविधाएं देने के साथ-साथ मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा जनपदवासियों को समय-समय पर साइबर अपराधों से बचाव, ट्रैफिक नियमों की जानकारी, अग्निदुर्घटनाओं से बचाव हेतु जागरुक किया जाता है।
हत्या का खुलासाः दोस्त ने की थी दोस्त की हत्या
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए ०१ अभियुक्त को किया गिरफ्तार जहां पूछताछ में पता चला कि अवैध संबंध के कारण दोस्त ने ही किया था कत्ल। हत्या में प्रयुक्त कुल्हाडी, कपडे व मृतक की चप्पल सहित अन्य सामान बरामद। जनपद में शातिर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्री हिमांशु गौरव के कुशल नेतृत्व में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग का अनावरण करते हुए ०१ हत्यारे अभियुक्त को जट्ट मुझेडा बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि १५ अप्रैल को जंगल ग्राम जट्ट मुझेडा में एक युवक का शव मिला था जिसकी शिनाख्त राहुल कश्यप पुत्र सुभाष कश्यप निवासी ग्राम भंडूरा थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर के रुप में हुई थी। इस सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पर मामला पंजीकृत किया गया तथा अभियोग के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी नई मण्डी के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया था। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा उक्त अभियोग का सफल अनावरण करते हुए ०१ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा आलाकत्ल कुल्हाडी, मृतक की चप्पल, शराब के पैकेट व खून लगे कपडे बरामद किये गये। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बनध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त अजय सैनी पुत्र ओमप्रकाश सैनी निवासी ग्राम भंडूरा थाना सिखेडा है। अभियुक्त द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि मृतक राहुल कश्यप के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध थे। मित्र होने के कारण उसने राहुल को समझाने का प्रयास किया गया परन्तु वह नही माना तथा धमकी दी यदि वह बीच में आया तो उसकी हत्या कर देगा। बदनामी के डर से राहलु की हत्या करने की योजना बनायी तथा १४ अप्रैल को अम्बेडकर जयंती समारोह के दौरान हम दोनों की मुलाकात हुई तथा शराब पिलाने के बहाने राहुल को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा लिया तथा ग्राम जट्ट मुझेडा जंगल में हमारे द्वारा शराब पी गयी जिसके पश्चात राहुल उपरोक्त की कुल्हाडी से हत्या कर दी। हत्या कारित करने के पश्चात उसने कुल्हाडी को खेत में छुपा दिया तथा शव को भोपा रोड किनारे फैंक दिया था। योजना के अनुसार घटना का स्वरुप बदलने के लिए उसने मृतक के शव पर भट्टे की काली राख डाल दी जिससे यह प्रतीत हो कि राहुल किसी फैक्ट्री में चोरी करने की नियत से गया हो और वहां उसके साथ कोई दुर्घटना घटित हुई हो और फैक्ट्री वालों ने उसके शव को यहां डाल दिया हो।
शातिर के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल ०१ अदद पेड़ काटने की कुल्हाड़ी जिसके फल व बैंटे पर रक्त लगा है, शराब के तीन पाउच व इस्तेमाल किए गए प्लास्टिक के गिलास व किनले कंपनी की पानी की बोतल। मृतक की ०१ जोड़ी चप्पल जो अभियुक्त द्वारा हत्या के पश्चात गेहूं के खेत में फेंक दी गयी थी। घटना के वक्त अभियुक्त द्वारा पहने हुए कपड़े जिन पर मृतक की हत्या के दौरान रक्त लग गया था। उक्त सभी बरामदगी अभियुक्त की निशादेही से की गयी है।
प्रतियोगिता के समापन पर किया सम्मानित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। सिविल बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में आयोजित स्वर्गीय मनमोहन मित्तल एडवोकेट मेमोरियल युगल बार व बेंच बैडमिंटन प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया । जिसका शुभारंभ चवन प्रकाश, जिला जज , मलखान सिंह, पी ओ, रू्रष्टञ्ज, सत्यानंद उपाध्याय, प्रिंसिपल जज, फैमिली कोर्ट , रंजन मित्तल एडवोकेट व ब्रिजेन्द्र मलिक, महासचिव के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।टूर्नामेंट में पांच कैटेगरी में मैच खेले गए, जिसमें पेटर्न्स कैटेगरी में सत्यानंद उपाध्याय( प्रिंसिपल जज फैमिली) कोर्ट व रविंद्र सहरावत एडवोकेट की टीम विजय रही तथा चमन प्रकाश (जिला जज ) व ब्रिजेंद्र मलिक महासचिव सिविल बार की टीम उपविजेता रही ।इसी प्रकार इंटर ऑर्गनाइजर्स इवेंट में रजनीश त्यागी (अपर जिला जज) व प्रेम दत्त त्यागी, एडवोकेट की टीम विजयी रही तथा अनिल कुमार (अपर जिला जज) व भगत सिंह एडवोकेट की टीम उपविजेता रही, लक्की कैटेगरी में मो. तारिक व रविंद्र सहरावत एडवोकेट की टीम विजेता रही तथा दुष्यंत त्यागी व प्रंजय चौहान एडवोकेट की टीम उपविजेता रही वेटरन कैटेगरी में राकेश कश्यप व सुधीर बालियान एडवोकेट की टीम विजय रही तथा अनुराग सिंह व मो. तारिक की टीम उपविजेता रही तथा ओपन कैटेगरी में अनुराग सिंह व मोहम्मद तारिक एडवोकेट की टीम विजय रही तथा सतीश एमएसीटी, सुधीर बालियान एडवोकेट की टीम उप विजेता रही। इस अवसर पर सभी विजय होने वाली टीमों को ट्रॉफी तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को मेडल व सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया गया । इस अवसर पर न्यायिक अधिकारियों के अलावा अनिल दिक्षित, अनिल जिंदल जितेंद्र कुमार ,श्री जयनंद त्यागी अवध बिहारी लाल गुप्ता , नरेश चंद गुप्ता , नेत्रपाल सिंह, सुनील गर्ग, सत्यपाल नरेश,योगेंद्र मित्तल, जितेन्द्र पाल सिंह, मीरा सक्सेना, श्यामवीर सिंह , सत्येंद्र कुमार , अभिनव अग्रवाल , मनोज त्यागी आनंद कुमार आदि उपस्थित रहे, सभी अतिथियों द्वारा आयोजन समिति के सदस्य जय सिंह पुंडीर (अपर जिला जज) , रजनीश त्यागी (अपर जिला जज) , के पी वर्मा , निपुण जैन , अन्नू कुच्छल आदि को भव्य आयोजन कराने के लिए बधाई दी तथा आगे भी इसी प्रकार आयोजन कराते रहने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।
पुलिस लाइन का निरीक्षण किया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन मे परेड की सलामी लेते हुए पुलिस लाइन का किया गया निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन ग्राउंड पर परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान द्वारा परेड में शामिल समस्त पुलिसकर्मियों की वर्दी व टर्नआउट को चेक किया गया तथा नियमानुसार टर्नआउट मेंटेन करने हेतु निर्देशित किया गया। परेड निरीक्षण के पश्चात पुलिसकर्मियों को शारीरिक रुप से फिट रहने के लिए दौड़ लगवाई गई तथा अनुशासन व एकरुपता के लिए टोलीवार ड्रिल कराई गई। परेड निरीक्षण के पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा यू०पी०-११२ की गाड़ियों का गहनता से निरीक्षण किया गया तथा पीआरवी वाहनों में उपलब्ध दंगा नियंत्रण उपकरणों, क्राइम सीन किट, बॉडी बैग, प्राथमिक उपचार किट आदि को चेक किया गया। तदोपरान्त एसएसपी द्वारा पुलिस लाइन स्थित विभिन्न मदों का निरीक्षण किया गया तथा अंत में पुलिस लाइन के आदेश कक्ष मे सभी गार्द रजिस्टरों को चेक करते हुए गार्द की सुरक्षा के संबंध मे सभी गार्द कमांडरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए एवं पुलिस लाइन की बेहतर साफ-सफाई हेतु प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक श्री आयुष विक्रम सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह, प्रतिसार निरीक्षक मुहम्मद नदीम सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
फसलों की दी जानकारी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) महर्षि शुकदेव इंटर कॉलेज मोरना के छात्र एवं छात्राओं को गंगा नदी की स्वच्छता के बारे मे जानकारी दी गयी। महर्षि शुकदेव इंटर कॉलेज मोरना के छात्र एवं छात्राओं को गंगा नदी के किनारे ले जाकर नदी में गंदगी की रोकथाम तथा नदी किनारे बलूई मिट्टी में उगने वाली फसलों के बारे में जानकारी दी गई। सभी विधार्थियो को गंगा को स्वच्छ रखने के तरीके बताये गये और सभी को गंगा स्चच्छता के बारे मे जनमानस को जागरूक करने के लिए कहा गया। साथ ही गंगा की गंदगी से हमारे जीवन मे होने वाले प्रभावो के बारे मे भी बताया गया।
संचारी रोगों से बचाव को दी जानकारी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) डी०ए०वी०इण्टर कॉलेज जानसठ मे संचारी रोग एवं दस्तक अभियान के अंतर्गत प्रधानाचार्य समुद्र सैन ने संचारी रोगों से बचाव की जानकारी दी। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशन में डी०ए०वी०इण्टर कॉलेज जानसठ मुजफ्फरनगर मे संचारी रोग एवं दस्तक अभियान के अंतर्गत प्रधानाचार्य समुद्र सैन के निर्देशन में विद्यालय के स्वास्थ्य प्रभारी जितेंद्र प्रसाद एवं देवेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से छात्रों को संचारी रोगों से बचाव की जानकारी देते हुए बताया इस सीजन में पूरी बांह कमीज, पैंट व मोजा पहनने, मच्छरदानी लगाकर नियमित सोने, हमेशा शौच के लिए शौचालय का प्रयोग करने, अगल-बगल पानी जमा न हो अपने घरों के आसपास के गड्ढों को भरने की बातें बताई। इस उपलक्ष में मुख्य रूप से बृजेश कुमार, अतुल कुमार, मनु शंकर, अनुज कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
नवनिर्मित भवन का क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी द्वारा किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय रोहाना तथा राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय रेई के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया गया। मिशन निदेशक राज्य सोसाइटी लखनऊ एवं जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देशों के अनुपालन में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय रोहाना तथा राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय रेई के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया गया निरीक्षण में आयुष मिशन की गाइड लाइन के अनुसार राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय रोहाना मैं पेंटिंग का कार्य पुनः कराने के लिए कार्यदाई संस्था तथा राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय रेई के निर्माणाधीन भवन को शीघ्रता के साथ पूर्ण करने के लिए कार्यदाई संस्था को अवगत कराया गया।
प्रस्तुति का सफल आयोजन
बुढ़ाना। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) भारत की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण व प्रचार-प्रसार में लगी देशव्यापी संस्था स्पिक मैके ने अपनी वर्कशॉप डेमोंसट्रेशन श्रृंखला के चौथे दिन आज बुढ़ाना के आर्य कन्या इण्टर कॉलेज व डी ए वी इण्टर कॉलेज में ओडिसी नृत्य की कार्यशाला-प्रस्तुतियों का सफल आयोजन कराया ।
विश्व विख्यात ओडिसी नृत्यांगना लिप्सा सत्पथी ने आज इन विद्यालयों में पधार कर यहां के छात्र छात्राओं के साथ साथ शिक्षक गणों को भी विस्मित कर दिया तथा खूब प्रशंसा बटोरी ।
ओडिसा नृत्य अकादमी से शिक्षा प्राप्त करने वाली लिप्सा सत्पथी विदेशों में भी इस नृत्य को बड़ी पहचान दिला चुकी हैं तथा मीडिया के क्षेत्र में भी उनका योगदान रहा है । इसके साथ साथ नृत्यकृति नाम की अपनी संस्था के माध्यम से भी नई प्रतिभाओं को शिक्षित करने का सराहनीय कार्य भी कर रही हैं।
आर्य कन्या इण्टर कॉलेज बुढ़ाना में अपनी प्रस्तुति का उन्होंने भगवान विष्णु को समर्पित एक श्लोक च्च्शान्ताकारं भुजगशयनं पद्मनाभं सुरेशं, विश्वाधारं गगनसदृशं मेघवर्ण शुभाङ्गम् । लक्ष्मीकान्तं कमलनयनं योगिभिर्ध्यानगम्यम्,वन्दे विष्णुं भवभयहरं सर्वलोकैकनाथम् घ्ज्ज् से की । वंदना में सम्मिलित होते हुए बच्चों ने भी लिप्सा जी के साथ विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास किया । छात्राओं की सकारात्मक ऊर्जा से प्रभावित होकर लिप्सा जी ने भी उनकी खूब प्रशंसा की ।
डी ए वी इण्टर कॉलेज बुढ़ाना में लिप्सा जी ने नव दुर्गा शीर्षक पर एक अभिनय प्रस्तुती दी जिसमें कलाकार ने देवी दुर्गा के नौ रूपों को अभिनय नृत्य के माध्यम दर्शाकर सभी को चकित कर दिया । छात्रों में भी इस नृत्य के जुड़ी मुद्राओं, चिह्नों वा भावों का प्रदर्शन करने में काफी उत्साह दिखाया।
स्पिक मैके के नेशनल चेयर पर्सन डॉ आर एम तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले ४५ वर्षों से उनकी संस्था इस प्रकार के कार्यक्रम देश विदेश में आयोजित कराने का कार्य विभिन्न स्वयं सेवियों के माध्यम से कर रही है और इस बार यह सौभाग्य की बात है कि जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार की सोच व भारतीय संस्कृति की ओर उनके रुझान से ये कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में भी आयोजित हो पाए ।
आर्य कन्या इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य कलाकार लिप्सा सत्पथी, प्रधानाचार्या, डॉ मृदुला मित्तल, डॉ नीति मित्तल व अन्य उपस्थित अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया ।
डी ए वी इण्टर कॉलेज में भी समस्त स्टाफ मेंबर्स ने कलाकार का विशेष सम्मान किया तथा कार्यक्रम से जुड़े सभी इंतजाम दुरुस्त किए । विद्यालय परिवार का कार्यक्रम को सफल बनाए में योगदान सराहनीय रहा ।
कार्यक्रम को सफल बनाए में विद्यालय परिवार, स्पिक मैके की ओर से इस कार्यक्रम की संयोजक डॉ मृदुला मित्तल , डॉ नीति मित्तल व सागर बेनीवाल का सहयोग रहा।
धरती बचाओ, जीवन बचाओ का दिया संदेश
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने पृथ्वी दिवस पर धरती बचाओ, जीवन बचाओ का दिया संदेश। जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल में पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे- लघु नाटिका, स्लोगन राइटिंग, रैली आदि गतिविधियों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कक्षा तीन से पाँच के विद्यार्थियों ने पेपर बैग बनाकर सभी को सन्देश दिया- ष्भारत के विकास से अपना नाता जोड़ो, प्लास्टिक से नाता तोड़ोष्, कक्षा छः से आठ के विद्यार्थियों द्वारा पृथ्वी बचाओ पर पोस्टर बाये गए। साथ ही छात्रों ने वृक्षारोपण भी किया जिसमें उन्होंने विभिन्न प्रकार के छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। नन्हे विद्यार्थियों ने हरे रंग की पोशाकें पहनकर सबको पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक ने छात्रों को पर्यावरण को सुरक्षित रखने एवं धरती को स्वच्छ रखने के विषय में विस्तार से बताया।
वृद्ध गोसंरक्षण केंद्र का निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी मुजफ्फरनगर के निर्देशों के पालन में ग्राम बुडीना कला में वृद्ध गोसंरक्षण केंद्र का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी के आदेशों के अनुपालन में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी मुजफ्फरनगर के निर्देशों के पालना में ग्राम बुडीना कला में वृद्ध गोसंरक्षण केंद्र का निरीक्षण डॉ० हर्षवर्धन तथा पशुधन प्रसार अधिकारी राजीव कुमार द्वारा किया गया। भ्रमण के समय सभी पशु स्वास्थ्य मिले, गोवंश के लिए ताजे पानी की व्यवस्था पाई गईं द्य आज ७० कुंटल भूसा का भंडारण किया जा रहा है जो कल तक बढ़कर २०० कुंटल तक हो जाएगा। निरीक्षण के समय गो आश्रय स्थलो पर भूसा, हरा चारा ,स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता एवं साफ-सफाई की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई।
विश्व पृथ्वी दिवस मना
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) भोपा रोड स्थित एस0डी0 कॉलेज ऑफ फार्मेसी एण्ड वोकेशनल स्टडीज के सभागार में पृथ्वी दिवस 2023 के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किय गया, जिसमें फैक्ल्टी व बी0 फार्मा के छात्र-छात्राओं द्वारा ग्लोबल वार्मिंग और प्राकृतिक संसाधनों को बचाने के लिए अपनी जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया।
गोष्ठी के आरम्भ में कॉलेज कल्चरल कमेटी में सदस्य ईशान अग्रवाल ने बताया कि पृथ्वी के प्रति हमारी उदासीनता एक दिन हमें ही ले डूबेगी अतः हमें इस विषय पर चिंतन करते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण करना होगा और प्लास्टिक का उपयोग न के बराबर करना होगा। डॉ. वैशाली सिंह ने संबोधन में कहा कि 1970 से पृथ्वी दिवस मनाया जा रहा है। पृथ्वी दिवस का अयोजन पर्यावरण संरक्षण को और भी प्रभावशाली बनाने एवं इसके समर्थन में किया जाता है। पृथ्वी ही एक मात्र ऐसा ग्रह है, जहां मानव जीवन सम्भव है।
कॉलेज निदेशक डॉ. अरविन्द कुमार ने बताया कि पृथ्वी बहुत ही व्यापक शब्द है, हर जीव-जन्तु, पेड-पौधे, प्राणी इससे जुडे हुए है, यह वह ग्रह है जहां हम रह रहे हैं, जहां हमें जीवित रहने के लिए वायु मिल रही है, पीने के लिए पानी मिल रहा है, खाने के लिए भोजन मिल रहा है, जो पृथ्वी हमें इतना कुछ प्रदान कर रही है बदले में हमने उस पर जनसंख्या वृद्धि करके अनावश्यक बोझ डाला है, जो काफी बडा चिंता का विषय है। पृथ्वी दिवस पर कॉलेज फैक्ल्टी, स्टाफ व छात्र-छात्राओं द्वारा पृथ्वी को बचाने अधिक से अधिक मात्रा में वृक्षों का रोपण करना पेपर, प्लास्टिक का उपयोग न करने व समाज में इसके दुष्प्रभावों की जागरूकता को फैलाने के लिए शपथ भी ली गई।
इस अवसर पर डॉ. विमल कुमार भारती, पोपिन कुमार, हरेन्द्र सिंह, आसिफ खान, पल्लवी गौतम, रवि, सुनिता, कुलदीप सिहं, कुलदीप सैनी, मिनाता, अर्शी, दीपा चौधरी, विजय लक्ष्मी, अनुराग, सुबोध कुमार, विकास कुमार, सोनू कुमार, रोहित, विनय, अतुल गुप्ता, आरिफ, राहुल कुमार, अक्षय वर्मा, दीपक, वरूण, अश्वनी, सचिन, आदि उपस्थित रहे।
ईद के मद्देनजर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जिला पुलिस-प्रशासन की और से सुनिश्चित करायी गई विभिन्न व्यवस्थाओं के बीच पवित्र रमजान माह में अलविदा जूमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी एवं एसएसपी संजीव सुमन के निर्देशो के चलते जूमे की नमाज को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। पालिका प्रशासन द्वारा भी नमाज के मददेनजर उचित साफ-सफाई व्यवस्था करायी गई। त्यौहार के मददेनजर विशेष त्यौहार पर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र एवं मस्जिदों के आसपास साफ-सफाई एवं कली आदि का छिडकाव कराया गया। इस सब के अलावा आला अधिकारियों के निर्देश पर अधिनस्थ अधिकारियों ने ईद एवं जूमे की नमाज के सम्बन्ध मे करायी गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिह एवं एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत,सीओ सिटी आदि ने स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों के अमले के साथ पुलिस बल मौजूद रहा।
ईद को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबन्द
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) बिजली पानी और साफ सफाई सहित सुरक्षा व्यवस्था पर रहेगा विशेष ध्यानः नरेंद्र बहादुर सिंह एडीएम प्रशासन मुजफ्फरनगर। अलविदा जुमे की नमाज एवं ईद को लेकर जिला प्रशासनिक अधिकारियों ने शहर में किया भ्रमण चिन्हित स्थानों का किया निरीक्षण, नमाज स्थल का भी जिला प्रशासन ने किया स्थलीय निरीक्षण अधीनस्थों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश,
मुस्लिम धर्मगुरुओं से भी बात कर जाना उनका हाल एडीएम प्रशासन का कहना है कि शहर में बेहतर साफ सफाई के साथ ही पेयजल व्यवस्था और बिजली की उपलब्धता के लिए भी अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं सुरक्षा के लिहाज से मुजफ्फरनगर में भारी पुलिस फोर्स किया गया है तैनात।।
सडक हादसे मे युवक घायल
भोपा।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)सडक हादसे मे बाईक सवार एक युवक घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के निकटवर्ती गांव रहकडा मोड के पास कार और बाइक के बीच हुई भिडन्त मे बाईक सवार एक युवक घायल हो गया। जिसे ग्रामीणो द्वारा उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। बताया जाता है कि अल सुबह एक कार चालक ने दूसरी साइड जाकर बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। बताया जाता है कि इस हादसे के बाद आरोपी कार चालक अपनी कार सहित मौके से फरार हो गया। इस हादसे पर मौके पर एकत्रित ग्रामीणो ने घायल युवक को उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहां भिजवाया।
एस0डी0 कॉलेज ऑफ फार्मेसी में मना विश्व पृथ्वी दिवस
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) भोपा रोड स्थित एस0डी0 कॉलेज ऑफ फार्मेसी एण्ड वोकेशनल स्टडीज के सभागार में पृथ्वी दिवस 2023 के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किय गया, जिसमें फैक्ल्टी व बी0 फार्मा के छात्र-छात्राओं द्वारा ग्लोबल वार्मिंग और प्राकृतिक संसाधनों को बचाने के लिए अपनी जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया।
गोष्ठी के आरम्भ में कॉलेज कल्चरल कमेटी में सदस्य ईशान अग्रवाल ने बताया कि पृथ्वी के प्रति हमारी उदासीनता एक दिन हमें ही ले डूबेगी अतः हमें इस विषय पर चिंतन करते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण करना होगा और प्लास्टिक का उपयोग न के बराबर करना होगा। डॉ. वैशाली सिंह ने संबोधन में कहा कि 1970 से पृथ्वी दिवस मनाया जा रहा है। पृथ्वी दिवस का अयोजन पर्यावरण संरक्षण को और भी प्रभावशाली बनाने एवं इसके समर्थन में किया जाता है। पृथ्वी ही एक मात्र ऐसा ग्रह है, जहां मानव जीवन सम्भव है।
कॉलेज निदेशक डॉ. अरविन्द कुमार ने बताया कि पृथ्वी बहुत ही व्यापक शब्द है, हर जीव-जन्तु, पेड-पौधे, प्राणी इससे जुडे हुए है, यह वह ग्रह है जहां हम रह रहे हैं, जहां हमें जीवित रहने के लिए वायु मिल रही है, पीने के लिए पानी मिल रहा है, खाने के लिए भोजन मिल रहा है, जो पृथ्वी हमें इतना कुछ प्रदान कर रही है बदले में हमने उस पर जनसंख्या वृद्धि करके अनावश्यक बोझ डाला है, जो काफी बडा चिंता का विषय है। पृथ्वी दिवस पर कॉलेज फैक्ल्टी, स्टाफ व छात्र-छात्राओं द्वारा पृथ्वी को बचाने अधिक से अधिक मात्रा में वृक्षों का रोपण करना पेपर, प्लास्टिक का उपयोग न करने व समाज में इसके दुष्प्रभावों की जागरूकता को फैलाने के लिए शपथ भी ली गई।
इस अवसर पर डॉ. विमल कुमार भारती, पोपिन कुमार, हरेन्द्र सिंह, आसिफ खान, पल्लवी गौतम, रवि, सुनिता, कुलदीप सिहं, कुलदीप सैनी, मिनाता, अर्शी, दीपा चौधरी, विजय लक्ष्मी, अनुराग, सुबोध कुमार, विकास कुमार, सोनू कुमार, रोहित, विनय, अतुल गुप्ता, आरिफ, राहुल कुमार, अक्षय वर्मा, दीपक, वरूण, अश्वनी, सचिन, आदि उपस्थित रहे।
अलविदा जुमे पर रोजेदारों ने मुल्क की शांति एवं अमन चैन की दुआ की
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) शांति पूर्ण तरीके से अलविदा जुमे की नमाज अदा की गई। इस दौरान रोजेदारों ने मुल्क की शांति व अमन चैन की दुआ की। सभी मस्जिदों में रमजान महीने के आखिरी जुमे पर सफाई की गई। रमजान महीने के आखिरी जुमे के मौके पर सभी रोजेदारों ने अलविदा जुमे की नमाज में हिस्सा लिया। ईद को लेकर रोजेदारों में भारी उत्साह दिखाई दिया।पवित्र रमजान माह मे अलविदा जूमे की नमाज को लेकर जिला पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट नजर आया। पालिका प्रशासन द्वारा अलविदा जूमे के मददेनजर विशेष तौर पर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों खासकर मस्जिद के समीप सफाई खास तौर पर साफ-सफाई की व्यवस्था करायी गई। पवित्र रमजान माह के आज अलविदा जुमे को नमाज को लेकर शहर की मस्जिदों में भीड़ रही। प्रशासन ने भी जुमे को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी। शहर की मुस्लिम क्षेत्रों में दोपहर के समय अधिकतर बाजार बंद रहे। रमजान में अलविदा जुमे को लेकर मस्जिदों में नमाज पढ़ने को लेकर भारी भीड़ रही।इसके अलावा मस्जिद फक्करशाह, मस्जिद हौज वाली आबकारी रोड, मस्जिद हौज वाली लोहिया बाजार, लद्दावाला स्थित मस्जिद नबी करीब, मस्जिद लियाकत आबाद, मस्जिद बिलाल, मदीना मस्जिद, मस्जिद नबी करीम, मस्जिद शफी उल वरा रामपुरी, मस्जिद रथेडी वाली तहसील मार्केट, मस्जिद अहाता औलिया, मस्जिद इमली वाली में अलविदा जुमे की नमाज अदा की गयी।
विद्यालय में धूमधाम से मना अर्थ डे
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) वर्ल्ड विजन विद्यालय में शुक्रवार को श्अर्थ डेश् के अवसर पर पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक किया । छात्रों द्वारा अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें सिंफनी क्लब के छात्रों ने संगीत व नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर हाउस वाइज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर मृणालिनी अनंत ने कहा कि पृथ्वी सभी जीवों के लिए जीवनदायिनी है। जीवन जीने के लिए जिन प्राकृतिक संसाधनों की जरूरत एक पेड़, एक जानवर या फिर एक इंसान को होती है, पृथ्वी वह सब हमें प्रदान करती है। हालाँकि वक्त के साथ सभी जरूरी प्राकृतिक संसाधनों का दोहन इस कदर हो रहा है कि समय से पहले ही सभी संसाधन खत्म हो सकते हैं। ऐसे में मनुष्य के लिए पृथ्वी पर जीवित रहना मुश्किल हो जाएगा। इसी मुश्किल को हल करने के लिए प्रकृति प्रदत्त चीजों का संरक्षण करने की आवश्यकता है। इस आवश्यकता के बारे में सभी को जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल २२ अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। मंच का संचालन कक्षा आठ की छात्रा आरवी ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु एकेडमिक कोऑर्डिनेटर मोनिका अग्रवाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
हादसे में घायल
चरथावल। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जीप और मोटर साइकिल के बीच हुई आमने-सामने की भिडन्त में चार युवक बुरी तरह घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को तुरंत ही उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया। मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर के वक्त थाना क्षेत्र के लुहारी बस स्टैण्ड के पास जीप और मोटरसाइकिल के बीच हुई आमने-सामने की भिडंत मे चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल चारो युवको को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया तथा घायलो के परिजनो को हादसे की सूचना दी।


