News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

श्रीराम गु्रप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के पॉलिटेक्निक विभाग द्वारा किया गया टैक्नोवेशन-2023 का आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के पॉलिटेक्निक विभाग द्वारा ‘टैक्नोवेशन-2023’ का आयोजन किया गया जिसमें छात्र/छात्राओं द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई तथा स्वयं के द्वारा तैयार किये गये मॉडल्स का प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के संस्थापक चेयरमैन डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस प्रदर्शनी में पॉलिटेक्निक विभाग के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्र/छात्राओं ने तकनीकी योग्यता का प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शनी में अनेकों वर्किंग टेक्निकल मॉडल को प्रदर्षित किया।
इस अवसर पर जहां एक ओर मैकेनिकल इंजी0 विभाग द्वारा जूसर मशीन, स्क्रू-जैक, पेपर कटिंग मशीन आदि, सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा स्मार्ट सिटी, हाइड्रॉलिक-डैम, डिजाइनिंग एयरपोर्ट आदि तथा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा स्टीम पावर प्लांट, थ्री फेज प्रोटेक्षन सिस्टम आदि मॉडल प्रदर्शित किये गये। इन सभी में जूसर मशीन, स्टीम पावर प्लांट, वायरलेस ट्रांसमिशन वायरलेस चार्जर मुख्य आकर्षण को केन्द्र रहे। इस श्रेणी में प्रथम पुरस्कार मैकेनिकल विभाग के तृतीय वर्ष के छात्रों शौर्य लाटयान, शुभम कुमार, विषाल कुमार, पवनदीप, गौरव कुमार के मॉडल जूसर मशीन को द्वितीय पुरस्कार, मैकेनिकल इंजी0 विभाग के द्वितीय वर्ष के छात्रों मौ0 हुसैन सैफी, मौ0 सरफराज, मौ0 अफजल, गौतम कुमार, मनीष कुमार को टेबल-षो के लिये तथा तृतीय पुरस्कार संयुक्त रूप से इलैक्ट्रिकल विभाग द्वारा द्वितीय वर्ष के छात्रों गौरव, पिं्रस, षिवांष, अंकुष के मॉडल स्टीम पावर प्लान्ट तथा मुकुल, नावेद चौधरी, नावेद तथा नादिष को दिया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने विद्यार्थियों के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के मॉडल प्रस्तुति से गर्व की अनुभूति हो रही है। उन्होंने कहा कि विद्यालय सदैव छात्रों की प्रतिभा को निखारने के लिये उन्हें आवष्यक मंच प्रदान करता है जिसमें विद्यार्थी भी बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करते हैं। इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ पॉलिटेक्निक के प्राचार्य आशीष कुमार ने टेक्निकल मॉडल्स की सराहना करते हुए कहा कि विद्यार्थी इस कार्यक्रम से बहुत कुछ नया सीखते हैं।
इस अवसर पर कार्यक्रम में श्री राम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के निदेशक डॉ0 आलोक गुप्ता, श्री राम कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल व श्रीराम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग की डीन डॉ0 सुचित्रा त्यागी उपस्थित रहे।

 

चाकू सहित दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा शातिर किस्म के अभियुक्त की मय नाजायज चाकू सहित गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण मे तथा सहायक पुलिस अधीक्षक नगर/क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में जनपद में वांछित एंव वारण्टी अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम के द्वारा चौकिंग के दौरान मास्टर शराफत के आँफिस से ४० कदम दूरी पर नई आबादी किदवईनगर से अभि०- सनव्वर पुत्र अनवर निवासी इब्राहिम मस्जिद के पास किदवईनगर थाना को०नगर, मु०नगर को मय नाजायज चाकू सहित गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है । गिरफ्तार अभियुक्त सनव्वर पुत्र अनवर निवासी इब्राहिम मस्जिद के पास किदवईनगर थाना को०नगर। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० रविन्द्र सिंह, है०का० रविन्द्र कुमार, का० आदेश कुमार शामिल रहे।

 

युवक की मौत
चरथावल।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव निर्धना निवासी एक युवक की सहारनपुर में मौत हो गई। इस दुखद खबर परिजनो मे कोहराम मच गया। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन तथा कुछ अन्य ग्रामीण सहारनपुर के लिए रवाना हो गए। इस दुखद हादसे से ग्रामीणो मे शोक छाया हुआ है।

 

किसान मसीहा बाबा महेन्द्र सिंह टिकैत एवं श्रीमति बलजोरी टिकैत की पुण्यतिथि: श्रृद्धासुमन अर्पित कियेMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जीवन पर्यन्त किसानो के हितों की लडाई लडने वाले किसान मसीहा बाबा महेन्द्र सिंह टिकैत एवं श्रीमति बलजोरी टिकैत की पुण्यतिथि पर भाकियू की राजधानी सिसौली में विभिन्न किसान संगठनो सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगां ने बाबा टिकैत को अपने श्रृद्धासुमन अर्पित किए। आज दोपहर के वक्त सिसौली पहुंचे भाजपा नेता गौरव स्वरूप ने सिसौली पहुंच कर बाबा महेन्द्र सिंह टिकैत एवं श्रीमति बलजोरी टिकैत को श्रृद्धांजलि अर्पित की गौरव स्वरूप ने अपनी पत्नि मिनाक्षी स्वरूप के शपथ ग्रहण समारोह मे आने का निमंत्रण भाकियू अध्यक्ष चौ.नरेश टिकैत को दिया।
उल्लेखनीय है कि गांव सिसौली निवासी किसान नेता बाबा महेन्द्र सिंह टिकैत ने अपने जीवनकाल मे किसानो की समस्याओं के समाधान के लिए अनेक लडाईयां लडी। उन्होने किसान हित मे ना जाने कितनी बार धरने प्रदर्शन किए। उनके नेतृत्व में देशभर का किसान एकजुट रहा। भारतीय किसान यूनियन की एक खासबात यह रही कि बाबा टिकैत के नेतृत्व में देश भर मे सभी बिरादियों के किसान एकजुट रहे तथा संगठन हित मे हमेशा तत्पर रहे। सादगी के साथ अपनी बात को रखने वाले बाबा महेन्द्र सिह टिकैत की नेतृत्व क्षमता आज भी किसान राजनीति मे चर्चा का अहम हिस्सा है। इस दौरान भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ.नरेश टिकैत,भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत,युवा नेता गौरव टिकैत,चरण सिंह टिकैत,किसान नेता राजीव बालियान एवं किसान चिन्तक कमल मित्तल सहित कई ग्राम प्रधान, ब्लॉक प्रमुख एवं कई अन्य किसान संगठनो से जुडे नेता तथा क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

विद्यालयों का किया निरीक्षणMuzaffarnagar News
खतौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) खंड शिक्षा अधिकारी खतौली पंकज अग्रवाल के द्वारा विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार खंड शिक्षा अधिकारी पंकज अग्रवाल के द्वारा विकास खण्ड खतौली के छःपरिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। विद्यालयों में निम्न स्थिति पायी गयी। प्राथमिक विद्यालय जंधेड़ी जाटान में सभी अध्यापक और शिक्षा मित्र उपस्थित मिले। पंजीकृत ३९ बच्चों के सापेक्ष ३१ बच्चे उपस्थित मिले। कम्पोजिट विद्यालय गालिबपुर में नीति सहायक अध्यापक मेडिकल अवकाश पर हैं। निरूपा राय जैन शिक्षा मित्र नवंबर २०२१ से लगातार अनुपस्थित हैं। शेष सभी अध्यापक उपस्थित मिले। पंजीकृत २६९ बच्चों के सापेक्ष १६६ बच्चे उपस्थित मिले। कम्पोजिट विद्यालय फहीमपुर खुर्द में स्वेता सिंह सहायक अध्यापिका आकस्मिक अवकाश पर हैं। शेष सभी अध्यापक और शिक्षा मित्र उपस्थित मिले। पंजीकृत १२० बच्चों के सापेक्ष ९० बच्चे उपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय सुशीलापुरी में सभी अध्यापक और शिक्षा मित्र उपस्थित मिले। पंजीकृत ३१ बच्चों के सापेक्ष २० बच्चे उपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय अहमदगढ़ में सभी अध्यापक उपस्थित मिले। पंजीकृत ४९ बच्चों के सापेक्ष ४६ बच्चे उपस्थित मिले। कम्पोजिट विद्यालय शाहपुर में सभी अध्यापक और शिक्षा मित्र उपस्थित मिले। रवि कुमार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अनुपस्थित मिला। पंजीकृत १४८ बच्चों के सापेक्ष ११६ बच्चे उपस्थित मिले। स्कूलों में आज मिड डे मील में रोटी सब्जी और केले का वितरण किया गया। सभी स्कूलों में स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत अभिभावकों से सम्पर्क करके अधिक से अधिक बच्चों का नवीन नामांकन करने के कठोर निर्देश दिये। गत वर्ष की अपेक्षा नामांकन बढ़ाने का निर्देश दिया।

नया सत्र नया सवेरा कार्यक्रम के तहत किया संवाद
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) नया सत्र नया सवेरा कार्यक्रम के अंतर्गत जनता जनार्दन इंटर कॉलेज बसेड़ा में प्रार्थना सभा में उपस्थित होकर बच्चों से प्रेरणादायक संवाद किया गया एवं स्विफ्ट चैट एप्स के विषय में जानकारी दी गई । जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशानुसार जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेश के अनुपालन में नया सत्र नया सवेरा कार्यक्रम के अंतर्गत जनता जनार्दन इंटर कॉलेज बसेड़ा में प्रार्थना सभा में उपस्थित होकर प्रेरणादायक बच्चों से संवाद किया गया एवं स्विफ्ट चौट एप्स के विषय में जानकारी दी गई यह ऐप बच्चों के पठन-पाठन में किस प्रकार उपयोगी हो सकता है के विषय में भी बताया गया इसके साथ साथ कक्षा शिक्षण एवं कार्यालय का निरीक्षण कार्य भी संपादित किया गया।

 

विभिन्न स्थानों पर चलाया चैकिंग अभियान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) कानून एवं शांति व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान। बैंक, एटीएम, पेट्रोल पम्प, ग्राहक सेवा केन्द्र आदि वित्तीय संस्थानों पर की गयी चेकिंग तथा सुरक्षा उपकरणों को चेक कर संदिग्धों से की गयी पूछताछ। जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा कानून एंव शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना/चौकी क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा अपने-२ क्षेत्रों में पडने वाले बैंको, ग्राहक सेवा केन्द्र, एटीएम, पेट्रोल पम्प, जनसेवा केन्द्रों एवं अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर चेकिंग की गई तथा सुरक्षा उपकरणों की स्थिति को चेक करते हुए प्रबंधकों से कुशलता जानी गई तथा संदिग्धों से पूछताछ की गयी।
इसी क्रम में स्थानीय अभिसूचना इकाई, डाग स्कवाड, एएस चेक टीम तथा जनपदीय पुलिस के साथ कचहरी परिसर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान परिसर में उपस्थित लोगों से पूछताछ करते हुए संदिग्धों की चेकिंग गयी तथा परिसर में खड़ें वाहनों को चेक किया गया। इसके साथ ही सभी से कोई भी संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु दिखाई देने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने की अपील की गयी।

कार्यकत्रियों को दिया प्रशिक्षण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आईसीआरपी दीदियों को दिया गया मूलभूत प्रशिक्षण। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के आदेशो के क्रम में खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आईसीआरपी दीदियों को मूलभूत प्रशिक्षण देते हुये कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। आईसीआरपी एक प्रकार का कैडर है आईसीआरपी का जिसमे ये महिलाये अन्य ब्लॉकों अथवा जिले में ४५ दिनों के लिऐ जाती है इनका मुख्य कार्य गरीब परिवारों की महिलाओ को समूह से जोड़कर, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के लाभ दिलवाना है।
ईसी क्रम में इन्हें प्रशिक्षण दिया गया कि अन्य ग्रामो में ये महिलाओं को समूह से जुड़ने के लिए कैसे प्रेरित करेगी और ४५ दिनों के लिए किसी अंजान माहौल में खुद को कैसे ढालेगी।

 

स्वाइन फीवर से बचाव को जागरूक
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) डॉ राजीव कुमार त्यागी की टीम के द्वारा ग्राम चुड़ियाला तथा नरसिंहपुर मजरा में शूकर पालकों के यहां स्वाइन फीवर से बचाव हेतु टीकाकरण का कार्य संपादित कराया गया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशानुसार डॉ राजीव कुमार त्यागी की टीम के द्वारा ग्राम चुड़ियाला तथा नरसिंहपुर मजरा में शूकर पालकों के यहां स्वाइन फीवर से बचाव हेतु उपरोक्त प्रश्नगत बीमारी के लिए स्वाइन फीवर का टीकाकरण का कार्य संपादित कराया गया।

 

कंफेशनरी की दुकान में लगी भीषण आगFire
भोपा/मोरना।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) समूचे उत्तर भारत में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है लगातार भीषण गर्मी से जहां आम जन जीवन अस्त व्यस्थ हो रहा है तो वहीं विद्युत उपकरण भी यदा-कदा जल रहे हैं इस भीषण गर्मी से आम जनमानस भी खासा परेशान हो चला है । मुजफ्फरनगर जनपद के थाना भोपा क्षेत्र अंतर्गत मोरना कस्बे में शॉर्ट सर्किट के चलते लगी अल सुबह एक कंफेशनरी की दुकान में भीषण आग लग जाने से जहां लाखों का नुकसान हुआ है तो वहीं कन्फेसरी की दुकान के आस -पास भी कई दुकानें प्रभावित हुई है । उधर सूचना पाकर स्थानीय पुलिस फोर्स के साथ ही दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कड़ी मशक्कत करते हुए आग पर तो किसी तरह काबू पा लिया लेकिन दुकान में रखे लाखों के सामान,फ्रिज आदि सामान को नहीं बचा पाए रोते बिलखते पीड़ित द्वारा अब योगी सरकार से मुआवजे की मांग की जा रही है।
दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरनगर जनपद के थाना भोपा क्षेत्र की चौकी मोरना अंतर्गत मोरना मुख्य बाजार दरियाबाद भुवापुर मार्ग का बताया जा रहा है । जहां अल सुबह एक कंफेशनरी की दुकान में शार्ट शर्किट के कारण भीषण आग लग गई आधीरात के बाद लगी इस भीषण आग ने एका एक विकराल रूप धारण कर लिया जिसकी चपेट में आने से आइस क्रीम पार्लर ,जल रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान में लाखों का कीमती सामान जल गया साथ ही साथ इस आग के कारण कई और दुकाने भी प्रभावित होती चली गई। मारवाड़ी ट्रेडर्स नामक इस शॉप में लगी आग पर ग्रामीणों की नजर पड़ी तो निकटवर्ती पुलिस चौकी पर मामले की सूचना दी गयी मामले की गम्भीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस कर्मियों द्वारा आलाधिकारियों को अवगत करा घटना की सूचना दमकल विभाग को भी दे दी जहां सूचना मिलते ही घण्टो बाद मौके पर पहुँची फायर बिग्रेड की गाड़ी द्वारा आग पर कड़ी मशक्कत करते हुए काबू पाया गया लेकिन तब तक मारवाड़ी ट्रेडर्स सहित आस पास की कई दुकाने प्रभावित हो चुकी थी और मारवाड़ी ट्रेडर्स का लाखों का माल भी जलकर राख हो चूका था । यहां मारवाड़ी ट्रेडर्स के संचालक राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि विद्युत वोल्टेज कभी कम कभी अधिक हो रही थी सम्भवतः उसी कारण आधी रात के बाद शॉट सर्किट यह आग लगी हो आग लगने से लगभग बीस से पच्चीस लाख का नुकसान हो गया है। जीवन भर की पूँजी को आग ने स्वाह कर दिया है पीड़ित ने शासन-प्रशासन सहित योगी सरकार से मदद की गुहार लगाई है। उधर लक्की ब्यूटी पार्लर व लक्की कम्प्यूटर सेन्टर के संचालक अरुणपाल ने बताया कि पड़ोस की दुकान में लगी आग की लपटों ने उनकी दुकानों को भी चपेट में ले लिया है जिस कारण उनका भी लाखों का नुकसान हुआ है । इसके अलावा एल आई सी कार्यालय सहित एक दर्जन दुकानों की दीवारों पर भी आग लगने के चलते भारी कालिख फैल गयी है तथा दुकान के बाहर लगे विद्युत मीटर भी जल गये है। आग की लपटों से छत पर जाने वाले जीने में भारी दरारें भी पड़ गयी हैं आग लगने से सभी दुकानों में गर्मी फैली हुई है अन्य दुकानों में भी नुकसान हुआ है। स्थानीय निवासियो ने बताया की जिस मार्केट में आग लगने की घटना घटी है उसी के बराबर में पैट्रोल पम्प भी स्थित है आग के अधिक फैल जाने से बड़ा हादसा भी हो सकता था फायर बिग्रेड द्वारा समय रहते आग पर काबू पा लेने से बड़ा हादसा टल गया है। इस भीषण आग की घटना से बड़ा नुकसान व्यापारियों को हुआ है पीड़ितों ने बताया कि कोई भी अधिकारी उनकी सुध लेने अभी तक नहीं पहुंचा है घटना के बाद आग लगने की घटनाओं की रोकथाम के उपायों पर भी चर्चाये जारी है।।

 

बढ़ती गर्मी से हाल होने लगा बेहाल
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) दिन प्रतिदिन बढती बेतहाशा गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। तेजगर्मी के कारण नन्हे-मुन्ने बच्चो को परेशानी का सामना करना पड रहा है। दोपहर के वक्त चिलचिलाती धूप में स्कूल से छुटटी होने पर अपने घर वापिस लौटना बच्चों के लिए बहुत बडी समस्या है। अभिभावकों ने जिला प्रशासन से बच्चों की छुटटी का समय घटाये जाने की मांग की है।

 

चोरी का खुलासाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) उपनिरीक्षक गजेंद्र सिंह व उनकी टीम ने जेवरात चोरी की घटना का सफल अनावरण कर एक चोर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किए गए जेवरात व अवैध शस्त्र भी बरामद करने में सफलता प्राप्त की हैं।अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बुढाना व थाना प्रभारी बुढाना बृजेश कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में आज उपनिरीक्षक गजेंद्र सिंह व उनकी टीम के द्वारा घर से जेवरात व नकदी चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए ०१ शातिर चोर अभियुक्त को खतौली तिराहा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किये गए जेवरात, नकदी व अवैध शस्त्र बरामद किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि १४ मई को वादी समीर पुत्र नसीम उर्फ नईम निवासी मौ० मिर्दागान कस्बा व थाना बुढाना मुजफ्फरनगर द्वारा थाना बुढाना पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा वादी की घर के ताले तोड़कर सोने-चाँदी के जेवरात व ९५०- रूपये नकद चोरी करने की घटना कारित की गयी है। तहरीर के आधार पर थाना बुढाना पुलिस सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया था।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम फैजूल पुत्र इकबाल निवासी मौ० मिर्दगान कस्बा व थाना बुढाना मुजफ्फरनगर। जिनके कब्जे से ०३ अंगूठी पीली धातू, ०१ टीका पीली धातू, ०३ बाली पीली धातू, ०१ छोटी अंगूठी पीली धातू, ०२ तबीजी पीली धातू, ०१ नथ पीली धातू, ०२ बून्दे पीली धातू, ०१ लोग पीली धातू, ०८ कंगन पीली धातू, ०६ बून्दे कान के पीली धातू, ०३ हार गले के पीली धातू, ०२ बालो के झूमर पीली धातू, ०२ अंगूठी पीली धातू, ०४ कडे बच्चो के सफेद धातू, ०२ कंगन सफेद धातू, १० पजेब (पायल) सफेद धातू, ०२ गले के हार सफेद धातू, ०२ हथफूल सफेद धातू, ०१ ब्रशलेट बच्चो का सफेद धातू, ०५ सिक्के सफेद धातू, ०७ अंगुठी मर्दाना सफेद धातू, ०८ अंगूठी लेडीज सफेद धातू, १० बिछूए सफेद धातू, ०३ टूटे फूटे टुकडे सफेद धातू व ९५० रुपये नकद (थाना बुढाना पर पंजीकृत मु०अ०सं० २०९/२३ धारा ४५७/३८०/४११ भादवि० से सम्बन्धित) ०१ पेचकस, ०१ छुरी नाजायाज भी बरामद किया हैं।

 

शातिर को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  जानसठ थानाप्रभारी निरीक्षक विश्वजीत सिंह सुद्रढ़ कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए समय समय पर पैदल गस्त व क्षेत्र में लगातार भ्रमण सील रहकर अपराधियों पर पैनी नजर रखते हैं और आज भी उनके के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विक्रांत कुमार ने एक और सफलता प्राप्त की हैं।जानसठ थानाप्रभारी निरीक्षक विश्वजीत सिंह के कुशल नेतृत्व में उपनिरीक्षक विक्रांत कुमार व उनकी टीम ने थाना मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मिन्टू पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम कवाल थाना जानसठ जनपद मु०नगर को मय एक अदद तमंचा ३१५ बोर मय एक जिन्दा कारतूस ३१५ बोर के साथ पिमौड़ा पुलिया से ग्राम पिमौड़ा की तरफ से गिरफ्तार कर जेल भेजा है।पकड़ा गया अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरूद्ध पूर्व में भी अभियोग पंजीकृत है।

 

इन्कमटैक्स विभाग में मुजफ्फरनगर की बेटी बनी इंस्पेक्टर, परिवार में छाया हर्ष
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । कर्मचारी चयन आयोग (एस. एस. सी.)ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा सी. जी. एल. २०२२ के अंतिम परिणाम की घोषणा की है। कुल ३६००१ उम्मीदवारों को उनके द्वारा ऑनलाइन जमा की गई मेरिट कम वरीयता के आधार पर विभिन्न विभागों के लिए अंतिम रूप से चुना गया है। जिसमें मुजफ्फरनगर की गांधीनगर निवासी शताक्षी राजपूत पुत्री सुनील कुमार ने एस.एस.सी. सी.जी.एल. स्टाफ सिलेक्शन कमिशन कंबाइंड ग्रह्यजुएट लेवल की परीक्षा ७६८वी रैंक के साथ उत्तीर्ण की है। इनकी नियुक्ति इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के पद पर की जाएगी।

 

अधिष्ठापनं समारोह मे मेधावी छात्राओं को होगा साईकिल वितरण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) रोटरी इंटरनेशनल के मंडल ३१०० के मुजफर नगर जिले के प्रथम महिला क्लब् रोटरी क्लब मु ०नगर सखी की सचिव रो ० डॉ रुचि शर्मा ने बताया की क्लब् के प्रथम अधिष्ठापन समारोह का आयोजन दिनांक १६ मई दिन मंगलवार को पावन नगरी शुक्रतीर्थ मे हनुमधाम सरस्वती विद्या मन्दिर किया जायेगा। इस अवसर पर क्लब द्वारा मण्डल के सहयोग से मेधावी छात्राओं को साईकिल का वितरण किया जायेगा जिसके द्वारा उनके विद्यार्जन एवम जीवीकोपार्जंन करने मे मदद मिल सकेगी। इसके उपरांत पूजा अर्चना भी क्लब सदस्यों द्वारा की जायेगी तथा श्री ओमानंद जी महाराज का आशीर्वाद भी प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर मण्डल ३१०० के मण्डलाध्यक्ष् रो० डी ० के ० शर्मा, एवम कई पूर्व मंडलाध्यक्ष,,सहायक मंडलाध्य अनिल प्रकाश बंसल आदि तथा अनेक क्लबो के सदस्य भी उपस्थित होंगे।

 

श्री राम प्रसाद कात्यायन इंटर कॉलेज में शरीर को स्वस्थ रखने के गुणों पर डाला प्रकाश
बुढ़ाना।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) श्री राम प्रसाद कात्यायन इंटर कॉलेज बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर में प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में कक्षा नौ के छात्र अंशु कुमार ने आज के ताजा समाचार सभी बच्चों को पढ़कर सुनाएं। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशानुसार श्री राम प्रसाद कात्यायन इंटर कॉलेज बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर में आज प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में कक्षा नौ के छात्र अंशु कुमार ने आज के ताजा समाचार सभी बच्चों को पढ़कर सुनाएं।
विद्यालय में अंग्रेजी अध्यापक राकेश कुमार ने मोटे अनाज के महत्व एवं उसकी उपयोगिता पर बड़े सुंदर शब्दों में प्रकाश डाला। उन्होंने प्रतिदिन के भोजन में मोटे अनाज को शामिल करने के लिए बच्चों को प्रेरित किया।
विद्यालय में सामाजिक विज्ञान के अध्यापक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने प्रतिदिन प्रातः काल की नित्य क्रिया द्वारा शरीर को स्वस्थ रखने के भारतीय जीवनपद्धति के गुणों पर प्रकाश डाला।

 

एस०डी० ऑफ कॉमर्स में आयोजित हुआ इंटरनेशनल फैमिली दिवस – २०२३Muzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) एस०डी० ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर में इंटरनेशनल फैमिली दिवस २०२३’ पर एक निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन गृहविज्ञान संकाय एवं एक्टिविटी क्लब द्वारा संयुक्त किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ कॉलेज प्राचार्य डा० सचिन गोयल, आईक्यूएसी समन्वयक डा० सौरभ जैन, डीन डा० नवनीत वर्मा व विभागाध्यक्षा श्रीमति नीतू गुप्ता ने मॉ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वल्लित करके किया ।
प्रतियोगिता में एम०एस०सी (फूड एण्ड न्यूट्रिशन) व बी०एस०सी० (गृहविज्ञान) की ५० से अधिक ने प्रतिभाग किया जिनमें शाजिया रहबर, सल्तनत अंसारी, इजाशा, तानिया राठी, सृष्टी पुण्डीर, आंचल, विदूषी, अंजली, मनिषा, आंचल रानी, आयुषी, मंजू, आनविका शर्मा, गुलशन, आरती, आस्था, अकांक्षा, आयशा, दीपा, नाजिश, कुलसुम, रिया, तनु, व माही आदि छात्राओं के निबंध को सराहा गया। प्रतियोगिता का संचालन श्रीमति नीतू गुप्ता ने किया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में श्रीमति सपना चौहान, श्रीमति सोनम चौहान रहे व एक्टिविटी क्लब से सदस्य डा० बुशरा आकिल, डा० नवेद अख्तर, श्रीमति अंजू कुमारी, श्रीमति नुपुर अरोरा, श्रीमति गरिमा कंसल ने विशेष भूमिका निभाई । इस प्रतियोगिता प्रथम स्थान शाजिया रहबर, द्वितीय स्थान वैष्णवी अग्रवाल व तृतीय स्थान आंचल त्यागी तथा सांवत्ना पुरूस्कार खुशी त्यागी ने प्राप्त किया । प्राचार्य डा० सचिन गोयल ने कहा कि इस बात से इंकार नही किया जा सकता कि संयुक्त परिवार को लेकर देश और दुनिया में जागरूकता का भारी अभाव है। संयुक्त परिवार की विशेषताओं को बताते हुए उन्होने कहा की परिवार एक वृक्ष के समान है जो सभी को छाया, फल और स्नेह बिना किसी भेद-भाव के प्रदान करता है।
अंत में गृहविज्ञान संकाय की विभागाध्यक्षा श्रीमति नीतू गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपने वक्तव्य में संयुक्त परिवार के महत्व को बताते हुए कहा कि परिवार प्रणाली सामाजिक एकजुटता और निर्मल समाज का सबसे आवश्यक तत्व है। माता-पिता की कामकाजी परिस्थितियाँ उन्हें उनके परिवारों के लिए एक स्मार्ट भूमिका निभाने के लिए प्रभावित करती हैं। एक खुशहाल और स्वस्थ परिवार एक सहायक समाज के लिए बनाता है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमनि नीतू शर्मा, श्रीमति अंजू कुमारी, डा० अनामिका पंवार, डा० अपर्णा शर्मा, शिवांगी वशिष्ठ, पिंकी व पूजा मलिक का योगदान रहा ।

 

मातृ दिवस मनायाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) आज निकट रानी झांसी पार्क स्थित पूर्वी पाठशाला परिसर में आचार्य कुल के प्रांतीय अध्यक्ष होती लाल शर्मा प्रमुख गांधी विचारक के नेतृत्व में जिला आचार्य कुल द्वारा मातृ दिवस मनाया गया जिसमें देश विदेश की महान माता बहन बेटियां आदि के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए मातृशक्ति के योगदान की सराहना की गई और संपूर्ण प्रकृति के अंदर मात्र सत्ता की विशेषता पर बल दिया गया डिप्टी सीएमओ श्रीमती दिव्या वर्मा इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहे और सहयोग भारती फाउंडेशन की सचिव एवं अध्यक्ष श्रीमती पूनम मार्शल तथा श्रीमती ममता चौधरी एवं खतौली वृद्ध आश्रम की प्रबंध का श्रीमती रेखा सिंह समारोह की विशिष्ट अतिथि रही इस अवसर पर शिक्षा स्वास्थ्य बाल कल्याण महिला कल्याण पर्यावरण एवं जनजागृति जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रही बहन बेटियों और माताओं को जिला आचार्य कुल की ओर से पटका पहनाकर साल भेंट कर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया सर्व श्री मती कृष्णा शर्मा विनीता त्यागी कनक शर्मा रेणुका जैमिनी निर्मला देवी सरला पूनम शर्मा रुकमणी भारद्वाज शशि गोयल अमरीश बहन बबीता शर्मा रजनीश शर्मा गार्गी वशिष्ठ काजल जैन अर्चना गोयल संगीता वर्मा अशोक कुमार गुप्ता महबूब आलम एडवोकेट आशीष शर्मा एडवोकेट प्रवीण गोस्वामी एडवोकेट शहीद आलम पीपी सुधा आचार्य शांति प्रकाश शास्त्री रविंद्र वर्मा सुनीता वर्मा बहोरन लाल आचार्य सीताराम राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त प्रतिभा शर्मा अनुराधा वर्मा ममता चौधरी सहित अनेक पदाधिकारी और सदस्य गण समारोह में उपस्थित रहे।

 

मीनाक्षी स्वरूप एवं उनके पति भाजपा नेता गौरव शुरू का स्वागत सत्कार करने का सिलसिला लगातार जारी

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर की नवनियुक्त पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप एवं उनके पति भाजपा नेता गौरव शुरू का स्वागत सत्कार करने का सिलसिला लगातार जारी है। जहां एक तरफ नगरपालिका की टीम गोपाल त्यागी के नेतृत्व में पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के आवास पर पहुंची और उनका गर्म जोशी एवं भव्यता के साथ स्वागत किया तो वही दोपहर बाद समाजसेवी एवं व्यापार जगत से जुड़े लोगों ने भी गर्मजोशी के साथ नव नियुक्त पालिका अध्यक्ष एवं उनके पति का भव्य स्वागत किया है।
यहां समाजसेवी एवं व्यापारी जगत से जुड़े लोगों में योगेश गोयल ,परम बंसल, उमंग बंसल आदि लोगों ने मीनाक्षी स्वरूप का स्वागत करते हुए उन्हें श्री राधा कृष्ण की मूर्ति भेंट कर उनका अभिनंदन व स्वागत किया है।

 

किसान मसीहा को शत शत नमनMahendra-Singh-Tikait
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन अशोक बालियान के निवास पर कल एक परिचर्चा में अशोक बालियान, सुभाष चौधरी, किसान नेता चांदवीर सिंह, अनुज बालियान व अंकित बालियान ने किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत को उनकी १५ मई को होने वाली पुण्यतिथि के लिए शत शत नमन किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत हमेशा गाढ़े का कुर्ता और गाँधी टोपी पहनते थे। चौधरी टिकैत का जन्म ६ अक्टूबर १९३५ में जनपद मुजफ्फरनगर के सिसौली गाँव में हुआ था।अपने पिता की मृत्यु के बाद वे आठ साल की उम्र में बालियान खाप के चौधरी बने थे।
चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की किसान राजनीति का सबसे बड़ा क्षण तब आया था, जब उन्होंने २५ अक्टूबर १९८८ को दिल्ली के मशहूर बोट क्लब के लॉन पर करीब पाँच लाख किसानों को इकट्ठा किया था।उनकी माँग थी कि किसानों को उसकी फसल का लाभकारी मूल्य दिया जाए व पानी, बिजली की दरों कम की जाएं और किसानों के कर्जे माफ किए जाएं।
दिल्ली वोट क्लब पर आने से पहले उन्होंने शामली, मुजफ्फरनगर और मेरठ में बहुत बड़े धरने दिए थे। मेरठ में उन्होंने २७ दिनों तक कमिश्नरी का घेराव किया था।
जब चौधरी टिकैत अपनी लोकप्रियता के चरम पर थे, तब भी वो अपने हाथों से खेती किया करते थे। उन्होंने देश और विदेश में किसानों के मंच पर गांव की सादगी का मान बढ़ाया था।
चौधरी टिकैत का आंदोलन कृषि विशेषज्ञों और सरकार का ध्यान अपनी तरफ खींचने में सफल रहा था। आन्दोलन के समय उनका प्रिय हुक्का हमेशा उनके सामने रहता था और वो बीच बीच में माइक पर जा कर अपने लोगों के सामने किसानों की समस्याओं पर बात करते थे। चौधरी टिकैत ने खुद को हमेशा राजनीति से दूर रखा।
१५ मई, २०११ में मुजफ्फरनगर में चौधरी टिकैत का देहावसान हो गया था। वे अपनी अंतिम सांस तक किसानों के हितों के लिए संघर्षरत रहे थे।
ऐसे समर्पित व्यक्तित्व को हम सभी का कोटि कोटि अभिनन्दन है।यह चित्र उनकी यूरोप विदेश यात्रा के समय लिया गया था। इसमें अशोक बालियान, राकेश टिकैत व सुभाष चौधरी साथ में है।

News

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15094 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − nine =