News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

शस्त्र सहित कइ को दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)अलग अलग स्थानों से कई को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया। थाना सिविल लाइन पर नियुक्त उ0नि0 दिनेश कुमार द्वारा अभियुक्त कल्लू उर्फ बहादुर पुत्र पूरन निवासी कृष्णापुरी थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर को सरवट फाटक के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 नाजायज चाकू बरामद किया गया। वहीं थाना शाहपुर पर नियुक्त उ0नि0 रामसनेही द्वारा अभियुक्त आयुष पुत्र परमेश कुटलकी थाना देवबन्द, सहारनपुर हाल पता काकडा थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर को काटका से कुटबा रोड सरकारी ट्यूबैल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमन्चा मय 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया।

शराब सहित दबोचा
मीरांपुर। (Muzaffarnagar News)अवैध शराब के पव्वों शातिर कई शातिरों को गिरफ्तार किया। थाना मीरापुर पर नियुक्त उ0नि0 संजय कुमार राघव द्वारा अभियुक्तों परवेज पुत्र इरफान, शोएब पुत्र इमरान, नदीम पुत्र नईम निवासीगण किथौडा थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर को टूटी पुलिया रजवाहे के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 135 पव्वे नाजायज देशी शराब को बरामद किया गया।

किया घेराव
चरथावल। (Muzaffarnagar News)टयूबवैलो पर हो रही चोरियों के विरोध मे भाकियू कार्यकर्ताओ तथा पदाधिकारियो एवं क्षेत्रिय किसानो ने थाने का घेराव कर विरोध व्यक्त किया। थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर बौद्ध ने गुस्साये ग्रामीणो को शान्त कराते हुए आश्वासन दिया कि मामले की जांच कराकर उचित कार्यवाही की जाएगी।

ं चोरी का प्रयास विफल
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)नगर के कटैहरा मोचियानन सर्राफा बाजार के पास 2 दुकानो मे चोरी का प्रयास किया गया। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन मे जुट गई। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के भगत सिह रोड स्थित कटैहरा मोचियान मे बीती रात कुछ अज्ञात चोरों द्वारा बाबूराम घनश्याम दास सर्राफ और ओम ज्वैलर्स का ताला तोड दिया। बताया जाता है कि यह सारा मामला सीसीटीवी मे कैद हो गया। पुलिस मामले की छानबीन मे जुट गई।

अलग अलग स्थानों से कई दबोचे
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)अलग अलग स्थानों से अलग अलग मामलों में कई को गिरफ्तार किया। थाना नई मण्डी पर नियुक्त उ0नि0 बालिस्टर त्यागी द्वारा वारण्टी अभियुक्त सुमित पुत्र सुभाष निवासी हरिनगर, मखियाली थाना नई मण्डी को गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना नई मण्डी पर नियुक्त उ0नि0 राजीव कुमार शर्मा द्वारा वारण्टी अभियुक्त रामवीर उर्फ जौली पुत्र इकबाल निवासी पचैण्डा थाना नई मण्डी को गिरफ्तार किया। वहीं थाना सिविल लाइन पर नियुक्त उ0नि0 कौशल गुप्ता द्वारा वांछित अभियुक्त मौ0 फैज पुत्र फजुल निवासी करीमनगर अम्बा विहार थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर को चौकी गेट वे के पास से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना पुरकाजी पर नियुक्त व0उ0नि0 रघुराज सिंह द्वारा वांछित अभियुक्तों 1.असलम शेख पुत्र सिकन्दर शेख निवासी नूरनगरयान थाना पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर, शमशाद पुत्र सहीद अहमद निवासी झोझगान कस्वा व थाना पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर को भूराहेडी स्कूल के सामने से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना जानसठ पर नियुक्त उ0नि0 अजय कुमार त्यागी द्वारा विद्युत अधिनियम में वारण्टी अभियुक्त ऋषिपाल पुत्र चमन िंसह निवासी कबाली थाना जानसठ को गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 मुनीष कुमार द्वारा विद्युत अधिनियम में वारण्टी अभियुक्त राजेन्द्र पुत्र रघुवीर निवासी कढली थाना खतौली को गिरफ्तार किया। वहीं थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 गजेन्द्र िंसह द्वारा वारण्टी अभियुक्त यामीन पुत्र सलीमुद्दीन निवासी पक्का बाग थाना खतौली को गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 हरपाल सिंह द्वारा पोक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त धीरज पुत्र ऋषिपाल निवासी माढी थाना तितावीको जानसठ बस अड्डा से गिरफ्तार किया गया।

सपा रालोद गठबंधन के विजयी विधायको का स्वागत सपा कार्यालय पर 13 को
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)समाजवादी पार्टी के सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओ से अनुरोध है कि विधानसभा चुनाव में आप सभी की मेहनत से जनपद में सपा रालोद गठबंधन के चार प्रत्याशियो ने शानदार जीत दर्ज की है। कल दिनांक १३ मार्च २०२२ दिन रविवार को प्रातरू११ बजे स्थान सपा कार्यालय महावीर चौक मुजफ्फरनगर पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट की अध्यक्षता व सभी वरिष्ठ नेताओं प्रमुख पदाधिकारियो की मौजूदगी में आयोजित भव्य कार्यक्रम में नवनिर्वाचित विधायक पंकज मलिक (चरथावल विधानसभा) अनिल कुमार ( विधायक पुरकाजी विधानसभा) चन्दन चौहान (विधायक मीरापुर विधानसभा) राजपाल बालियान ( विधायक बुढाना विधानसभा) का स्वागत किया जाएगा।

साइबर हैल्प सैन्टर का सराहनीय कार्य जारी
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) डिजीटल इंडिया के नारे के बीच लोगों को सहुलियत मिल रही है, लेकिन साइबर ठग अपनी करामात से बाज भी नहीं आ रहे। आनलाइन बैंकिंग व खरीदारी करने वालों को साइबर ठग अपना शिकार बना रहे। हांलाकि साइबर पुलिस ऐसे लोगो की धरपकड़ में भी जुटी है। साइबर ठगी का शिकार कई लोगों के पुलिस ने रुपये वापस कराए। एसएसपी अभिषेक यादव ने लोगो को आगाह किया है कि साइबर ठगो से सावधान रहें। साइबर ठग तरह-तरह का लालच देकर भी अपने जाल में फंसाते हैं। किसी से भी अपने बैंक एकाउंट या उससे जुड़ी जानकारी साझा न करें।
कैलापुर की हिमांशी से किया गया था फ्राड
हिमांशी पाल पुत्री अमरपाल सिंह निवासी कैलापुर जसमौर थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर को परिचित बनकर साइबर ठगो ने ठग लिया था। हिमांशी को मनी रिक्वेस्ट भेजकर २७ हजार की ठगी की गई। जिसकी शिकायत हिमांशी ने साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर की। साइबर हेल्प सेन्टर ने तत्काल कार्यवाही करते हुए कैश फ्री एवं ई फोर सोल्यूशन को फ्रॉड से अवगत कराया और २७,००० रूपये की धनराशि हिमांशी के खाते में वापस ट्रासंफर कराई।
शिकारपुर की आरती से की गई थी ठगी
इसी तरह आरती पुत्री सुन्दर निवासी शिकारपुर थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर को साइबर हेल्प सेन्टर ने बड़ी राहत दिलाई। एक अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) ने फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर आरती को मनी रिक्वेस्ट भेजी थी। जिसके चलते आरती के बैंक एकाउंट से १,५१,००० कट गए। उसक साथ आनलाइन धोखाधडी की गयी थी। साइबर हेल्प सेन्टर ने तत्काल कार्यवाही करते हुए फ्लिपकार्ट, अमेजन, केश फ्री एवं सम्बन्धित बैंक को फ्रॉड से अवगत कराया। जिसके बाद ठगी गई पूरी धनराशि १,५१,००० रूपये में से आंशिक धनराशि ४३,९९० रूपये आरती के बैंक खाते में वापस कराए गए।
बुढाना के आमिर को बनाया था निशाना
इसी तरह आमिर पुत्र सत्तार निवासी कस्वा व थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर को भी आनलाइन ठगी का शिकार बना दिया गया था। आमिर ने साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर फ्राड से अवगत कराया। उसने बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) ने उसका परिचित बनकर मनी रिक्वेस्ट भेजते हुए ३५,००० रुपये की धोखाधडी की। पुलिस के अनुसार साइबर हेल्प सेन्टर ने शिकायत पर कार्यवाही करते हुए पेटीएम और एक्टिव पेय को फ्रॉड से अवगत कराया। जिसके बाद आमिर की सम्पूर्ण धनराशि ३५,००० रूपये उसके खाते में वापस कराए गए।
साइबर ठगों के झांसे में आए थे योगेश
योगेश कुमार पुत्र जगमेर सिंह निवासी गहरवाड़ा रहमतपुर थाना भोपा, मुजफ्फरनगर के साथ भी आनलाइन फ्राड किया गया। योगेश ने साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) ने फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर उसे मनी रिक्वेस्ट भेजते हुए उससे १०,००० रुपये की आनलाइन धोखाधडी की है। साइबर हेल्प सेन्टर ने तत्काल कार्यवाही करते हुए फ्लिपकार्ट को फ्रॉड से अवगत कराया। जिसके बाद योगेश को उसक बैंक खाते में १०,००० रुपये वापस कराए गए।

 

राष्ट्रीय लोक अदालत में हुआ वादों का निस्तारणNews
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) न्यायालय परिसर मे पूर्व मे घोषित तिथि के अनुसार आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ जनपद न्यायाधीश चवन प्रकाश ने मां शारदे की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जलवित करके किया। उन्होने वादकारियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत मे वादकारियों के लम्बित मामलों को सुलह-सफाई के आधार पर निपटाया जाना है। इससे जहां वादकारियों को त्वरित न्याय मिल सकेगा। वहीं लम्बित प्रकरणो की संख्या मे कमी आयेगी। उन्होने वादकारियों से कहा कि वे अपने अपने वादों को लोक अदालत मे लगवायें और अनावश्यक कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने से बचें। इस अवसर पर राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडलल अधिकारी अपर जिला जज शक्ति सिंह ने भी अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय लोक अदालत की सचिव सलोनी रस्तोगी ने किया।
राष्ट्रीय लोक अदालत मे आज 270 केस लगाए गए थे। जिनमे एक करोड से अधिक की धनराशि के केसों का सैटलमेंट सुलह सफाई के आधार पर किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत मे पीएनबी,एसबीआई,प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ बडौदा,केनरा बैंक, बैंक इण्डिया,बैंक ऑफ महाराष्ट्र,सैन्ट्रल बैंक, श्रीराम सिटी यूनियन फाईनेंस, बीएसएननएल आदि के स्टाल लगाए गए थे। जिसमें पंजाब नेशनल बैंक ने 51,भारत संचार निगम ने 20,श्रीराम सिटी फाईनेंस ने 8 केसों का निस्तारण किया। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन लीड बैंक डिस्ट्रिक्ट मैनेजर पंजाब नेशनल बैंक के तत्वाधान मे किया गया। एलडीएम भोपाल सिंह तोमर ने स्वयं उपस्थित होकर अपने अन्य सहयोगियों एफएलसी अनिल गर्ग,प्रबन्धक नवीन कुमार, गौरव आदि के साथ मिलकर वादकारियों की समस्याओं को सुना और उन्हे हल कराया। राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन मे जहां न्यायिक अधिकारियो ने अपने-अपने कक्षो मे वादों का निस्तारण किया। राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन मे केसों को लगाने,अांकडे एकत्रित करने आदि मे वरिष्ठ कर्मचारी नासिर मिया का भी उल्लेखनीय सहयोग रहा।

समाचार (Muzaffarnagar News)

फूलों की होली हर्षोल्लास से संपन्नNews
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)  न्यू दावत रेस्टोरेंट निकट भोपा बस स्टैंड मुजफ्फरनगर में भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर मेन की पारिवारिक सभा का आयोजन किया गया ।सर्वप्रथम सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वलन परिषद के संरक्षक एवं प्रांतीय चेयरमैन संपर्क श्री हर्षवर्धन जैन, अध्यक्ष अशोक कुमार सिंघल, सचिव डॉ बृजेश आत्रेय, कोषाध्यक्ष ब्रजमोहन शर्मा, महिला संयोजिका श्रीमती सुनीता शर्मा, संजय मिश्रा आदि गणमान्य व्यक्तियों ने किया । परिषद में बाहर के कलाकारों द्वारा राधा कृष्ण डांस की प्रस्तुति बड़े शानदार ढंग से प्रस्तुत की गई ।सुदामा नाटिका ने तो मन मोह लिया। इसके पश्चात सत्र २०२२-२३ के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष श्री मनीष गर्ग जी, सचिव श्री विनीत गुप्ता जी, कोषाध्यक्ष श्री नवनीत गुप्ता जी, महिला संयोजिका डॉ रश्मि जी को नियुक्त किया गया। आज सब पदाधिकारियों को परिषद सदस्यों ने माला पहनाकर बधाई दी। इसी बीच में माननीय राज्यमंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल जी का आगमन परिषद में हुआ। सभी सदस्यों ने उन्हें चुनाव में ऐतिहासिक जीत प्राप्त करने पर बहुत-बहुत बधाई दी और सभी सदस्यों ने भगवान से प्रार्थना की कि आप कैबिनेट मंत्री बनकर मुजफ्फरनगर में आएंगे। फिर राधा कृष्ण जी के साथ मिलकर माननीय मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल जी व कार्यकारिणी सदस्यों ने पूरे परिषद परिवार के साथ फूलों की होली खेली।मंत्री जी व परिषद सदस्यों ने पूरे उत्साह के साथ डांस किया ।संरक्षक श्री हर्षवर्धन जैन जी ने अपने संबोधन में माननीय मंत्री जी को बहुत-बहुत बधाई दी ।श्री अशोक कुमार सिंघल (अध्यक्ष) ने अपने संबोधन में कर्मठ व जिले के लोकप्रिय मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल जी को बहुत बधाई दी। कार्यक्रम का सफल संचालन सचिव डॉ बृजेश आत्रेय जी द्वारा किया गया। अंत में मंत्री जी ने अपने संबोधन में सभी को वोट देने पर धन्यवाद किया और सभी की प्रशंसा की ।फिर राष्ट्रीय गान के साथ सभा का समापन हुआ।?
,

चोरी के फोन सहित शातिर को दबोचाNews
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) थाना को०नगर,मु०नगर पर खालिद पुत्र नईम नि० जहाँगीरपट्टी थाना को०नगर,मु०नगर ने अभियुक्त मौ० समीर पुत्र पुत्र अली हसन नि० म०न० अम्बाबिहार थाना कोतवाली नगर द्वारा अपने घर से रियलमी कम्पनी का मोबाईल फोन चोरी करने के सम्बंध में मु०अ०स०-१३१/२२ धारा-३८०/४११ भादवि० पंजीकृत कराया गया । उपनि० संजय सिह थाना कोतवाली नगर व वादी द्वारा के अभियुक्त खालिद पुत्र नईम नि० जहाँगीरपट्टी थाना को०नगर,मु०नगर को मय चोरी के मोबाईल रियलमी ए-१० सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।

 

 

फाल्गुन महोत्सव का होगा आयोजन
15 मार्च तक चलेगा भव्य मेलाNews
मुजफ्फरनगर। श्री गणपतिधाम मन्दिर परिसर स्थित श्री गणपति खाटू श्याम मन्दिर मे फाल्गुन महोत्सव बडी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। फाल्गुन महोत्सव मे विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम/अनुष्ठान आयोजित होंगे। नई मन्डी भरतिया कालोनी स्थित श्री गणपतिधाम मन्दिर के अध्यक्ष अशोक गर्ग ने आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान श्रीगणपति धाम मंदिर मे श्री गणपति खाटू श्याम मन्दिर फाल्गुन उत्सव 11 मार्च से 15 मार्च 2022 तक बडी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर गणपति धाम मन्दिर के संस्थापक अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी भीमसैन कंसल ने बताया कि 12 मार्च 2022 को सायं 7 बजे केसर चन्दन की होगी मुकेश परमार जयपुर वालो के द्वारा मंदिर मे आयोजित की जाएगी। 13 मार्च को सायं 5 बजे मेहन्दी उत्सव मन्दिर प्रागण मे आयोजित किया जायेगा। इसी क्रम मे 14 मार्च को प्रातः 7 बजे नगर की हृदय स्थली शिवचौक से निशान यात्रा प्रारम्भ होगी जो झांसी रानी,टाउन हॉल रोड, मदन स्वीटस, भोपा पुल, गउशाला रोड, पीठ बाजार, बिन्दल बाजार,स्वीटस कॉर्नर के बराबर से डाकखाना रोड होती हुई मन्दिर पर पहुंच कर सम्पन्न होगी। समाजसेवी भीमसैन कंसल ने बताया कि निशान यात्रा मे बाबा श्याम रथ पर सवारर होकर अपने भक्तां को दर्शन देंगे। रात्रि 8 बजे से सुबह मंगला आरती तक बाबा का जागरण होगा, जिसमे ब्रजरस अनुरागी साध्वी पूर्णिमा उर्फ पूनम दीदी,जयपुर से भजन गायक मुकेश बांगडा कार्यक्रम मे पधारेंगे और बाबा को अपने भजनो से रिझायेंगे।
उन्होने बताया कि 15 मार्च को रात्रि 7 बजे भण्डारे का आयोजन किया जायेगा। इसके साथ ही फाल्गुन उत्सव का समापन होगा। दिनांक 18 मार्च 2022 को फाग के दिन सायं 5 बजे से फूलों की होली मन्दिर प्रांगण मे मनाई जाएगी और फाल्गुन उत्सव का समापन होगा।
श्री गणपति धाम के चेयरमैन समाजसेवी भीमसैन कंसल ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि फाल्गुन उत्सव के दौरान बाबा का अलौकिक श्रृंगार कलकत्ता के फूल व मन्दिर को बंगाली कारीगरो द्वारा विशेष रूप से सजाया जा रहा है। उन्होने बताया कि निशान यात्रा मार्ग को तोरण द्वार के द्वारा सजाया जायेगा। मन्दिर प्रागण मे उत्सव को मेले का रूप देते हुए झूले, खान-पान की दुकानें भी लगाई जाएगी कार्यक्रमो मे कोविड-19 सुरक्षा नियमो का उचित पालन किया जाएगा। प्रेसवार्ता के दौरान अशोक गर्ग प्रधान, जे.पी.चचा, कैलाश चन्द ज्ञानी, अमरीश सिंघल, उद्यमी नरेन्द्र गोयल, शशांक राणा,बिजेन्द्र रानो, नवनीत कंसल, अमित गर्ग,प्रतीक कंसल,व्योम कंसल, हिमांशु, अमित गोयल, लोकेश गोयल, संजय अग्रवाल,ठेकेदार रजत गोयल,अंकित गोयल,यश शर्मा,विकास अग्रवाल, पुलकित, अमन,शुभम, , सचिन पुण्डीर,शुभम तायल, अग्रिम सिंघल, रजत त्यागी, अमित शर्मा,अंकित गर्ग,व्योम आदि मौजूद रहे।

 

चला चैकिंग अभियान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) कचहरी परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत की सुरक्षा के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस बल, डॉग स्क्वायड, एएस चैक टीम व आरआरएफ पुलिस बल के साथ जनपद में स्थित कचहरी परिसर में सघन चौकिंग अभियान चलाया गया।
चेकिंग के दौरान डॉग स्क्वॉड व एएस चौक टीम द्वारा स्थानीय पुलिस बल के साथ कचहरी परिसर में खडे वाहनों एवं संदिग्ध वस्तुओं की जांच की साथ ही परिसर के आसपास घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई तथा वहां मौजूद व्यक्तियों से अपील की गयी कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचना दे।

 

चाय-समोसे का हुआ वितरणNews
मुजफ्फरनगर ।(Muzaffarnagar News)  प्रदेश में आए प्रचंड वापसी से भाजपा सरकार के जश्न में प्रदेश भगवा रंग में डूबा हुआ है। जनपद में तीसरी पारी खेलने को तैयार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जबरदस्त जीत दर्ज की है। जिसके चलते कल रात जबरदस्त जश्न के बाद अब भाजपा गड़ कहलाने वाले क्षेत्र कच्ची सड़क पर जनपद से भारतीय स्वच्छ भारत अभियान जिला सहसंयोजक भाजपा पिंटू त्यागी, जिला उपाध्यक्ष बिजेंद्र पाल,केशव मंडल नगर उपाध्यक्ष अनुराग पाल, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष इन्तजार, युवा नेता कन्हैया त्यागी,मुकर्रम, ओमप्रकाश,दीपक शर्मा आदि द्वारा गर्मागर्म चाय-समोसे का वितरण किया गया। साथ ही बिजेंद्र पाल द्वारा बताया गया कि जनपद में हुए चुनाव परिणाम में चार सीटों का बेहद दुख है। जिसमें समय समय पर जन जन तक केन्द्र एवं राज्य सरकार के लाभकारी योजनाओं को लेकर जाएंगे।कहीं जो भी चूक हो गई है उसे सुधार कर खोई सीटों पर भी आगामी चुनाव में किलयर कट भाजपा सरकार बना कर सभी रुठे जन-मानस को साथ लाएंगे।

 

कपिलदेव की जीत पर बधाई दीNews
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) भाजपा मंडल अध्यक्ष हरेंद्र पाल ने कपिल देव अग्रवाल को जीत की बधाई देते हुए कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में सदर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों ने सपा-बसपा का सूपड़ा साफ कर भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाई है।
हाल ही हुए विधानसभा चुनाव में सदर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है। भाजपा मंडल अध्यक्ष हरेंद्र पाल ने कपिल देव की जीत पर क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस बार ग्रामीण मंडल में बसपा व सपा का सूपड़ा साफ कर भाजपा ने बडी जीत हासिल की है। उन्होंने कहा कि बसपा प्रत्याशी पुष्पांकर पाल को पाल समाज सहित क्षेत्र के लोगों ने पूरी तरह नकारते हुए भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाई।
हरेंद्र पाल ने बताया कि बसपा प्रत्याशी को उसके खुद के गांव भिक्की से कुल २२५ वोट मिली है जबकि भाजपा प्रत्याशी कपिल देव को ५६९ वोट मिली है। ग्रामीण मंडल से प्रथम बार जीत पर हरेंद्र पाल ने मंडल की पूरी टीम, भाजपा कार्यकर्ताओं, पाल समाज व सभी क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि भाजपा के सुशासन और विकासोन्मुख नीतियों पर जनता ने मोहर लगाई है।
पिछले ५ वर्षों में विधायक एवं स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा कराये गए विकास कार्यों, जैसे सडक व पुल निर्माण, क्षेत्र में लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर इंटर कॉलेज का निर्माण, जोली रोड का अहिल्याबाई मार्ग के रूप में पुनर्निर्माण आदि पर चर्चा करते हुए हरेंद्र पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के दूरदर्शी नेतृत्व में भाजपा सरकार चहुंमुखी विकास कर रही है और आगे भी करती रहेगी।
इस अवसर पर हरीश गोयल, अमित शास्त्री, लोकेश बंसल, गौरव मित्तल, सुरेंद्र पाल, मोनू पाल, रविंद्र प्रधान भंडूरा, अंकित कुमार भिक्की, प्रमोद बलभद्र, विशाल खोकर, दिनेश पाल, प्रवेश पाल, रमेश पाल, नरेंद्र पाल प्रधान बिलासपुर, सोनू सिखरेडा, नवरंग प्रधान, शोभाराम सिखरेडा, सुधीर आर्य चांदपुर, ओम सिंह तोमर मखियाली, विमल पाल भिक्की, रघुनंदन, अभिषेक, रजत शर्मा, कुलदीप पाल, शीषपाल आदि उपस्थित रहे।

 

कुरीतियों के प्रति किया जागरूकNews
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) महाराजा अग्रसैन कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का चतुर्थ, एक दिवसीय शिविर लगाया गया। शिविर में १०० स्वयंसेविकाओं ने प्रतिभाग किया। स्वयंसेविकाओं ने घर-घर जाकर लोगों को समाज में फैली कुरीतियों के प्रति जागरूक किया। शुक्रवार को महाराजा अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में लगाए गए शिविर में प्रतिभाग करने वाली स्वयंसेविकाओं ने कार्यक्रम अधिकारी डा. सरिता रानी व डा. सारिका शर्मा के नेतृत्व में घर-घर जाकर लोगों को समाज में फैली कुरीतियों, अशिक्षा, दहेज प्रथा, जातिवाद, लिगभेद, अंधविश्वास, भ्रष्टाचार, नशाखोरी व भ्रूण हत्या के प्रति जागरूक किया। शिविर में अध्यक्ष ब्रह्मप्रकाश, प्रबंधक विनोद सिघल, प्राचार्या डा. अनिता रानी. रीना शर्मा, दीपक त्यागी, अमित कुमार, बबलू आदि उपस्थित रहे।
साई संध्या में भजनों पर झूमे श्रद्धालु
मुजफ्फरनगर। खतौली के सिद्ध पीठ श्रीदुर्गा मंदिर में साईं संध्या आयोजित की गई। कलाकारों ने साईं का गुणगान किया। भजनों को सुनकर श्रद्धालु जमकर झूमे। साईं संध्या के समापन पर प्रसाद का वितरण किया गया।
रात श्रीदुर्गा मंदिन में १५ वीं साईं संध्या का आयोजन किया गया। साईं बाबा की आरती की गई। इसके बाद दिल्ली की सुप्रसिद्ध भजन गायिका संगीता ग्रोवर एंड पार्टी ने साईं बाबा का गुणगान किया। भजनों को सुनकर श्रद्धालुओं ने नृत्य किया। गुलाब के फूलों से होली खेली गई। साईं संध्या के पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में तेजेंद्र मोहन भाटिया, धीरज सूरी, हरीश भसीन, राजीव ग्रोवर, प्रवीण ठकराल, रवि ग्रोवर, दिनेश सूरी, रिकू सलूजा, राजेंद्र लोहिया, राजकुमार मंगवानी, राजपाल नारंग, नरेश गुंबर, करण सूरी, प्रवीण कोहली, राजेंद्र तनेजा टोनी आदि का सहयोग रहा।

महिलाओं के किया सम्मानित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) साहित्यिक संस्था ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर वर्चुअल सम्मान समारोह के तहत अलग-अलग क्षेत्रों में साहित्य सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वालीं ११ साहित्यकार महिलाओं को सम्मानित किया गया। इसकी शुरुआत रश्मि लहर ने मां सरस्वती वंदना से किया। संचालन उपाध्यक्ष सुमन प्रभा ने किया। ११ साहित्यकार महिलाओं को उनकी उत्कृष्ट साहित्य सेवा के लिए श्श्सुभद्रा कुमारी चौहानश्श् पुरस्कार दिया गया। सुभद्रा कुमारी चौहान सम्मान से सम्मानित होने वाली लखनऊ से अनिता सिन्हा, रश्मि लहर, सरसावा सहारनपुर से नीरज गौतम, लखनऊ से सरिता कटियार सदाबहार, मुजफ्फरनगर से पुष्पा रानी, सपना अग्रवाल, बागपत से चांदनी वर्मा सुमित व वरिष्ठ साहित्यकार डा. श्रीगोपाल नारसन को नारी शक्ति को समर्पित उनकी पुस्तक मैं विद्योत्तमा के लिए सुभद्राकुमारी चौहान सम्मान से सम्मानित किया गया। देहरादून से डाइटीशियन खुशबू वर्मा, बागपत से असिस्टेंट प्रोफेसर शिल्पा, गाजियाबाद से कुकिग एक्पर्ट मीनाक्षी वर्मा आदि को श्श्नारी गौरव सम्मानश् से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार व सम्पादक आशा शैली, मुख्य अतिथि श्रीगोपाल नारसन, विशिष्ट अतिथि डा. वंदना वर्मा जैन डिग्री कालेज मुजफ्फरनगर रही। साहित्यकार सुशीला शर्मा व राकेश दुलारा ने अपने गीतों से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम सचिव मनु श्वेता मनु ने सभी का स्वागत किया। संस्थापक सविता वर्मा श्गजलश् गीत सुनाकर सभी का आभार व्यक्त किया।

अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा होली मिलन समारोह सम्पन्नNews
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) आज अखिल भारत हिंदू महासभा मुजफ्फरनगर द्वारा श्री बालाजी रोड नई मंडी में ज्योतिष अनुसंधान केंद्र पर होली मिलन तथा नए पदाधिकारियों की घोषणा आदि कार्यक्रम के साथ बधाई तथा हिंदू महासभा के विस्तार की शपथ ली गई।जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष संजीव राजा, भाजपा वरिष्ठ नेता संजय अग्रवाल, व्यापारी नेता प्रदेश अध्यक्ष सुनील ग्रोवर रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिन शर्मा, ललिता प्रसार राठौड़ ने किया। आज के कार्यक्रम का सुंदर आयोजन करने पर वरिष्ठ राष्ट्रीय नेता सुरेंद्र मित्तल का जोरदार स्वागत जिलाध्यक्ष डॉ सतीश एवं उपस्थित हिंदू वीरो ने किया। कार्यक्रम में पंडित राम रामानुज, पंडित चमनलाल कुक्की, योगेश शर्मा, जितेंद्र कुमार, सुंदर सिंह खयाल, ली शर्मा ओपन शर्मा, रोहित शर्मा, अश्वनी शर्मा, विशाल वर्मा, नवीन कश्यप, तेजपाल राणा, सुनीत गुप्ता, अंकुर तायल सहित सैकड़ों हिंदू वीर उपस्थित रहे।

 

शिविर का हुआ समापनNews
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जय भारत इंटर कालेज की इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन धूमधाम से किया गया। स्वयंसेवी छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियों से सबको बहुत आनंदित किया। इस दौरान वक्ताओं ने स्वयंसेवकों से शिविर में सीखी गई बातों को जीवन में उतारने की बात कही। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार, प्रबंध समिति के अध्यक्ष विष्णुदत्त त्यागी, प्रबंधक विजयपाल त्यागी, राजकीय हाईस्कूल कासमपुर के प्रधानाचार्य संजय भटनागर व प्रधानाचार्य डा. रविद्र कुमार ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रवज्जित करके किया। इसके बाद छात्राओं ने सरस्वती वंदना गाई। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा सबका मन मोह लिया। एनएसएस गीत पर प्रस्तुति के बाद छात्राओं ने एक लघु नाटक के माध्यम से पढे बचाओ, बेटी पढोओं के प्रति जागरुक किया। जिसकी सभी ने सराहना की। प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार ने कहा कि इस प्रकार के शिविरों का आयोजन समय-समय पर होता रहना चाहिए, जिससे छात्र-छात्राओं को अच्छा करने व सीखने की प्ररेणा मिलती है। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर अच्छी प्रस्तुति दी। जिसके लिए वे बधाई के पात्र है। शिविर में जो कुछ भी सिखाया गया छात्र-छात्राएं उसे अपने जीवन में उतारे, और अनुशासन में रहकर आगे बढे। राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य तभी सफल होगा। इसका और अधिक प्रचार-प्रसार होना चाहिए। प्रधानाचार्य ने कहा कि छात्र-छात्राओं ने शिविर में जो सिखा है, वह उस पर पुरी तरह से अमल करे। तभी उसका फायदा होगा। राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य समाज सेवा के प्रति जागरुक करना है। इसलिए हमारे अंदर सेवा की भावना होनी चाहिए, सहयोग करना की भावना होनी चाहिए। अच्छे गुणों का होना आवश्यक है। तभी एनएसएस, एनसीसी व स्काउट गाइड आदि के शिविरों का लाभ मिलता है। शिविर में सात दिनों तक अच्छा कार्य करने के लिए बच्चे बधाई के पात्र है। कार्यक्रम का संचालन अंजू वर्मा किया। इस दौरान मुख्य रुप से कार्यक्रम अधिकारी रविद्र कुमार, विकास त्यागी, किशोरीलाल रतनलाल सिंह, उषा पुंडीर, शारदा, प्रीति सिंह, अमित कुमार, ऋषिपाल एमडी, धर्मवीर सिंह, रुचिन गोयल, प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापक अनूभूति, ओमपाल सिंह व रोशनी आदि मौजूद रहे।

 

 

कपिलदेव का हुआ भव्य स्वागत
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जनपद की सदर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कपिलदेव अग्र्रवाल को मिली शानदार जीत से पार्टी कार्यकर्ताओ तथा पदाधिकारियों मे ही नही बल्कि आमजन मे भी अच्छा-खासा उत्साह नजर आ रहा है। नगर विधायक कपिलदेव अग्रवाल ने अपनी जीत का श्रेय पार्टी कार्यकताओं,पदाधिकारियों तथा समर्थको को देते हुए सभी नागरिको के प्रति आभार प्रकट किया। नव निर्वाचित विधायक कपिलदेव अग्रवाल ने समस्त क्षेत्रवासियो के प्रति आभार प्रकट किया व बाजार/प्रतिष्ठान पर भ्रमण कर व्यापारियो, सम्मानित नागरिकों,युवाओं तथा मातृशक्ति सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए बुजुर्गो का आर्शीवाद प्राप्त किया। विधायक कपिलदेव पार्टी नेताओ,कार्यकर्ताओ तथा समर्थको के लम्बे काफिले के साथ नगर भ्रमण पर निकले। इस दौरान उनके साथ जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला,वरिष्ठइ नेता संजय गर्ग,जिला मीडिया सह प्रभारी अचिन्त मित्तल,ललित अग्रवाल,श्रीमोहन तायल, डा.देशबन्धु तोमर,प्रदीप शर्मा,शरद शर्मा,भाजपा नेता राहुल गोयल आदि मौजूद रहे।

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 2 =