Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा शस्त्र सहित शातिर गिरफ्तार

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा नाजायज असलहों सहित ०२ अभियुक्तों की गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण मे तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व मे थाना को०नगर मु०नगर पुलिस द्वारा वांछित अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा अभियान के दौरान थाना को०नगर मु०नगर पुलिस के द्वारा गश्त व चैकिंग के दौरान सुजडू चुंगी के पास जैन मन्दिर कट के पास से दो शातिर अभियुक्तों को मय नाजायज असलाहों के साथ गिरफ्तारी किया गया।

अभियुकतगण किसी संगीन घटना कारित करने के उद्देश्य से संदिग्ध हालत में घूम रहे थे। अभि०गणों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर उन्हे जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगणों ने पुलिस पूछताछ में शाहिब पुत्र गुफरान निवासी निकट फक्करशाह चौक थाना को०नगर, मु०नगर, रोहित पुत्र प्रमोद निवासी रुपा स्कूल के पास द० कृष्णापुरी थाना को०नगर, मु०नगर बताया।

शातिरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० प्रवेश कुमार शर्मा, का० प्रशान्त चौधरी, का० संदीप चौधरी, का० यशपाल नागर बताया।

चलाया चैकिंग अभियान
मुजफरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के दिशा निर्देश ओर शहर कोतवाल आनन्द देव मिश्रा के नेतृत्व में रोहाना चौकी प्रभारी अखिल चौधरी ने रोहाना के बाजार छपार रोड तिराहे पर चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध वाहनों के तलाशी लेकर पूछताछ की।

ओर वाहनों के कागजात चौक किये। चौकी प्रभारी द्वारा इस अभियान से बाजार के व्यापारीयो ने उनकी प्रशंसा की।व्यापारियों का कहना है की शाम के समय पुलिस अभियान से अपराधियो में दहशत का माहौल पैदा होगा।

सकुशल किया बालक को बरामद
रोहाना। चौकी रोहाना पर अबरार निवासी बहेड़ी ने आकर सूचना दी कि मेरा बेटा आहाद उम्र करीब ५ वर्ष सुबह घर से खेलता हुआ कहीं निकल गया जो काफी तलाशने पर भी नहीं मिला।इस सूचना पर चौकी प्रभारी रोहाना अखिल चौधरी अपने चौकी के कर्मचारीगण के साथ तत्काल प्रभाव से चौकी से रवाना होकर बच्चे को तलाश करने हेतु निकल गए 

काफी मशक्कत के बाद गुमशुदा बच्चे आहाद उपरोक्त को खामपुर चौराहा के पास से सकुशल बरामद कर लिया। बरामदा बच्चे को इसके घर ग्राम बहेड़ी जाकर इसकी मां के सुपुर्द किया गया। जिससे ग्रामवासियों ने चौकी इंचार्ज और समस्त कर्मचारीगण की भूरि भूरि प्रशंसा की।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − fourteen =