समाचार (Muzaffarnagar News)
चुनाव प्रचार थमाः आज होगा मतदान
मीरापुर। विधानसभा सीट पर 20 नवम्बर 2024 को होने वाले मतदान के लिए लिए बीती शाम चुनाव प्रचार थम जाने के बाद पिछले कई दिनो से क्षेत्र मे मच रहा हो हल्ला शान्त हो गया। प्रत्याशी समर्थक तथा क्षेत्रिय ग्रामीणो के बीच अब चुनाव मैदान मे डटे प्रत्याशियों को लेकर चुनावी चर्चा जारी है।
मीरापुर विधानसभा सीट पर मतदान से पूर्व चुनाव प्रचार थम जाने के बाद अब ग्रामीणो के बीच चुनावी चर्चा जारी है। मतदान की क्या स्थिती होगी। लगभग कितने प्रतिशन मतदान हो सकता हे। इस चुनाव मे किस प्रत्याशी की क्या स्थिती रहेगी। मतदाताओं का प्रत्याशी चयन को लेकर क्या रूख है। क्षेत्र की जनता क्षेत्र मे विकास, शिक्षा तथा चिकित्सा आदि मूलभूत सुविधाओं को ध्यान मे रखते हुए मतदान करेगी अथवा दलिय अवस्था चुनाव मे किस राजनीतिक दल की क्या स्थती हे। सत्ता पक्ष के प्रत्याशी के समर्थन मे मतदान करना उचित होगा अथवा विपक्षी प्रत्याशी को मौका दिया जाए। जातिगत आधार पर चुनाव की क्या स्थिती है। गांव, गली-मौहल्ले मे हर और बस चुनावी चर्चाए हैं।
वहीं दूसरी और सपा, रालोद, आसपा तथा एआईएमआईएम आदि विभिन्न दलों/गठबंधन के प्रत्याशी भी अपने समर्थकों के साथ चुनावी चर्चा मे मश्गूल हैं। प्रत्याशी समर्थक राजनीतिक चर्चा के माध्यम से मतदाताओं की नब्ज टटोलने का प्रयास कर रहे हैं।
स्कूल बस की गन्ने के ट्रैक्टर लोडर से भीषण टक्कर
फुगाना। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)सुबह सवेरा घने कोहरे के चलते एक स्कूल बस की गन्ने के ट्रैक्टर लोडर से भीषण टक्कर हो गई। जिसमें 8 स्कूली छात्राएं घायल हो गई जिनमें से 5 की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। हादसे के दौरान स्कूली बस में तकरीबन 12 स्कूली बच्चिया मौजूद थी।
दरसअल घटना फुगाना थाना क्षेत्र के डूंगर गांव की है जहां आज सुबह शामली जनपद के भभीसा गाँव में स्थित गायत्री देवी उच्च माध्यमिक कन्या विद्यालय की एक स्कूली बस छात्राओं को लेकर स्कूल जा रही थी इस दौरान घने कोहरे के चलते बस की गन्ने के लोडर से भीषण टक्कर हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्राओं को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां से पांच छात्राओं की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक इस घटना में स्वाति, खुशी, तन्नू, प्रियंका कुमारी, मीनाक्षी और प्रियंका रानी, अंजलि सहित 8 छात्राएं घायल हुई है। जिनमे से स्वाति व खुशी और तन्नू सहित 5 को गंभीर हालत के चलते मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है जहाँ उनका उपचार चल रहा है। हादसे के दौरान स्कूली बस में स्कूल की लगभग 12 बच्चिया मौजूद थी। फिलहाल पुलिस ने दोनों ही हादसों के वाहनों को कब्जे में लेकर मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।
रानी लक्ष्मी बाई जी की जयंती मनाई
मुजफ्फरनगर। क्रांति सेना कार्यालय प्रकाश चौक पर महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पूनम चौधरी ने रानी लक्ष्मी बाई जी की जयंती मनाई और लड्डू बांटकर खुशियाँ मनाई. इस अवसर पर महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पूनम चौधरी ने निधि शर्मा को क्रांति सेना की सदस्य्ता ग्रहण की और मोहन पंडित चरथावल ब्लॉक से अपने साथियो के साथ क्रांति सेना की सदस्य्ता ग्रहण की इस अवसर पर सविता गौतम को जिला सचिव, मीनू शर्मा को जिला उपाध्यक्ष, मितलेश गिरी को जिला उपाध्यक्ष, का पद दिया। इस अवसर पर आज अंजू त्यागी जिला महामंत्री, कंचन बाटला संगठन मंत्री, शालू चौधरी महानगर अध्यक्ष, मीनू शर्मा जिला उपाध्यक्ष, सविता गौतम जिला सचिव, निधि शर्मा, अनोखी दूबे मिडिया प्रभारी आदि सैकड़ो महिलाओ ने भाग लिया
गौवंश आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया
मुजफ्फरनगर। पशु चिकित्सा अधिकारी बड़सू द्वारा गौवंश आश्रय स्थल समोली का निरीक्षण किया गया । मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के कुशल निर्देशन में डा. अमिशी पशु चिकित्सा अधिकारी बड़सू द्वारा गौवंश आश्रय स्थल समोली का निरीक्षण किया गया। सभी गौवंश स्वस्थ पाए गए। भ्रमण के समय हरा चारा, भूसा ,स्वच्छ पेयजल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध मिला। गोवंशों को नियमित रूप से खाल चोकर खिलाने एवं साफ सफाई करने हेतु निर्देशित किया गया। शीत लहर से बचाव हेतु गौशाला में तिरपाल लगी हुई है। केयरटेकर उपस्थित मिले।
पोलिंग पार्टियां रवानाः अधिकारियों ने किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)मीरापुर विधानसभा सीट पर 20 नवम्बर को होने वाले उपचुनाव के लिए कूकडा नवीन मन्डी स्थल से पोलिंग पार्टियां रवाना हुई। आला अधिकारियो के निर्देशन मे पोलिंग पार्टियों को चुनाव क्षेत्र के लिए रवाना किया गया।
उल्लेखनीय है कि जनपद की 6 विधानसभाओं मे से एक मीरापुर विधानसभा सीट पर 20 नवम्बर को मतदान होना है। चुनाव शांतिपूर्ण एवं शुचितापूर्ण माहौल मे सम्पन्न हो। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशो के चलते जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा, एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देशानुसार कूकडा नवीन मन्डी स्थल से चुनावी डयूटी के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं। एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, एसडीएम सदर निकिता शर्मा, सीओ सिटी व्योम बिन्दल, सीओ नई मन्डी रूपाली राव चौधरी आदि अधिकारियो की मौजूदगी मे मीरापुर उपचुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हुई। चुननाव प्रेक्षक हरबंस सिंह, व्यय प्रेक्षक के.प्रसाद, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, एसएसपी अभिषेक सिंह ने कूकडा नवीन मन्डी स्थल पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा इस सम्बन्ध मे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मीरापुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जिला पुलिस प्रशासन द्वारा विभिन्न व्यवस्थाए सुनिश्चित की गई हैं।
बेकाबू ट्रक ई रिक्शाओं पर चढा
मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर थाना क्षेत्र के मंसूरपुर चौराहे पर एन एच 58 पर भीषण सड़क हादसा हो गया।
घने कोहरे के कारण तेज रफ्तार ट्रक भैसा बोगी से टकराया। भैंसा बोगी को टक्कर मार डिवाइडर पार करते हुए ई रिक्शाओं को कुचला। ई रिक्शा चालकों ने बामुश्किल बचाई जान, कुछ चोटिल हो गए। गुस्साए लोगों ने हाइवे पर जाम लगा दिया। उन्होंने वाहनों को रोककर सड़क पर लेटकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने समझा बुझाकर जाम खुलवाया।
प्रशासन बढ़ते प्रदूषण पर हुआ सख्त
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जिले में बढ़ते प्रदूषण ने गंभीर हालात पैदा कर दिए हैं। जिसके चलते जिला प्रशासन भी इस ओर गम्भीर हो गया है। जिले के सिखेड़ा थाना इलाके के जौली रोड स्थित रोडी मिक्सर प्लांट को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया। रोडी मिक्सर प्लांट से फैल रहे अत्यधिक प्रदूषण के कारण स्थानीय लोग सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन की समस्या झेल रहे थे। एक मुर्गी फार्म के करीब 2,000 चूजे भी प्रदूषण के कारण मारे गए। डीएम उमेश मिश्रा ने मामले का संज्ञान लेते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। प्रदूषण अधिकारी अंकित कुमार के नेतृत्व में रोडी मिक्सर प्लांट समेत कई हॉट मिक्स प्लांट और टायर फैक्ट्रियों पर सीलिंग की कार्रवाई की गई। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए जिले के कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों को अग्रिम आदेश तक बंद कर दिया गया है।
जिले के इंडस्ट्रियल एरिया में डीएम के निर्देशन पर कई फैक्ट्रियों और हॉट मिक्स प्लांट्स पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। टीमों की इस सख्ती से इंडस्ट्रियल एरिया में हड़कंप मच गया है। डीएम उमेश मिश्रा ने कहा कि प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने उद्योग संचालकों को चेतावनी दी है कि यदि प्रदूषण नियंत्रण के मानकों का पालन नहीं किया गया, तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रदूषण अधिकारी अंकित कुमार ने कहा कि एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण नियंत्रण आयोग (ब्।फड) द्वारा 18 नवंबर को सभी संबंधित विभागों को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। कहा कि वॉटर स्प्रिंकलिंग, निर्माण कार्य रोकना और ऑटोमेटिक मशीनों को बंद करना जैसे कार्य तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं। सभी अवैध निर्माण और उद्योगों पर कार्रवाई के निर्देश डीएम उमेश मिश्रा द्वारा दिए गए हैं। कहा कि दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (।फप्) 400-450 तक पहुंचने के चलते ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ळत्।च्) के तहत जिले में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल अग्रिम आदेश तक बंद कर दिए गए हैं। मुजफ्फरनगर का ।फप् अभी 300 के आसपास है, जो अन्य जिलों की तुलना में बेहतर है, लेकिन स्थिति गंभीर बनी हुई है। अब तक दो हॉट मिक्स प्लांट और दो टायर फैक्ट्रियों को सील किया गया है। प्रदूषण बोर्ड की टीमें इंडस्ट्रियल एरिया में लगातार निरीक्षण कर रही हैं। बिना वायु प्रदूषण नियंत्रण प्रणाली के चल रही अवैध इकाइयों को तुरंत सील करने का निर्देश है।
प्रदूषण अधिकारी ने बताया कि डीएम के निर्देशों के तहत टीम लगातार प्रयासरत है कि जिले में प्रदूषण का स्तर नियंत्रित रहे। वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं। मुजफ्फरनगर में स्थिति अन्य एनसीआर जिलों (जैसे मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद और नोएडा) की तुलना में बेहतर है, लेकिन प्रदूषण के बढ़ते स्तर को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। प्रशासन ने जनता से भी सहयोग की अपील की है कि वे अवैध निर्माण और प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियों की सूचना दें।
नेशनल फार्मेसी वीक का एस0 डी0 कालेज ऑफ फार्मेसी में आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। एस0 डी0 कालेज ऑफ फार्मेसी एण्ड वोकेशनल स्टडीज में नेशनल फार्मेसी वीक बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसकी थीम “फार्मासिस्टः मिटिंग ग्लोबल हैल्थ नीड्स“ रही। इसका शुभारम्भ कालेज निदेशक डा0 अरविन्द कुमार ने फीता काटकर एवं माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जलित करके किया। इस अवसर पर अनेको कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें फार्मास्यूटिकल मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता, भाषण-प्रतियोगिता, फार्मास्यूटिकल पोस्टर प्रदर्शनी एवं सास्कृतिक समारोह प्रमुख रहे एवं विजेताओं को सम्मानित किया गया।
कॉलेज निदेशक डा0 अरविन्द कुमार ने अपने सम्बोधन में शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज समूचे भारतवर्ष में यह दिवस बडे़ हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है एंवम् फार्मेसी क्षेत्र में हमारे कॉलेज के पूर्व छात्रो द्वारा किया गया योगदान सराहनीय है। उन्होने पी0 सी0 आई0 के द्वारा बनाये गये नियमो को भी छात्र हित में भली-भाति अवगत कराया। नवम्बर माह के तीसरे सप्ताह में पूरे भारत वर्ष में फार्मा ईकाइयों द्वारा यह आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम के दौरान कालेज निदेशक एवं कालेज के अन्य पदाधिकारियों ने फार्मास्यूटिकल जागरूकता मॉडल व पोस्टर प्रदर्शनी का अवलोकन किया, जिसमें बी0फार्मा और डी0फार्मा के छात्र-छात्राओं ने पोस्टर व मॉडल के माध्यम से मेडिसिन और फार्मासिस्ट की उपयोगिता बताई। थीम पर आधारित बी0फार्मा के छात्र-छात्राओं ने अपने विचारों को बखूबी व्यक्त किया। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न पोस्टर और रंगोली के माध्यम से फार्मासिस्ट के अधिकारों और भूमिका के बारे में अवगत कराया। डी0फार्मा के छात्र-छात्राओं ने मॉडल के द्वारा बताया कि हमें बिना डॉक्टर एवं फार्मासिस्ट की सलाह के बिना दवाईयां नहीं लेनी चाहिए। छात्र-छात्राओं ने नई टैक्नोलॉजी के बारे में भी जागरूक किया। इस कार्यक्रम में संस्थान के सभी पदाधिकारीगण एवं स्टॉफ डा0 वैशाली, डा0 भूवनेन्द्र सिंह, डा0 पोपिन कुमार, हरेन्द्र सिंह, कुलदीप सैनी, रवि कुमार, संजीव रतन तिवारी, राबिया प्रवीन, मिनाता, मौ0 सलमान, मौ0 जूबैर, मौ0 समी, पीयूष सिंघल, महिमा राणा, सुबोध कुमार, विनय कुमार, विकास कुमार, सोनू कुमार, राहुल कुमार, सना जैदी, अक्षय वर्मा, उत्सव गर्ग, समीर शर्मा, अमन, आदि उपस्थित रहे।
नेत्र चिकित्सा शिविर का किया आयोजन
मुजफ्फरनगर। जैन मित्र मंडल द्वारा वरदान सेवा संस्थान गाजियाबाद के सहयोग से विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन वहलना जैन मंदिर में किया गया जिसमें 167 मरीजों की आंखों का सफल परीक्षण किया गया जिसमें 36 मरीज को आंखों के ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया शिविर में जैन मित्र मंडल के अध्यक्ष महिपाल जैन,कवर सैन जैन,कुलदीप जैन, डॉ हरेंद्र जैन,प्रवीण कुमार जैन सर्राफ,गुणपाल जैन,जिनेंद्र कुमार जैन,सुखमाल चंद जैन,वकील चंद जैन,सुनील जैन नयन जागृति, राजेश जैन का विशेष सहयोग रहा
जिला कार्यकारिणी का गठन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) विश्व हिन्दू परिषद मुजफ्फरनगर विभाग की जिला कार्यकारिणी और विभाग कार्यकारणी और प्रखंड अध्यक्ष, मंत्री, सयोजक, की एक बैठक मोहन गार्डन गढ़ी सखावतपुर बुढ़ाना में हुई। बैठक में तीनो जिला शामली बागपत मुजफ्फरनगर के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक में केंद्रीय मंत्री दिनेश ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। माननीय दिनेश जी ने बताया की संघठन को सर्वव्यापी,सर्वस्पर्शी बनाना है। कार्यकर्ता मे अहंकार नहीं आना चाहिए। हमे समाज के बीच जाकर हिंदुओ को जाग्रत करना है अपने देश का हाल बांग्लादेश जैसा ना हो इसके लिए सम्पूर्ण हिन्दू समाज को जागना होगा। बैठक में प्रांत मंत्री श्री राजकुमार, सह प्रांत मंत्री श्री जितेन्द्र, द्वि विभाग संगठन मंत्री अनूप ने जिले के अनुसार गत 6मास की जानकारी ली और अगले तीन मास में आने वाले कार्यक्रमों की योजना बनवाई, बैठक का संचालन बागपत जिला मंत्री नितिन गोस्वामी ने किया। बैठक में वेद प्रकाश जी सह प्रांत सेवा प्रमुख, हरीश कौशिक जी प्रांत बलोपासना प्रमुख, वीरेंद्र कुमार जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर, प्रदीप राणा जिला अध्यक्ष शामली, शालू, विशाल निर्वाल, राखी, सहदेव, शुभम, मुकेश, अरुण, दुष्यंत, दीपक, सचिन, ज्योति स्वरूप महाराज, अतुल, तरुण, हरेंद्र राणा, रमन सोलंकी, सत्यपाल, भूपेंद्र, मनोज, ललित, मचल, रविंद्र, अतुल त्यागी एडवोकेट, सन्नी, हरीश सैनी, गुलवीर, अंशुल, अमरीश, रूपेश त्यागी,आदि कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।
गुलशन मर्केंटाइल अर्बन कोआपरेटिव बैंक में ग्राहक गोष्ठी का आयोजन
ु बेहतर सुविधा प्रदान करना प्रथम कर्तव्य मुख्य अतिथि अनिल कुमार सिंह
जानसठ। गुलशन मर्केंटाइल अर्बन कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड मुजफ्फरनगर के 33 वर्ष की यात्रा पूरी होने पर एक ग्राहक गोष्ठी का आयोजन शाखा परिसर जानसठ में किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि बैंक सचिव अनिल कुमार सिंह ने कहा बेहतर सुविधा प्रदान करना उनका प्रथम कर्तव्य है गुलशन मर्केंटाइल अर्बन कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड शाखा जानसठ के 33 वर्षों की यात्रा पूरी होने पर ग्राहक गोष्टी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सचिव अनिल कुमार सिंह ने कहा कि बैंक 33 वर्षों से क्षेत्र में सेवारत है और ग्राहक के लिए बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान करना उनका प्रथम कर्तव्य है बैंक की उपलब्धि से अवगत कराते हुए श्री सिंह ने कहा कि बैंक का एनपीए शून्य है यह भी एक बड़ी उपलब्धि है तथा बैंक पर जनता का 240 करोड़ जमा है यह सब ग्राहकों को अच्छी सुविधा व ग्राहकों के सहयोग से सफल हुआ है इस अवसर पर शाखा प्रबंधक पवन शर्मा ने बैंक की विभिन्न योजनाओं को विस्तार से बताया इस अवसर पर शाखा प्रबंधक पवन शर्मा, भगत सिंह, अंकित जैन, व्यापारी रजनी सैनी, मोहम्मद रिजवान ,संदीप डागा एडवोकेट, लियाकत अली एडवोकेट, विपिन प्रधान सादपुर, पूर्व प्रधानाचार्य नाहर सिंह, किशन सिंह, अश्वनी अग्रवाल, आदि मुख्य रूप ग्राहक गोष्ठी में उपस्थित रहे इस अवसर पर शाखा प्रबंधक पवन शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया और निरंतर शाखा को अग्रणी रखने के लिए योगदान देने की अपील की
श्रम विभाग द्वारा बाल श्रम के खिलाफ चलाया अभियान
मुजफ्फरनगर। मान्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार एवं सहायक श्रम आयुक्त मुजफ्फरनगर के निर्देशन में बाल कल्याण समिति मानव तस्करी विरोधी इकाई स्वयंसेवी संगठन एवं श्रम विभाग द्वारा आर्य समाज रोड भगत सिंह रोड मीनाक्षी चौक आदि जगहों पर बाल श्रम मुक्त अभियान चलाया गया श्रम परिवर्तन अधिकारी सुश्री शालू राणा एवं अध्यक्ष बाल कल्याण समिति श्रीमती रीना पवार द्वारा आर्य समाज रोड पर एवं भगत सिंह रोड पर कुल सात बाल श्रमिकों को चिन्हित कर उनके विरोध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई श्रीमती रीना पवार ने बताया कोई भी सेवायोजक यदि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे से बाल श्रम काकाम करता है तो उसे बाल श्रम अधिनियम 1986 संशोधन 2016 के तहत/20000 जुर्माना या 2 वर्ष की कैद का प्रावधान है बच्चों का सर्वप्रथम शिक्षा पर है सभी सामाजिक व्यक्तियों से शैक्षिक संगठनों से एवं दुकानदारों से अनुरोध है कि कोई भी बच्चा यदि किसी भी दुकान पर 18 वर्ष से कम आयु का बाल श्रम करता दिखाई पड़ता है तो उसकी सूचना सरकार के हेल्पलाइन नंबर 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन पर सूचना दें सहायक श्रम आयुक्त श्री देवेश सिंह ने कहा कि यह अभियान 21 नवंबर तक निरंतर चलता रहेगा हर बच्चे का अधिकार शिक्षा का अधिकार है सर्वप्रथम बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करें अभियान में थाना ए एच टी से कांस्टेबल अमरजीत एवं कांस्टेबल धर्मेंद्र निरीक्षक कमलेश एक्सेस टू जस्टिस प्रोजेक्ट ग्रामीण समाज विकास केंद्र गौरव मालिक आदि लोग उपस्थित रहे।
परमात्मा का ध्यान लगाकर व पूजन कर भगवान को प्रसन्न किया जा सकता है
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) शिव नगर मुजफ्फर नगर में चल रही कथा के तृतीय दिवस में कथा व्यास गंगोत्री तिवारी मृदुल जी महाराज ने भगवान को प्रसन्न करने के चार मुख्य साधन श्रवण कीर्तन ध्यान व पूजन के बारे में बताया व्यास जी ने कहा कि भगवान की कथाओं को श्रवण कर उनकी कथाओं को गाते हुए कीर्तन कर परमात्मा का ध्यान लगाकर व पूजन कर भगवान को प्रसन्न किया जा सकता है भक्त को भगवान को जानने का प्रयास नहीं करना चाहिए पहले भगवान को मानना प्रारम्भ करिए फिर परम पिता परमात्मा स्वयं अपने बारे में आपको जना देंगे भगवान को वही जान सकते है जिन्हें भगवान जनाना चाहते है जो भगवान को एक बार जान गया तो वो शबरी मीरा केवट तुलसीदास बाल्मीकि सूरदास कबीर दास की तरह भगवान का हो गया उसको ये संसार स्वप्न मात्र दिखाई देने लगता है व्यास जी ने कहा कि हम सभी सनातनियों को अपने धर्म के प्रति राष्ट्र के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना चाहिए हम सभी लोग बड़े ही सौभाग्यशाली है जो मीरा कबीर तुलसी की धरती पर जन्म लिए है इसी धरती का चयन जन्म लेने के लिए स्वयं भगवान राम कृष्ण ने भी किया जब जब धरती पर अत्याचार बढ़ा तब तब भगवान अनेकानेक अवतार लेकर अवतरित होकर पापियों का विनाश करके सनातन धर्म का परचम लहराया इस अवसर पर मुख्य यजमान के रूप में अमित धीमान ने सपत्नीक पूजन कराया अतुलेश गोयल रविन्द्र जैन चिराग जैन शशांक गोयल विपिन मित्तल पी पी बंसल दिनेश गर्ग मंजू जैन अंशू शर्मा निधि गोयल आरती गोयल पूजा सिंगल रीमा अनु मित्तल समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित रहे
पैसा ठगने वाले शातिर को दबोचा
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा ट्रेडिंग के नाम पर लोगों को अधिक धन कमाने का लालच देकर फ्रॉड करने वाला 01 अभियुक्त प्रशान्त मिश्रा पुत्र बृहस्पति मिश्रा उम्र 21 वर्ष मूल निवासी बिहरा पोस्ट महराजगंज थाना हरिया जिला बस्ती उत्तर प्रदेश गिरफ्तार किया। जनपद में शातिर साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी अपराध श्री व प्रभारी निरीक्षक थाना साइबर क्राइम के नेतृत्व में थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा ट्रेडिंग के नाम पर लोगो को अधिक धन कमाने का लालच देकर फ्रॉड करने वाले एक नफर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि वादिया द्वारा थाना साइबर क्राइम पुलिस को तहरीर देते हुए अवगत कराया कि ट्रेडिंग के नाम पर अधिक धन कमाने का लालच देकर अज्ञात अभियुक्त गण द्वारा ऑनलाइन धोखाधड़ी कर 1580840/- रुपए हड़प लिये गये है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना साइबर क्राइम पर मु0अ0स0- 09/2024 धारा 420,406 भादवि व 66 सी, 66डी आईटी० एक्ट बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। उक्त घटना क्रम में प्रकाश में आये अभियुक्त प्रशान्त मिश्रा पुत्र बृहत्पति मिश्रा निवासी बिहरा पोस्ट महराजगंज थाना हरिया जिला बत्ती उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त द्वारा टेलीग्राम एप्प पर बैंक एकाऊन्ट देकर उसमें पैसे डलवाकर उस पैसे के न्ैक्ज् खरीद कर ट्रान्सफर करने के एवज में 30 प्रतिशत धनराशि का लाभ प्राप्त करने के लालच में आकर अपने जान पहचान के अन्य लोगो के खाते खुलवाकर न्ैक्ज् ट्रेडिग कराने के नाम पर उनके खाते टेलीग्राम एप्प पर फ्राडेस्टर को देकर कमीशन के रूप में पैसा कमाता है। जिसके कब्जे से एक अदद मोबाईल फोन बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सुल्तान सिंह, निरीक्षक सतेन्द्र सिंह, उ.नि. गौरव चौहान, का. विपिन कुमार, विवेक कुमार थाना साइबर क्राइम शामिल रहे।
पोलिंग बूथ का किया निरीक्षण
मीरापुर। विधानसभा उपनिर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा थानाक्षेत्र जानसठ के पोलिंग बूथ(उच्च प्राथमिक विधालय, कवाल) का भ्रमण किया गया तथा डियूटी पर लगे अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बढ़ाई चौकसीः चप्पे-चप्पे पर नजर, 20 को होगा मतदान
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। मीरापुर उपचुनाव के लिए होने वाले मतदान को शांतिपूर्वक व सकुशल कराने के लिए मेरठ, बिजनौर व हरिद्वार जनपद की सीमा को सील कर दिय गया है। एसएसपी अभिषेक सिंह ने पुलिस लाइन में पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों के अधिकारियों को चुनाव आयोग के निर्देशों की जानकारी देकर मतदान निष्पक्ष कराने के साथ ही शरारती तत्वों से सख्ती से निबटने के आदेश दिए। ब्रिफिंग करते हुए एसएसपी ने कहा कि मतदान सकुशल व निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए पुलिस व अर्द्धसैनिक बल, पीएसी की ड्यूटी लगाई है। थानावार रिजर्व मोबाइल, क्यूआरटी टीम का गठन किया है। सभी अधिकारी क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे। मतदान केंद्र के आसपास भीड़ एकत्रित न होने दें। मतदान केंद्र के अंदर कोई भी व्यक्ति मोबाइल न ले जाने पाए। यदि कोई व्यक्ति मतदान में विघ्न डालने, कोई मतदाता चुनाव आयोग के निर्देशों का उल्लंघन का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस दौरान एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत, एसपी देहात आदित्य बंसल सहित सभी पुलिस अधिकारी व अर्द्धसैनिक बल व पीएसी के अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस ने शाम को हरिद्वार, बिजनौर व मेरठ की सीमा को सील कर दिया। छह एएसपी, आठ सीओ, पंद्रह थाना प्रभारी, आठ कंपनी अर्द्धसैनिक बल, तीन कंपनी व एक प्लाटून पीएसी के जवान तीन हजार पुलिसकर्मी तैनाती की गई है। वहीं सहारनपुर, शामली, बागपत, हापुड़, मेरठ व बुलंदशहर की पुलिस को डयूटी के लिए बुलाया गया है।
अंतर जनपदीय सीमा-जानसठ के घटायन गंगनहर, मीरापुर के नंगला खेपड़, रामराज के गंगा बैराज व रामराज में एसबीआई के पास।
अंतराज्यीय सीमा-हरिद्वार से सटी मुजफ्फरनगर जनपद की सीमा पुरकाजी के भूराहेड़ी चेक पोस्ट, बूढ़पुर जट सीमा, दादूपुर सीमा, बढ़ीवाला सीमा के अलावा मजलिसपुर तोफीर व सिताबपुरी सीमा।
जिले को छह जोन, 33 सेक्टरों में बांटा गया है। कुल 151 मतदान केंद्र व 328 मतदान स्थल हैं। इनमें छह मतदान केंद्र वनरेबल व 95 क्रिटिकल हैं।
वायु प्रदूषण के कारण सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) देश की राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ते जा रहे वायु प्रदूषण के कारण वहां पर व्यवस्था ठप होती नजर आ रही है ऐसे में अब दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर क्षेत्र में भी वायु प्रदूषण के कारण जनजीवन प्रभावित होता नजर आ रहा है। वायु प्रदूषण के कारण जनपद मुजफ्फरनगर में सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश जिलाधिकारी के द्वारा जारी कर दी गए हैं, जिसके कारण पूरे जिले में हलचल मच गई है।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के द्वारा जनपद में वायु प्रदूषण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कक्षा एक से लेकर कक्षा 12 तक के सभी स्कूल कॉलेजों को तत्काल प्रभाव से बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। जिलाधिकारी के द्वारा इन आदेश वो में कहां गया है कि दिल्ली के साथ-साथ मुजफ्फरनगर जनपद और आसपास के क्षेत्रों में लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण के कारण ग्रेप 4 लागू होने के कारण सभी स्कूल बंद रहेंगे। जिलाधिकारी का स्कूल बंद का आदेश आने के बाद जनपद के सभी विद्यालयों में भारी हलचल नजर आई। क्योंकि अधिकांश विद्यालयों के वार्षिक उत्सव का दौर लगातार चल रहा है इसके साथी विद्यालयों में परीक्षाओं की भी तैयारी हो रही है। जिलाधिकारी ने अपने आदेश में यह स्पष्ट नहीं किया है कि वायु प्रदूषण के कारण जनपद के विद्यालय कितने दिन बंद रखें जाएंगे। जिलाधिकारी में आधे समय कहां है कि अग्रिम आदेश वो तक विद्यालय बंद रखें जाएं इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।