समाचार (Muzaffarnagar News)
रालोद-भाजपा में मिथलेश की जीत से भारी उत्साह
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं रालोद प्रमुख जयंत चौधरी की प्रतिष्ठा का प्रश्न बनी मीरांपुर की हॉट सीट पर आखिर रालोद-भाजपा प्रत्याशी मिथलेश पाल ने अपने प्रतिद्वंदियों को पछाडते हुए जीत का परचम लहरा दिया। मिथलेश पाल ने बैलेट पेपर से शुरू हुई मतगणना में बढ़त बनानी शुरू की और लगातार बढत बनाये रखी बीच में दो तीन राउंड में मिथलेश पाल को कुछ वोटों का प्रतिशत कम मिला लेकिन वह फिर भी सभी प्रत्याशियों से हर राउंड में आगे चलती रही। 20वें राउण्ड के बाद प्रत्याशी समर्थकों ने खुशी जाहिर करनी शुरू कर दी तथा दयानंद धर्मशाला में कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी शुरू कर दी। वहीं 24वें व अंतिम रांउड के बाद मिथलेश पाल को कुल 83852, सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा को 53426, असपा प्रत्याशी 22400, एआईएमआईएम प्रत्याशी अरशद राणा को 18867 व बसपा प्रत्याशी शाह नजर को केवल 3181 वोट मिले। कुल मिलाकर 30426 वोटों से जीत हासिल करने के बाद मिथलेश पाल ने कहा कि उन्हे सभी जाति धर्मो का पूरा समर्थन मिला है। वे बिना किसी भेदभाव के क्षेत्र का विकास करेंगी तथा क्षेत्र में जो काम चल रहे है उसमे ओर गति आयेगी। उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हे जो प्यार दिया है वे इसके लिए वे आभारी है। रालोद एवं भाजपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने चुनाव में पूरी निष्ठा से काम किया और यही कारण रहा कि उन्हे जीत का परचम लहराने में कामयाबी मिली।
रालोद-भाजपा गठबंधन प्रत्याशी मिथलेश पाल की मीरांपुर उपचुनाव पर जीत की घोषणा होते ही दोनों पार्टी का जमावडा हो गया और उन्होंने मिथलेश पाल को जीत की बधई दी। इस दौरान प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, पूर्व मंत्री संजीव बालियान, विधायक प्रसन्न चौधरी, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, विधानपरिषद सदस्य वंदना वर्मा, रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, रालोद मंडल अध्यक्ष प्रभात तोमर, रामनिवास पाल, रालोद के नगर अध्यक्ष मनोज शर्मा, दिनेश कुमार पाल, उमेश पाल, किरणपाल, संतराम गुर्जर, अमित राठी, हरेंद्र पाल, प्रमोद उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
मीरांपुर उपचुनाव में रालोद गठबंधन प्रत्याशी मिथलेश पाल के अलावा एआईएमआईएम के प्रत्याशी अरशद राणा को कुल 18867 वोट मिलने के बाद एआईएमआईएम की पार्टी ने रालोद-भाजपा प्रत्याशी मिथलेश पाल की जीत की राह को आसान कर दिया। हालांकि ओवैसी की मीटिंग में जिस हिसाब से भारी संख्या में मुस्लिम मतदाताओं की उपस्थिति रही थी उसे देखकर लगता था कि एआईएमआईएम का प्रत्याशी इस चुनाव में काफी गुल खिला सकता है लेकिन चुनावी विश्लेषकों का कहना था कि ओवैसी की पार्टी प्रत्याशी को ज्यादा वोट नहींं मिल पायेगी लेकिन जिस तरह से उन्हेंने 18867 वोट हासिल की। उसने राजनीतिक विश्लेषकों की बोलती बंद कर दी हालांकि किसी को इतनी उम्मीद नहीं थी कि अरशद राणा को इतनी वोट मिलेगी लेकिन जितनी वोट अरशद राणा को मिली इससे रालोद-भाजपा गठबंधन प्रत्याशी को भारी फायदा मिला और इसका नतीजा यह रहा कि भारी मतों से जीतने में सफल रही।
आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी जाहिद हसन ने भी दमदारी से अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। लोगों को उम्मीद थी कि आजाद समाज पार्टी के बजाये बसपा प्रत्याशी जाहिद हसन को उसका परम्परागत वोट जरूर मिलेगा लेकिन इस चुनावी हवा में बसपा का परम्परागत वोट खासकर युवा वर्ग बसपा से ठिठककर चन्द्रशेखर खेमे में जा पहुंचा जहां बसपा प्रत्याशी शाह नजर को केवल 3181 वोट मिले वहीं असपा प्रत्याशी जाहिद हसन को 22400 वोट हासिल हुए। हालांकि उम्मीद लगाई जा रही थी कि जाहिद हसन भारी संख्या में वोट हासिल करेंगे लेकिन वोटरों ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया और बसपा के ज्यादातर वोट आजाद समाज पार्टी की झोली में चले गये।
कडे रहे सुरक्षा प्रबन्ध
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) मीरापुर विधानसभा सीट के लिए कूकडा नवीन मण्डी स्थल पर हुए मतदान के चलते जिला-पुलिस प्रशासन द्वारा कूकडा नवीन मण्डी स्थल, बालाजी चौक, विश्वकर्मा चौक, कूकडा ब्लॉक, अलमासपुर चौराहा, जानसठ अडडा आदि सभी पाइंटस पर कडे सुरक्षा प्रबन्ध रहे तथा मतगणना पूर्ण होने तक उक्त स्थानो से वाहनो की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रही। आला अधिकारियों ने भ्रमण कर व्यवस्थाओं को जायजा लिया।
70500 रूपये कराये वापस
मुजफ्फरनगर। साइबर हेल्प डेस्क थाना मन्सूरपुर द्वारा आवेदक से साइबर फ्रॉड कर निकाले गए 70500/- रुपये कराये गये वापस। जनपद में साइबर अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत साइबर हेल्प डेस्क थाना मन्सूरपुर द्वारा आवेदक के साथ साइबर फ्रॉड कर निकाले गये 70500/- रुपये उनके खातें में वापस कराये गये। आवेदक आकिब निवासी नावला थाना मन्सूरपुर मुजफ्फरनगर द्वारा थाना मन्सूरपुर पर तहरीर देते हुए बताया कि अज्ञात द्वारा उनके साथ 70500/- रुपये का साइबर फ्रॉड किया गया है। साइबर हेल्प डेस्क थाना मन्सूरपुर द्वारा त्वरित कार्यवाही की गयी तथा धोखाधड़ी कर निकाली गयी सम्पूर्ण धनराशी 70500/- रुपये आवेदक के बैंक खाते में वापस करायी गयी। मुजफ्फरनगर पुलिस जनपदवासियों से अपील करती है कि प्रलोभन में आकर किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। अपना खाता संख्या, पिन, ओटीपी, सीवीवी नम्बर आदि किसी के साथ साझा न करें। साइबर फ्रॉडध्धोखाधडी होने पर तत्काल 1930 पर कॉल करें अथवा मुजफ्फरनगर साइबर सेल 9454401617 निकटतम थाने की साइबर हेल्प डेस्क से सम्पर्क करें।
डीआईजी ने किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र, सहारनपुर द्वारा मीरापुर विधानसभा उप निर्वाचन 2024 मतगणना को निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराने हेतु कूकडा मण्डी स्थल में बनाये गये मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश। मीरापुर विधानसभा उप निर्वाचन 2024 मतगणना को निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर अजय साहनी, उमेश मिश्रा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह कूकडा मण्डी स्थल में बनाये गये मतगणना स्थल पर मौजूद है। पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा मतगणना स्थल का स्थलीय निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इसके पश्चात उच्चाधिकारीगण द्वारा मतगणना कर्मियों को नियमों के अनुसार मतगणना प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने, पूर्ण सतर्कता बरतते हुए कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने, भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइंस का शत-प्रतिशत पालने करने सहित अन्य निर्देशों से अवगत कराया गया।
फ्लैग मार्च कर दिशा निर्देश दिये
मुजफ्फररनगर। मीरापुर विधानसभा उप निर्वाचन मतगणना के दौरान जनपद में सुरक्षा-व्यवस्था सुदृढ रखने तथा कानून एवं शान्ति-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च तथा अधिनस्थों को ब्रीफ कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश। मीरापुर विधानसभा उप निर्वाचन मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराने, कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत द्वारा नगर क्षेत्र के बाजारों, मुख्य चौराहों/मार्गों, भीड़-भाड़ एवं संवेदनशील स्थानों आदि पर पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। महोदय द्वारा स्थानीय लोगों से वार्ता कर सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भडकाऊ/ गलत/अशोभनीय पोस्ट शेयर न करने, किसी भी भ्रामक पोस्ट की पुष्टि पुलिस/प्रशासन से करने, किसी भी कानून विरोधी गतिविधि का हिस्सा ना बनने की अपील की गई। फ्लैग मार्च के उपरान्त द्वारा पुलिसबल को ब्रीफ करते हुए सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने, भीडभाड वाले स्थानध्मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में लगातार गश्त करने, असामाजिक तत्वों पर तत्काल विधिक कार्यवाही करने, संदिग्ध व्यक्तिध्वाहनों की सघन चेकिंग करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया।
पुलिस लाइन में झंडा दिवस पर किया ध्वजारोहण
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)सहायक पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में ध्वाजारोहण कर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के संदेश को पढकर सुनाया तथा संदेश के अनुकरण हेतु प्रेरित कर समस्त पुलिस कर्मियो को दी बधाई। पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पर सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर/लाइंस व्योम बिंदल द्वारा पुलिस लाइन परिसर में ध्वजारोहण किया गया जिसमें प्रतिसार निरीक्षक उदल सिंह सहित उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा सलामी दी गयी। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक द्वारा सहायक पुलिस अधीक्षक महोदय की वर्दी पर पुलिस ध्वज का प्रतीक चिन्ह (स्टीकर) लगाकर उन्हें झण्डा दिवस की बधाई दी गई।सहायक पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगणों को श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा दिये गये शुभकामना संदेश को पढकर सुनाया गया तथा समस्त पुलिसकर्मियों को पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ ड्यूटी करने का संकल्प दिलाया साथ ही पुलिस ध्वज का प्रतीक चिन्ह (स्टीकर) को वर्दी पर लगाया गया।
महोदय द्वारा बताया गया कि उत्तर प्रदेश पुलिस पूरे भारतवर्ष का प्रथम राज्य पुलिस बल है, जिसे उसके अप्रीतम योगदान के फलस्वरूप पुलिस कलर अर्थात पुलिस ध्वज प्रदान किया गया है, जो हम सभी के लिये गर्व का विषय है।इसके पश्चात महोदय द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों को संबोधित करते हुए बताया कि किसी संगठन का ध्वज उसकी पहचान होता है। दिनांक 23 नवंबर 1952 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री श्री जवाहर लाल नेहरू द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस और पीएसी को पुलिस ध्वज प्रदान किया था। प्रधानमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस को यह ध्वज पुलिस और पीएसी बलों द्वारा उनके शौर्य प्रदर्शन एवं उच्च कोटि की कर्तव्यपरायणता के फलस्वरूप दिया गया था। यह ध्वज हमारे गौरवशाली इतिहास का प्रतीक है। पुलिस ध्वज के फहराने और उसके प्रति सम्मान प्रदर्शित करते समय हमें स्वाभिमान एवं गर्व की अनुभूति होती है, हम सभी में कर्तव्यनिष्ठा की नई ऊर्जा संचरित होती है। इतिहास साक्षी है कि हमारे निष्ठावान साथियों की अनवरत ड्यूटी, कर्तव्यपरायणता, जन-सेवा, पराक्रम तथा कर्तव्यपथ पर प्राणोतसर्ग करने वाले आत्म बलिदानी वीर साथियों की अनगिनत गाथाओं का यह ध्वज पुलिसकर्मियों की शौर्य एवं कर्तव्यनिष्ठा की पहचान हैं, हमें इस ध्वज की आन-बान-शान बरकरार रखनी हैं तथा सभी को इससे प्रेरित होकर पूरी ईमानदारी से कार्य करने का संकल्प दिलाया। इसके पश्चात पुलिसकर्मियों की वर्दी पर पुलिस ध्वज का स्टीकर लगाकर उन्हें झण्डा दिवस की बधाई दी।
हत्या के अभियोग का खुलासा
तितावी।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) थाना तितावी पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त अंगोछा व मृतक का मोबाइल फोन बरामद। जनपद में शातिर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी फुगाना संत प्रसाद उपाध्याय व थानाध्यक्ष तितावी मानवेन्द्र भाटी के नेतृत्व में 21 नवम्बर की रात्रि को थाना तितावी पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 01 शातिर अभियुक्त को हैदरपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से मृतक का मोबाइल फोन व निशांदेही से हत्या में प्रयुक्त अंगोछा बरामद किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना तितावी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 10 नवम्बर को थानाक्षेत्र तितावी में एक अज्ञात शव मिला जिसकी शिनाख्त शौकीन पुत्र किरन निवासी ग्राम बघरा थाना तितावी मुजफ्फरनगरके रुप में हुई। मृतक के पिता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना तितावी पुलिस द्वारा मु0अ0स0-275/24 धारा 103(1) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया तथा उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में उक्त अभियोग के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा 21 नवम्बर की रात्रि को उक्त अभियोग का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त को हैदरपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त बिट्टू पुत्र कृष्णपाल निवासी सैदपुरा थाना तितावी मुजफ्फरनगर। जिसके कब्जे से मृतक का मोबाइल फोन , हत्या में प्रयुक्त अंगोछा बरामद किया। गिरफ्तार अभियुक्त बिट्टू उपरोक्त द्वारा दौराने पूछताछ बताया कि 09 नवम्बर की रात्रि में अधिक पैसे मिलने के लालच में बघरा शराब ठेके के पास आम के बाग में मैने शौकीन की अंगोछे से गला घोटकर हत्या कर दी परन्तु उसके पास से केवल 400 रुपये ही मिले जिसे मैने खर्च कर दिया तथा मृतक का मोबाइल अपने पास रख लिया एवं हत्या में प्रयुक्त अंगोछे को टोल पार करने के बाद ओवर ब्रिज के पास ईख के खेत में छिपा दिया था। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मानवेन्द्र भाटी, व.उ.नि. ओमेन्द्र सिंह, उ.नि. विकास कुमार, है. का. गौरव राणा, का. मनोज कुमार थाना तितावी शामिल रहे।
रावण अंगद संवाद कुंभकर्ण वध व रावण वध का वर्णन किया
मुजफ्फरनगर। शिव नगर मुजफ्फर नगर में चल रही कथा के सप्तम दिवस कथा व्यास पूज्य श्री गंगोत्री तिवारी मृदुल जी महाराज ने कहा कि सत्य परेशान हो सकता पर पराजित कभी नहीं होता असत्य पर सत्य की सदैव जीत होती है सात दिन से चल रही राम कथा के विश्राम दिवस के दिन व्यास जी ने रावण अंगद संवाद कुंभकर्ण वध व रावण वध का वर्णन किया तथा भगवान के राज तिलक की पावन कथा श्रवण करा कर श्रद्धालु जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया व्यास जी ने कहा जब जब संसार में अत्याचार अधर्म बढ़ता है तब तब भगवान किसी न किसी रूप में अवतरित होकर पापियों का वध कर सत्य का परचम लहराते है मेरी झोपडी के भाग आज खुल जायेगे राम आयेगे भजन गाकर खूब तालिया बटोरी। इस अवसर पर रविन्द्र जैन मंजू जैन अतुलेश गोयल आरती गोयल पी पी बंसल नारायण तिवारी सत्यराज मिश्र चिराग जैन पूजा जैन समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
बुजुर्ग का किया अंतिम संस्कार
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष महाकाल की बेटी लावारिसों की वारिस क्रांतिकारी शालू सैनी द्वारा समाज सेवा का अनोखा रूप दिखाया गया हैं। क्रांतिकारी शालू सैनी द्वारा समाज सेवा को अपना कर्तव्य समझकर किया गया और आज तक उसी तर्ज पर समाज सेवा करती आ रही हैं।
क्रांतिकारी शालू सैनी लावारिसों को अपना नाम देकर विधि विधान से अंतिम संस्कार करती हैं साथ ही ऐसे परिवार के मृतकों के अंतिम संस्कार भी करती है जिनका सामर्थ्य नहीं होता जो जुग्गी झोपड़ी में अपना गुजर बसर करते है अब क्रांतिकारी शालू सैनी को हर रोज फोन आते है अंतिम संस्कार के लिए या तो लावारिस होते है या फिर ऐसे परिवार वाले भी होते है जिनके पास पैसे नहीं होते । क्रांतिकारी शालू सैनी ने बताया की अब उनका फोन नंबर वायरल हो गया है अंतिम संस्कार के लिए हर रोज कई कई डेड बॉडी आती है जिनकी वारिस बनकर विधि विधान से करती है अंतिम संस्कार शालू ने कहा कि भगवान ने मुझको समाज सेवा की कसौटी पर उतारा हैं और मै इस कसौटी पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगी, क्योकि श्री महाकाल बाबा ने यदि मुझको इस जिम्मेदारी के लिए चुना हैं तो होसला और हिम्मत और सामर्थ्य भी वही दे रहे। हैं, क्योकि भगवान कभी अपने भक्तों का साथ नही छोड़ते । समाज सेवा के क्षेत्र में आज क्रांतिकारी शालू सैनी परिचय की मोहताज नही हैं। लावारिसों की वारिस क्रांतिकारी शालू सैनी के नाम से उत्तर प्रदेश के साथ साथ पडोसी राज्यों में भी प्रसिद्ध हो रही हैं उन्होंने जनता से भी अपील की ह की उनकी सेवा में इच्छा अनुसार सहयोग अवश्य करें गुगल पे फोन पे 8273189764। सहारनपुर जिले से किसी सामाजिक व्यक्ति द्वारा जानकारी दी गई कि एक गरीब परिवार की बुजुर्ग महिला का देहांत हो गया है उनके पास अंतिम संस्कार के पैसे नहीं है श्री महाकाल जी का आदेश स्वीकार कर क्रांतिकारी शालू सैनी ने बुजुर्ग अम्मा का अंतिम संस्कार उनके परिवार वालों के साथ मिलकर किया । हर जिले व अन्य प्रदेशों में भी कर रही है अंतिम संस्कार की सेवा सिर्फ एक ही उद्देश्य ना कोई लावारिस के रूप में जाएगा और ना कोई गरीबी के कारण बिना कफन के जाएगा हर मृतक को होगा कफन नसीब क्रांतिकारी शालू सैनी का कहना है कि यदि अंतिम संस्कार की सेवा में उन्हें भीख भी मांगनी पड़ी तो पीछे नहीं हटेंगी।
ठंड की दस्तक के साथ ही आपदा प्रबंधन ने जारी की एडवाइजरी
जिला प्रशासन ने शुरू की तैयारियां, अफसरों को सोंपी गई जिम्मेदारी
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) ठंड आने से पहले जिला प्रशासन ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। इसके लिए अफसरों की जिम्मेदारी भी तय की गई। वही शीत लहर से बचाव के लिए जिला आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण की ओर से एडवाइजरी जारी की गयी है ताकि तेज ठण्ड में कोई जनहानि न हो पाये।अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार ने बताया कि शीतलहर के दौरान जरूरतमन्द लोगों को कम्बल वितरण किया जायेगा। इसके अलावा शेल्टर होम एवं अलाव की भी व्यवस्था की जा रही है। यह जानकारी देते हुए उन्होनें बताया कि सडकों मे बने गडढों का मरम्मत कार्य तत्काल पूर्ण कराया जाये। साथ ही डिवाईडर की मरम्मत एवं मानक के अनुसार उनका रंग-रोगन का कार्य पूर्ण हो। विभिन्न प्रकार की सडक की सतह का अंकन गतिरोधक, जैब्रा क्रासिंग आदि पर पेन्टिंग का कार्य निर्धारित मानक के अनुसार सुनिश्चित हो। अति संवेदनालध्दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रध्तीखे मोड, जहां पर प्रायः दुर्घटनायें होती है, को सूचीबद्ध कर दुर्घटना अवरोधक कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। जनपद में विभिन्न विकास परियोजनायें संचालित हैं, जिस हेतु अनेक स्थानों पर गडढे खोदने व सडक आदि का निर्माण किया जा रहा है, उक्त स्थलों पर सुरक्षात्मक कार्य तत्काल पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। प्रमुख सडकों व मौहल्लों में स्थापित प्रकाश बिन्दुओं, जो कि खराब व क्षतिग्रस्त है, उन्हें तत्काल ठीक करायें। साथ ही निर्धारित समयानुसार उनके चालू एवं बंद होने का कार्य सुनिश्चित करे।
उन्होंने कहा की समस्त वाहनों पर नारंगी रंग का चेतावनी स्टीकर (रेडियम) लगवाना सुनिश्चित करें, जिससे कि वाहनों के मध्य उचित दूरी बनाये रखने तथा अस्पतालों, बस, स्टेशन, बाजारों जैसे भीडभाड वाले सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाये जाने के लिए जागरूक करना तथा शीत लहरी के दौरान दुर्घटनाओं को न्यून किये जाने हेतु यातायात नियमों को पालन कराने के लिए चालान स्थाई समाधान नही है। हमें जागरूकता पर बल देना होगा। इसी प्रकार शीतलहरी के दौरान यह भी सुनिश्चित किया जाये कि कोई व्यक्ति सडक आदि पर सोता हुआ नही पाया जाये। हर जरूरतमन्द के लिए रैन बसेरें की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है तथा शीतलहर से समस्याध्रैन बेसरा की स्थिति हेतु ई0ओ0सी0 कमाण्ड सैन्टर के दूरभाष नम्बर 9412210080, टेलीफोन नम्बर-01312436918 एवं आपदा टोल फ्री नम्बर 1077 की भी सहायता ली जा सकती है।
जरुरत मंदो के लिए अलाव व कंबल की व्यवस्थाः- इस बार भी शासन के सहयोग से महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की जानी है। ऐसे स्थलों को चिन्हित कर सूचीबद्ध कर लें। साथ ही अपने कार्यक्षेत्र में लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी आदि के माध्यम से स्वैच्छिक संगठनों व अलाव जलवाने तथा जनप्रतिनिधियों के माध्यम से भी निराश्रितों को कंबल वितरण हेतु प्रेरित करनें तथा शीतलहरी के दौरान होने वाली ठण्ड से लोगों को बचाव आदि के सम्बन्ध में भी जागरूक किया जायें।
रैन बसेरों की सफाई एवं आवश्यक संसाधनः- विभाग द्वारा संचालित रैन बसेरों की सफाई एवं आवश्यक
संसाधनों तथा शौचालयों, विद्युत आपूर्ति, जलापूर्ति, पेयजल, कंबल, चादर, तकिया, गद्दा आदि अन्य आवश्यक व्यवस्थायें कराना सुनिश्चित करें। कोविड-19 के दृष्टिगत सोशल डिस्टेसिंग, सेनेटाईजर, मास्क, थर्मोस्कैनर आदि संसाधनो की व्यवस्था पूर्व से ही सुनिश्चित कर ली जाये। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि समस्त रैन बसेरे कोविड-19 के दृष्टिगत सभी रैन बसेरों में साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन आदि करायी जाये सभी कार्य गुणवत्तापूर्वक ढंग से 24.7 क्रियाशील रहें।
अग्निकाण्डः- प्रायः ग्रामीण आंचल में ग्रामीणों द्वारा जलाये जाने वाले अलाव को ठीक ढंग से न बुझाये जाने
के कारण अग्निकांड की घटनायें घटित हो जाती है। उक्त के दृष्टिगत अग्निशमन विभाग द्वारा मुख्यालय व तहसीलों में स्थापित उपकेन्द्रों को आवश्यक संसाधनों सहित क्रियाशील रखा जाये। साथ ही लेखपालध्ग्राम विकास अधिकारी के माध्यम से ग्राम स्तर पर बैठक आयोजित कर अग्निकांड से बचाव हेतु नागरिकों को प्रेरित करें। बीमारी से बचावः- शीतलहर में प्रायः पशुओं में विशेषकर उनके बछडों को निमोनिया, डायरिया इत्यादि तथा टीकाकरण न होने के कारण खुरपका, मुंहपका आदि बीमारी होने की संभावना बनी रहती है। पशुओं को सुरक्षित रखने हेतु टीकाकरण का कार्य नियमित रूप से संचालित किया जाये। साथ ही पशु केन्द्रों पर आवश्यक दवाईयों का भंडारण सुनिश्चित हो। पशु चिकित्सकों के माध्यम से लोगो को पशु की सुरक्षा एवं शीतलहर से बचाव हेतु जागरूक किया जाये।