Muzaffarnagar News: ई रिक्शा चालक की हत्या का किया खुलासा, सीसीटीवी कैमरें की मदद से मिली सफलताः
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा ई-रिक्शा चालक की हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए ०२ अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। ई-रिक्शा लूटने के उद्देश्य से की गयी थी हत्या, अभियुक्तगण की निशादेही से आलाकत्ल बेल्ट, ई-रिक्शा व ई-रिक्शा की बैट्री बरामद की।
जनपद में शातिर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर रामाशीष यादव के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा ई-रिक्शा चालक की हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए ०२ हत्यारे अभियकुतों को शामली रोड से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगण की निशादेही से आलाकत्ल ०१ चमडे की बेल्ट व लूटी गयी ई-रिक्शा की ०१ बैट्री बरामद की गयी, इससे पूर्व थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा ई-रिक्शा को बरामद किया जा चुका है।अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि १३ सितम्बर को वादी द्वारा थाना कोतवाली नगर पुलिस को अवगत कराया कि उनका पुत्र समीर निवासी न्याजूपुरा थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर घर से ई-रिक्शा लेकर गया था परन्तु वापस नही आया। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर गुमशुदगी दर्ज की गयी तथा गुमशुदा समीर की तलाश हेतु टीम गठित की गयी। १५ सितम्बर को गठित टीम द्वारा ई-रिक्शा को ग्राम पचेण्डा के जंगल से क्षतिग्रस्त अवस्था में बरामद किया गया। गठित टीम द्वारा गुमशुदा की तलाश के दौरान आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की गहनता से जांच की गयी
अन्य थानों से संपर्क किया गया तो २३ सितम्बर को जानकारी प्राप्त हुई कि ०१ व्यक्ति का शव थानाक्षेत्र शाहपुर में मिला है जिसकी शिनाख्त समीर उपरोक्त के रुप में हुई जिसके आधार पर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अज्ञात अभियुक्तगण के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों की जांच से समीर अपनी ई-रिक्शा में ०२ व्यक्तियों के साथ जाता हुआ दिखायी दिया
जिनके फोटो साफ कराये गये तथा उनकी पहचान १.सुशील पुत्र सीताराम निवासी ग्राम रथेडी थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर २. विपू कुमार उर्फ दीपू उर्फ दीपक पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी गढी दुर्गनपुर थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर के रुप में हुई जिन्हे थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त सुशील पुत्र सीताराम निवासी ग्राम रथेडी थाना नई मण्डी, विपू कुमार उर्फ दीपू उर्फ दीपक पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी गढी दुर्गनपुर थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा प्रारंभिक पूछताछ के दौरान बताया कि उनके द्वारा ई-रिक्शा लूटने की योजना बनायी गयी तथा एक ई-रिक्शा चालक को शामली स्टैण्ड से ग्राम गढी दुर्गनपुर थाना शाहपुर के लिए बुक किया।
ग्राम गढी दुर्गनपुर के जंगल में ट्यूबवेल पर हमारे द्वारा ई-रिक्शा चालक को शराब पिलायी गयी तथा नशा होने पर हम दोनों ने योजना के तहत ई-रिक्शा चालक की बेल्ट से गला घोटकर हत्या कर शव को गन्ने के खेत में छिपा दिया एवं ई-रिक्शा लेकर मौके से चले गये। जिनके कब्जे से आलाकत्ल ०१ चमडे की बेल्ट, लूटी गयी ई-रिक्शा की ०१ बैट्री।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान, उ.नि. सुधीर कुमार है. कां. प्रवीन कुमार, कां. राजवीर सिंह, सुमित कुमार थाना कोतवाली नगर शामिल रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन द्वारा घटना का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को १५ हजार रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।