News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

हवन-पूजन के साथ डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब ने मनाया मां शाकम्भरी देवी का जन्मोत्सव
भंडारे में भारी संख्या में गणमान्य लोगों ने किया प्रसाद ग्रहणMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)शाकम्भरी जयन्ती के उपलक्ष में चौधरी चरणसिह मर्किट में विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में विभिन्न राजनैतिक दलों के नेता, समासेवी, उद्योगपति एवं अधिकारी शामिल रहे।
महावीर चौक स्थित चौधरी चरणसिंह मार्किट में डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब मुजफ्फरनगर एवं चौ. चरण सिंह मार्किट द्वारा आयोजित मॉ शाकुम्भरी जयंति पर सर्व प्रथम पूजा-अर्चना के साथ हवन का आयोजन किया गया। हवन के मुख्य यजमान हिमांशु उर्फ आशु ने अपनी धर्मपत्नि श्रीमति रूचिका के साथ पूजन कराया। पंडित रजत शर्मा ने विधि विद्यान से पूजा अर्चना करायी। तत्पश्चात मॉ शाकुम्भरी की आरती की गई तथा कन्या पूजन किया गया। कन्याओं का पूजन कर उन्हे भोजन कराया गया तथा दक्षिणा अर्पित की अर्पित की गई। उसके बाद माता को भोग अर्पित किया गया एवं भण्डारे का शुभारम्भ किया गया। भण्डारे मे भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भण्डारे में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, डीएम उमेश मिश्रा, एसएसपी संजय वर्मा, रालोद नेता प्रभात तोमर, एमएलसी विरेन्द्र सिंह, रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, देवेन्द्र भूम्मा, प्रवीण खेडा, सांसद चंदन सिंह चौहान, सांसद हरेंद्र मलिक, पूर्व चेयरमैन डा. सुभाषचंद शर्मा, सतीश गोयल टिहरी, उद्यमी अमित गर्ग, उद्यमी राकेश बिदंल, उद्यमी सतीश गोयल, उद्यमी रघुराज गर्ग, पूर्व मंत्री संजीव बालियान, रालोद नेता राजीव बालियान, सुनील तायल, जाट महासभा के अध्यक्ष धर्मवीर बालियान, सपा नेता प्रमोद त्यागी, सपा नेता सचिन त्यागी, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, भाजपा नेता अचिन्त मित्तल, जयवीर सिंह, मास्टर विजय सिंह, अक्षय शर्मा स्टेनो, सुनील तायल भाजपा नेता, वरिष्ठ समाजसेवी एवं राष्ट्रीय संरक्षक ब्राहमण महासभा जय कुमार शर्मा,भाजपा नेता श्रीमोहन तायल, पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान, उद्योगपति गिरीश अग्रवाल, रामपाल मांडी, पूर्व पालिका चेयरमैन श्रीमती अंजू अग्रवाल, ई. अशोक अग्रवाल, पं. उमादत्त शर्मा, भाजपा नेता संजय अग्रवाल, भाजपा नेता अभिषेक गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, बाप पार्टी के जिलाध्यक्ष दिनेश पुण्डीर, रिंकल बसल, डा. एमएल गर्ग, संजीव बोबी भाजपा नेता, ऐजाज अहमद जिला पंचायत, सचिन त्यागी भाजपा नेता, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा, मनोज पुण्डीर, संजय शर्मा, संजय अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आंचल तोमर, भाजपा नेत्री गीता जैन, पूर्व विधायक अशोक कंसल, स. सुखदर्शन बेदी, देवराज पंवार, रामपाल मांडी, अनिल लोहिया, पूर्व सभासद अनिल वर्मा, बिट्टू सिखेडा, सिविल बार के पूर्व सचिव बिजेंद्र मलिक, समाजसेवी गौहर सिद्दीकी, पूर्व विधायक उमेश मलिक, नरेंद्र पाल वर्मा कांग्रेसी नेता, भाजपा नेता कुशपुरी, भाजपा नेता गौरव स्वरूप, पालिका चेयरमैन श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप, विकल्प जैन भाजपा नेता, सतीश गोयल, संजय मित्तल, डा. जेपी, कमल मित्तल, सरिता शर्मा अरोरा, अक्षय कुमार (बंटी), संजय अरोरा, चन्द्रवीर सिंह निर्वाल एडवोकेट, मनु मलिक एडवोकेट, सोमपाल भाटी, कांग्रेसी नेता जय कंवार, पूर्व जिला पंचायत प्रशासनिक अधिकारी राकेश शर्मा, शशिकांत शर्मा एडवोकेट, अमित भारद्वाज एडवोकेट के अलावा वरिष्ठ पत्रकार अरविंद भाऱद्वाज, दैनिक जागरण के जिला प्रभारी आनन्द प्रकाश, हिन्दुस्तान के जिला प्रभारी दिवाकर झा, अमर उजाला के जिला प्रभारी मदन बालियान, वरिष्ठ पत्रकार गोविन्द वर्मा, डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के अध्यक्ष रविन्द्र चौधरी,संपादक अंकुर दुआ, वरिष्ठ पत्रकार शरद गोयल,संजीव चौधरी गोल्डी, पत्रकार सचिन जौहरी, राजेन्द्र कौशिक, संपादक सुनील जैन, अनिल चौधरी मून्नू, नरेन्द्र मित्तल, संजय अग्रवाल, विजय सैनी, श्यामाचरण पंवार, भगत सिंह वर्मा, अमित सैनी, प्रवेश मलिक, बिल्लू चौधरी, अमन कुमार,लोकेश भारद्वाज, संदीप वत्स पंडित जी, दिनेश अस्थाना, विनोद पाराशर, रिषीराज राही, सतपाल सिंह, प्रवीण कुमार, तवरेज खान, संदीप रन्जन, रोबिन सिंघल, सुनील वर्मा, विजय सैनी, मनीष चौहान, अभिषेक वालिया, अमित वर्मा, विजय कैमरिक के साथ-साथ साथ-साथ चौ. चरण सिंह मार्किट के व्यापारी प्रेमपाल सिंह संधावली, दिनेश कश्यप, मनीष अग्रवाल डोल्फिन, सोनू कौशिक, विनोद धीमान, कमल किशोर राणा, राजेश कुमार उर्फ बब्लू, आशू, डा.अखिल गोयल, डा.मुकेश अरोरा, डा.तारा चन्द, डा.एम.एल. गर्ग, डा.नरेन्द्र पंवार, डा.सौरभ जैन, डा.दीपक गोयल, अरूण शर्मा, सतीश कुमार, ब्रजमोहन शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, राजीव कुमार, ऋषिपाल प्रधान जी, विजय कुमार, अंकित कुमार, सम्भव जैन, विनोद चौधरी, सुरेश कश्यप, सचिन कुमार, सुरेश कुमार, राधेश्याम विश्वकर्मा, टीटू कुमार, अमित कुमार एड., सुधीर कुमार, मोहित कुमार, मनोज कुमार, मुकेश कुमार, अंकुश चौधरी, सुनील अग्रवाल, आलोक गर्ग एड., अमित वत्स, सचिन त्यागी,राहुल कुमार, मुकेश सिंघल, सतीश कुमार, सचिन तायल, आलोक वर्मा, अमित कुमार बसेडा, चन्द्रमोहन सीए, पवन कुमार बंसल, निखिल कुमार गोयल, प्रवीण कुमार, प्रवीण खेडा, तेजपाल सिंह कोरी, विजय कुमार कौरी, तुषार कुमार कौरी, ललित कुमार कौरी, भानू प्रताप सिह कोरी, नमन कुमार, कु.लविश्का, कु.वंशिका आदि मौजूद रहे।

 

विज्ञान प्रदर्शनी का मंत्री कपिलदेव व जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया अवलोकन
मोरना। शुक्रताल मार्ग स्थित इन्द्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रथम दिन राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल और जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए विज्ञान के मॉडल देखे और उनका उत्साहवर्धन किया। प्रदर्शनी के पहले दिन जनपद के 18 स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। इन छात्र-छात्राओं ने विभिन्न वैज्ञानिक अवधारणाओं पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किए, जिन्हें अतिथियों ने सराहा।
राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि देश विज्ञान के क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा युवा पीढ़ी के विकास के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का उल्लेख किया, जिनका सीधा लाभ युवाओं को मिल रहा है। उन्होंने छात्रों से बिना किसी झिझक के विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने का आह्वान किया, क्योंकि आज उनके लिए अनेक अवसर उपलब्ध हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र प्रदूषण जैसी समस्याओं से जूझ रहा है, और इनसे निपटने के लिए युवा पीढ़ी का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को देश का भविष्य बताते हुए उनके प्रयासों को सराहनीय बताया।इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक विराज तोमर सहित क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

 

टावर से चोरी करने वाले शातिर दबोचेMuzaffarnagar News
भोपा। थाना भोपा पुलिस द्वारा शत प्रतिशत बरामदगी के साथ मोबाईल टावर से चोरी की घटना का किया गया सफल अनावरण किया जहां 04 चोर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार । अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किए गए करीब 6.50 लाख रुपये कीमत के 02 बी.बी.यू. कार्ड व इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स तथा घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र किए गए बरामद । अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन मेरठ एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद संजय कुमार वर्मा द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक देहात आदित्य बंसल एवं क्षेत्राधिकारी भोपा देववृत वाजपेई के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना भोपा जसवीर सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना भोपा पुलिस द्वारा एक बड़ी सफलता प्राप्त की गई है। उल्लेखनीय हैकि दिनांक 24/25 दिसम्बर की रात्रि में ग्राम छछरोली एवं ग्राम भेड़ाहेड़ी में लगे मोबाईल टावरों से अज्ञात चोरों द्वारा 5जी बी.बी.यू. कार्ड चोरी करने की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में वादी विशाल कुमार पुत्र योगेन्द्र राय निवासी अमित बिहार कूकड़ा थाना नई मंडी, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना भोपा पर मु0अ0सं0 433/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत कराया गया था । उच्चाधिकारीगण द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए घटना के सीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु टीम गठित की गयी थी । उक्त गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम मोरना से ग्राम बिहारीगढ़ जाने वाले रास्ते पर स्थित रजवाहा पुलिया के पास से 04 चोर अभियुक्तगण को गिरफ्तार करते हुए चोरी की घटना का शतप्रतिशत बरामदगी के साथ सफल अनावरण किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किए गए करीब 6.50 लाख रुपये कीमत के 02 अदद 5ळ बी.बी.यू. कार्ड व 02 अदद इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स (स्850) तथा 02 अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस, 02 नाजायज चाकू व घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस संख्या न्च्12 ठॅ 0864 बरामद की गई है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना भोपा पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त अदनान पुत्र इमरान, शाहनवाज उर्फ आजाद पुत्र इरफान, निवासी मोहल्ला इस्लामाबाद भूड़, थाना खतौली, शादाब उर्फ सड्डा पुत्र मुराद अली, निवासी नई बस्ती मोरना, साहिब पुत्र राशिद, निवासी ग्राम नंगला रेहरू, थाना फलावदा, जनपद मेरठ को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 श्री साजिद खान, ललित कुमार, है. का. आदित्य कुमार, रोहित कुमार, का. गौरव कुमार, दलेल यादव, विकास कुमार थाना भोपा शामिल रहे।

 

स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
जानसठ। ग्राम चित्तौड़ा में नेचुरल हेल्थकेयर सेंटर द्वारा एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपनी स्वास्थ्य जाँच कराई और विशेषज्ञों से परामर्श लिया। नेचुरल हेल्थकेयर सेंटर के संचालक डॉ. अमित कुमार तेजयान के नेतृत्व में यह शिविर आयोजित किया गया। इसमें मरीजों का ब्लड प्रेशर (ठच्), शुगर और नसों से संबंधित समस्याओं का निः शुल्क चेकअप किया गया। डॉ. अमित कुमार ने ग्रामीणों को नसों की दिक्कतों और जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों के प्रति जागरूक किया। डॉ. अमित कुमार ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि उनका सेंटर जानसठ कस्बे में स्थित है। उन्होंने जानकारी दी कि सेंटर पर आधुनिक जापानी मशीनों के माध्यम से विभिन्न बीमारियों का प्रभावी इलाज किया जाता है। शिविर के दौरान स्वस्थ रहने के कई महत्वपूर्ण टिप्स भी साझा किए गए, ताकि ग्रामीण गंभीर बीमारियों से बचाव कर सकें। इस स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में टीम के सदस्यों का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर डॉ. अमित कुमार तेजयान के साथ सुंदरलाल, विकास, ममता, अर्चना और सीमा सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

 

प्रदूषण के खिलाफ भाकियू अरा. ने खोला मोर्चा
एसएसपी कार्यालय पर किया प्रदर्शनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) कचहरी परिसर स्थित एसएसपी कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के सैकडो कार्यकताओं मिलों मे आरडीएफ के नाम पर कचरा जलाए जाने तथा वायु प्रदूषण से होने वाली बिमारियों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। गठवाला खाप के चौधरी बाबा राजेन्द्र मलिक की मौजूदगी में यह धरना दिया गया। जिसमें जनहित में पूरे मामले की जांचोपरांत आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई।
भाकियू अराजनैतिक के नेता धर्मेन्द्र मलिक के समर्थन में एसएसपी कार्यालय पर आयोजि त प्रदर्शन में भारी संख्या मे कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे। किसान संगठन के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जनपद की मिलों मे आरडीएफ के नाम पर कूडा-कचरा जलाया जा रहा है। जिससे प्रदूषण फैल रहा है। तथा बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। अतः जिला पुलिस-प्रशासन एवं प्रदूषण विभाग को जन स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के दृष्टिगत इस और गंभीरता से ध्यान देना चाहिए। विदित हो कि बीते दिन गठवाला खाप के मुखिया ने ऐलान किया था कि इस मामले में पूरी गठवाला खाप धर्मेन्द्र मलिक के साथ है। इसी के चलते आज भाकियू अराजनैतिक ने कचहरी एसएसपी कार्यालय पर बडा प्रदर्शन किया। भाकियू अरा. के विरोध प्रदर्शन के कारण कचहरी परिसर एवं कोर्ट रोड, प्रकाश चौक, महावीर चौक, रेलवे रोड आदि सभी मार्गो पर कई घन्टे जाम के कारण यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने कई घंटे मशक्कत कर किसी प्रकार जाम खुलवाया। तब कहीं जाकर यातायात सुचारू हो सका।

 

एस आई आर पर सपा सांसद हरेंद्र मलिक का सतर्क दृष्टि का आह्वानMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट व संचालन सपा नेता पवन बंसल द्वारा किया गया।
मासिक बैठक को संबोधित करते हुए सपा सांसद हरेंद्र सिंह मलिक ने सभी कार्यकर्ताओं को नववर्ष की बधाई के साथ आह्वान किया कि सपा कार्यकर्ता संयम के साथ मिशन 2027 में समाजवादी पार्टी सरकार बनाने के लिए मेहनत करे उन्होंने एस आई आर अभियान पर लगातार सतर्क दृष्टि रखने का आह्वान किया।
सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी ने कहा कि सपा कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत ने एस आई आर की भाजपा की साजिश को प्रथम चरण में रोकने का काम किया है आगे भी एकजुट रहकर सभी पात्र मतदाताओं की वोट बचाने को आगे रहेंगे। उन्होंने कहा विदेशों में हिंदू भाइयों व भारतीयों की हत्याओं उत्पीड़न के विरुद्ध समाजवादी पार्टी की आवाज को भाजपा प्रायोजित हमलों से रोका नहीं जा सकता। समाजवादी पार्टी भाजपा सरकार की इस मुद्दे पर नाकामी उजागर करती रहेगी।
सपा राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा पूर्व व सपा राष्ट्रीय सचिव राजकुमार यादव सपा महानगर अध्यक्ष बॉबी त्यागी ने सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी पर भाजपा के अराजक तत्वों के हमले को समाजवादी पार्टी के लिए चुनौती न मानकर जिले की कानून व्यवस्था के लिए चुनौती व कमजोरी बताते हुए कहा कि हमारा ध्यान शिक्षा, स्वास्थ्य,बेरोजगारी जैसे मुद्दे है जिन पर भाजपा सरकार नाकाम होकर अराजकता का माहौल बना रही है।
मासिक बैठक में देश की प्रथम महिला शिक्षक व महान समाजसेविका सावित्री बाई फूले जी की जयंती पर नमन करते हुए पुष्प अर्पित किए गए।
मीटिंग को सपा के सपा प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर,पूर्व लोकसभा प्रत्याशी जसवीर वाल्मीकि, पूर्व जिलाध्य सतेंद्र सैनी,सपा नेता सोमपाल सिंह कोरी, साजिद हसन,धर्मेंद्र सिंह नीटू, चौधरी विकिल गोल्डी अहलावत, तहसीन मंसूरी,माजिद सिद्दीकी,शमशेर मलिक, सपा शिक्षक सभा प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र पाल, आमिर कासिम एडवोकेट,समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी राष्ट्रीय सचिव पूजा अंबेडकर, रविकांत त्यागी,सत्यवीर त्यागी, सलीम मलिक, सत्यदेव शर्मा,अब्दुल्ला कुरैशी, नवाब इम्तियाज कुरैशी, वीरेंद्र कुमार नागर एडवोकेट,सपा सभासद नदीम खान आदि ने संबोधित किया।
मीटिंग में सपा नेता लोकेंद्र कुमार,सादिक चौहान,संजीव आर्य, अकरम खान,बालेंद्र मौर्य,चौधरी ओमपाल सिंह,चौधरी अजय कुमार, डॉ अली शेर अंसारी,चौधरी यशपाल सिंह, रजनीश यादव, श्रीमती कोमल राज, श्रीमती सुमन सेन, डॉ इसरार अल्वी,सलमान त्यागी,नदीम मलिक, नावेद रंगरेज,छात्र नेता आयुष चौधरी,अभिषेक गोयल एडवोकेट,नदीम राणा,वसीम राणा, आशीष राणा,सरदार प्रेमपाल सिंह,ठाकुर राजेंद्र सिंह,बाबर अंसारी सभासद,शहजाद चीकू सभासद,सुंदर सिंह सभासद,हसीब राणा सभासद,फ़हीम अहमद, इरफान मलिक,सैयद मौहम्मद मेंहदी,डॉ नूर हसन सलमानी, सलीम अंसारी,अनेश निर्वाल, सागर कश्यप, पवन गिरी,पंकज सैनी, सुमित पंवार बारी,दुर्गेश पाल, राशिद जैदी,जाउल चौधरी,फैसल राणा एडवोकेट, जॉनी अरोरा, मीर हसन, फिरोज अख्तर,फरमान चौधरी, डॉ हनी समाहत, काजी अफजल,कपिल चौधरी, इमरान खान एडवोकेट, रिजवान खामपुर,सतीश चंद जैन,शादाब राणा, सलीम अंसारी,ताहिर चौहान,राशिद मलिक, हसीन कुरैशी,असलम खान, याकूब प्रधान, योगेन्द्र बालियान,राव नफीस आदि सपा पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

इग्नू की परीक्षाएं संपन्न
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सनातन धर्म महाविद्यालय मुजफ्फरनगर के इग्नू अध्ययन केंद्र 2749 की समन्वयक (को-ऑर्डिनेटर) डॉ. रिम्पल पुंडीर ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) द्वारा आयोजित परीक्षाएँ पूरी निष्ठा, अनुशासन एवं विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप सुचारु रूप से संचालित की जा रही हैं। परीक्षा संचालन के दौरान विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित सभी मानकों का पूर्णतः पालन किया जा रहा है।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सुधीर कुमार पुंडीर ने बताया कि आज दिनांक 03 जनवरी 2026 को आयोजित परीक्षा में प्रथम तथा द्वितीय दोनों पालियों की परीक्षाएँ शांतिपूर्ण वातावरण में, समयबद्ध एवं सुव्यवस्थित ढंग से सफलतापूर्वक संपन्न कराई गईं। परीक्षा कक्षों में बैठने की व्यवस्था, विद्यार्थियों की उपस्थिति का सत्यापन, उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण एवं संग्रहण सहित सभी प्रक्रियाएँ सुचारु रूप से पूरी की गईं। उक्त परीक्षा का निरीक्षण विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर प्रोफेसर ओम दत्त विभागाध्यक्ष विधि विभाग डीएवी कॉलेज मुजफ्फरनगर द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्र की समस्त व्यवस्थाएँ संतोषजनक पाई गईंस जिससे विद्यार्थियों में विश्वास एवं सकारात्मक वातावरण बना रहा।

 

नई गौशाला निर्माण कार्य हुआ आरंभ
चरथावल। क्षेत्र के ग्राम मथुरा में चौकड़ा रोड पर एक नई गौशाला का शुभारंभ किया गया। इस पहल का उद्देश्य गौ-संरक्षण और समाजसेवा है। इस गौशाला का संचालन अतुल अहलावत और तेजपाल आर्य द्वारा किया जाएगा। नखली सिंह इसके प्रमुख संचालक हैं, जिन्होंने अपनी निजी भूमि पर गौशाला का निर्माण कर यह कार्य आरंभ किया है। गौशाला के शुभारंभ के अवसर पर विधि-विधान से पूजा-अर्चना और हवन किया गया। इस दौरान गौ-माता की सेवा, संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, समाजसेवक, गौ-भक्त और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। अतुल अहलावत और तेजपाल आर्य ने कहा कि गौ-सेवा भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से गौशाला के संचालन में सहयोग करने की अपील की। नखली सिंह ने बताया कि यह गौशाला समाज के सहयोग से निरंतर आगे बढ़ेगी।

 

चैकिंग अभियान चला
जानसठ। जनपद के रामराज थाना पुलिस ने जमालपुर गंगनहर पटरी पर दोपहिया वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया। यह कार्रवाई थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र सिंह यादव के कुशल नेतृत्व में की गई। अभियान के दौरान, रामराज पुलिस टीम ने गंगनहर पटरी से गुजरने वाले दोपहिया वाहनों को रोका। पुलिसकर्मियों ने वाहनों के आवश्यक कागजात की गहनता से जांच की।
इस चेकिंग में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने बिना नंबर प्लेट और हेलमेट के वाहन चला रहे पांच दोपहिया वाहनों के चालान काटे।

 

पुलिस लाइन में प्रशिक्षु आरक्षियों को दिये दिशा निर्देशMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)रिजर्व पुलिस लाइन, मुजफ्फरनगर में बड़े खाने का आयोजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशिक्षु आरक्षियों को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश। रिजर्व पुलिस लाइन, मुजफ्फरनगर स्थित मंदिर प्रांगण में प्रशिक्षु आरक्षियों के साथ बड़े खाने का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ तथा दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल, पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती इन्दु सिद्धार्थ, सहायक पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ के0 मिश्रा, समस्त क्षेत्राधिकारीगण सहित पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें। इस अवसर पर प्रशिक्षु आरक्षियों द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षु आरक्षियों द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई, जिससे संपूर्ण वातावरण देशप्रेम, अनुशासन एवं उत्साह की भावना से ओत-प्रोत रहा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में प्रशिक्षु आरक्षियों को प्रशिक्षण अवधि का पूर्ण सदुपयोग करने, अनुशासन एवं कर्तव्यनिष्ठा बनाए रखने, वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों का पालन करने तथा आमजन के प्रति संवेदनशील, शालीन एवं सहयोगात्मक व्यवहार अपनाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस सेवा में ईमानदारी, निष्ठा एवं सेवा भाव सर्वापरि है, जिसे प्रत्येक आरक्षी को अपने आचरण एवं कार्यप्रणाली में आत्मसात करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी प्रशिक्षु आरक्षियों के साथ बड़े खाने में सहभागिता की गई। संपूर्ण कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण, अनुशासित एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में सकुशल संपन्न हुआ।

 

एडीएम ने लिया अलाव व रैन बसेरे की व्यवस्थाओं का जायजाMuzaffarnagar News
शाहपुर। ठंड के मौसम में आमजन, विशेषकर निराश्रित और असहाय लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) ने शाहपुर नगर पंचायत कार्यालय का दौरा कर नगर क्षेत्र में की जा रही शीतकालीन व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर क्षेत्र में जल रहे अलावों की स्थिति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ने नगर पंचायत द्वारा विभिन्न स्थानों पर जलाए जा रहे अलावों की व्यवस्था को देखा। उन्होंने निर्देश दिए कि ठंड से बचाव के लिए अलाव नियमित रूप से जलते रहने चाहिए और किसी भी स्थान पर लापरवाही नहीं बरती जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि अलाव उन क्षेत्रों में लगाए जाएं, जहां जरूरतमंद लोगों की अधिक आवाजाही रहती है। अपर जिलाधिकारी ने शाहपुर में स्थापित निःशुल्क रैन बसेरे के व्यापक प्रचार-प्रसार पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में निराश्रित, बेसहारा, राहगीर और रात में ठहरने वाले जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए रैन बसेरा एक बड़ी राहत है। इसके लिए जरूरी है कि इसकी जानकारी आमजन तक पहुंचाई जाए, ताकि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति ठंड में खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर न हो।
उन्होंने निर्देश दिए कि नगर पंचायत द्वारा रैन बसेरे से संबंधित जानकारी सार्वजनिक स्थलों, बस स्टैंड, चौराहों और अन्य प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शित की जाए। इसके अलावा नगर कर्मियों को भी निर्देशित किया गया कि वे जरूरतमंद लोगों को रैन बसेरे तक पहुंचाने में सहयोग करें। अपर जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि नगर क्षेत्र में जल रहे सभी अलावों की जानकारी आपदा राहत पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपडेट की जाए। इससे शासन स्तर पर शीतकालीन व्यवस्थाओं की सही निगरानी और मूल्यांकन किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर जानकारी अपडेट न होने की स्थिति में जिम्मेदारी तय की जाएगी। निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि ठंड से बचाव से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं में संवेदनशीलता और तत्परता बरती जाए, ताकि शासन की मंशा के अनुरूप जरूरतमंदों को समय पर राहत मिल सके।

 

पुरातन छात्र सम्मेलन का किया गया आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)सरकूलर रोड स्थित चौधरी छोटूराम इण्टर कॉलेज की स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय प्रांगण में प्रथम पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम मे सर्वप्रथम यज्ञ, प्रसाद वितरण व जलपान के पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि का स्वागत एवं सम्मेलन का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के समापन पर समस्त अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा.संजीव बालियान उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवा निवृत्त एडीओ रामपाल सिंह,डा.सोमपाल बालियान प्रोफेसर-बोत्सवाना कृषि एवं प्राकृतिक संवाधन विश्वविद्यालय, डा.सुबोध कुमार ज्वाइन्ट डायरेक्टर,पशुपालन विभाग उ.प्र, डा.नीरज सिंघल, सेवा निवृत्त निदेशक, पशुपालन विभाग उत्तराखण्ड, इनके अतिरिक्त विद्यालय का समस्त स्टाफ, पुरातन छात्र-छात्राए एवं समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने सौहार्द पूर्ण कार्यक्रम मे सहभागिता की। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा निवृत्त बीएसए मांगेराम वर्मा ने की। कार्यक्रम का संचालन संजीव कुमार जावला ने किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेन्द्र सिह मलिक द्वारा समस्त अतिथियों का पगडी पहना कर एवं पटका पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की सफलता में विजेन्द्र सिंह, यशोयान सिददू, पंकज वर्मा, सन्तराम, सन्तोष कुमार, संजीव कुमार, प्रवेश कुमार, डा.अमन कुमार, सचिन कुमार, मयंक पाण्डेय के साथ सम्पूर्ण विद्यालय परिवार ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग किया।

 

गीता पाठ,भजन सन्ध्या हुई आयोजित
मुजफ्फरनगर। गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज द्वारा संचालित श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार मुजफ्फर नगर के महामंत्री अतुल कुमार गर्ग ने बताया की साप्ताहिक/एकादशी/विशेष पर्व पर गीतापाठ, भजन भाव की कडी मे गीता पाठ एवं संकीर्तन का भव्य आयोजन अजय वर्मा के सौजन्य से दीप फर्नीचर से पहली गली मे राधा कृष्णा मन्दिर के सामने खादर वाला मे 04 जनवरी- 2026, रविवार को सायं 05रू00 बजे से रात्री 6रू30 बजे तक होना निश्चित हुआ है।जिसमें आप सपरिवार, ईष्ट मित्रो सहित सादर आमंत्रित हैं।आपसे अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या मे सम्मिलित होकर धर्म लाभ उठाए एवं जीओ गीता के माध्यम से जो वैश्विक महा अभियान जिसका मूल उद्देश्य घर घर में गीता के ज्ञान की ज्योति प्रज्वलित करके विश्व में शांति सद्भाव का वातावरण तैयार करना है। यह संदेश विश्व के कोने-कोने तक पहुंचाने का जो सफल वैश्विक प्रयास किया है/किया जा रहा है और बहुत से देशों मे गीताजी का पठन/पाठन किया भी जा रहा है, उसमे सहयोग के लिए आओ जीओ गीता के साथ जुडे।

 

 

News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20402 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 5 =