News
खबरें अब तक...

समाचार

आरोपी गिरफ्तार
पुरकाजी। उ0नि0 गिरीश चन्द द्वारा वांछित अभियुक्त सतेन्द्र पुत्र सतीश, उमेश पुत्र नेकीराम, अभिषेक उर्फ शेखर पुत्र नेकीराम निवासीगण अब्दुलपुर थाना पुरकाजी जनपद मु0नगर को फलौदा कट से गिरफ्तार किया गया।

केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई
मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्यमंत्री तथा मुजफ्फरनगर सांसद डॉ० संजीव बालियान के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिसके चलते उन्होने राहत की सांस ली है। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद संजीव बालियान अब अपनी जिम्मेदारियां फिर से संभालने की तैयारी में हैं। मेरठ भाजपा महानगर अध्यक्ष के एक सहायक में कोरोना की पुष्टि होने के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने भी शुक्रवार को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में अपना कोरोना टेस्ट कराया था। उन्होंने कईं दिनों से खुद को क्वारंटाइन कर रखा था।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय पशुपालन, मत्स्य एवं डेयरी राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान गत दिनों मेरठ गए थे। वहां उन्होंने मेरठ महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल के साथ एक कार्यक्रम में भाग लिया था। इस दौरान मेरठ महानगर अध्यक्ष के सहायक भी मौजूद थे, जिनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री डा. बालियान ने खुद को अपने दिल्ली स्थित आवास पर होम क्वारंटाइन करते हुए परिवार से दूर बना ली थी। शुक्रवार को उन्होंने दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में अपना कोरोना का टेस्ट कराया। कोरोना टेस्ट होने के बाद वह उनका परिवार ओर पूरे जिले के लोग रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान मेरठ में भ्रमण के बाद मुजफ्फरनगर में रहे। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री डा. बालियान राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, डीएम सेल्वा कुमारी जे., एसएसपी अभिषेक यादव सहित कई अधिकारियों, उद्यमियों और नगर के कई प्रबुद्ध लोगों से मिले थे। आज उनके कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। रिपोर्ट नेगेटिव आने की खुशखबरी के बाद मंत्री संजीव बालियान एक बार फिर से कार्यालय जाकर अपने दायित्व संभालने की तैयारी में हैं।

भूखे एव बेसहारा लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की2 News 9 |
मुजफ्फरनगर। उ०प्र० उद्योग व्यापार संगठन रजि भूखे एव बेसहारा लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था व्यापारी नीरज बालियान द्वारा की गयी। भोजन के २०० पैकिट जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत सिंह को सोशल डिस्टेन्सिग रखकर वितरण के लिए सौंपे गए,इस अवसत पर प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि संकट की इस घड़ी में जिन सभी के द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए जो मदद की जा रही है,उ०प्र० उद्योग व्यापार संगठन रजि उनका आभार प्रकट करता है,भोजन सौपने के दौरान,भीम बालियान,प्रवीन जैन,तरुण मित्तल,गौरव जैन(आइडिया)अभिलक्ष मित्तल,उपस्थित रहे।

अवैध शराब की भट्टी का भण्डाफोड 1 News 20 |
मुजफ्फरनगर। थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा जंगल ग्राम रामनगर में अवैध शराब की भट्टी का भण्डाफोड करते हुए ०१ शातिर शराब तश्कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त शराब में यूरिया मिलाकर उसकी तीव्रता बढाकर बेचता था। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता लब्बू उर्फ प्रजोत पुत्र सुक्का निवासी आलमपुरा थाना खानपुर जिला हरिद्वार उत्तराखंड बरामदगी का विवरण-४० लीटर अपमिश्रित शराब, १० लीटर कच्ची शराब, ४ किलोग्राम यूरिया, ०१ बाल्टी व ०१ मग , शराब बनाने के उपकरण( पतीला, भगोना, प्लास्टिक का पाईप आदि)

कोरोना वायरस के खिलाफ किया जागरूक
चरथावल। कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में पुलिसवाले सबसे अहम योगदान दे रहे हैं। दिन-रात लोगों की सुरक्षा में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी लोगों को जागरूक करने के लिए तत्पर है। चरथावल थाने की दधेडु पुलिस चैकी पर चैकी इंचार्ज राजकुमार बैरियर लगाकर दिन रात चेकिंग कर रहे है क्योंकि उनके चैकी क्षेत्र में प्रवेश के बाद ही चरथावल क्षेत्र में वाहन चालकों का प्रवेश होता है इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी व कड़ी ड्यूटी होने के बावजूद भी दधेडु चैकी इंचार्ज राजकुमार बिना मास्क आने वाले वाहन चालकों को मास्क बांटने के साथ कोरोना के प्रति जागरुक कर रहे है उनके इस कार्य की चारो ओर सराहना हो रही है।

ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने के लिए मनरेगा योजना कार्य कर रही-जय सिंह यादव
मुजफ्फरनगर। श्रम रोजगार उपायुक्त जय सिंह यादव ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में अवगत कराया कि 20.04.2020 से ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने हेतु मनरेगा योजना प्रभावी रूप से कार्य कर रही है, मनरेगा योजनान्तर्गत ग्रामीणों को उनकी ग्राम पंचायतों में ही उनकी मांग के अनुरूप रोजगार उपलब्ध कराकरकार्य कराया जा रहा है, जिसमें मुख्य रूप से भूमि विकास से सम्बन्धित कार्य, जल संरक्षण/जल संचयन एवं तालाबो से सम्बन्धित सिल्ट सफाई कार्य, नाले नालियो का निर्माण एवं सिंचाई गुलो से सम्बन्धित कार्य,ड्रेनों एवं माईनरों की सिल्ट सफाई का कार्य,ग्रामीण सम्पर्कता से सम्बन्धित कार्य, वृक्षारोपण हेतु अग्रिम मृदा कार्य, चारागाह विकास से सम्बन्धित कार्य, व्यक्तिगत एवं सामुदायिक भूमि सुधारो से सम्बन्धित कार्य, खेल के मैदानों के समतलीकरण से सम्बन्धित कार्य, व्यक्तिगत एवं सामुदायिक गौंवश आश्रय स्थलों से सम्बन्धित कार्यकराये जा रहेहै, जिसमें मजदूरो को मजदूरी के रूप में अंकन 201/-रू0 की दर से प्रतिदिन मजदूरी दी जा रही है।
मनरेगा योजनान्तर्गत जनपद में कुल 74843 जाॅब कार्डधारित परिवार है, जिसमें से 30567 सक्रिय जाॅब कार्ड धारक है जो मनरेगा योजनान्तर्गत कार्य करते है। वर्तमान में जनपद में बाहर से आये लोग जो मनरेगा योजनान्तर्गत कार्य करने के इच्छुक है उनके भी जाॅब
कार्ड बनाये जा रहे है दिनांक 20.04.2020 से अब तक परिवारो की मांग के अनुरूप 135 परिवारो के नये जाॅबकार्ड बनाकर रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।इसके अतिरिक्त कोई भी ग्रामीण परिवार जो मनरेगा योजनान्तर्गत कार्य करने हेतु इच्छुक हो वह अपना जाॅब कार्ड विकास खण्ड में जाकर सचिव/खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम सेप्राप्त कर सकता है। यदि इस सम्बन्ध में विकास खण्ड द्वारा कोई सहयोग प्रदान नही किया जाता है तो इच्छुक श्रमिक द्वारा जनपद स्तरीय हैल्पलाईन नम्बर 0131-2970809 पर अवगत करा सकता है।(जय सिंह यादव)उपायुक्त श्रम रोजगार (मनरेगा)मुजफ्फरनगर

प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री कोविड केयर फंड मे मदद की
मुजफ्फरनगर। प्रदेश भर मे कोरोना महामारी के बीच संकट की इस घडी मे आज दिनांक २७.०४.२०२० को दि सनातन धर्म कालेज एसोसिएशन द्वारा कोरोना महामारी से लडने हेतु माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री कोविड केयर फंड मे मदद करने का निर्णय लिया गया। एस० डी० कालेज एसोसिएशन ने कोरोना पीडितो की मदद के लिए ५ लाख २ हजार की धनराशि दान की है। सह सचिव आकाश कुमार ने बताया कि आज माननीय राज्य मंत्री कपिल देव के माध्यम से संस्था द्वारा २,५१,००० रुपये व २,५१,००० रुपये कोविड रिलिफ फंड मे मदद हेतु प्रदान किये गये। उपाध्यक्ष हरिभूषण व सदस्य नीरज कुमार ने कहा कि संस्था सदैव जनहित के कार्यो मे पूर्ण रुप से योगदान देती रही है तथा इस वैश्विक आपदा मे समस्त नागरिको व संस्थाओ ने आगे आकर मदद करने का आहवान किया।

बीड़ी-सिगरेट, तम्बाकू, गुटका व्यापारियों की दुकानो पर छापा मारा6 News 3 |
मुजफ्फरनगर। चोरी छिपे प्रतिबंधित सामान बेच रहे दुकानदार के यहां पुलिस का छापा, बीड़ी सिगरेट,तम्बाकू, गुटका के बड़े व्यापारी के यहां छापेमारी, काफी दिनों से पुलिस को मिल रही थी जानकारी आज हुई छापेमारी, शहर के अतिवस्त पान मण्डी, दाल मण्डी में चल रहा था। कई दिनों से प्रतिबंधित साजो सामान बेचने का खेल पुलिस ने की छापेमारी, कई सफेद पॉश लगे मामला रफा दफा कराने में, जबकि योगी सरकार और खुद देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी लोगों से गुटका पान मसाला न खाने की कर चुके अपील जिसके बाद देश भर में इन चीजों पर लग चूका है बेन, अभी बीते दिनों भी जनपद के खतौली में पकड़ा गया था इसी तरह भारी गुटका,तम्बाकू लेकिन कहीं न कहीं इस गौरख धन्दे में स्थानीय पुलिस की भी सहभागिता आ रही नजर वरना शहर के बीचों बीच और पुलिस के नाक के नीचे यह खेल आखिर कैसे खेला जा रहा था।

226 रिर्पोट नेगेटिव आई
मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण के बढते प्रभाव से जूझ रहे जनपदवासियो व प्रशासन के लिए संकट के बीच राहत भरा समाचार मिला है। कोविड 19 की रिर्पोटो मे से आज आई सभी 226 रिर्पोट नेगेटिव आई है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के प्रभाव के कारण पूरा देश संकट के दौर से गुजर रहा है। जिला पुलिस प्रशासन और से कोरोना वायरस के प्रभाव को निष्फल करने के नागरिको के स्वास्थ्य के दृष्टिगत विभिन्न व्यवस्थाए सुनिश्चित की गई है। कोरोना वायरस के प्र्रभाव के दृष्टिगत प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई व्यवस्थाओ के बीच आज आई सभी 226 रिर्पोटो के नेगेटिव आने से अधिकारियो ने राहत की संास ली। सीएमओ डा.प्रवीण चोपडा ने बताया कि अभी करीब 162 सैम्पल रिपोर्ट आनी बाकी है। विदित हो कि शहर के किदवईनगर,पुरकाजी,खतौली तथा कवाल क्षेत्र मे कोरोना पाॅजिटिव मिलने के पर डीएम सेल्वा कुमारी जे. व एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देश पर उक्त हाॅट स्पाॅट पर और अधिक कडी व्यवस्थाए की दी गई। कोरोन पाॅजिटिव को प्रशासन की और से बीआईटी, बेगराजपुर मैडिकल काॅलेज आदि मे क्रारंटीन मे रखा गया है।
जिलाधिकारी व एसएसपी ने नागरिको से आहवान किया है कि सभी नागरिक अपने घरो मे रहे तथा लाॅक डाउन का उल्लंघन ना करे। आला अधिकारियो का कहना है कि घर मे रहकर ही कोरोना को हराया जा सकता है। सीडीओ आलोक यादव,एडीएम प्रशासन अमित सिह, एसपी सिटी सतपाल अंतिल, सिटी मजिस्टैªट अतुल कुमार, सीओ सिटी हरीश भदौरिया आदि अधिकारी के निर्देशन मे पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सुव्यवस्था मे जुटे हैं।

आला अधिकारियों ने किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। डीएम व एसएसपी ने कूकडा मन्डी स्थित सब्जी मन्डी का निरीक्षण किया तथा तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आला अधिकारियो ने कूकडा नवीन मण्डी स्थल का भ्रमण कर पूरी व्यवस्थाओ को देखा।
कोरोना वायरस के प्रभाव के कारण जिला प्रशासन द्वारा नागरिको के स्वास्थ्य के दृष्टिगत विभिन्न व्यवस्थाए की गई है। ताकि नागरिको को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। प्रशासन द्वारा नागरिको से अपने घरो मे ही रहने की अपील की कई है। आज सुबह कूकडा नवीन मन्डी स्थल पहंुची डीएम सेल्वा कुमारी जे. व एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा कूकडा मंडी स्थित सब्जी मण्डी का भ्रमण कर निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओ का जायजा लिया। इस दौरान सी.डी.ओ. आलोक यादव, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, सिटी मजिस्टैªट अतुल कुमार, सीओ सिटी हरीश भदौरिया, इंस्पैक्टर नई मन्डी डी.के.त्यागी आदि मौजूद रहे।

खेतों में कटे पड़े गेंहू की फसल जलमग्न5 News 4 |
रोहाना। अचानक भारी वर्षा होने के कारण रजवाहा में ज्यादा पानी आ रहा है।रोहाना नहर कोठी से छोटी माइनर रजवाहा ग्राम बहेड़ी ,अखलोर, बधाई खुर्द जा रहा है आज सुबह रजवाहा ग्राम अखलोर के जंगल मे टूट गया ।जिससे सुधीर, अनिल, के आठ बीघा का गेहूं कटा हुआ खेत तथा बिनोद ,प्रमोद आदि के ईख की फसल पानी से जल मगन हो गई ।लेकिन गांव में न तो सींचपाल गया।नही टूट रजवाहा बन्द हो पाया।जिससे गांव के किसानों में बहती आक्रोश है।

 

बारिश से किसानों की गेंहू की फसल हुई बर्बाद, भारतीय किसान यूनियन अंबावता ने उचित मुवावजे की उठाई मांग
मुजफ्फरनगर। भाकियू(अ) जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम ने कहा कि जब से भारत मे कोरोना वाइरस ने दस्तक दी है तभी से किसानों के साथ साथ आम लोगो को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,इस लोकड़ाऊंन के चलते किसानों की फसल बर्बाद हो रही है,मजदूर नही मिल पा रहे है,किसानों का बकाया गन्ना भुगतान नही हो पा रहा है।वही आज हुई इस बेमौसम बारिश ने तो किसानों को रोने पर मजबूर कर दिया है,क्योकि इस वक्त किसानों का गेंहू खेत मे तैय्यार खड़ा हुआ है और कही कहि कटाई के पश्चात खेतो में गेहूं पड़ा हुआ है,इस बेमौसम बारिश ने किसानों को बर्बादी के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है,इस बारिश की वजह से किसानों का गेंहू खराब हो गया है और हम भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के पदाधिकारी सरकार से मांग करते है कि जिस जिस जगह किसानों का इस बारिश से नुकसान हुआ है सरकार इस नुकसान का आंकलन करते हुए किसान के नुकसान की भरपाई करे। वहीं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से भी काफी संख्या में किसान वंचित है तहसीलों में पड़ी पेंडिंग लिस्टो की जांच कराकर तत्काल किसान का पैसा उसके अकाउंट में डाला जाए।

22 लीटर शराब एवं उपकरण सहित दबौचा
रामराज। रामराज पर व0उ0नि0 श्री नीरज सिंह मय हमराहिगणों द्वारा अभियुक्त कुलवंत पुत्र मकखन सिंह निवासी मौहल्ला बुद्धनगर थाना बहसुमा जनपद मेरठ, शिवकुमार पुत्र रोहताश निवासी मौहल्ला आर्यनगर थाना बहसुमा जनपद मेरठ को जंगल ग्राम आलमपुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 22 लीटर अपमिश्रित शराब, 1.5 किलोग्राम यूरिया व शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गये।

तीन जमातियों ने जीती कोरोना से जंग
मुजफ्फरनगर। जिले में तीन जमाती कोरोना से जंग जीत गए हैं। उन्हें मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज से छुट्टी मिल गई है। मेडिकल में अभी भी 25 मरीजों का उपचार चल रहा है, इनमें 19 पॉजिटिव और छह सस्पेक्टेड पॉजिटिव शामिल हैं। उपचार पा चुके जमाती अभी कुछ दिन प्रशासन की निगरानी में ही रहेंगे।
जिले में कोरोना के पॉजिटिव मरीज ठीक होने लगे हैं। लगातार नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद रविवार को तीन कोरोना पॉजिटिव जमातियों को उपचार से छुट्टी मिल गई है। मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज में इनका उपचार चल रहा था। जो जमाती उपचार के बाद ठीक हुए हैं, इनमें एक शेरनगर की मस्जिद में और दो पुरकाजी की मस्जिद में मिले थे। शेरनगर में मिला जमाती केरल का निजामुद्दीन है और पुरकाजी में मिले जमाती का नाम अकरम अंसारी और शकील अंसारी है। ये दोनों झारखंड के रांची के निवासी हैं। एक अन्य मस्जिद में मिले जमाती की रिपोर्ट पहले नेगेटिव आई थी लेकिन तीसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसलिए उसे अभी मेडिकल में ही रखा जाएगा।
मेडिकल कालेज में अभी भी 25 लोगों का उपचार हो रहा है। इनमें 19 कोरोना पॉजिटिव और छह सस्पेक्टेड हैं। जिन मरीजों का उपचार हो गया है, वे अभी कुछ दिन प्रशासन की निगरानी में रहेंगे। डीएम सेल्वा कुमारी जे ने तीन मरीजों के ठीक होने की पुष्टि की है।

शेरनगर और बिलासपुर में ग्रामीण परेशान
मुजफ्फरनगर। शेरनगर की मस्जिद में अब तक तीन जमाती कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद क्षेत्र सील है। सील किए गए पड़ोसी गांव बिलासपुर में भी लोगों ने परेशानी झेली। दहशत के चलते किसान भी खेतों की तरफ नहीं गए, जिस कारण पुलिसकर्मी एक छज्जे के नीचे बैठककर अपनी ड्यूटी करते रहे।
जरूरत की खाद्य सामग्री और दवाओं की होम डिलीवरी के लिए गांव के लोगों की मदद की गई। पशुओं के चारे के लिए स्थानीय किसानों को जरूर भेजा रहा।

रोजेदारों के पास समय से पहुंचें फल
पुरकाजी। बारिश के चलते सील कस्बे और चार गांवों में पूरा दिन सन्नाटा पसरा रहा। बारिश के चलते किसी बड़े अधिकारी ने क्षेत्र का दौरा नहीं किया। नगर पंचायत ने वेंडरों से रोजेदारों के लिए फल आदि की व्यवस्था सुचारू रखने को कहा है। मौसम खराब होने के कारण कोई बड़े अफसर क्षेत्र में नहीं आए। कस्बे से करीब 200 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। लोग सभी के निगेटिव आने की प्रार्थना कर रहे हैं। लोगों को चिता हो रही है कि यदि और पॉजिटिव मरीज मिलते हैं तो क्षेत्र में लगी सील नहीं खुलेगी, जिस कारण और ज्यादा समस्याएं बढ़ेंगी।
अधिशासी अधिकारी मनोज यादव ने बताया कि कस्बे में होम डिलीवरी कर रहे वेंडरों से कहा गया है कि रोजेदारों के लिए हर हालत में समय से फल और अन्य सामान पहुंचाएं।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × four =