News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

पुलिस मुठभेड में दबोचे दो शातिर लुटेरेMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)थाना कोतवाली पुलिस ने मुठभेड के दौरान दो शातिरां को अवैध शस्त्र, मोटरसाईकिल व नकदी सहित गिरफ्तार किया। जनपद में शातिर चोर/लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षकध्वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षणव में क्षेत्राधिकारी सदर/नगर राजू कुमार साव तथा थानाध्यक्ष कोतवाली नगर अक्षय शर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा लूटध्छिनैती के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 02 शातिर चोर/लुटेरे अभियुक्तगण को दौराने पुलिस मुठभेड़ न्याजूपुरा से चरथावल मार्ग पर घायल/गिरफ्तार किया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध शस्त्र, एक मोटरसाईकिल व 39800/- रुपये नगद बरामद किये गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि 06 फरवरी को वादी द्वारा थाना कोतवाली नगर पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि वह बैंक से पैसे निकालकर मोटरसाईकिल से अपने घर जा रहे थे कि थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के अन्तर्गत शिव चौक के पास अज्ञात मोटरसाईकिल सवारों द्वारा उनके बैग को छीन लिया गया जिसमें पैसे व पैन कार्ड रखा था। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मामला पंजीकृत किया गया तथा घटना के सफल अनावरण हेतु उच्चाधिकारीगण के निर्देशन पर थाना कोतवाली नगर पर पुलिस टीमों का गठन किया गया था। मुखबिर द्वारा पुलिस टीम को सूचना दी गयी कि न्याजूपुरा-चरथावल मार्ग से कच्चे मार्ग पर स्थित तिराहे पर 02 बदमाश किसी घटना को कारित करने के उद्देश्य से खडे हैं। सूचना पर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा न्याजूपुरा-चरथावल रोड से कच्चे मार्ग पर स्थित तिराहे पर पहुंची तो वहां पर 02 संदिग्ध व्यक्तियों को खड़ा पाया गया। पुलिस टीम को देखकर अभियुक्तगण द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया गया। बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग में पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को फायरिंग बन्द कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाशों द्वारा आत्मसमर्पण नही किया गया। पुलिस टीम द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें दोनो अभियुक्तगण घायल हो गये। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अभियुक्तगण शहाबाज पुत्र जहीर निवासी मौहल्ला बनबटान अख्तर मस्जिद के पीछे थाना देहली गेट, मेरठ हाल पता गैस गोदाम के पास बुढाना रोड खतौली, थाना खतौली, फरमान पुत्र जलालुद्दीन निवासी कब्रिस्तान वाली गली ब्रहमपुरी हाल पता दरोगा की कोठी के पास मौहल्ला खालापार थाना खालापारघायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 02 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 स्पलैण्डर मोटरसाईकिल (बिना नंबर प्लेट), 39800/- रुपये नगद, 01 पैन कार्ड बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अक्षय शर्मा, उ.नि. मोहित कुमार, जय शर्मा, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, है. का. मनवीर सिंह, सन्दीप कुमार, मोहित कुमार, गगन कुमार, राहुल कुमार, रवि कुमार, थाना कोतवाली नगर शामिल रहे।

 

फाल्गुन महोत्सव लखदातार दिवाने समिति धूमधाम से मनायेगीMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)धार्मिक संस्था लखदातार दिवाने समिति,मुजफ्फरनगर द्वारा फाल्गुन महोत्सव बडी धूमधाम के साथ मनाया जायेगा।
लखदातार दिवाने समिति के अध्यक्ष कमल सिंघल एवं सचिव सौरभ बंसल ने नई मन्डी स्थित कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता मे बताया कि लखदातार दिवाने समिति की और से 20 फरवरी 2025 दिन ब्रहस्पतिवार को श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव कार्यक्रम बडी धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। कमल सिंघल ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि बाबा का गुणगान जयपुर निवासी सुश्री उमा लहरी, नजफगढनिवासी बंटु भैया द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर सुरेशचन्द गुप्ता पहाडगंज वालो का विशेष सानिध्य एवं आर्शीवाद प्राप्त होगा। समिति के सचिव सौरभ बंसल ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन श्री रामलीला भवन नई मंडी मे होगा। यह कार्यक्रम श्याम प्रोडक्शन एवं उमा लहरी के फेसबुक और यूटयूब पेज पर लाईव प्रसारित किया जायेगा। समिति के कोषाध्यक्ष आशीष जैन ने बताया कि कार्यक्रम अतिथि स्वयं श्री श्याम प्रभु खाटू वाले रहेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन सायं 7.00 से प्रभु इच्छा तक किया जायेगा। आयोजन के मुख्य आकर्षण भव्य दरबार, आलौकिक श्रृंगार, 56 भोग, श्याम रसोई, पुष्प वर्षा आदि रहेंगे। लखदातार दिवाने समिति मीडिया के माध्यम से सभी धर्म प्रेमियों से विनम्र निवेदन करती है कि सभी श्रृद्धालुगण समय से पहुंच कर भगवान श्री खाटू श्याम जी का आर्शीवाद प्राप्त कर धर्म लाभ उठाये। प्रेसवार्ता के दौरान समिति के सदस्य व पदाधिकारी कमल सिंघल, सौरभ बंसल, आशीष जैन, विपिन गुप्ता, अनुज सिंघल, राजीव जैन, लखन सिंघल, नितिन सिंघल, पुनीत गुप्ता, गौरव गौतम, ईशान गर्ग, शिवम शर्मा, अभय सिंघल, अर्चित िंसघल, आशु सिंघल, चिन्मय अग्रवाल, विनय गोयल, अमन गुप्ता, गौरव जैन, निकुंज गोयल, लविश सिंघल, यशु गोयल, शोभित जैन, शुभम बंसल, राहुल गर्ग, श्याम गुप्ता आदि श्याम प्रेमी मौजूद रहे।

 

फ्रेशर्स फ्यूजन समारोह का एसडी कालेज ऑफ फार्मेसी में हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) एस0डी0 कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड वोकेशनल स्टडीज में डिप्लोमा प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए फ्रेशर्स पार्टी फ्रेशर्स फ्यूजन का आयोजन बड़े उत्साह और उमंग के साथ किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य नए छात्रों का स्वागत करना और उन्हें कॉलेज परिवार का अभिन्न हिस्सा बनाना था। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। सीनियर छात्रों ने अपने जूनियर्स के लिए रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की शानदार श्रृंखला पेश की, जिसमें नृत्य, गायन, कविता पाठ और म्यूजिकल परफॉर्मेंस शामिल थीं।
फ्रेशर्स पार्टी का मुख्य आकर्षण मिस्टर एंड मिस फ्रेशर प्रतियोगिता रही, जिसमें छात्रों ने अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। जूरी के निर्णय के बाद डी0फार्मा र्प्रथम वर्ष से दीपक को मिस्टर फ्रेशर और शताक्षी को मिस फ्रेशर का खिताब दिया गया। वहीं मिस्टर टेलेन्टे का खिताब मौ0 ईनाम और मिस शालू डी0फार्मा प्रथम वर्ष से रहे। इसी के साथ मिस्टर हैंडसम हर्ष कुमार और मिस गौरजेस मुस्कान रही। कॉलेज निदेशक डा0 अरविन्द कुमार ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में नए छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह यात्रा उनके भविष्य निर्माण में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने छात्रों को कड़ी मेहनत और अनुशासन के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षकगण और वरिष्ठ छात्र भी उपस्थित रहे। आयोजन के समापन पर सभी ने उत्सव का आनंद लिया और एक नई ऊर्जा के साथ अपने शैक्षणिक सफर की शुरुआत की। कालेज के सभी पदधिकारियों ने चयनित छात्र को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये दी। इस कार्यक्रम में संस्थान के सभी पदाधिकारीगण एवं स्टॉफ, डा0 वैशाली, डॉ निशा सिंह, डॉ मंयक चितरांश, मीनू देवी, रितू कौशिक, रवि कुमार, आसिफ खान, दीपिका, संजीव रतन तिवारी, अनुराग कुमार, कुलदीप सैनी, मौ0 सलमान, मौ0 जूबैर, नसीम अहमद, मुबास्सिर, अंशु पंवार, निदा बेबी, सुबोध कुमार, विनय कुमार, सना जैदी, सोनू कुमार, राहुल कुमार, अक्षय वर्मा, एलिश, अमन, स्मृति माथूर, आस्था, उत्सव गर्ग आदि उपस्थित रहे।

 

युवक की थाना सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक ने जान बचाईMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह को सूचना मिली कि संधावली अंडर पास के करीब एक व्यक्ति ट्रेन की पटरी पर लेटा हुआ है। जिस पर बड़ी तत्परता के साथ थाना प्रभारी निरीक्षक ने सूचना मिलते ही अपने अधीनस्थों के साथ मौके पर जा कर देखा तो एक युवक रेल की पटरी पर आत्महत्या करने के लिए लेटा हुआ है जिसपर पुलिस ने मोके पर जाकत उक्त युवक को रेल पटरी से उठाया और पूछताछ की तो युक्त युवक ने अपना नाम आरिफ पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी जामियानगर थाना खालापार मुजफ्फरनगर बताया ओर पुलिस को बताया कि वह काफी परेशानी में चल रहा हैं जिस पर थाना प्रभारी सिविल लाइन आशुतोष कुमार सिंह व उनकी टीम ने युक्त युवक की बातें सुनकर उसकी जिंदगी जीने की सलाह दी और उसका मनोबल बढाते हुए परेशानियों से लड़ने की हिदायत दी और आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि जिंदगी बहुत खुश गवार है इसको आत्महत्या करके अपने परिवार को दुख ना दें और जीने की सीख भी दी।तो वही पीड़ित परिवार ने थाना सिविल लाइन पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद भी किया।

 

कुत्तों के आतंक से परेशानः युवक घायलMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)कलेक्ट्रेट में डीएम कार्यालय हो या एसएसपी कार्यालय आवारा और खूंखार कुत्तों का आतंक मचा हुआ है। रविवार को एक युवक कलेक्ट्रेट में स्थित शौचालय में टॉयलेट करने के लिए आया तो कुत्तों के झुंड ने उसे घेर लिया। कुत्तों ने युवक पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इससे पहले भी डीएम कार्यालय और एसएसपी कार्यालय पर कुत्तों के हमले की कई घटनाएं हो चुकी है साथ ही साथ नगर के रिहायशी एरिया और मोहल्लों में भी आवारा कुत्तों का आतंक मचा हुआ हे,जनहानि के साथ साथ आर्थिक हानि भी करते है आवारा कुत्ते नगरपालिका के पास आवारा कुत्तों से बचाने का नहीं है नगरवासियों के लिए कोई प्लान। वही नगर के अनेक कालोनियें व मौहल्लों में आवारा कुत्तों की संख्या बढ रही है जो आये दिन किसी न किसी के पीछे या तो भौककर भागने लगते है जिससे वह गिरकर या तो घायल हो जाता है या फिर वे उसके काट लेते है लेकिन इस तरफ नगरपालिका टीम का कोई ध्यान नहीं है कई बार बच्चे व बुजुर्ग इनके हमलों से घबरा जाते है। इस ओर शीघ्र ही ध्यान देकर आवारा कुत्तों से निजात दिलानी चाहिए।

 

पालिका चेयरमैन ने किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने अधिकारियों के साथ साफ-सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति मीनाक्षी स्वरूप ने पालिका द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत जानसठ रोड, जानसठ चौराहा के आसपास सफाई व्यवस्थाओ का जायजा लेकर मौके पर मौजूद सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 

युवक का शस्त्र के साथ फोटो वायरल
शाहपुर। एक युवक द्वारा अवैध हथियार के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने के मामले मे पुलिस जांच-पडताल मे जुट गई है।
सूत्रो के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के समीपवर्ती गांव सौरम निवासी विनीत नामक युवक ने अवैध हथियार के साथ फोटो वायरल किया है। पुलिस मामले की जांच पडताल मे जुट गई है। पुलिस सूत्रो का मानना है कि मामले की जांच-पडताल के बाद ही इस सम्बन्ध में कार्यवाही की जा सकेगी।

 

अवैध शस्त्र सहित दबोचाMuzaffarnagar News
फुगाना। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)थाना फुगाना पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 02 अभियुक्तो को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया। जनपद में शातिर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी फुगाना सन्त प्रसाद उपाध्याय व थानाध्यक्ष फुगाना गजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में थाना फुगाना पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग डूंगर फुगाना चौराहे से 02 अभियुक्त संजीव कुमार पुत्र विशम्बर सिंह निवासी ग्राम व थाना भौराकला, अमरपाल पुत्र ब्रहमपाल निवासी ग्राम बुडिनाकला थाना तितावी, मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध शस्त्र मय कारतूस बरामद किये गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना फुगाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
जिनके कब्जे से 01 अदद तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर , 01 अदद तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 उमेश बघेल, कोशेन्द्र तोमर, है. का. लोकेन्द्र सिंह, राजीव कुमार, का0 मनोज कुमार तेवतिया थाना फुगाना शामिल रहे।

 

 

जहरीले पदार्थ का किया सेवन, हालत गम्भीर
बुढाना। अज्ञात कारणो के चलते एक युवक ने घर मे रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसे तबियत बिगडने पर उपचार के लिए मेरठ रैफर किया गया। सूत्रो के अनुसार बुढाना कोतवाली क्षेत्र के गांव उकावली निवासी करीब 20 वर्षीय युवक शिवम पुत्र अरविंद ने अज्ञात कारणो के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लियां जिससे उसकी हालत बिगड गयी। इस हादसे से घबराये पजिनों ने पडौसियों की मदद से उक्त युवक के उपचार हेतु सीएचसी भिजवाया। जहां चिकित्सको ने उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए उसे मेरठ रैफर कर दिया।

 

दो पहिया वाहनों के लिए ओवर लोड ट्रेक्टर ट्रालियों का संचालन बना मुसीबतMuzaffarnagar News
मोरना। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)क्षेत्र में गन्ने से भरी ऑवर लोड ट्रेक्टर ट्रोलियां लगातार दे रही हादसों को निमंत्रण। लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटनाएं यातायत सुरक्षा पर सवाल खडे कर रही हैं सिर्फ चालान काटने और जांच के नाम पर दो पहिया वाहन चालकों को झिडकने तक सिमटे। जहाँ दो पहिया वाहनों के लिए अनेक नियम कायदे हैं वहीं ऑवर लोड वाहनों के लिए सभी नियमों मे छूट दिखाई पड़ती है। मोरना ककरौली क्षेत्र मे गन्ने से भरी ऑवर लोड ट्रेक्टर ट्रोलियों का संचालन धड़ल्ले से हो रहा है।क्षेत्र मे पिछले कुछ समय मे घटी दुर्घटनाओं मे दर्जनों दुपहिया सवारो की जान जा चुकी हैं। अधिकतर दुर्घटनाओं मे ट्रेक्टर ट्रोलियां ही शामिल रही हैं। बावजूद इसके ऑवर लोड वाहन कार्रवाई से बेखौफ होकर सड़को पर ऑवरलोड के कारण हिचकोले खाते हुए अनियंत्रित होकर चल रहे हैं। लगातार सड़क दुर्घटनाओं मे नागरिक या तो चोटिल हो रहे है या फिर मौत के आगोश में समा जाते है। सड़को पर यात्रियों की सुरक्षा को मजबूत बनाने के उपायों मे ऑवर लोड वाहनों पर नियंत्रण कब प्रशासन के लिए महत्वपूर्ण होगा यह देखना अभी बाकी है। सख्ती के चलते ही ओवरलोड वाहनों पर पूरी तरह से लगाम लग सकती है।

 

वार्षिक खेल दिवस हुआ आयोजित
मुजफ्फरनगर। नचिकेता स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया ।यह कार्यक्रम विद्यालय प्रांगण में आयोजित हुआ ।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंध समिति के सदस्यों व उपस्थित मुख्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण करके किया गया।जिसमें अशोक कंसल जी (भूतपूर्व विधायक) ,डॉ ऋचा गर्ग (सीनियर पैथोलॉजिस्ट साइटोलॉजिस्ट), श्री योगेश जैन, सुशील जैन, शुभम जैन, आकाश जैन, अंकित गोयल, अर्चित गोयल, श्रीमती सुमन सिंघल, श्रीमती रेणु गुप्ता, श्रीमती अंकिता सिंघल जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे। तत्पश्चात् विद्यालय घोष के साथ सभी सदनों ने उपस्थित अतिथियों को सलामी देते हुए मार्च पास्ट की बहुत ही शानदार प्रस्तुति दी। मार्च पास्ट में सभी टुकड़ियों का नेतृत्व कप्तानों द्वारा किया गया।
घोष की ध्वनि से विद्यालय प्रांगण गूंज उठा। तदुपरांत सभी सदनों के कप्तानों ने बारी-बारी से टॉर्च मैराथन में भाग लिया और शपथ ग्रहण की।छात्रों ने पूरे अनुशासन के साथ खेल का प्रदर्शन किया और विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाई ।छात्राओं द्वारा बहुत ही सुंदर ड्रिल प्रस्तुत की गई जिसे उपस्थित सभी लोगों ने सराहा। इसके अतिरिक्त हॉपिंग रेस ,थ्री लैग रेस ,हर्डल रेस,रोलिंग रेस ,किंग रेस, रैबिट- कैरट रेस, 100 मीटर रेस ,डंबल रेस,रिले रेस ,शॉट पुट आदि शामिल रहे। अंत में प्रबंध समिति के सदस्यों व उपस्थित अतिथियों के द्वारा विजेताओं को मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय की उप -प्रधानाचार्या श्रीमती जसबीर कौर जी व उप- -प्रधानाचार्या (एडमिन) विक्की जैन जी ने छात्रों के उत्साह की प्रशंसा करते हुए विद्यार्थियों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया और उन्हें खेलों को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी। विद्यालय की प्रबंध समिति के सदस्य श्री अनुराग सिंघल जी ने संबोधित करते हुए बताया कि वार्षिक खेल दिवस न केवल मनोरंजन व प्रतिस्पर्धा के लिए होता है बल्कि विद्यार्थियों में आत्मविश्वास व टीम भावना को भी बढ़ावा देता है।अंत में उप-प्रधानाचार्या सहित शिक्षकों, विद्यार्थियों व आयोजकों को सफल आयोजन के लिए बधाई देकर कार्यक्रम का समापन किया गया।

 

मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसो रजिस्टर्ड की मीटिंग आयोजितMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) केमिस्ट एवं ड्रूगिस्ट एसोसिएशन मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में एक आवश्यक मीटिंग का आयोजन मैक्स एंटरप्राइजेज जिला परिषद मार्केट में किया गया। जिसमें दवा व्यापारियों को व्यापार में आने वाली समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया ।नए पोर्टल में आने वाली समस्याओं के बारे में विचार विमर्श हुआ । यह विचार निकाल कर आया कि नए पोर्टल में मैं दवा गोदाम का कोई भी विकल्प नहीं है ।ना ही उसके रिटेंशन का ही कोई विकल्प है। विभाग से आग्रह किया गया कि इसका कुछ ना कुछ समाधान निकाला जाए ।वह पोर्टल को आसान किया जाए। रिटेंशन या नवीनीकरण थोक में फुटकर औषधि लाइसेंसों का पहला स्वत रिटेंशन का प्रावधान था जिसे बदलकर अब सत्यापन कर दिया गया है । नए पोर्टल में विभाग से मांग करते हैं कि इसे स्वत रिटेंशन कर हो जाना चाहिए। फर्जी अस्पताल एवं फर्जी मेडिकल स्टोर पर एक्सपायरी में नकली दवाई बिकने के कारण दवा व्यापारियों को व्यापार में बहुत दिक्कत आ रही है। इन पर जो है स्वत कार्रवाई की जाने की आवश्यकता है। केमिस्ट् संगठन इस बात की भी मांग करती है कि जो भी नए ड्रग लाइसेंस जारी किए जाएं। वह सिर्फ व्यावसायिक प्रयोग संपत्ति पर ही जारी किए जाएं ।आवासीय संपत्ति पर न जारी किया जाए। जीएसटी विभाग द्वारा लगातार दवा व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है जिसका भी दवा व्यापारी विरोध करते हैं क्योंकि दवा व्यापार एक बिल से माल लेना ,बिल से बचने देने का व्यापार है। इसमें किसी तरीके का बिना बिल का कोई काम नहीं होता और इस संबंध में लाखो रुपए का जीएसटी दवा व्यापारी जमा करते हैं। इसके बाद भी अगर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है तो वह अच्छी बात नहीं है। इस मीटिंग में सुभाष चौहान प्रमोद मित्तल आरके गुप्ता जसुधीर मैट्रोजा पंकज तनेजा रविंद्र छाबड़ा दिव्य प्रताप सोलंकी सतीश तायल संदीप चौहान हरीश गुप्ता कुलदीप शर्मा सचिन त्यागी सभी उपस्थित रहे

 

शौर्य का परिचय देने पर किया सम्मानित
मुजफ्फरनगर। छपार थाना क्षेत्र के गॉव बीजोपुरा निवासी देश के वीर सैनिक मोहित गुर्जर को भारत द्वारा अदम्य साहस एवं शौर्य का परिचय देने के लिए सैन्य पदक दिए जाने पर हिन्दू संघर्ष समिति ने उनके आवास पर जाकर भगवा पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर हिन्दू संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र पंवार ने बताया की युवा सेनिकों के लिए मोहित जी रोलमॉडल है, देश के लिए मर मिटने एवं रक्षा करने का जज्बा प्रत्येक युवा में होना चाहिए। मोहित गुर्जर को यह सम्मान मिलने पर जनपद का नाम रोशन हुआ है, हमें गर्व है हमारे सैनिक पर और सभी युवाओं से आह्वान है भारत माता की रक्षा सुरक्षा के लिए देश की सेना में भर्ती होकर देश सेवा करनी चाहिए।

 

महापंचायत को बैठक आयोजित
सिसौली। किसान मुख्यालय सिसौली में आज युवा किसानों की बैठक हुई जिसमें युवाओं को संबोधित करते हुए भाकियू युवा नेता चौधरी गौरव टिकैत ने कहा कि नई मंडी स्थल मुजफ्फरनगर में 17 फरवरी को होने वाली महापंचायत को हमें ऐतिहासिक बनाना है, जिससे सरकार किसानों के गन्ने के मूल्य के साथ-साथ सभी मुद्दों पर विचार करने के लिए मजबूर हो जाए। बैठक में अंकुर बालियान गढ़ी, आशेंद्र प्रधान सावटू ,अर्जुन बालियान, अनंगपाल सिंह, शुभम मलिक लाख, राहुल बालियान हड़ोली, कार्यालय प्रभारी गौरव बालियान आदि मौजूद रहे।मीटिंग की अध्यक्षता विजेंद्र सिंह गढ़ी जैतपुर एवं संचालक गौरव बालियान ने किया।

 

 

विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)विवेक विद्या मंदिर, भारतिया कॉलोनी, मुजफ्फरनगर में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के छात्रों ने अपनी वैज्ञानिक सोच और नवाचारों का प्रदर्शन किया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करना और उन्हें नई-नई खोजों एवं विज्ञान के महत्व के बारे में जागरूक करना था। प्रदर्शनी में विभिन्न विषयों पर आधारित मॉडल्स, प्रयोग और इंटरैक्टिव प्रदर्शनी प्रस्तुत की गई, जिन्हें देखने के लिए छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों की भीड़ उमड़ी। विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ सुभाष चंद्र शर्मा (पूर्व चेयरमैन, आयुर्वेदिक और यूनानी औषधि विभाग) एवं विशिष्ट अतिथि डॉ सौरभ जैन (वरिष्ठ अधीक्षक, विज्ञान विभाग एस डी मैनेजमेंट), श्री संकेत जैन (प्रभारी विज्ञान, विभाग एस डी मैनेजमेंट) ,श्रीकांत राठी जी और अरविंद गुप्ता जी ने किया। उद्घाटन भाषण में उन्होंने छात्रों को वैज्ञानिक अनुसंधान, नवाचार और विज्ञान के प्रति अपने रुचि को और बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद प्रदर्शनी का दौरा किया गया, जहाँ छात्रों ने अपनी परियोजनाओं को प्रस्तुत किया। प्रदर्शनी में भौतिकी, रसायन, जीवविज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, और अंतरिक्ष विज्ञान जैसे विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए गए विद्यालय के इस आयोजन में छात्रों की मेहनत और रचनात्मकता को देखा गया। अभिभावकों और शिक्षकों ने इस आयोजन की सराहना की और छात्रों की मेहनत को प्रोत्साहित किया। प्रधानाचार्य ने छात्रों को उनकी प्रस्तुतियों के लिए शाबाशी दी और भविष्य में ऐसे आयोजनों को और बेहतर बनाने के लिए सुझाव भी दिए। इस प्रकार, आज का विज्ञान प्रदर्शनी न केवल छात्रों के लिए एक अच्छा सीखने का अनुभव रहा, बल्कि यह सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बना। इस आयोजन से छात्रों में न केवल विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ी, बल्कि उन्होंने यह भी सीखा कि कैसे विज्ञान समाज की समस्याओं का समाधान प्रस्तुत कर सकता है।

 

News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 18074 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + 20 =